रविवार, 30 अक्तूबर 2011

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे ...crime news

पुलिस ने किया निजी अस्पताल सीज

एएनएम से दुष्कर्म व अश्लील क्लिप बनाने का मामला
एसपी से लोगों ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग।
बाड़मेर  नेहरू नगर स्थित एक निजी हॉस्पिटल के पार्टनर द्वारा अस्पताल में कार्यरत एएनएम से दुष्कर्म करने व उसकी अश्लील क्लिप बनाने के मामले में शनिवार को समाज विशेष के लोगों ने एसपी से मुलाकात कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। इधर कोतवाली पुलिस ने गंभीर अपराध में साक्ष्यों से छेड़छाड़ नहीं हो इसके लिए जीवन ज्योत हॉस्पिटल को सीज कर दिया।

एसपी संतोष चालके ने बताया कि शनिवार को कुछ लोगों ने उनसे मिलकर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आश्वस्त किया कि आरोपी की तलाश में टीमें जुटी हैं, जल्दी ही सफलता मिलने की उम्मीद है। कोतवाली थानाधिकारी लूणसिंह ने बताया कि हालांकि गंभीर अपराध दूसरी जगह हुआ हो, पर इसकी शुरूआत हॉस्पिटल से हुई थी, इसके लिए पुलिस को साक्ष्य जुटाने हैं। इसलिए पुलिस ने शनिवार को हॉस्पिटल को सीज कर सील चस्पा किया है। इधर समाज विशेष के आक्रोशित लोगों का जमावड़ा हॉस्पिटल के आस-पास भी रहने से पुलिस की गश्त भी दिनभर बनी रही

विवाहिता को टांके में डालकर मारने का आरोपी पति गिरफ्तार

बाड़मेर. गिड़ा थाना क्षेत्र के बाटाड़ू गांव में विवाहिता को टांके में डालकर मारने के मामले में पुलिस ने आरोप पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच कर रहे एससी-एसटी सेल डीएसपी हनुमानराम विश्नोई ने शनिवार को दहेज हत्या के आरोपी बाटाड़ू निवासी डूंगरमल पुत्र घेवरचंद सोनी को गिरफ्तार किया। आरोपी को रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।

दहेज हत्या का मामला दर्ज

धोरीमन्ना. दीपावली से एक दिन पूर्व लोहारवा में भीलों की ढाणी में फांसी लगाने का मामला दर्ज हुआ। इस संबंध में विवाहिता के पिता डालूराम जाट ने दहेज को लेकर पुत्री गैरा की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

पेड़ पर लटकता मिला अधेड़ का शव

बालोतरा. गुड़ामालानी थानातंर्गत एक अधेड़ का शव तालाब के पास लटकता हुआ मिला। पुलिस के अनुसार रायमल पुत्र केवाजी रेबारी निवासी टाबो का धोरा ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई सवाराम (42) घर से 27 अक्टूबर को निकला था। इसके बाद लौटकर नहीं आया। शनिवार को गांव के पास स्थित तालाब के पास एक पेड़ से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

न्याय दिलाने की मांग : बाड़मेर. पुराना गांव बायतु निवासी हेमराज सोनी ने महिला आयोग को ज्ञापन भेजकर बताया कि उसकी पुत्री लीला को दहेज की मांग को लेकर ससुराल में बने टांके में डाल दिया। प्रार्थी ने मामले में महिला आयोग से न्याय दिलवाने की मांग की है।

फरार आरोपी गिरफ्तार: धोरीमन्ना. खारी गांव थानान्तर्गत खेत में बने झोंपे से डोडा पोस्त बरामद हुआ लेकिन मौके से आरोपी फरार हो गया।आरोपी खारी निवासी गोरधन को धोरीमन्ना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें