रविवार, 30 अक्टूबर 2011

ऑनर किलिंग : प्रेमी के साथ बेटी की हत्या कर शव फांसी पर लटकाए


टीकमगढ़. मुरैना जिले के लहर गांव में एक विवाहित महिला को अमानीय ढंग से पीटकर फांसी पर लटकाने और चिता में जिंदा जला देने की घटना लोग भूल पाते कि जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र में एक और प्रेमी जोड़ा ऑनर किलिंग का शिकार हो गया। रानीगंज पंचायत क्षेत्र के फिरोजपुरा गांव में एक खेत पर आपत्तिजनक स्थित में पकड़े गए प्रेमी जोड़े की हत्या कर शव फांसी पर लटका दिए गए हैं। बाद में युवती के परिजन इस घटना को नाटकीय मोड़ देते हुए आत्महत्या करार देने में लग गए। पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर जिला अस्पताल में पीएम के लिए भेजा है। यहां डाक्टरों की टीम से शवों के पीएम कराए गए हैं।

दिगौड़ा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रानीगंज के फिरोजपुरा गांव निवासी जयराम नापित की 18 वर्षीय बेटी सुलोचना नापित का प्रेम प्रसंग पास के ही गांव बम्हौरी बराना निवासी थाम सिंह दांगी के बेटे22 वर्षीय सुरेंद्र सिंह दांगी से लंबे समय से चल रहा था। शनिवार को सुरेंद्र लोगों से छिपकर सुलोचना के खेत पर उससे मिलने पहुंचा था। यह खेत सुलोचना के परिजन बटाई पर लिए हैं। खेत में बने पक्के मकान में ही जयराम का परिवार रहता है। खेत में बने कमरे में जब यह दोनों मौजूद थे, उसी दौरान युवती की मां रानी नापित ने इन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।

युवती की मां ने तुरंत कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर इन्हंे बंद कर दिया और अपने परिजनों व गांव वालों को बुलाने चली गई। रात में ही गांव में पंचायत बुलाई गई और इसके बाद जो हुआ वह राज इस गांव के लोगों के सीने में दफन हो गया। युवती के परिजनों ने सुबह 4 बजे दिगौड़ा पुलिस को युवक-युवती के फांसी लगाने संबंधी घटना का हवाला देकर सूचना दी। सुबह 7 बजे पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरा मामला बताई गई सूचना के विपरीत था। पुलिस को मकान का दरवाजा अंदर से बंद मिला। पर उसमें इतनी जगह थी कि कोई भी बाहर से हाथ डालकर उसे बंद कर सकता था। कमरे के अंदर एक कंडोम भी बरामद हुआ है। शवों की स्थिति और मौके की परस्थितियों को भांपकर पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है। एसपी आकाश ¨जदल का कहना है कि उनके पास ऑनर किलिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

गांव वाले जुवान खोलने तैयार नहीं :

रानीपुरा ग्राम पंचायत से लेकर फिरोजपुरा गांव में ऑनर किलिंग की घटना के बाद से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के जिन लोगों को साथ लेकर सुलोचना की मां और परिजन खेत पर गए थे, वे ही अब कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। गांव के हर व्यक्ति के पास सीधा एक सा रटारटाया जवाब है कि पता नहीं क्या हुआ, हम क्या बता दें। गांव के बच्चों को यह तो पता है कि रात में पंचायत जुटी थी, पर किसके लिए और क्या हुआ उन्हें नहीं पता। इस गांव की महिलाएं पंचायत के फैसले को लेकर आपसी बात-चीत में जो आशंका जता रहीं थी उसकी सच्चई शायद युवक-युवती के एक साथ मिले शव के रूप में थी। हालांकि कोई सीधे तौर पर यह कहने तैयार नहीं था कि रात में जुटी पंचायत में ऐसा क्या फैसला हुआ कि सुबह सुलोचना और सुरेंद्र फांसी पर लटके मिले।

युवती की मां ने सुनाई अपनी कहानी :

प्रेमी जोड़े को खेत के मकान मंे आपत्तिजनक स्थिति में सबसे पहले सुलोचना की मां रानी नापित ने देखा था। रानी नापित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गांव के ही एक दांगी परिवार का खेत वह बटाई पर लेकर खेती करती है। शनिवार शाम वह खेत में बिजली पंप से सिंचाई कर रही थी। तभी रात करीब 9 बजे अचानक बिजली चली जाने पर वह कमरे में गई तो वहां उसे किसी की मौजूदगी की आहट मिली। इस पर उसने दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी और गांव वालों को बुलाने चली गई। रानी नापित की अनुसार जब रात करीब 2 बजे वह गांव वालों और परिजनों को लेकर खेत पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। अंदर झांककर देखा तो उसकी बेटी और सुरेंद्र फांसी पर लटके थे। इस पर उन्होंने दिगौड़ा थाना पुलिस को रात 3 बजे के बाद सूचना दी।

घटना की पूरी कहानी ही संदिग्ध :
युवती की मां रानी नापित की कहानी पर पुलिस विश्वास नहीं कर पा रही है। जिस कमरे में युवक-युवती के शव मिले हैं उसके दरवाजे में हाथ डालकर कोई भी अंदर की कुंडी लगा सकता है। साथ ही जिस अवस्था में शव फांसी पर लटके थे उसे देखकर कोई भी इसे आत्महत्या नहीं कह सकता। दोनों शव एक ही रस्सी से लटके मिले और उनके पैर जमीन में लगे थे। इस मामले मंे यह भी काबिलेगौर है कि जब सुलोचना की मां बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा के चली गई थी तो इन दोनों के लिए यहां से दरवाजा-खिड़की तोड़कर भागने का पर्याप्त मौका था। वहीं मृतक सुरेंद्र के पास मोबाइल भी उपलब्ध था, जिससे वह अपने परिजनों या परिचितों से मदद मांग सकता था। क्योंकि सुरेंद्र एसडीटी दुकान चलाता था और अपने पास हर समय मोबाइल रखता था। हालांकि घटना स्थल से सुरेंद्र का मोबाइल नहीं मिला है। रानी नापित की यह बात भी अविश्वसनीय है कि वह रात 9 बजे कुंडी लगाकर गई और रात 2 बजे घटना स्थल पर पहुंच पाई। जबकि खेत खत्म होते ही सौ कदम की दूरी पर ही गांव और उसका घर है। इतनी दूरी तय करने में रानी, उसके परिजनों और गांव वालों को छह घंटे का समय कैसे लग गया।

जैसलमेर , आज की ताजा खबर. पुलिस दिनांक 30..10-201


पर्यटको की भीड को देखते हुए प्रभारी यातायात एवं पर्यटको स्थालो पर तैनात जाब्ते को निर्देश 


शहर जैसलमेर एवं जिले के अन्य पर्यटक स्थलो पर पर्यटको की भीडभाड को देखते हुए प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर को निर्देश दिये गये कि वह शहर में पर्यटको द्वारा लाये जाने वाले वाहनों को सही जगह व निश्चित पार्किग स्थलो पर ही खडा करावे जिससे शहर में किसी भी प्रकार से यातायात व्यवस्था बाधित न हो ओर आने जाने वाले राहगिरो को भी परेशानी न हो। 
जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, 
ने बताया कि :पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी को निर्देश दिये गये कि वह निरंतर शहर में गस्त करते रहे शहर में आने वाली समस्त ट्रेनो एवं बसो पर विशेष निगरानी रखे तथा पर्यटक स्थलो पर अपना जाब्ता लगाकर पर्यटको को परेशान करने वाले लपको एवं अन्य असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करे। 
थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर,पोकरण,खुहडी एवं सम को निर्देशित किया गया कि वह अपने हल्खा क्षैत्र में आने वाले पर्यटको स्थलो पर उपलब्ध जाब्ते को लगाकर पर्यटको की सुरक्षा हेतु विशेष ध्यान देवे तथा लपका एवं असामाजिक तत्वो के विरूद्ध आवश्यक कानून कार्यवाही करें। विशेष कर पुलिस थाना खुहडी एवं सम को निर्देशित किया गया कि वह उनके हल्खा क्षैत्र में आने वाले सैण्ड ड्यून्स पर पुलिस जाब्ता लगाकर लपको, ऊॅठ चालको को द्वारा पर्यटको को परेशान करने पर उनके विरूद्ध कानून कार्यवाही करे तथा वाहनो की अधिकता को देखते हुए वाहनो को निश्चित पार्किग स्थलो पर ही खडा करवावे। 



॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान के तहत पर्यटको के वाहनों पिछे मोटरसाईकिल भगाकर पर्यटको को परेशान करते 01 लपका गिरफतार 


जिला पुलिस द्वारा जिले में आने वाले समस्त देशी/विदेशी पर्यटको की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान के तहत पर्यटको को परेशान एवं उनके साथ छिनाछपटी करने वाले लपको के विरूद्ध चलाये रहे अभियान के तहत आज दिनांक 3010-2011 को पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा दौराने गस्त के देखा कि एक लपका अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर जोधपुर साईड से आने वाली पर्यटकों की गाडी के पिछे अपनी मोटरसाईकिल दोडाकर उनको अपनी होटल का कार्ड चलती मोटरसाईकिल में देने की कोशिश कर रहा था व पर्यटको को परेशान कर रहा था जिस पर पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी श्री शैतानसिंह सउनि मय जाब्ता कमालखॉ कानि, महेन्द्र कुमार कानि एवं जसवंतसिंह कानि. ड्रा0 के द्वारा अपनी गाडी से उक्त लपके का पिछा कर उसे निरज बस स्टेण्ड के पास जाकर पकड लिया। जिसने अपना नाम अब्दूलखॉ पुत्र मीठे खॉ निवासी छत्रैल बताया को धारा 13 (2) पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया तथा उसके कब्जा से मोटरसाईकिल संख्या आरजे 15 एसबी 2286 को जब्त कर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 

रघुवीर सिंह तामलोर मोटियार परिषद के जिला पाटवी नियुक्त कार्यकारणी की घोषणा


रघुवीर सिंह तामलोर मोटियार परिषद के 


जिला पाटवी नियुक्त कार्यकारणी की घोषणा 

बाड़मेर। अखिल भारतीय राजस्थानी भाशा मान्यता संघशर समिति बाड़मेर के सह संगठन बाड़मेर जिला मोटियार परिशद का रविवार को गठन जिला पाटवी रिड़मलसिंह दांता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया। जिसमें रघुवीरसिंह तामलोर को मोटियार परिशद का जिला पाटवी नियुक्त किया गया। जिला संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि जिला कार्यकारणी में पृथ्वीसिंह पंवार, सुरेन्द्र चारण, भाोभसिंह उण्डखा, दिनो गौड़, डोली विनोई, जितेन्द्र संखलेचा उपाध्यक्ष, खेतो कोचरा, छोटूसिंह रेडाणा, दुर्गादास राठोड़, प्रियंका मालू, दरिया चौधरी, िव प्रतापसिंह चौहटन महासचिव, रहुफ राजा, महिपालसिंह गोरड़िया, राज कुमार प्रजापत, फरसाराम सोनी, दीपिका चौधरी, रोहित खत्री सचिव, हिन्दुसिंह सोा, आोक सिंह राजपुरोहित, राणसिंह आगोर, तरूण मुखी, िवराजसिंह राजोर, जितेन्द्र जाटव संगठन सचिव, मुको भील, फिरोज खान, स्वरूप सोलंकी, मयंक भार्मा, राजेन्द्र गोदारा, रोहित भार्मा, रमो सोनी, श्रवण चारण, अभिशोक जाजु सह सचिव एवं सुनील सेवकाणी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। भाटी ने बताया कि संघशर समिति द्वारा प्रदो व्यापी म्हारी जबान रो ताळो खोलो के तहत पोस्टकार्ड अभियान को पूरे जिले में संचालित किया जाकर राश्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा क्षेत्रीय सांसदों को राजस्थानी भाशा को संविधान की आठवीं सूची में भामिल कर मान्यता प्रदान करने का आग्रह किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जल्द ही संघशर समिति के िक्षक चिंतन परिशद तथा महिला परिशद का गठन करके आन्दोलन को और गति दी जाएगी। बैठक में इन्द्र प्रका पुरोहित, प्रका जोाी, सुल्तानसिंह रेडाणा, रहमान जायडु, दुर्जनसिंह गुडिसर, सांगसिंह लूणू सहित जिला कार्यकारणी के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में पोस्टकार्ड अभियान के आगामी कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया। 

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे ...crime news

पुलिस ने किया निजी अस्पताल सीज

एएनएम से दुष्कर्म व अश्लील क्लिप बनाने का मामला
एसपी से लोगों ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग।
बाड़मेर  नेहरू नगर स्थित एक निजी हॉस्पिटल के पार्टनर द्वारा अस्पताल में कार्यरत एएनएम से दुष्कर्म करने व उसकी अश्लील क्लिप बनाने के मामले में शनिवार को समाज विशेष के लोगों ने एसपी से मुलाकात कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। इधर कोतवाली पुलिस ने गंभीर अपराध में साक्ष्यों से छेड़छाड़ नहीं हो इसके लिए जीवन ज्योत हॉस्पिटल को सीज कर दिया।

एसपी संतोष चालके ने बताया कि शनिवार को कुछ लोगों ने उनसे मिलकर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आश्वस्त किया कि आरोपी की तलाश में टीमें जुटी हैं, जल्दी ही सफलता मिलने की उम्मीद है। कोतवाली थानाधिकारी लूणसिंह ने बताया कि हालांकि गंभीर अपराध दूसरी जगह हुआ हो, पर इसकी शुरूआत हॉस्पिटल से हुई थी, इसके लिए पुलिस को साक्ष्य जुटाने हैं। इसलिए पुलिस ने शनिवार को हॉस्पिटल को सीज कर सील चस्पा किया है। इधर समाज विशेष के आक्रोशित लोगों का जमावड़ा हॉस्पिटल के आस-पास भी रहने से पुलिस की गश्त भी दिनभर बनी रही

विवाहिता को टांके में डालकर मारने का आरोपी पति गिरफ्तार

बाड़मेर. गिड़ा थाना क्षेत्र के बाटाड़ू गांव में विवाहिता को टांके में डालकर मारने के मामले में पुलिस ने आरोप पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच कर रहे एससी-एसटी सेल डीएसपी हनुमानराम विश्नोई ने शनिवार को दहेज हत्या के आरोपी बाटाड़ू निवासी डूंगरमल पुत्र घेवरचंद सोनी को गिरफ्तार किया। आरोपी को रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।

दहेज हत्या का मामला दर्ज

धोरीमन्ना. दीपावली से एक दिन पूर्व लोहारवा में भीलों की ढाणी में फांसी लगाने का मामला दर्ज हुआ। इस संबंध में विवाहिता के पिता डालूराम जाट ने दहेज को लेकर पुत्री गैरा की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

पेड़ पर लटकता मिला अधेड़ का शव

बालोतरा. गुड़ामालानी थानातंर्गत एक अधेड़ का शव तालाब के पास लटकता हुआ मिला। पुलिस के अनुसार रायमल पुत्र केवाजी रेबारी निवासी टाबो का धोरा ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई सवाराम (42) घर से 27 अक्टूबर को निकला था। इसके बाद लौटकर नहीं आया। शनिवार को गांव के पास स्थित तालाब के पास एक पेड़ से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

न्याय दिलाने की मांग : बाड़मेर. पुराना गांव बायतु निवासी हेमराज सोनी ने महिला आयोग को ज्ञापन भेजकर बताया कि उसकी पुत्री लीला को दहेज की मांग को लेकर ससुराल में बने टांके में डाल दिया। प्रार्थी ने मामले में महिला आयोग से न्याय दिलवाने की मांग की है।

फरार आरोपी गिरफ्तार: धोरीमन्ना. खारी गांव थानान्तर्गत खेत में बने झोंपे से डोडा पोस्त बरामद हुआ लेकिन मौके से आरोपी फरार हो गया।आरोपी खारी निवासी गोरधन को धोरीमन्ना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

ये है असली मोहब्बतः ट्रेन से कटा नाग और गम में ट्रैक पर पहुंच गई नागिन!

इटारसी/भोपाल। शनिवार सुबह करीब 8 बजे गरीबी लाइन स्थित रेलवे ट्रैक पर एक सांप ट्रेन से कट गया। कुछ ही देर बाद उस नाग के पास एक नागिन आकर बैठ गई।
चर्चा शहर में फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग नागिन को देखने पहुंचने लगे। कुछ ही देर में यह स्थान लोगों की आस्था का केंद्र बन गया और लोग पूजा-पाठ में जुट गए। रेलवे ट्रैक के पास एक सांप कटा हुआ पड़ा था तो नागिन मृत सांप से लिपटी हुई दिख रही थी।

गरीबी लाइन के अजय सोनकर ने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे कुछ लोगों ने सबसे पहले यह नजारा देखा। जिसकी खबर फैलने के बाद लोगों की भीड़ बढ़ती चली गई। गरीबी लाइन, बंगाली कालोनी, न्यास कालोनी, झुग्गी बस्ती इलाके सहित पीपल मोहल्ला से लोगों का हुजूम रेलवे ट्रैक पर सांप के जोड़े को देखने पहुंच गया। कई लोगों ने तो ट्रैक पर नारियल फोड़े, फूल चढ़ाए और प्रसाद बांटे।

इस दौरान ट्रैक से आने-जाने वाली ट्रेनों को भी धीमी गति से चलाने की नौबत आई। तीन घंटे तक ट्रैक पर लोगों की भीड़ लगी रही। रेल यातायात में आ रही परेशानी को देखते हुए सिटी पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंचा। सुबह करीब 11.30 बजे जीवित सांप पास ही की झाड़ियों में चला गया। वन अमले ने मृत सांप का दाह संस्कार किया। वन विभाग के रेंजर एके दीक्षित ने बताया कि जीवित सांप भीड़ के हटते ही रेलवे ट्रैक से लगी झाड़ियों में चला गया। मृत सांप का दाह संस्कार करा दिया गया है।

सामने आया पुलिस का गंदा चेहरा, बार गर्ल्स को पकड़ा लेकिन..

चंडीगढ़. फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित शालीमार रिजॉर्ट में चल रही हाई प्रोफाइल गैंबलिंग नाइट में पुलिस रेड की परतें अब खुलने लगी हैं। जिन मुलाजिमों पर पुलिस अधिकारियों ने बिना वजह कार्रवाई की, उन्हीं ने मामले की सच्चाई सामने लानी शुरू की है। रेड से मिले सवा करोड़ रुपए हड़पने के बाद 14 बार गर्ल्स को बिना कार्रवाई छोड़ दिया गया।
इन बार गर्ल्स में चार रशियन गर्ल्स थीं, जिनके पास पासपोर्ट तक नहीं थे। वहीं इस मामले में अब पुलिस कमिश्नर आरपी मित्तल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन खुफिया विभाग ने भी अपनी रिपोर्ट में गैंबलिंग नाइट में बार गर्ल्स की पुष्टि और बिना कार्रवाई छोड़ने की बात लिखी है।

नाम न छापने के आग्रह पर रेड करने वाले पुलिस मुलाजिमों ने कहा कि रेड के दौरान अर्धनग्न हालत में 14 बार गर्ल्स पकड़ी गई थीं। इनमें 10 भारतीय व चार रशियन थीं। इनकी उम्र सोलह से 20 वर्ष के बीच थी।

बार गर्ल्स को जब चौकी ले जाया गया तो पता चला कि उन्हें यहां लाने वाला फरीदाबाद का एक दलाल था। उन्हें एक रात के 25 हजार से एक लाख रुपए दिए जाने थे। बताया जा रहा है कि मौके से काबू चार रशियन गर्ल्स से पूछताछ के दौरान पता चला था कि उनमें से दो के पास पासपोर्ट भी नहीं था।

जिन दो के पास पासपोर्ट थे, उनका वीजा खत्म हुए दो साल से अधिक हो चुका था। ऐसे में उनका भारत में रहना सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर आरपी मित्तल ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। ऐसे में मैं कोई बयान नहीं दे सकता।

कई अफसर सस्पेंड

अमृतसर में रेड के दौरान मिली राशि पुलिस अधिकारियों द्वारा गायब करने के मामले में एडीसीपी बहादुर सिंह, एसीपी ट्रैफिक और नॉर्थ जसवंत सिंह गिल, चौकी इंचार्ज एएसआई राजविंदर कौर, जगबीर सिंह एसएचओ गेट हकीमा, सदर थाना एएसआई बचन सिंह सस्पेंड हुए हैं। इस मामले में अभी कई और अफसर सस्पेंड हो सकते हैं।

हमारे पास हैं सुबूत

रेड के दौरान पुलिस ने मौके से 14 बार गर्ल्स, जिनमें चार रशियन बिना पासपोर्ट के काबू की थी। इन्हें बिना कार्रवाई पुलिस ने छोड़ दिया। इस बात के हमारे पास पुख्ता सबूत हैं और इन सबूतों को जल्द ही लोगों के सामने लाया जाएगा।

- सर्बजीत सिंह, चीफ इन्वेस्टीगेटर, पंजाब ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन

ऐसे मामलों में पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जहां तक पुलिस की मिलीभगत से जुआ चलने का मामला है, दोषी पाए जाने पर किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में डीजीपी को भी ध्यान देने को कहा गया है।

- सुखबीर सिंह बादल, उप मुख्यमंत्री, पंजाब

यह था मामला

फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास स्थित शालीमार रिजोर्ट में हाई प्रोफाइल गैंबलिंग नाइट पर आठ व नौ अक्तूबर की रात जिला पुलिस के पूर्व एडीसीपी बहादुर सिंह, एसीपी जसवंत सिंह, इंस्पेक्टर जगबीर सिंह, इंस्पेक्टर कमलदीप कौर, राजपाल कौर, सोहन सिंह, उनके रीडर और गनमैन ने रेड की थी। पुलिस ने रेड में 43 लोगों पर केस दर्ज कर सात लाख की बरामदगी दिखाई थी।

पुलिस पर सवा करोड़ गायब करने और कई रईसजादों को बिना कार्रवाई छोड़ने के आरोप लगे थे। मामला उजागर होने के बाद आरोपी अधिकारियों व मुलाजिमों को सस्पेंड किया गया है।

द्वारिकाधीश मंदिर में गुजरातियों की भीड़


द्वारिकाधीश मंदिर में गुजरातियों की भीड़

राजसमंद. प्रभू द्वारिकाधीश मंदिर में दीपोत्सव एवं इसके बाद गुजरातियों की भीड़ उमड़ पड़ी है, जिसे देखकर इन दिनों ऐसा लग रहा है कि मानो मंदिर परिसर गुजरात में ही स्थित हो। मंदिर में सुबह से लेकर देर शाम तक गुजराती वैष्णवों की भीड़ दर्शनों के लिए लगी रहती है।

कांकरोली स्थित प्रभू द्वारिकाधीश मंदिर में दीपावली के त्योहार के साथ ही गुजराती वैष्णव दर्शनार्थियों का आना शुरू हो गया था। गुजरात के लोग दीपावली के दूसरे दिन नए वर्ष की शुरुआत मानते हैं। मंदिर में दीपावली के अगले दिन अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इसको लेकर मंदिर में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में स्थानीय के साथ गुजराती वैष्णव उमड़े तथा इसके बाद से ही गुजराती वैष्णवों के आने का क्रम लगातार जारी है। इसके चलते इन दिनों मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सभी ओर गुजराती वैष्णव ही दिखाई दे रहे हैं। मंदिर में उनके द्वारा गुजराती भाषा में संवाद करते हुए देखकर ऐसा लगता है कि जैसे पूरा गुजरात यहां सिमट आया हो। गुजरात से आए शोभा भाई ने बताया कि गुजरात प्रांत के लोग दीपावली से ज्यादा अन्नकूट महोत्सव को महत्व देते हैं, क्योंकि यह दिन नए वर्ष की शुरुआत माना जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति यही चाहता है कि वह प्रभुश्री के साथ ही नया वर्ष मनाए, शेष त्न पेज १४

ताकि उसका पूरा वर्ष मंगलमय हो।

दिनभर चलता है कीर्तन

दीपावली के त्योहार एवं इसके बाद मंदिर के रतन चौक में पैर रखने की जगह भी नहीं होती है। इसके बावजूद चौक में दिनभर कीर्तन की स्वर लहरियां गूंजती रहती हैं। यहां पर महिलाओं व युवतियों को सुबह से लेकर देर शाम तक प्रभु के गुणगान करते देखा जा सकता है।

लाभ पंचमी पर आज भी रहेगी भीड़

मंदिर में लाभ पंचमी पर रविवार को भी हजारों की संख्या में गुजराती वैष्णव दर्शन करने आएंगे। मंदिर के समाधानी राजकुमार ने बताया कि गुजरात में लाभ पंचमी को भी काफी शुभ मानते हैं। मंदिर में सोमवार को लाभ पंचमी मनाई जाएगी। इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

पार्किंग की समस्या

मंदिर के बाहर भीड़ को देखते हुए पार्किंग की समस्या सामने आई है। ऐसे में जिस व्यक्ति को जहां पर जगह मिलती है वह अपने वाहन वहां खड़ा कर देता है। अलसुबह व शाम को काफी संख्या में चौपहिया वाहनों को यहां खड़ा देखा जा सकता है। कई बार तो लोगों को पैदल भी मंदिर में आने व जाने की जगह नहीं मिलती है।




नाथद्वारा में वैष्णवों की चहल-पहल



नाथद्वारा  शनिवार और रविवार के अवकाश व दीपावली की छुट्टियों के चलते तथा आध्यात्मिक तौर पर दीपोत्सव पर्व के बाद श्रीजी के दर्शन के लिए शनिवार को नगर में वैष्णव दर्शनार्थियों की अपार भीड़ उमड़ी। शनिवार को मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र सहित अहिल्या कुंड, गोविंद चौक व बस स्टैंड तक भारी चहल-पहल रही।

गुजराती वैष्णवों की भारी आवक के चलते शनिवार को श्रीजी प्रभु की राजभोग झांकी में श्रद्धा का अपार ज्वार उमड़ा। लोगों ने विभिन्न झांकियों के दर्शनों का लाभ लिया। श्रीजी प्रभु की सभी झांकियों में दर्शनार्थियों को खेवा पद्धति से दर्शन कराए गए। शनिवार को मंदिर मार्ग, चौपाटी, माणक चौक, नया बाजार, सर्राफा बाजार में चारों ओर तिल भर जगह नहीं बची, जिसके चलते नगर के बाजारों में दोपहिया वाहनों व राहगीरों का चलना भी दूभर हो गया।

सीजन शुरू : नाथद्वारा नगर का कोई भी व्यापारी चाहे वह किसी भी व्यापार से जुड़़ा हो वह परोक्ष व अपरोक्ष रूप से इन वैष्णवों की आवक पर टिका है। नगर का 90 प्रतिशत व्यापार इन वैष्णवजनों की आवक पर है। यदि वैष्णवजनों की आवक कम होती है तो इसका सीधा असर नाथद्वारा के बाजार पर पड़ता है। इसका मुख्य कारण अधिकतम नगरवासियों का मंदिर सेवा से जुड़ा होना है। उनकी रोजी- रोटी का साधन ही मंदिर व वैष्णवजन हैं। दीपावली का त्योहार साल भर का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। इस समय गुजरात सहित अन्य प्रांतों के स्कूलों में छुट्टियां होने तथा दीपावली जैसे महापर्व पर श्रीजी के दर्शनार्थ लाखों वैष्णवों की भीड़ उमड़ती है। दीपावली का यह सीजन दीपावली के बाद पडऩे वाली लाभ पंचमी से शुरू हो जाता है। इस बार सोमवार को लाभ पंचमी है। व्यापारियों के लिए दीपावली का सीजन शनिवार से ही शुरू हो गया। यह सीजन अगले 15 दिनों तक चलेगा।

माउंट की वादियों में घुली ठंडक का पर्यटक उठा रहे लुत्फ

माउंट की वादियों में घुली ठंडक का पर्यटक उठा रहे लुत्फ

.माउंट आबू हिल स्टेशन पर दीपावली फेस्टिवल सीजन एवं गुजरात में लाभ पंचमी तक व्यवसायियों के अवकाश के कारण शनिवार को भी रौनक बनी रही। माउंट आबू की वादियों में घुली ठंडक का पर्यटक भरपूर आनंद उठा रहे हैं। नक्की झील पर सजावट के साथ पर्यटकों की रौनक से माउंट आबू का बाजार गुलजार है। पर्यटक नक्की में बोटिंग, बाजार में खरीदारी और आबू की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या से निर्धारित पार्किंग स्थल खचाखच भरे रहते हैं। शनिवार को सनसेट प्वाइंट, हनीमून प्वाइंट, देलवाड़ा, अचलगढ़, गुरु शिखर, अनादरा प्वाइंट व टॉड रॉक पर पर्यटकों की खासी भीड़ रही। वाहनों की लगातार आवक से लंबी लाइनें लगी रही। इससे कई बार यातायात जाम की स्थिति भी बनी।

नौकायन के लिए लगी कतार

माउंट आबू आने वाले पर्यटक का सबसे बड़ा आकर्षण नक्की झील में बोटिंग करना होता है। इसलिए इन दिनों यहां पर्यटक लंबी कतार में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते है। इससे नक्की पर काफी भीड़ दिखाई दे रही है। वहीं पर्यटक घुड़सवारी का आनंद ले रहे है तो बच्चे स्केटिंग का शौक पूरा कर रहे है।

आबूरोड में भी बढ़ी रौनक

आबूरोड. दीपावली के बाद लाभ पंचमी तक गुजरात व शहर के अधिकांश प्रतिष्ठानों में अवकाश रहने के कारण अंबाजी व माउंट आबू में रौनक बनी हुई है। गुजरात से माउंट आबू जाने वाले मार्ग पर पर्यटकों के वाहनों की लंबी कतार रही, जिससे कई बार यातायात जाम रहने की स्थिति बनी। पर्यटकों के वाहनों से आज इन रास्तों पर व्यस्तता व चहल पहल रही तथा आबूपर्वत के होटलों, गेस्ट हाउस व धर्मशालाओं में जगह नहीं होने के कारण अब यह पर्यटक आबूरोड के होटलों व गेस्ट हाउस में रह रहे है, जिससे आबूरोड की होटलों में रौनक बनी हुई है तथा अधिकांश होटल व गेस्ट हाउस पर्यटकों से भर गए है। होटल व गेस्ट हाउस के मालिकों ने अपने निर्धारित दामों से अपनी दरें भी बढ़ा दी है। पर्यटकों की आवाजाही से आबूरोड के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी गई। वहीं रात में विश्राम करने के लिए स्थान नहीं मिलने के कारण युवा पर्यटक स्टेशन में ही विश्राम करते दिखाई दिए। बसों में भी पर्यटकों की काफी संख्या आने के कारण रोडवेज की बसों में काफी भीड़ भाड़ रही। वहीं शहर के होटलों, चाय की लॉरियों पर भी पर्यटकों के आगमन से अच्छा व्यवसाय हो रहा है। इससे शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व मुख्य बाजार में चहल पहल बनी हुई है।

शिवगंज में सीताफल की बहार


शिवगंज में सीताफल की बहार

अच्छे दाम मिलने से आदिवासियों में खुशी की लहर

.शिवगंज शहर में आदिवासी पहाड़ी क्षेत्र से सीताफल की आवक शुरू हो गई है। गोरिया, भीमाना, नाणा, कलदरी, ऊपली फली, निचलागढ़ आदि गांवों-ढाणियों में रहने वाले आदिवासी गरासिया व गमेती भील जाति के लोग सीताफल को लेकर शहर पहुंच रहे हैं। अच्छे दाम मिलने से आदिवासियों में खुशी की लहर छा गई है।

आदिवासी व पहाड़ी क्षेत्रों में उत्पादन होने वाले सीताफल की होलसेल खरीदी के लिए शिवगंज को प्रमुख माना गया है। शहर के गोल बिल्डिंग, गांधी चौक, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल व सुभाष सर्किल के समीप बैठे देखे जा सकते हैं। जल्दी ही खराब हो जाने वाले इन फलों को परिवहन के दौरान सुरक्षित रखने के लिए छाबलियों में भरकर लाया जाता है। बांस की खपच्चियों से बनी एक छाबली में कम से कम 25 से 40 किलो सीताफल आसानी से भरे जा सकते हैं। छाबली में सीताफल को रखने के बाद उस पर कपड़ा बांध दिया जाता है, ताकि परिवहन के दौरान इन्हें सुरक्षित रखा जा सके।



अधिक आवक से दाम गिरे

इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले सीताफल के भाव तेज होने से आदिवासी लोग जो इस कारोबार से जुड़े हुए है, उनको अधिक मुनाफा हो रहा है। इससे उनमें खुशी की लहर है। इस बार अच्छी बारिश होने से पहाड़ी क्षेत्रों में सीताफल की पैदावार भी बंपर हुई है। सीताफल की आवक अधिक होने से इसके दाम भी पिछले साल के ही चल रहे है। सीताफल बाजार में 20 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहे है। वैसे प्रारंभ में इसके दाम 30 से 35 रुपए तक थे, लेकिन आवक बढ़ते ही इनके भाव में गिरावट आ गई।

जंगली जानवरों का रहता है खतरा

डाकघर के बाहर सड़क पर सीताफल की बिक्री कर रहे सोमाराम गरासिया ने बताया कि सीताफल लेने के लिए दूर-दराज पहाड़ी क्षेत्र में जाना पड़ता है। वहां जंगली जानवरों का हमेशा ही खतरा रहता है। इसके लिए तीर-कमान आदि शस्त्र लेकर जाते है, ताकि बचाव किया जा सकें। शिवगंज में सब्जी एवं फल की थोक मंडी है, जहां सिरोही, पाली एवं जालोर जिले से सब्जी एवं फल विक्रेता यहां इसकी खरीदारी के लिए पहुंचते है, लेकिन सीताफल की बिक्री के लिए आदिवासी इस थोक मंडी में जाकर वे अपनी अलग से मंडी लगाकर इसे बेचते है।

हर मोर्चे पर विफल है गहलोत सरकार : सांसद


हर मोर्चे पर विफल है गहलोत सरकार : सांसद

निकटवर्ती रेवतड़ा के दूदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

सायला रेवतड़ा के दूदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल सायला के स्नेह मिलन समारोह का आयोजन जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई, लूट, अपहरण व हत्या जैसी घटनाएं दिनों-दिन बढ़ रही हैं। कांग्रेस शासन में महिलाएं एवं आम-जन सुरक्षित नहीं है।

कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। इस मौके सांसद पटेल ने मौजूदा राज्य सरकार को असक्षम एवं असफल बताया। पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब जालोर विधानसभा क्षेत्र की जनता स्थानीय विधायक से हिसाब मांगेगी कि उन्होंने जालोर की जनता के लिए क्या कार्य करवाए हैं। पूर्व सरपंच नारायणसिंह राजपुरोहित ने रेवतड़ा में खारा पानी से निजात दिलाने की मांग की। मंडल अध्यक्ष कालूराम राजपुरोहित ने आभार भाषण देते हुए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष परशुराम राजपुरोहित व जबर सिंह ने किया। इस मौके पूर्व प्रधान हड़मतसिंह सोढ़ा, जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह, भवानीसिंह चम्पावत, मंडल उपाध्यक्ष उदयसिंह परमार, हाजाराम चौधरी, महामंत्री रगाराम देवासी, श्यामकरणसिंह, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेन्द्र माहेश्वरी, मंत्री जबरा राम माली व जबर सिंह राजपुरोहित सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत : रेवतड़ा में चुन्नीलाल राजपुरोहित हिराणी के सौजन्य में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के स्नेह मिलन समारोह में भाजपा मंडल सायला के नवनियुक्त अध्यक्ष कालूराम राजपुरोहित, उपाध्यक्ष उदयसिंह परमार, हाजाराम चौधरी, खेतसिंह राठौड़, परशुराम राजपुरोहित, जोमताराम हीरागर एवं मंडल महामंत्री रगाराम देवासी, श्यामकरणसिंह, मंत्री जबरा राम माली, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र माहेश्वर सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

गो-कल्याण महोत्सव : दूसरे दिन विधि विधान से किया यज्ञ, दी आहुतियां


गो-कल्याण महोत्सव : दूसरे दिन विधि विधान से किया यज्ञ, दी आहुतियां

गो पूजन के साथ हुआ शृंगार

संतों का होने लगा समागम, वक्ताओं ने कहा - सभी को आगे आना होगा गोसंवर्धन के लिए

रानीवाड़ा/सांचौर निकटवर्ती मनोरमा गोलोक तीर्थ नंदगांव में चल रहे सुरभि महामंत्र अनुष्ठान के तीसरे दिन शनिवार को साधकों ने गो पूजन के साथ यज्ञाग्नि में आहुतियां दी। गो ऋषि स्वामी दत्तशरणानंद महाराज के सानिध्य एवं वेदविद गंगाधर पाठक के आचार्यत्व में ब्राह्मणों ने वैदिक विधि विधान से यज्ञ किया। इस दौरान यज्ञ मंडल में सवत्सा गायों, बछड़ों और नंदी का पूजन किया गया। गोवंश को चांदी के आभूषण और वस्त्र भी पहनाए गए। इसके बाद यजमानों और ब्राह्मणों ने गोमाता की विधि विधान से पूजा की। स्वामी दत्त शरणानंद महाराज ने भी यज्ञाग्नि के दर्शन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्रवणसिंह राव ने बताया कि सुरभि महामंत्र अनुष्ठान 4 नवंबर तक चलेगा। इसके साथ ही भारतीय गो-कल्याण महामहोत्सव का दूसरा चरण शुरू होगा। जिसमें नामी कथाकार रमेश भाई ओझा गो-कथा करेंगे। इसके अलावा देश-प्रदेश से आने वाले साधु संत एवं मनीषी गोमाता के महत्व पर व्याख्यान देंगे।

संगोष्ठी का आयोजन

आयोजन समिति के सदस्य जानकी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गो-कल्याण महोत्सव के तहत 4 नवंबर से 10 नवंबर तक रोजाना शाम साढ़े तीन बजे से साढ़े छह बजे तक गो-संगोष्ठियों का आयोजन होगा। जिसमें देश के प्रमुख गो सेवी चिंतक, विचारक, विद्वान, वैज्ञानिक, यज्ञाचार्य, कृषि वैज्ञानिक, नेता एवं समाजसेवी हिस्सा लेंगे। संगोष्ठियों का केंद्रीय विषय ‘गाय द्वारा मानव जाति एवं समष्टि प्रकृति का कल्याण’ रहेगा। संगोष्ठी में कई संत-महात्मा भी शरीक होंगे।

तीन दिन में आए 30 हजार सैलानी


तीन दिन में आए 30 हजार सैलानी

शहर की होटलें फुल, लगातार बढ़ रही है पर्यटकों की संख्या


जैसलमेर  स्वर्णनगरी में इन दिनों बड़ी संख्या में देशी विदेशी सैलानी भ्रमण के लिए पहुंच रहे हैं। दीपावली के अगले दिन से ही सैलानियों की आवक बढ़ गई है। अनुमान के मुताबिक गत तीन दिनों में 30 हजार से अधिक देशी विदेशी सैलानी स्वर्णनगरी का भ्रमण करने आए हैं।

दीपावली के बाद स्वर्णनगरी में गुजराती सैलानियों की आवक एकाएक बढ़ जाती है। शहर के लगभग हर प्रमुख पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार दिखाई दे रहे हैं। वहीं पर्यटन व्यवसायी भी सैलानियों की आव भगत करने में मशगूल हैं। शहर की प्रमुख होटलें फुल हो चुकी हैं।

दीपावली के अगले दिन से ही लगातार सैलानियों की आवक बढ़ रही है। गत तीन दिनों में करीब 30 हजार से अधिक देशी विदेशी सैलानी स्वर्णनगरी पहुंच चुके हैं। सैलानियों की बंपर सीजन के चलते शहर स्थित बजट होटलें इन दिनों फुल चल रही है। वहीं तापमान में गिरावट आने के साथ ही विदेशी बजट सैलानियों की भी आवक बढ़ गई है। दीपावली के अवकाश के चलते आगामी दो-तीन दिनों में देशी पर्यटकों की संख्या बढऩे के भी आसार जताए जा रहे है।

पार्किंग में वाहन खड़े करने की जगह नहीं

शहर के सभी प्रमुख पार्किंग स्थल इन दिनों वाहनों से अट गए है। हनुमान चौराहा पार्किंग, दुर्ग पार्किंग, पटवा हवेली पार्किंग, गड़सीसर पार्किंग में वाहन पार्क करने की जगह नहीं मिल रही है। गुजरात से आने वाले सैलानी निजी वाहनों से आने के कारण शहर में इन दिनों वाहनों की रेलमपेल बढ़ गई है।

विदेशी सैलानी भी बढ़े

गत एक सप्ताह से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। तापमान में गिरावट के साथ ही विदेशी सैलानियों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। इन दिनों स्वर्णनगरी भ्रमण पर बजट क्लास विदेशी सैलानी पहुंच रहे है। इसी के साथ भी विदेशी पर्यटकों के ग्रुप भी बड़ी संख्या में जैसलमेर में आ रहे है।

"आमजन के हितो की रक्षा सर्वोपरि"



"आमजन के हितो की रक्षा सर्वोपरि"

जैसलमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस संगठन में महासचिव के तौर पर शामिल करने के बाद पहली बार जैसलमेर पहुंची सुनीता भाटी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यहां करीब सवा चार बजे पुराने चंुगी नाके के पास पहुंची भाटी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और उनका अभिनंदन किया और कांग्रेस की प्रदेश महासचिव बनने पर बधाई दी।

स्वागत से अभिभूत श्रीमती भाटी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस शासन के दौरान हर गरीब व आम आदमी के हितों की रक्षा होगी और सरकार हर वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने सरहदी जैसलमेर जिले की समस्याओं के बारे में कहा कि वे प्रदेश स्तर पर उन समस्याओं को उठाएंगी और जिले के विकास में हरसंभव सहयोग करेंगी।

इस दौरान यहां पहुंचे स्वामी प्रतापपुरी का उन्होंने आशीर्वाद लिया। यहां कार्यकर्ता शंकरलाल व्यास, शिवकुमार केवलिया, यासीन, मठार खां, शैतानसिंह, नाथुराम, गोपालसिंह, गणेश सुदा सहित कई कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की और स्वागत किया। स्वागत के बाद कार्यकर्ताओं के साथ में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचीं और लोगों के सहयोग के लिए आभार जताया।

पोकरण. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की महासचिव सुनीता भाटी के निर्वाचित होने के बाद शनिवार को पहली बार पोकरण आगमन पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जयनारायण व्यास सर्किल पर मालाएं पहना कर स्वागत किया। श्रीमती भाटी के शनिवार को दोपहर 12 बजे यहां पहुंचने पर व्यास सर्किल पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नंदकिशोर गांधी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मौलवी इस्माइल, महामंत्री आवड़दान उज्वल, जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री जगदीश व्यास, सरपंच इस्माइलखां मेहर गोमट, शिक्षाविद रामनारायण पुरोहित, जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस डेलीकेट बलवंतसिंह जोधा, कांग्रेस कार्यकर्ता व पूर्व सरपंच अलसाराम मेघवाल, हाथीसिंह एकां, शिवकुमार मेवाड़ा, हाजी कासमदीन, चंडीदान रतनू, वेणीदान, एडवोकेट मजीद मेहर, प्रदीपसिंह भाटी, केडी उज्वल सहित कार्यकर्ताओं ने उनका मालाएं पहना कर स्वागत किया।

भाटी ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने जयनारायण व्यास, बाबा साहब अंबेडकर व महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर मालाएं पहनाकर उन्हें नमन किया। इससे पूर्व लवां गांव में पूर्व उपप्रधान खिंवणी पालीवाल, पूर्व सरपंच जितेन्द्र पालीवाल, वासूदेव पालीवाल सहित ग्रामीणों ने उनका ढोल- नगाड़ों के साथ स्वागत किया तथा गुड़ बांट कर खुशी का इजहार किया।

रामदेवरा. प्रदेश कांग्रेस महासचिव पद पर निर्वाचित होने के बाद सुनीता भाटी शनिवार दोपहर एक बजे बाद रामदेवरा पहुंची। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से स्थानीय गणेश मंदिर परिसर के पास माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने गणेश मंदिर में पूजा करने के बाद बाबा की समाधि के दर्शन किए तथा मिश्री, पताशा व नारियल का भोग लगाया। मंदिर के पुजारी बद्रीनारायण छंगाणी ने पूजा-अर्चना करवाई व पवित्र झारी के जल का आचमन करवाया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष मोतीलाल पुरोहित, आंबाराम, पूनमचंद कुमावत, रामनिवास चौधरी, अरूण चाण्डक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

तीन माह से एएनएम ड्यूटी से नदारद

तीन माह से एएनएम ड्यूटी से नदारद

कुड़ला पंचायत का मामला 
रावतसर  कुड़ला गांव में नियुक्त एएनएम राजबाला सांखला पिछले तीन माह से ड्यूटी पर नहीं आ रही है। इससे ग्रामीणों को प्राथमिक इलाज के लिए भी भटकना पड़ रहा है। कुड़ला सरपंच रेखाराम चौधरी ने बताया कि एएनएम पिछले तीन माह से नहीं आ रही है। ग्रामीणों को इलाज के लिए शिव कर या बाड़मेर जाना पड़ता है। ऐसे में प्रसव तो दूर, प्राथमिक उपचार की सुविधा भी नहीं मिल रही है। शिव कर पीएचसी प्रभारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इस बारे में उन्होंने एएनएम को नोटिस भी दिया लेकिन जवाब नहीं आया। इस बारे में ब्लॉक सीएमएचओ को सूचित कर दिया है। सिणधरी के बीसीएमएचओ डॉ.संजीव मित्तल ने बताया कि एएनएम के खिलाफ नोटिस निकाल दिया है। लेकिन अभी तक जवाब नहीं आया है। इस बारे में एक बार और नोटिस जारी किया जाएगा। उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

॥तीन माह से एएनएम का ड्यूटी पर नहीं आना गलत है। इस बारे में ब्लॉक सीएमएचओ से बात कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।ञ्जञ्ज डॉ. अजमल हुसैन, सीएमएचओ बाड़मेर।

धोरों के बीच लोक संगीत के साथ डिनर

धोरों के बीच लोक संगीत के साथ डिनर


जैसलमेर  स्वर्णनगरी में इन दिनों गुजराती सैलानियों की रेलमपेल लगी हुई है। प्रतिदिन 10 से 15 हजार गुजराती पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। परिजनों के साथ निजी व किराए के वाहनों में आने वाले ये सैलानी दिन भर शहर भ्रमण के बाद शाम को धोरों पर पहुंचकर लोक संगीत की धुनों के बीच डिनर का लुत्फ उठाकर दिन भर की थकान मिटा रहे हैं। पर्यटन व्यवसायी बताते हैं कि यहां आने वाले गुजराती सैलानी डेढ़ से दो दिन रुकते हैं। सुबह व दोपहर तक यहां पहुंचकर कुछ एक पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हैं। वहीं अगले दिन शहर सहित आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुए शाम को सम के मखमली धोरों पर पहुंचते हैं। जहां कैमल सफारी का लुत्फ उठाया जाता है। दो दिन की इस भाग दौड़ के भ्रमण की थकान वे धोरों के बीच बने रिसोर्ट में डांस डिनर व कैम्प फायर से मिटाते हैं।

सांझ होते ही धोरों पर भीड़

शाम होते ही सम व खुहड़ी के मखमली धोरों पर सैलानियों का जमावड़ा लग जाता है। ऊंट सवारी का आनंद उठाने के साथ साथ सूर्यास्त के अद्भुत नजारे को देखने के लिए हर कोई बेताब नजर आता है। करीब दो-तीन घंटे धोरों पर मस्ती के बाद सैलानियों के दल बुकिंग के अनुसार अपने रिसोर्ट पहुंचते हैं जहां उनके लिए भव्य डिनर पार्टी का इंतजाम होता है। लोक कलाकारों के दल उनके लिए शानदार प्रस्तुतियां देकर उनका मनोरंजन करते हैं और वे इस दौरान स्नेक्स व सॉफ्ट ड्रिंक का लुत्फ उठाते हैं। वर्तमान में सम व खुहड़ी में गुजराती सैलानियों के लिए राजस्थानी व्यंजन भी बनाए जा रहे हैं जिन्हें डिनर में परोसा जाता है।
जैसलमेर में देखने लायक कई स्थान है। छोटे से टूर प्लान में एक दो दिन में ही पूरा भ्रमण करना पड़ता है। साथ ही साथ एक पर्यटन स्थल को देखे बिना नहीं चलता। ऐसे में पूरा दिन थकावट भरा रहता है। मगर शाम के समय धोरों पर डांस व डिनर का लुत्फ पूरी थकान मिटा देता है।
अविनाश पटेल, गुजराती सैलानी