जालोर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 38 हजार मामलों का निस्तारण
जालोर 29 जुलाई - जालोर जिले में राजस्व प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार संचालित किया गया तथा जिले में अभियान के तहत 297 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाकर 37 हजार 951 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया जबकि गत वर्ष संचालित अभियान के दौरान 33 हजार 397 प्रकरणों का ही निपटारा किया गया था।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में राजस्व प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण के लिए राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार-2016 के तहत जिले के सभी 9 उपखण्ड क्षैत्रों में स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अटल सेवा केन्द्रो पर राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया जहां पर 37 हजार 951 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिले में तहसीलदारों द्वारा निस्तारित मामलों में सर्वाधिक धारा 135 के तहत 14 हजार 963 मामले, खाता दुरूस्ती के 8 हजार 516, धारा 183 के तहत 1 मामला, खाताडिवीजन के 660 मामले, नए गांव के लिए 2 आवेदन, सीमाज्ञान के 169, गैर खातेदारी से खातेदारी के 9 मामले एवं धारा 251 के तहत 15 मामलों का निपटारा किया गया वही 7 हजार 55 किसानों को राजस्व प्रतिलिपियाॅं तथा 6 हजार 47 अन्य प्रकरणों के अलावा 514 सीमाज्ञान के लिए भी आवेदन पत्रो का निस्तारण किया गया।
न्याय आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत जिले में उपखण्ड न्यायालयों द्वारा 2 हजार 230 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें भू. राजस्व अधिनियम की धारा 136 के तहत 1 हजार 491 प्रकरण निस्तारित किए गए वही राजस्थान काश्तकार अधिनियम की धारा 53 के तहत 141 मामलें, धारा 88 के तहत 170 मामलें एवं धारा 188 के अन्तर्गत 81 मामलों का निपटारा किया गया जबकि शिविरों में नामान्तरण अपील के 55 मामले, इजराय का दो मामले, रास्तों के 56 मामले, पत्थरगढी के 17 मामले, अधिनियम 183, 86 सामान्य के 2 मामले एवं अधिनियम 83, 183, 212 (आरटीएक्ट) के तहत 215 मामलों का निपटारा किया गया। अभियान के तहत जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर न्यायालय द्वारा भी 141 प्रकरणों का निपटारा किया गया जिसमें नामान्तकरण अपील के 23 मामले, धारा 91 में अपील के 24 मामलों सहित 94 अन्य राजस्व प्रकरणों का निपटारा किया गया। इस प्रकार जिले में राजस्व मामलों के निपटारें के लिए संचालित अभियान बेहत्तर साबित रहा है जहां पर अनेक पुरानों वादों का आपसी सहमति के आधार पर निस्तारण होने से जरूरत मंद कृषक लाभाविन्त हुए है ।
---000---
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक सम्पन्न
जालोर 29 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई जिसमें जिले में निवासरत पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के लिए बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जिले में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान कहा कि जिला मुख्यालय पर मिनी विश्राम गृह के भवन निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी वही सैनिक बोर्ड द्वारा संचालित वित्तीय योजनाओं की जानकारी जिले में स्थित अटल सेवा केन्द्रो पर उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होनें जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से कहा कि जिले में पूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितों से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या होतो वे सीधे सूचित करें ताकि यथा समय में उसका निपटारा किया जा सकें।
बैठक में पाली के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल धनसिंह भाटी ने जिला कलक्टर को अवगत करवाया कि जिले में झण्डा दिवस 2015-16 की राशि संग्रहित किये जाने के तहत अब तक पुलिस अधीक्षक जालोर, जिला परिवहन अधिकारी एवं चितलवाना के विकास अधिकारी द्वारा आंवटित लक्ष्य की शत प्रतिशत राशि प्राप्त हो चुकी है जबकि शेष कार्यालयों से अप्राप्त है जिसे भिजवाने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान करें वही वर्तमान में जिला मुख्यालय पर सी.एस.डी. केन्टीन नही आने से पात्रा लोगों को लाभ नही मिल रहा है इसलिए प्रयास किया जाये वही जिले के पूर्व सैनिकों के आवश्यक दस्तावेजों का पाली कार्यालय स्तर से डिजिटलाईजेशन का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया। बैठक में जिला सैनिक बोर्ड के उपाध्यक्ष कप्तान किशोर सिंह ने सैनिक विश्राम गृह के तत्काल निर्माण की आवश्यकता जताई ।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर आशाराम डूडी, उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, जिला सैनिक बोर्ड के मेघाराम, पूर्व सुबेदार वीरमाराम परिहार, सुखराम गुर्जर एवं समाजसेवी अशोक गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
---000---
एमजेएस के द्वितीय चरण की कार्यशाला 1 अगस्त को
जालोर 29 जुलाई - मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत द्वितीय चरण की कार्यशाला व प्रशिक्षण 1 अगस्त को बहुउद्देशीय हाॅल में आयोजित किया जायेगा।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत द्वितीय चरण की कार्यशाला व प्रशिक्षण 1 अगस्त को बहुउद्देशीय हाॅल में आयोजित किया जायेगा जिसमें अभियान के द्वितीय चरण में चयनित 68 राजस्व गांवों की 30 ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंच सहित सम्बन्धित ग्राम पंचायत क्षेत्रों के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रधान तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
---000---
एक दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता शिविर में 116 युवा लाभाविन्त
जालोर 29 जुलाई- रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया गया जिसमें 116 बेरोजगारों को लाभाविन्त किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.आर.मेहरा ने आशार्थियों के ऋण आवेदन पत्रा भरवाने व विभागीय योजनाओं की जानकारी वही रोजगार विभाग द्वारा उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार, स्वरोजगार एवं कैरियर सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित ने विभाग सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जबकि बेरोजगारों को निजी क्षेत्रा के संस्थानों द्वारा उनके यहां उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी।
उन्होनें बताया कि शिविर में विभिन्न निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा प्रारम्भिक चयन एवं राजकीय विभागों ने रोजगार, स्वरोजगार, प्रशिक्षण के आवेदन पत्रा वितरित कर लाभान्वित किया गया जिसमें शिव शक्ति बायोटेक प्रा.लि.जयपुर, संजीवनी क्रेडिट काॅपरेटिव सोसायटी जालोर, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के राजेन्द्रसिंह, आईटीआई जालोर के मगाराम, श्रम कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जालोर, आरसेटी जालोर व अनुजा निगम जालोर आदि विभागों ने अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी देकर बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया।
शिविर में रोजगार के लिए 9 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन, 60 स्वरोजगार के लिए पंजीयन व 47 प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कर कुल 116 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान रोजगार विभाग के रणछोड राजपुरोहित, धन्नाराम व किरण सिंह ने शिविर सम्बन्धी कार्य सम्पादित किया।
---000----