शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

बाड़मेर। बैंकों की राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल सफल रही, बैंकों के ताले तक नहीं खुले

बाड़मेर। बैंकों की राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल सफल रही, बैंकों के ताले तक नहीं खुले



बाड़मेर। स्थानीय एसबीबीजे स्टेषन रोड़ बाड़मेर के आगे एक दिवसीय हड़ताल के तहत बैंक के कार्मिकों ने व्यापक प्रदर्षन किया। अधिकारी वर्ग भी हड़ताल पर रहे। बाड़मेर यूनिट इकाई अध्यक्ष खेतसिंह राठौड़ ने बताया कि इस एक दिवसीय हड़ताल से रोकड़ लेन-देन 80 लाख व समाषोधन कार्य ढप्प रहने से करीब 2 करोड़ से ज्यादा चैक अटके रहे। प्रदर्षन में दीपक अग्रवाल, गोविन्द भूत, दिलीप दवे, सुरेष सोनी, धनराज सोनी, माधोसिंह, भंवरलाल जैलिया, आदि ने सम्बोधित किया। 


एस पी आमेटा ने हड़ताल कर्मचारियो  को सम्बोधित करते हुए बताया कि एसबीबीजे का भारतीय स्टेट बैंक में विलिय विरोध में  जिला स्तर पर सभी बैंकर्स में रोष है। अंत में खेतसिंह राठौड़ ने उपस्थित कर्मचारियांे को हड़ताल को सफल बनाने हेतू धन्यवाद ज्ञापित किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें