शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

जालोर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 38 हजार मामलों का निस्तारण



जालोर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 38 हजार मामलों का निस्तारण

जालोर 29 जुलाई - जालोर जिले में राजस्व प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार संचालित किया गया तथा जिले में अभियान के तहत 297 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाकर 37 हजार 951 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया जबकि गत वर्ष संचालित अभियान के दौरान 33 हजार 397 प्रकरणों का ही निपटारा किया गया था।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में राजस्व प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण के लिए राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार-2016 के तहत जिले के सभी 9 उपखण्ड क्षैत्रों में स्थित ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अटल सेवा केन्द्रो पर राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया जहां पर 37 हजार 951 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिले में तहसीलदारों द्वारा निस्तारित मामलों में सर्वाधिक धारा 135 के तहत 14 हजार 963 मामले, खाता दुरूस्ती के 8 हजार 516, धारा 183 के तहत 1 मामला, खाताडिवीजन के 660 मामले, नए गांव के लिए 2 आवेदन, सीमाज्ञान के 169, गैर खातेदारी से खातेदारी के 9 मामले एवं धारा 251 के तहत 15 मामलों का निपटारा किया गया वही 7 हजार 55 किसानों को राजस्व प्रतिलिपियाॅं तथा 6 हजार 47 अन्य प्रकरणों के अलावा 514 सीमाज्ञान के लिए भी आवेदन पत्रो का निस्तारण किया गया।

न्याय आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत जिले में उपखण्ड न्यायालयों द्वारा 2 हजार 230 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें भू. राजस्व अधिनियम की धारा 136 के तहत 1 हजार 491 प्रकरण निस्तारित किए गए वही राजस्थान काश्तकार अधिनियम की धारा 53 के तहत 141 मामलें, धारा 88 के तहत 170 मामलें एवं धारा 188 के अन्तर्गत 81 मामलों का निपटारा किया गया जबकि शिविरों में नामान्तरण अपील के 55 मामले, इजराय का दो मामले, रास्तों के 56 मामले, पत्थरगढी के 17 मामले, अधिनियम 183, 86 सामान्य के 2 मामले एवं अधिनियम 83, 183, 212 (आरटीएक्ट) के तहत 215 मामलों का निपटारा किया गया। अभियान के तहत जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर न्यायालय द्वारा भी 141 प्रकरणों का निपटारा किया गया जिसमें नामान्तकरण अपील के 23 मामले, धारा 91 में अपील के 24 मामलों सहित 94 अन्य राजस्व प्रकरणों का निपटारा किया गया। इस प्रकार जिले में राजस्व मामलों के निपटारें के लिए संचालित अभियान बेहत्तर साबित रहा है जहां पर अनेक पुरानों वादों का आपसी सहमति के आधार पर निस्तारण होने से जरूरत मंद कृषक लाभाविन्त हुए है ।

---000---

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक सम्पन्न
जालोर 29 जुलाई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई जिसमें जिले में निवासरत पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के लिए बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जिले में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान कहा कि जिला मुख्यालय पर मिनी विश्राम गृह के भवन निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी वही सैनिक बोर्ड द्वारा संचालित वित्तीय योजनाओं की जानकारी जिले में स्थित अटल सेवा केन्द्रो पर उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होनें जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से कहा कि जिले में पूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितों से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या होतो वे सीधे सूचित करें ताकि यथा समय में उसका निपटारा किया जा सकें।

बैठक में पाली के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल धनसिंह भाटी ने जिला कलक्टर को अवगत करवाया कि जिले में झण्डा दिवस 2015-16 की राशि संग्रहित किये जाने के तहत अब तक पुलिस अधीक्षक जालोर, जिला परिवहन अधिकारी एवं चितलवाना के विकास अधिकारी द्वारा आंवटित लक्ष्य की शत प्रतिशत राशि प्राप्त हो चुकी है जबकि शेष कार्यालयों से अप्राप्त है जिसे भिजवाने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान करें वही वर्तमान में जिला मुख्यालय पर सी.एस.डी. केन्टीन नही आने से पात्रा लोगों को लाभ नही मिल रहा है इसलिए प्रयास किया जाये वही जिले के पूर्व सैनिकों के आवश्यक दस्तावेजों का पाली कार्यालय स्तर से डिजिटलाईजेशन का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया। बैठक में जिला सैनिक बोर्ड के उपाध्यक्ष कप्तान किशोर सिंह ने सैनिक विश्राम गृह के तत्काल निर्माण की आवश्यकता जताई ।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर आशाराम डूडी, उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, जिला सैनिक बोर्ड के मेघाराम, पूर्व सुबेदार वीरमाराम परिहार, सुखराम गुर्जर एवं समाजसेवी अशोक गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

एमजेएस के द्वितीय चरण की कार्यशाला 1 अगस्त को
जालोर 29 जुलाई - मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत द्वितीय चरण की कार्यशाला व प्रशिक्षण 1 अगस्त को बहुउद्देशीय हाॅल में आयोजित किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत द्वितीय चरण की कार्यशाला व प्रशिक्षण 1 अगस्त को बहुउद्देशीय हाॅल में आयोजित किया जायेगा जिसमें अभियान के द्वितीय चरण में चयनित 68 राजस्व गांवों की 30 ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंच सहित सम्बन्धित ग्राम पंचायत क्षेत्रों के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रधान तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

---000---

एक दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता शिविर में 116 युवा लाभाविन्त
जालोर 29 जुलाई- रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया गया जिसमें 116 बेरोजगारों को लाभाविन्त किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.आर.मेहरा ने आशार्थियों के ऋण आवेदन पत्रा भरवाने व विभागीय योजनाओं की जानकारी वही रोजगार विभाग द्वारा उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार, स्वरोजगार एवं कैरियर सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित ने विभाग सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जबकि बेरोजगारों को निजी क्षेत्रा के संस्थानों द्वारा उनके यहां उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी।

उन्होनें बताया कि शिविर में विभिन्न निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा प्रारम्भिक चयन एवं राजकीय विभागों ने रोजगार, स्वरोजगार, प्रशिक्षण के आवेदन पत्रा वितरित कर लाभान्वित किया गया जिसमें शिव शक्ति बायोटेक प्रा.लि.जयपुर, संजीवनी क्रेडिट काॅपरेटिव सोसायटी जालोर, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के राजेन्द्रसिंह, आईटीआई जालोर के मगाराम, श्रम कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जालोर, आरसेटी जालोर व अनुजा निगम जालोर आदि विभागों ने अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी देकर बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया।

शिविर में रोजगार के लिए 9 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन, 60 स्वरोजगार के लिए पंजीयन व 47 प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कर कुल 116 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान रोजगार विभाग के रणछोड राजपुरोहित, धन्नाराम व किरण सिंह ने शिविर सम्बन्धी कार्य सम्पादित किया।

---000----

 

जैसलमेर,जोनल मजिस्टेªटों को दिया गया प्रथम सैद्धान्तिक एवं ईवीएम का प्रायोगिक प्रषिक्षण



जैसलमेर,जोनल मजिस्टेªटों को दिया गया प्रथम सैद्धान्तिक एवं ईवीएम का प्रायोगिक प्रषिक्षण

जैसलमेर, 29 जुलाई। पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 2016 में जिले के जिला परिषद सदस्य के आगामी 5 अगस्त को होने वाले मतदान- निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) मातादीन शर्मा के निर्देषानुसार जारी किए गए निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार 29 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में चुनाव कार्य पूर्ण पारदर्षिता एवं संवेदनषीलता के सुसम्पन्न करवाए जाने की दृष्टि से सहायक निदेषक साख्ंियकी डाॅ. बृजलाल मीणा ने नियुक्त किए गए जोनल मजिस्टेªट को बेहतरीन ढंग से प्रथम सैद्धांतिक और ईवीएम का प्रयोगिक प्रषिक्षण प्रदान किया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) नखतदान बारहठ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रषिक्षण के दौरान मौजूद रिटर्निग अधिकारी /पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम तथा जोनल मजिस्टेªट को चुनाव कार्य अत्यंत महत्वपूणर््ा है इसलिए हमें चुनाव प्रावधानों के अनुसार गंभीरतापूर्वक पूर्ण जिम्मेदारी के साथ यह सैद्धान्ति प्रषिक्षण भली भांति समझ कर पूर्ण रुप से अभी से ही समय रहते प्राप्त कर लेवें। ताकि मतदान सुविधापूर्वक सुसम्पन्न करवाया जा सकें।




प्रषिक्षण के दौरान डाॅ. बृजलाल मीणा ने पाॅवर प्रर्जेटेषन के माध्यम से जोनल मजिस्टेªट को ईवीएम संचालन के संबंध में विस्तार से प्रायोगिक व सैद्धांधिक जानकारी कराई। उन्होंने नियुक्त अधिकारीगण को कहा कि वास्तवित मतदान से पूर्व बनावटी मतदान भी करना नितांत आवष्यक है। उन्होंने सभी अधिकारीगण को चुनाव से संबंधित आवष्यक सूचनाएं निर्वाचन कंट्रोल रुम में समय-समय पर आवष्यक रुप से देना सुनिष्चत करें। इस प्रषिक्षण के दौरान जोनल मजिस्टेªट उपस्थित थे।



इकरनामा पर स्टाम्प ड्यूटी की दर को घटाकर 10 रुपए किया गया
जैसलमेर , 29 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिजली कनेक्षप लेने के संबंध में उपभोक्ता और बिजली कंपनियों के मध्य निष्पादित किए जाने वाले इकरनामा पर स्टाम्प ड्यूटी की दर को घटाकर 10 रुपए किया गया।

उप पंजीयक जैसलमेर पुखराज भार्गव ने बताया कि जल कनेक्षन प्राप्त करने के संबंध में जलप्रदाय विभाग द्वारा निष्पादित करवाए जाने वाले इकरारनामा पर स्टाम्प ड्यूटी में कोई रिययत प्रदान नहीं की गयी है। उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा बजट 2016-17 के तहत वित्त अधिनियम, 2016 के द्वारा राजस्थान स्टाम्प इकरारनामा की दर को संषोधित कर 100/-रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए निर्धारित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि यह वृद्धि दिनांक विगत 8 मार्च 2016 से प्रभावी की गई है। इस प्रावधान के फलस्वरुप जल कनेक्षन लिए जाने से संबंधित इकरारनामा पर 500/-रुपए स्टाम्प ड्यूटी नियमानुसार देय है।
’’ गिरदावर मिश्रीसिंह खडेर के सेवानिवृति होने पर दी गई भावभीनी विदाई
जैसलमेर , 29 जुलाई। तहसील कार्यालय जैसलमेर में निरीक्षक वृत बीदा ग्राम में गिरदावर पद पर कार्यरत श्री मिश्रीसिंह खडेर अपनी राजकीय सेवाएं संतौषजनक पूर्ण कर लेने के फलस्वरुप शुक्रवार को सेवा निवृत हो गए।

सेवानिवृति के मौके पर गिरदावर श्री खडेर को तहसील कार्यालय जैसलमेर में तहसीलदार पुखराज भार्गव ने उन्हें तहेदिल से बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाए व्यक्त करते हुए उन्हें तहसील प्रषासन की ओर भावभीनी विदाई दी। श्री भार्गव ने श्री खडेर को पूर्ण निष्ठापूर्वक सेवाए देने व उनके कार्यकाल के दौरान दी गई उत्कृष्ठ एवं बेदाग सेवाओं को अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर तहसील कार्यालय के नायब तहसीलदार भेराराम व उनके साथी गिरदावर , पटवारीगण तथा समस्त स्टाफ ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए दिल की गहराईओं से शुभकामनाएं दी।




---0

अजमेर.उसने किया था किशोरी के साथ दुराचार, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा



अजमेर.उसने किया था किशोरी के साथ दुराचार, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा
उसने किया था किशोरी के साथ दुराचार, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा
जिला व सैशन न्यायाधीश ने गुरुवार को पॉक्सो अधिनियम के तहत सुनाए फैसले में अभियुक्त गुलाबपुरा निवासी सोनू को दस वर्ष के कारावास व पांच हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया। उस पर किशारी को भगा ले जाने व उसके साथ दुराचार का आरोप है।

पीडि़ता के पिता ने अलवर गेट थाने में 9 जून 2013 को रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री बाजार सामान लेने गई थी, जो घर नहीं लौटी। उसे अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर 11 जून 2013 को गुलाबपुरा से किशोरी को बरामद किया। उसने आरोपित पर उसे डरा धमका कर गुलाबपुरा ले जाने व दुराचार करने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।

अभियोजन पक्ष की आेर से लोक अभियोजक अजय वर्मा ने 5 गवाह व 19 दस्तावेज पेश किए। अदालत ने अभियुक्त को दोषी ठहराते हुए 10 वर्ष का कारावास व 5 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया। पीडि़ता को पीडि़त प्रतिकर स्कीम के तहत मुआवजा लेने के लिए भी स्वतंत्र किया।

झालावाड़ माताओं के पास आयेंगे 145 वॉइस कॉल



झालावाड़ माताओं के पास आयेंगे 145 वॉइस कॉल

झालावाड़ 29 जुलाई। मुख्यमत्रंी श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर झालावाड़ जिले के खानपुर ब्लॉक में अक्षदा कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भवती एवं प्रसूता माताओं को एक साल की अवधि में 145 बार वॉइस कॉल करके चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जायेगी।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे द्वारा खानपुर ब्लॉक में एम-मित्र वॉइस कॉल सेवा आरम्भ की गई है। जिला प्रशासन एवं अक्षदा द्वारा संयुक्त रूप से आरम्भ की गई इस सेवा के माध्यम से गर्भवती महिला को गर्भावस्था से लेकर बच्चे के एक साल का होने तक 145 बार वॉइस कॉल करके आवश्यक जानकारी दी जायेगी। इसमें हैल्थ टिप्स, प्रसूताओं के आने वाले बदलाव, टीकाकरण, दवाईयां, खतरे के लक्षण पहचानने, बच्चा होने के बाद उसका टीकाकरण तथा बीमारियों से बचाव के बारे में बताया जायेगा। इस सेवा के अन्तर्गत खानपुर ब्लॉक की 1600 गर्भवती एवं प्रसूता महिलाओं का पंजीकरण किया गया है। जिला कलक्टर ने जनसामान्य, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बद्ध व्यक्तियों, आशाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा एएनएम एवं चिकित्सकों का आव्हान किया है कि वे खानपुर ब्लॉक की गर्भवती एवं प्रसूता माताओं का पंजीयन करवाने में उत्साह से काम करें।

---00---

पेंषन एवं मनरेगा भुगतान हेतु अटल सेवा केंद्रों पर हर महीने की 10 से 15 तारीख तक रहेगी विषेष व्यवस्था
झालावाड़ 29 जुलाई। पेंशन एवं महात्मा गांधी नरेगा के भुगतान हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित अटल सेवा केंद्रों पर हर महीने की 10 से 15 तारीख तक विशेष व्यवस्था रहेगी।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से प्रत्येक माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं महात्मा गांधी नरेगा के लाभार्थियों को नगद राशि का भुगतान सीधे ही उनके बैंक खातों में किया जा रहा है। नागरिकों को केश आहरण की सुविधा ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त बैंकिग बिजनेस कोरसपोन्डेन्ट, ई-मित्र बिजनेस कोरसपोन्डेन्ट, ई-मित्र माइक्रो एटीएम के माध्यम से ग्राम पंचायत पर स्थित अटल सेवा केन्द्र में प्रत्येक माह की 10 से 15 तारीख तक विशेष व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।

---00---

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में अब 1.20 लाख रुपये मिलेंगे

झालावाड़ 29 जुलाई। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थी को अब 1.20 लाख रुपये की राशि आवास निर्माण हेतु स्वीकृत की जायेगी। पूर्व में इस योजना में 70 हजार रुपये स्वीकृत किये जा रहे थे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि इस राशि के साथ-साथ महात्मा गांधी नरेगा से 90 दिवस के रोजगार की राशि भी उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना में उन लाभार्थियों को सम्मिलित नहीं किया जायेगा जिनके पास मोटर साईकिल, दुपहिया, तिपहिया, चौपहिया, मछली नाव होगी। इसी प्रकार मैकेनाइज्ड कृषि उपकरण, 50 हजार रुपये से अधिक की क्रेडिट सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड, जिस परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, परिवार के गैर कृषि उद्यम का सरकार में पंजीकरण हो, परिवार के किसी भी सदस्य की आय दस हजार रुपये प्रतिमाह हो इन्कम टेक्स या व्यावसायिक कर देता हो, स्वयं का रेफ्रिजिरेटर या लेण्डलाईन फोन हो, स्वयं का ढाई एकड़ या अधिक सिंचित भूमि के साथ एक सिंचित उपकरण हो, पांच एकड़ या अधिक सिंचित भूमि पर दो या अधिक फसल मौसम हो, साढे़ सात एकड़ भूमि या अधिक एवं सिंचाई उपकरण हो, पूर्व में किसी भी आवास योजना में लाभान्वित हो।

उन्होंने बताया कि सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 की सूची में से उक्त अपात्र परिवारों को हटाने के पश्चात् वर्गवार (अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं अन्य) आवासहीन परिवार, शून्य कमरे के कच्चे आवास वाले परिवार (श्रेणी 0), एक कच्चे कमरे के आवास वाले परिवार (श्रेणी-01), दो कच्चे कमरे के आवास वाले परिवार (श्रेणी-02) की सूची तैयार की गई। जिसको 24 अप्रेल को आयोजित ग्रामसभा में अनुमोदित किया गया है। इस प्रकार तैयार सूची के अनुसार वरीयता क्रम में पात्र परिवारों को आवास स्वीकृत किया जावेगा।

उन्होंने बताया कि जिले को वर्ष 2016-17 के लिये 5413 (अनुसूचित जाति-1427, अनुसूचित जनजाति-952, अल्पसंख्यक-133 एवं अन्य-2901) का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें जिला परिषद द्वारा लक्ष्यों का सेक-2011 के आधार पर पात्र लाभार्थियों को ग्राम पंचायत वार तैयार अन्तिम वरीयता सूची के आधार पर पंचायत समितिवार व वर्गवार आवंटन किया जा रहा है। जिले के आवासहीन एवं शून्य आवास सभी परिवार जो सेक-2011 में पंजीकृत होकर 24 अप्रेल की ग्राम सभा में अन्तिम रूप से अनुमोदित है, उन समस्त के आवास विकास अधिकारी पंचायत समिति द्वारा पहले स्वीकृत किये जावेंगे। इसके बाद जिले द्वारा 01 केटेगरी (1 कमरा कच्चा आवास वाले परिवार) का लक्ष्य जिला परिषद द्वारा निर्धारित मापदण्डानुसार पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत तथा वर्गवार लक्ष्य आवंटित किया जावेगा। इसमें 3 प्रतिशत दिव्यांगों हेतु आरक्षण शामिल है। उन्हें विकास अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता क्रम में स्वीकृत किये जावेंगे।

---00---

मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये स्वीकृत

झालावाड़ 29 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने विगत दिनों सड़क दुर्घटना में मृत नारायाण सिंह पुत्र गिरधारी लाल निवासी पिपल्यनग्गा तहसील झालरापाटन की पत्नी श्रीमती सुगन बाई को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है।

ज्ञातव्य है कि नारायण सिंह की विगत 11 नवम्बर को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। यह राशि लाभार्थी के खाते में सीधे ही स्थानांतरित की जायेगी।

---00---

भामाषाह सुविधा शिविर डग में 804 आवेदन प्रस्तुत

झालावाड़ 29 जुलाई। पंचायत समिति डग में 27 व 28 जुलाई को आयोजित भामाशाह सुविधा शिविर में 804 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किये।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में 589 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 361 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशनों से संबंधित 73 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 66 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी 32 प्रकरण दर्ज हुए जिनमें से 25 प्रकरण सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से तथा 7 प्रकरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित हैं। इनके निस्तारण की भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविर में 224 लोगों ने नकद राशि का आहरण किया तथा 132 लोगों ने पॉस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन करवाया। इस दौरान 12 परिवारों के 45 सदस्यों का नवीन भामाशाह नामांकन करवाया गया।

---00---

व्यावसायिक उपयोग के लिये ट्रेक्टर एवं ट्रेलर ट्राली का पंजीयन कराना आवश्यक

झालावाड़ 29 जुलाई। जिले में संचालित सभी ट्रेक्टर एवं ट्रेलर ट्राली के वाहन स्वामी को अपने ट्रेक्टर ट्राली का परिवहन विभाग में पंजीयन करवाना अनिवार्य है।

जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर ने बताया कि उपयोग व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक रूप से कार्य में लेता है जैसे ईट, पत्थर, बजरी, मिट्टी एवं सीमेन्ट इत्यादि सामग्रीयों का परिवहन करना चाहता है तो नियमानुसार अपने ट्रेक्टर एवं ट्रेलर ट्राली का पंजीयन व्यावसायिक रूप में कराकर ही संचालन करें। ट्रेक्टर की कीमत का एक प्रतिशत जमा कराने पर ही व्यावसायिक रूप से उपयोग में लाया जा सकता है। व्यावसायिक ट्रेलर ट्राली पंजीयन के समय ट्रेक्टर का पंजीयन क्रमांक बताना होगा तथा ट्रेक्टर का पंजीयन क्रमांक ट्रेलर ट्राली पर प्रदर्शित करना होगा। व्यवसायिक ट्रेलर ट्राली पंजीयन हेतु केन्द्रीय मोटर यान नियम 1989 के नियम 81 में हल्का मोटर यान श्रेणी हेतु विहित शुल्क राशि देय होगी।

उन्होंने बताया कि स्थानीय विनिर्माताओं द्वारा निर्मित ट्रेलर की पहचान हेतु ट्रेलर के चेसिस फ्रेम पर चेसिस क्रमांक पंच किये जाने के संबंध में जिला स्तर पर 14 ट्रेक्टर ट्राली मेकर्स को अधिकृत किया गया है। जिसके द्वारा तकनीकी सिफारिशों के आधार पर ट्राली का निर्माण किया जाकर चैसिस नम्बर लगाये जाते हैं एवं इस प्रकार की ट्रालियों का ही पंजीयन किया जा सकेगा।

परिवहन अधिकारी ने बताया कि जो वाहन ट्रेक्टर एव ट्रेलर ट्राली केवल कृषि कार्य के रूप में पंजीकृत है वे कर मुक्त होते हैं लेकिन व्यावसायिक कार्य नहीं कर सकते। व्यावसायिक कार्य करने के लिये मात्र एक प्रतिशत टेक्स जमा करवाकर अपने ट्रेक्टर एवं ट्रेलर ट्राली को व्यावसायिक रूप में पंजीकृत करवाकर सुरक्षित संचालन किया जा सकता है। व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक रूप से पंजीकृत ट्रेक्टर एवं ट्रेलर ट्राली द्वारा व्यावसायिक कार्य उपयोग पर किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना होने पर नियमानुसार बीमा कम्पनी से क्लेम आदि भी मिलता है। यदि वाहन व्यावसायिक रूप से पंजीकृत नहीं है तो बीमा क्लेम आदि में ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

---00---

नागोनिया तथा दहीखेड़ा में सामुदायिक जागरूकता रैलियां तथा बाल संगोष्ठियाँ सम्पन्न

झालावाड़ 29 जुलाई। कोटपा अधिनियम अर्थात् सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003 की पालना के लिए पंचायत समिति खानपुर में कई स्थानों पर रैलियों तथा बाल गोष्ठियों का आयोजन किया गया।

दहीखेड़ा में आयोजित रैली को उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। यह रैली स्थानीय राजकीय सीनियर सैकण्ड्री स्कूल से प्रारम्भ होकर कस्बे के सभी मुख्य मार्गो और बस स्टैण्ड होते हुए ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर जाकर समाप्त हुुई। उसके बाद विद्यालय में जाकर बाल संगोष्ठी आयोजित की गई।नागोनिया और दहीखेड़ा में आयेाजित सामुदायिक जारूकता रैली में उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी शैलेष रंजन, तहसीलदार रामावतार नामदेव, ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल राठौर, खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रवि वर्मा सहित ब्लॉक खानपुर के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। रैली में नागोनिया और दहीखेड़ा के स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी महिला पर्यवेक्षक उपस्थित थीं। रैलियों में विद्यार्थियों के अभिभवकों तथा किसानों ने भी भाग लिया।

नागोनिया में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने मेगा हाईवे पर रैली को सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं डी. एन. शर्मा, के. वी. सोनी और बी. एस. मीना ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। रैली के बाद विद्यालय परिसर में बाल संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त अध्यापकों, अभिभावकों और अन्य ग्रामीणों द्वारा भाग लिया गया। वक्ताओं ने तम्बाकू के उपयोग के दुष्प्रभाव आदि बता कर तम्बाकू के प्रयोग पर रोक लगाने का आव्हान किया। बच्चों की प्रस्तुति बहुत प्रभावशाली रही। किसी ने बताया कि उसके पापा बीड़ी पीते हैं तो किसी ने बताया कि उसकी माँ विमल खाती है। एक छात्रा ने बताया कि उसके घर के सभी व्यस्क सदस्य तम्बाकू का सेवन करते हैं। दादा जी तो इससे बीमार भी हो गए और उनके इलाज में काफी पैसा भी खर्च हुआ पर वे अब भी तम्बाकू का सेवन करना नहीं छोड़ रहे हैं।एक छात्र ने बताया कि उसकी माँ लाल मंजन करती है। वह उसे समझाता है पर माँ है कि मानती ही नहीं है। इसी प्रकार के विचार अन्य विद्यार्थियों ने भी रखें। कुछ विद्यार्थियों ने अपनी माँ का नाम बताते हुए कहा कि उनकी माँ ‘‘विमल’’ खाती हैं। उन्होंने कहा कि अब वे उनसे ‘‘विमल’’ छुड़वा कर ही रहेंगे।

कोटपा अधिनियम की पालना के लिए दहीखेड़ा के आंगनबाड़ी केन्द्र पर उस क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उनके परिवार के साथ उनके क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू का सेवन नहीं करने देने का आग्रह किया गया। उन्हें उनके केन्द्रों से सम्बद्ध महिलओं और किशोरी बालिकाओं के माध्यम से भी अपने क्षेत्र को तम्बाकू मुक्त बनाने का आग्रह किया गया। मीटिंग से पहले सरकारी पौशाक में लगभग 50 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहयोगिनियों की दहीखेड़ा कस्बे में रैली निकाली गई जो मुख्य मार्ग और बस स्टैण्ड होते हुए ग्राम में से गुजर कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दहीखेड़ा पर सम्पन्न हुई।

कोटपा अधिनियम की पालना के लिए खानपुर के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थानीय सरपंच और अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ उपखण्ड अधिकारी खानपुर हनुमान सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में स्काउट की बैठक और उसके बाद खुली संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में 14 वक्ताओं ने अपने विचार रखे और कोटपा अधिनियम की पालना में भरपूर सहयोग देने और खानपुर क्षेत्र को तम्बाकू के सेवन से मुक्त करने का भरोसा दिलवाया।

बाल संगोष्ठी में उपखण्ड अधिकारी, खानपुर हनुमान सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी खानपुर शैलेष रंजन ने कोटपा अधिनियम की धारा 4, 5, 6ए, 6बी और धारा 7 के प्रावधानों की जानकारी दी। ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, खानपुर मोहन लाल राठौर और खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रवि वर्मा ने भी अपने उद्बोधन में प्रभावी कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय पर हुआ पौधरोपण

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय पर हुआ पौधरोपण 

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो और जवानों ने शुक्रवार को  सेक्टर मुख्यलय, सीमा सुरक्षा बल, बाड़मेर के प्रांगण में "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत पर्यावरण और प्राकृतिक परिवेश की स्वच्छता के लिए बृक्षारोपन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री प्रतुल गौतम, उपमहानिरीक्षक, सेक्टर मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, बाड़मेर ने नीम का पौधा लगा कर किया। तत्पश्चात् सेक्टर मुख्यालय के अन्य अधिकारियों और जवानो ने मुख्यालय प्रांगण में कुल 260 फल और छाया देने पौधे लगाये।

जैसलमेर लोक कलाकार कमायचा वादक दरेखान को तहसीलदार ने 45000 रुपये की सहायता राषि का चेक प्रदान किया



राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से रोगोपचार आर्थिक सहायता के लिए हमीरा निवासी प्रसिद्व लोक कलाकार कमायचा वादक दरेखान को तहसीलदार ने 45000 रुपये की सहायता राषि का चेक प्रदान किया


जैसलमेर, 29 जुलाई। जैसलमेर जिले के हमीरा गांव निवासी दरेखान पुत्र पदमश्री ख्यातनाम लोक कलाकार स्व.साकर खां जाति मांगणियार के गम्मीर गुर्दा रोग से पीडित होने के परिणाम स्वरुप मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कर आर्थिक सहायता के रुप में तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव व नायाब तहसीलदार भैराराम ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय में 45000/- रुपये की राषि का चेक उनके ईलाज के लिए प्रदान किया । इस अवसर पर तहसील कार्यालय के केषियर राजेन्द्र कुमार के साथ ही पदाधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बाहरठ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सहायता शाखा में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक

श्री किषनाराम गाडी के सेवानिवृति होने पर उन्हें दी भावभीनी विदाई



जैसलमेर, 29 जुलाई। जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर के (सहायता-अनुभाग) में पिछले 12 वर्षो से कार्यरत वरिष्ठ लिपिक श्री किषनाराम गाडी को सेवानिवृति होने पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रषासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बाहरठ ने उन्हें परम्परागत जैसलमेरी चूंदड़ी साफा पहना कर व शाॅल औढ़ा कर माल्यापर्ण कर तथा उपखंड अधिकारी संजयकुमार वासु ने माल्यापर्ण कर उनको भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर सहायक निदेषक सांख्यिकी विभाग डाॅ0 बृजलाल मीणा,तहसील कार्यालय के नायाब तहसीलदार भैराराम,कोष कार्यालय के सहायक कोषाधिकारी मोहनलाल बारुपाल,विज्ञान भवन के प्रभारी अधिकारी नवीन माथुर, सहायता शाखा में कार्यरत सहायक लेखाधिकारी मुकेष कुमार चैहान,निजी सहायक कलेक्ट्रेट कार्यालय कमल भाटिया एवं गोपीकिषन सोनी तथा कार्यालय अधीक्षक कलेक्ट्रेट कार्यालय भगवान दास खत्री के साथ ही कलेक्ट्रट कार्यालय एवं परिसर स्थित कार्यालयों के पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। श्री गाडी का सभी कर्मचारीगण ने माल्यापर्ण कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।


सेवानिवृति समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बारठ ने श्री गाडी के उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु के मंगल कामना करते हुए कहा कि इन्होंने अपने कार्यकाल में सहायता शाखा लम्बे समयावधि तक एक ही सीट पर बैठ कर त्वरित गति से पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा एवं गंभीरतापूर्व आपदा प्रबन्धन एवं राहत कार्यो को बेहतरीन ढंग से सुसंपादित कर अपनी एक अलग छाप छोडी है। उन्होंने कहा कि श्री गाडी कर्मठ एंव हसमुंख स्वभाव की मुक्त कठों से सहारना की एवं उनके अनुभवों एवं गुणों से अन्य दूसरे कार्मिकों को भी सीख लेनी चाहिए। श्री बाहरठ ने श्री गाडी को सेवानिवृति पष्चात समाजसेवा के लिए अच्छे कार्य के साथ ही अपने अनुभवों से अन्य कार्मिको को समय समय पर मार्गदर्षन प्रदान करने को कहा।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सहायक लेखाधिकारी एवं श्री गाडी के अजीज मित्र के जगदीष खत्री ने उनके साथ किए गए राजकीय आपदा प्रबन्धन के समय कार्यो एवं अनुभवों की चर्चा करते हुए उन्हें एक कर्मठ एवं नेकदिल इंसान बताते हुए उनकी कार्यो की सराहना की एवं उनके जीवन मूल्यों के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान सहायता शाखा में कार्यरत सहायक लेखाधिकारी मुकेष कुमार चैहान ने उनकी कार्यशैली एवं अकाल राहत कार्यो को समय रहते पूर्ण करने की लगन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य संपादित करने की प्रवृति को उत्कृष्ठ बताते हुए उनके सुखमय जीवन की मंगलकामना की। इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 बृजलाल मीणा ने किया। अन्त में कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर श्री गाडी के सुपुत्र अषोक गाडी सरपंच तनोट एवं उनके परिवारजनों ने ढोल-ढमाकों के साथ उनका माल्यापर्ण कर भावभीनी विदाई समारोह में सरीक हुए।

बाड़मेर.दोस्त के बेटे की शादी के कार्ड की कीमत जान देकर चुकाई



बाड़मेर.दोस्त के बेटे की शादी के कार्ड की कीमत जान देकर चुकाई


बायतु क्षेत्र के खींपसर की सहरद में शुक्रवार को कंटीली तार की चपेट आने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही डिप्टी ओपी उज्ज्वल सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा।


जानकारी के मुताबिक बायतु क्षेत्र के खींपसर बाटाडु गांव की सहरद में दोपहर को हीराराम अपने पुत्र की शादी के कार्ड बांटकर मोटर साईकिल पर साथी पुरखाराम के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में किसी अन्य के खेत की बाड़ आई।

कंटीली तार उनके गले में फंस गई और पुरखाराम के गले में बहुत बड़ा घाव हो गया और खून बहने लगा। ज्यादा रक्त बहने के कारण पुरखाराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रुपाराम गंभीर घायल हो गया। इसकी सूचना पर लोग वहां पहुंचे तथा घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।

बालोतरा.बालोतरा: लूट की गुत्थी सुलझाएंगे उधार के कांस्टेबल



बालोतरा.बालोतरा: लूट की गुत्थी सुलझाएंगे उधार के कांस्टेबल

पुलिस थाने से सटे गांधीपुरा इलाके में किराणा व्यापारी से सरे राह लाखों रुपए की लूट के मामले का पर्दाफाश करने में बालोतरा पुलिस नाकाम साबित हो रही है। वारदात के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली ही रहे। अब पड़ोसी पचपदरा थाने के दो कांस्टबलों को संदिग्धों पर नजर रखने के साथ लूट की गुत्थी सुलझाने में मदद करने के निर्देश दिए गए।




पुलिस टीमों ने गुरुवार को भी कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वहीं गत वारदातों के अपराधियों को बुलाकर पीडि़त के समक्ष परेड करवाई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस लगातार शहर के निजी संस्थानों व प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है। मामले के खुलासे को लेकर पुलिस अधिकारी भी फिलहाल जांच जारी होने के अलावा कुछ कहने से बच रहे हैं।

लगातार बढ़ रही वारदातें

शहर में पिछले कई महीनों से चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी सहित अन्य अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीते एक वर्ष में करीब डेढ़ दर्जन चोरी की वारदातों में लाखों रुपए, जेवरात सहित अन्य सामान पार हो गया। इसके अलावा शहर में सिलसिलेवार चोरी की वारदातों का क्रम लगातार जारी है। ऐसे में पुलिस सालभर में किसी खास वारदात का खुलासा करने में नाकाम रही।

सालभर में केवल 4-5 बाइक की बरामद

इस वर्ष बालोतरा थाने में दर्ज मामलों में करीब 100 से अधिक चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी के हैं। पुलिस ने वारदातों के खुलासों के नाम पर सिर्फ 4-5 चोरी की बाइक बरामद कर आरोपितों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा दर्जमामलों में पुलिस चोरों का पकडऩे में कामयाब नहीं हो पाई है। चोरी की वारदात होने के बाद एक-दो दिन तक इधर-उधर हाथ-पांव मारने के बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। वहीं कमजोर गश्त के चलते चोरी की वारदात दर वारदात होने के बाद भी पुलिस की नींद उड़ी है।

अब पड़ोसियों का सहारा

शहर में लगातार बढ़ती चोरी व नकबजनी की वारदातों का खुलासा करने में स्थानीय पुलिस के असफल रही है। इस पर कुछ दिन पहले थानाधिकारी के आग्रह पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर पचपदरा थाने के दो कांस्टेबलों को अस्थायी रूप से बालोतरा लगाया है। वहीं गत मंगलवार रात राह चलते किराणा व्यापारी से बाइक सवार नकाबपोश 3.40 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे। सूत्रों के अनुसार इस मामले में सुराग जुटाने की जिम्मेदारी भी इन दो कांस्टेबलों को दी गई है। हालांकि मामले की जांच जसोल चौकी प्रभारी हुकमाराम भील के पास है।

Sikar: नौवीं की छात्रा से Gang Rape, खेत में जा रही थी, बदमाशों ने रास्ते से किया Kidnap



रामगढ़ शेखावाटी.Sikar: नौवीं की छात्रा से Gang Rape, खेत में जा रही थी, बदमाशों ने रास्ते से किया Kidnap
Sikar: नौवीं की छात्रा से Gang Rape, खेत में जा रही थी, बदमाशों ने रास्ते से किया  Kidnap

इलाके के खोटिया गांव के एक जने ने नाबालिग बालिका का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी हजारीलाल नकवाल व फतेहपुर के डीएसपी रामचंद्र मूंड ने बताया कि खोटिया निवासी एक जने ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी तेरह वर्षीय भतीजी फतेहपुर की एक स्कूल में नौवीं कक्षा में अध्ययन करती है।

गत 22 जुलाई की दोपहर को सवा दो बजे वह फतेहपुर स्कूल से घर आ रही थी। इसी दौरान गांव के राहुल जाट ने अपने दो अन्य साथियों के साथ उसका पीछा किया तो किशोरी डर गई। घर पहुंची तो मां के खेत पर होने से किशोरी भी खेत चली गई।




इसी दौरान खेत के रास्ते में राहुल जाट व उसका एक साथी ने पीडि़ता का मुंह कपड़े से बांघ कर बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर अपहरण कर गांव आसास के मार्ग पर सुनसान जगह ले गए।






आरोपितों ने पीडि़ता से दुष्कर्म किया। आरोपितों ने बाद में एक अन्य साथी को भी बुलाया जिसने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और किशोरी को ऑटो में बैठाकर फतेहपुर दो जांटी की तरफ ले जाने लगे।






गांव के ही एक युवक ने देखकर किशोरी को छुड़ा लिया। घटना के बाद आरोपितों व उसके साथियों ने पीडि़ता को जान से मारने की घमकी दी। जिस पर परिवारजन ने देरी से मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




आरोपितों को दो वर्ष का कारावास




लक्ष्मणगढ़. अपहरण के मामले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ रेणू श्रीवास्तव ने चार जनों को दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। दोषी बाटडानाऊ निवासी मनोज, बैरास निवासी धर्मपाल, राजपुरा निवासी रामलाल व मुखराम को दो वर्ष के साधारण कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं।

बाड़मेर। थार पर इंद्र देवता हुए मेहरबान जमकर बरसी बरखा

बाड़मेर। थार पर इंद्र देवता हुए मेहरबान जमकर बरसी बरखा


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर दिनभर की गर्मी 
के बाद शुक्रवार शाम को अचानक इन्द्र देवता मेहरबान हो गए जिससे थारनगरी में मौसम खुशगवार हो गया। तेज बारिश के बाद मौसम में ठण्डक घुलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह जहां गर्मी और उमस से दिन का आगाज हुआ। दोपहर में लोगों को गर्मी ने परेशान किया। इस दौरान सूरज की तेज रोशनी के चलते दिन में गर्मी का प्रचण्ड रूप दिखा। शाम होते-होते बादल छाने लगे और तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। आसमान तकते तकते ,उमस गर्मी सहते सहते लोगो ने आज राहत की साँस ली। बाड़मेर शहर सहित आसपास के गांवों में अच्छी बरसात के समाचार है। समाचार लिखे जाने तक बाड़मेर में बारिश का दौर जारी था।




बाड़मेर। कांग्रेस की अति आवष्यक बैठक कल

बाड़मेर। कांग्रेस की अति आवष्यक बैठक कल 


कांग्रेस की अति आवश्यक बैठक के लिए चित्र परिणामबाड़मेर। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक कल शनिवार आयोजित  होगी। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता एडवोकेट मुकेष जैन ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी की अति आवष्यक बैठक जिलाध्यक्ष फतेह खान की अध्यक्षता में शनिवार  सुबह 11 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में रखी गई है इस बैठक में बढती हुई महंगाई, प्रदेष में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था, एवं संगठन के मुद्दो पर विचार विमर्ष किया जायेगा।


जिला कांग्रेस कमेटी की होने वाली इस बैठक में, प्रदेष उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी हिरालाल विष्नोई, पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय सचिव हरीष चैधरी एवं प्रदेष महासचिव शब्बीर खान हुसैन, प्रदेष सचिव उम्मेदसिंह तंवर, प्रदेष सचिव जगदीष चैधरी , प्रदेष सचिव शम्मा बानो, पूर्व मंत्री हेमाराम चैधरी, पूर्व मंत्री अमीन खां, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सहित पूर्व विधायक, प्रधान, पूर्व प्रधान, सरपंच, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण व सदस्यगण, अग्रिम संगठन के पदाधिकारी व सदस्य महिला कांग्रेस उपस्थित रहेगें।

बाड़मेर। बैंकों की राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल सफल रही, बैंकों के ताले तक नहीं खुले

बाड़मेर। बैंकों की राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल सफल रही, बैंकों के ताले तक नहीं खुले



बाड़मेर। स्थानीय एसबीबीजे स्टेषन रोड़ बाड़मेर के आगे एक दिवसीय हड़ताल के तहत बैंक के कार्मिकों ने व्यापक प्रदर्षन किया। अधिकारी वर्ग भी हड़ताल पर रहे। बाड़मेर यूनिट इकाई अध्यक्ष खेतसिंह राठौड़ ने बताया कि इस एक दिवसीय हड़ताल से रोकड़ लेन-देन 80 लाख व समाषोधन कार्य ढप्प रहने से करीब 2 करोड़ से ज्यादा चैक अटके रहे। प्रदर्षन में दीपक अग्रवाल, गोविन्द भूत, दिलीप दवे, सुरेष सोनी, धनराज सोनी, माधोसिंह, भंवरलाल जैलिया, आदि ने सम्बोधित किया। 


एस पी आमेटा ने हड़ताल कर्मचारियो  को सम्बोधित करते हुए बताया कि एसबीबीजे का भारतीय स्टेट बैंक में विलिय विरोध में  जिला स्तर पर सभी बैंकर्स में रोष है। अंत में खेतसिंह राठौड़ ने उपस्थित कर्मचारियांे को हड़ताल को सफल बनाने हेतू धन्यवाद ज्ञापित किया।


जोधपुर। क्या सेलेब्रिटी होने के कारण ही उलझे सलमान? शिकार मामलों में वन विभाग का दोहरा रवैया

जोधपुर। क्या सेलेब्रिटी होने के कारण ही उलझे सलमान? शिकार मामलों में वन विभाग का दोहरा रवैया



जोधपुर

हरिण शिकार के मामलों में वन विभाग का दोहरा रवैया सामने आ रहा है। 18 साल पुराने चिंकारा शिकार प्रकरण में जिस तरह वन विभाग के अफसरों ने तत्परता दिखाई, एेसी तत्परता आए दिन हो रहे शिकार प्रकरणों में दिखाई नहीं दे रही। जबकि अपराध की नजर से कोई आम व खास नहीं होता। अफसरों की लापरवाही कहे या ढिलाई, किसी भी केस को प्रभावी नहीं बना पाने से अधिकतर आरोपी सजा तक नहीं पहुंचे। अधिकतर मामले जुर्माना और बरी होने तक ही निपट गए।

सलमान प्रकरण में बार-बार बयान बदलने वाला दुलानी फरार नहीं लेकिन अविश्वसनीय

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को हरिण शिकार के मामलों में 18 साल तक सेलिब्रिटी होने की वजह से ही कानूनी दांवपेंच में उलझना पड़ा। यदि सलमान खान बॉलीवुड के 'सुल्तान' नहीं होते तो शायद वन विभाग इस केस को लेकर गंभीर नहीं होता। वन विभाग ने इन 18 बरसों के दौरान 71 चिंकारों व काला हरिण के प्रकरण पर एफआर लगा कर फाइल बंद कर दी थी।


क्या सेलेब्रिटी होने के कारण ही उलझे सलमान? शिकार मामलों में वन विभाग का दोहरा रवैया

सलमान खान चिंकारा शिकार केस : कोर्ट ने कथित मुख्य गवाह को 32 बार बुलाया, वह एक बार भी नहीं आया

दस साल में दर्ज हुए 406 मामले

वर्ष 2001 से 2010 तक वन्य जीव अपराध के कुल 406 मामले दर्ज हुए जिनमें 241 एेसे मामले थे, जो प्रशमन योग्य मानते हुए विभागीय स्तर पर निस्तारण कर वन्यजीव अपराधियों से 14 लाख 34 हजार जुर्माना राशि वसूल कर छोड़ दिया गया। वर्ष 2010 से अप्रेल 2015 तक कुल 342 वन्यजीव शिकार प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें 168 मामलों को कम्पाउंड कर आरोपियों से 11 लाख 67 हजार रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई।

सलमान प्रकरण के बाद भी नहीं थमा वन्यजीवों का शिकार, जारी है लुकाछिपी का खेल

दो दशक में वन्यजीव शिकार व अपराध से जुड़े करीब 900 से अधिक मामलों में करीब 600 मामले तो कम्पाउण्ड और केवल सौ मामलों में चालान पेश किया गया। पचास से अधिक प्रकरण में शिकार के आरोपी बरी हो गए थे। वन्यजीव अपराध होने पर वनकर्मियों की ओर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज तो कर ली जाती है लेकिन सभी मुकदमों का अनुसंधान समय पर नहीं होता है।

चिंकारा शिकार मामलाः: सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा विश्नोई समाज

इसीलिए वर्ष दर वर्ष लम्बित अपराध प्रकरणों की संख्या बढ़ती जाती है। इसका दुष्पपिणाम यह होता है कि समय बीतने के साथ वन्यजीव अपराध साक्ष्य मिलने की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं। पेशी पर आने-जाने के लिए कोई भुगतान नहीं मिलने के कारण गवाह रु चि नहीं लेते हैं।

जब सलमान खान से अफसरों ने कहा, सॉरी, प्रशंसक रोए अपने हीरो के लिए

वर्तमान में शिकार के लम्बित प्रकरण

वन्य जीव शिकार के कुल 138 मामलों में 45 मामले विभाग और 92 कोर्ट में लंबित हैं। इनमें एक साल से कम अवधि के 2, एक वर्ष से अधिक अवधि के 7, तीन वर्ष से अधिक अवधि के 37 और तीन वर्ष से अधिक पुराने मामले 46 हैं। लंबित मामलों में 35 काले हरिण व चिंकारा और 15 नील गाय व खरगोश शिकार के मामले हैं।

फलोदी /जोधपुर। स्कूल की दीवार धराशायी, हादसा टला

फलोदी /जोधपुर। स्कूल की दीवार धराशायी, हादसा टला


फलोदी/जोधपुर

शहर के सुभाष रोड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, उम्मेदपुरा की एक दीवार गुरुवार शाम धमाके के साथ धराशायी हो गई। दीवार का मलबा गिरने से क्षेत्रवासी खौफजदा है। इस दौरान विद्यालय के निकट खड़ी एक स्कूटी मलबे में दब गई। गमीनत रही कि हादसा विद्यालय समय के दौरान नहीं हुआ। इस हादसे में आस-पास के घरों में रहने वाले लोग बाल-बाल बच गए। विद्यालय धराशायी होने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पंहुची।

स्कूल की दीवार धराशायी, हादसा टला

आज शाम करीब 8 बजे राउप्रावि, उम्मेदपुरा के मुख्य द्वार की ऊपरी दीवार अचानक धराशायी हो गई, जिससे मलबा नीचे गिरने से हुए धमाके बाद क्षेत्रवासी सहम से गए। साथ ही विद्यालय के धराशायी होने का अंदेशा बना हुआ है। (निसं)

...इधर मकान की छत धराशायी
शहर के लटियाल मंदिर के निकट गुरुवार शाम को एक मकान में स्टोर रूम की छत अचानक धराशायी हो गई। जिससे वहां रखी किराणा सामग्री व अन्य सामान मलबे में दब गया। संयोग से कोई जनहानि नहीं हुई।

लटियाल मंदिर के निकट महेशकुमार थानवी के मकान में बने स्टोर रूम की छत की छत एकाएक धसककर नीचे गिर गई। जिससे स्टोर रूम में रखी किराणा सामग्री, पंखे आदि मलबे में दब गए। छत गिरने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। (निसं)

बालोतरा। खुलासा, पांचवी उत्तीर्ण को बनाया मनोनीत पार्षद

बालोतरा। खुलासा, पांचवी उत्तीर्ण को बनाया मनोनीत पार्षद


भवानी प्रकाश@बालोतरा.
प्रदेश में नगर निकाय (नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निगम) में न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण ही पार्षद बन सकता है। नगर पालिका अधिनियम के अनुसार यह चुनाव लडऩे वालों के साथ ही मनोनीत किए जाने वाले सदस्यों पर भी लागू होता है। लेकिन नगर परिषद बालोतरा में हाल ही में मनोनीत 4 सदस्यों में से दुर्गा देवी सोनी 5वीं उत्तीर्ण ही हैं।


खुलासा, पांचवी उत्तीर्ण को बनाया मनोनीत पार्षद

उन्होंने नवम्बर-2014 में पार्षद चुनाव के नामांकन में पेश किए हलफनामे में खुद की शैक्षणिक योग्यता 5वीं उत्तीर्ण बताई थी। सोनी को उपखंड अधिकारी शपथ भी दिला चुके हैं। हालांकि सोनी खुद को 10वीं उत्तीर्ण बता रही हैं, लेकिन दस्तावेज दिखाने के सवाल पर वे जवाब नहीं दे पाई। इस मामले में शपथ दिलाने वाले उपखंड अधिकारी से पूछा गया तो वे उल्टा यह कहने लगे कि कौन कहता है कि 5वीं उत्तीर्ण पार्षद नहीं बन सकता। वहीं नगर परिषद आयुक्त का कहना है कि बालोतरा बोर्ड के गठन के दौरान 10वीं उत्तीर्ण वाला नियम नहीं था।





राज्य सरकार ने जून-2015 में नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण से पहले ही पार्षद का चुनाव लडऩे की योग्यता में भी 10वीं उत्तीर्ण होना जोड़ दिया। स्थानीय निकायों में होने वालों कार्यों की सही मोनिटरिंग और निष्पादन के लिए सरकार ने इसे जरूरी बताया।





यह योग्यता होना जरूरी
नगर पालिका अधिनियम-2009 के तहत नगर निकायों में कुल निर्वाचित सदस्यों की संख्या के 10 फीसदी तक पार्षदों का मनोनयन राज्य सरकार की ओर से किया जाता है। इस क्रम में गत दिनों बालोतरा नगर परिषद में चार सदस्यों का मनोनयन हुआ, जिन्हें उपखंड अधिकारी ने शपथ दिलाई। एक्ट के अनुसार मनोनीत होने वाले सदस्य के पास भी निर्वाचित सदस्य वाली योग्यता होना जरूरी है।





यह योग्यता निम्नानुसार है-
- वह व्यक्ति 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो।

- उस पर किसी निकाय में कोई बकाया नहीं हो।

- शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण हो।

- उसके घर में शौचालय हो।





सोनी ने खुद बताया 5वीं उत्तीर्ण
मनोनीत पार्षद दुर्गा देवी सोनी ने नवम्बर-2014 में बालोतरा नगर परिषद के वार्ड-11 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। नामांकन के साथ पेश किए शपथ-पत्र में उन्होंने खुद की शैक्षणिक योग्यता 5वीं उत्तीर्ण होना दर्शायी थी। यह शपथ-पत्र राज्य निर्वाचन आयोग की वेब साइट पर भी उपलब्ध है।





नियमानुसार हुआ है मनोनयन
मुझे नियमानुसार मनोनीत पार्षद बनाया गया है। नवम्बर-2014 में चुनाव लडऩे के वक्त मैं 8वीं उत्तीर्ण थी। अब मैं 10वीं भी उत्तीर्ण हो गई हूं। अभी तक मुझे प्रमाण-पत्र नहीं मिला है।

दुर्गादेवी सोनी, नगर परिषद में मनोनीत पार्षद





जिम्मेदारों के बेतुके बोल

नप आयुक्त : राज्य सरकार के स्तर का मामला

राज्य सरकार की ओर से पार्षद बनने की योग्यता में 10वीं उत्तीर्ण जोड़ा जरूर है, लेकिन बालोतरा में जब बोर्ड बना तब यह नियम नहीं था। फिर भी यदि गलत मनोनयन हुआ है तो यह सरकार के स्तर का मामला है।

शिवपालसिंह राजपुरोहित, आयुक्त, नगर परिषद, बालोतरा




उपखंड अधिकारी : मुझे नहीं पता, क्या है नियम?

नगर निकाय में पार्षद बनने के लिए 10वीं उत्तीर्ण की योग्यता जोडऩे का नियम कब लागू हुआ, यह मुझे पता नहीं है। शपथ दिलाने वाले का यह काम नहीं है कि वह नियम देखे। मैंने तो शपथ दिला दी थी।

उदयभानु चारण, उपखंड अधिकारी, बालोतरा