रविवार, 30 अक्टूबर 2011

जैसलमेर , आज की ताजा खबर. पुलिस दिनांक 30..10-201


पर्यटको की भीड को देखते हुए प्रभारी यातायात एवं पर्यटको स्थालो पर तैनात जाब्ते को निर्देश 


शहर जैसलमेर एवं जिले के अन्य पर्यटक स्थलो पर पर्यटको की भीडभाड को देखते हुए प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर को निर्देश दिये गये कि वह शहर में पर्यटको द्वारा लाये जाने वाले वाहनों को सही जगह व निश्चित पार्किग स्थलो पर ही खडा करावे जिससे शहर में किसी भी प्रकार से यातायात व्यवस्था बाधित न हो ओर आने जाने वाले राहगिरो को भी परेशानी न हो। 
जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, 
ने बताया कि :पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी को निर्देश दिये गये कि वह निरंतर शहर में गस्त करते रहे शहर में आने वाली समस्त ट्रेनो एवं बसो पर विशेष निगरानी रखे तथा पर्यटक स्थलो पर अपना जाब्ता लगाकर पर्यटको को परेशान करने वाले लपको एवं अन्य असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करे। 
थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर,पोकरण,खुहडी एवं सम को निर्देशित किया गया कि वह अपने हल्खा क्षैत्र में आने वाले पर्यटको स्थलो पर उपलब्ध जाब्ते को लगाकर पर्यटको की सुरक्षा हेतु विशेष ध्यान देवे तथा लपका एवं असामाजिक तत्वो के विरूद्ध आवश्यक कानून कार्यवाही करें। विशेष कर पुलिस थाना खुहडी एवं सम को निर्देशित किया गया कि वह उनके हल्खा क्षैत्र में आने वाले सैण्ड ड्यून्स पर पुलिस जाब्ता लगाकर लपको, ऊॅठ चालको को द्वारा पर्यटको को परेशान करने पर उनके विरूद्ध कानून कार्यवाही करे तथा वाहनो की अधिकता को देखते हुए वाहनो को निश्चित पार्किग स्थलो पर ही खडा करवावे। 



॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान के तहत पर्यटको के वाहनों पिछे मोटरसाईकिल भगाकर पर्यटको को परेशान करते 01 लपका गिरफतार 


जिला पुलिस द्वारा जिले में आने वाले समस्त देशी/विदेशी पर्यटको की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान के तहत पर्यटको को परेशान एवं उनके साथ छिनाछपटी करने वाले लपको के विरूद्ध चलाये रहे अभियान के तहत आज दिनांक 3010-2011 को पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा दौराने गस्त के देखा कि एक लपका अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर जोधपुर साईड से आने वाली पर्यटकों की गाडी के पिछे अपनी मोटरसाईकिल दोडाकर उनको अपनी होटल का कार्ड चलती मोटरसाईकिल में देने की कोशिश कर रहा था व पर्यटको को परेशान कर रहा था जिस पर पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी श्री शैतानसिंह सउनि मय जाब्ता कमालखॉ कानि, महेन्द्र कुमार कानि एवं जसवंतसिंह कानि. ड्रा0 के द्वारा अपनी गाडी से उक्त लपके का पिछा कर उसे निरज बस स्टेण्ड के पास जाकर पकड लिया। जिसने अपना नाम अब्दूलखॉ पुत्र मीठे खॉ निवासी छत्रैल बताया को धारा 13 (2) पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया तथा उसके कब्जा से मोटरसाईकिल संख्या आरजे 15 एसबी 2286 को जब्त कर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें