रविवार, 30 अक्तूबर 2011

तीन माह से एएनएम ड्यूटी से नदारद

तीन माह से एएनएम ड्यूटी से नदारद

कुड़ला पंचायत का मामला 
रावतसर  कुड़ला गांव में नियुक्त एएनएम राजबाला सांखला पिछले तीन माह से ड्यूटी पर नहीं आ रही है। इससे ग्रामीणों को प्राथमिक इलाज के लिए भी भटकना पड़ रहा है। कुड़ला सरपंच रेखाराम चौधरी ने बताया कि एएनएम पिछले तीन माह से नहीं आ रही है। ग्रामीणों को इलाज के लिए शिव कर या बाड़मेर जाना पड़ता है। ऐसे में प्रसव तो दूर, प्राथमिक उपचार की सुविधा भी नहीं मिल रही है। शिव कर पीएचसी प्रभारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इस बारे में उन्होंने एएनएम को नोटिस भी दिया लेकिन जवाब नहीं आया। इस बारे में ब्लॉक सीएमएचओ को सूचित कर दिया है। सिणधरी के बीसीएमएचओ डॉ.संजीव मित्तल ने बताया कि एएनएम के खिलाफ नोटिस निकाल दिया है। लेकिन अभी तक जवाब नहीं आया है। इस बारे में एक बार और नोटिस जारी किया जाएगा। उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

॥तीन माह से एएनएम का ड्यूटी पर नहीं आना गलत है। इस बारे में ब्लॉक सीएमएचओ से बात कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।ञ्जञ्ज डॉ. अजमल हुसैन, सीएमएचओ बाड़मेर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें