बुधवार, 8 जुलाई 2020

सभापति कल्ला ने खिलाड़ियों को प्याऊ सौगात दी ,पूनम स्टेडियम के विकास के लिए मेगा प्लान

सभापति कल्ला ने खिलाड़ियों को प्याऊ  सौगात दी ,पूनम  स्टेडियम के विकास के लिए मेगा प्लान 



जैसलमेर
नगर परिषद  सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने शहर के ह्रदय स्थल पर बने खेलों के मुख्य केंद्र शहीद पूनम सिंह स्टेडियम के विकास के लिए आगे आकर तकनिकी अधिकारीयों को मेगा प्लान बनाने के निर्देश दिए वहीँ खिलाडियों को सौगात देते हुए पूनम स्टेडियम में निजी खर्चे से अपने स्वर्गीय पिता श्री रमेश चंद्र कल्ला की स्मृति में पानी की प्याऊ बनाने की घोषणा की ,प्याऊ निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा ,सभापति कल्ला शहीद पूनम सिंह भाटी स्टेडियम का निरीक्षण करने नगर परिषद के अधीक्षण अभियंता प्रवीण  गहलोत ,समाजसेवी मेघराज सिंह भाटी  ,पार्षद देवी सिंह चौहान के साथ पहुंचे,कल्ला ने स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों के लिए नव स्थापित जिम का अवलोकन किया ,उन्होंने जिला फुटबॉल संघ द्वारा पूनम स्टेडियम के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा की पूनम स्टेडियम में चार दशकों से विकास की मांग हो रही हैं ,बुजुर्ग खिलाडी पूनम स्टेडियम के अस्तित्व को लेकर चिंतित थे ,अब बास्केटबॉल कोर्ट और जिम की स्थापना के साथ पूनम स्टेडियम के विकास का नया दौर शुरू होगा ,उन्होंने पूनम स्टेडियम का बारीकी से निरीक्षण किया ,स्टेडियम में खेल और खिलाडियों के विकास के विभिन पहलुओं पर चर्चा की ,उन्होंने खिलाड़ियों के लिए पेयजल का प्रबंध करते हुए अपने पिता श्री रमेश चंद्र कल्ला की स्मृति में निजी खर्चे से  जैसलमेर शैली की प्याऊ के निर्माण की घोषणा की,,साथ ही स्टेडियम में पानी के टेंक ,सिंथेटिक ट्रेक निर्माण ,मैदान को घासयुक्त बनाने के साथ खेलो के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा देते हुए अधिशाषी अभियंता प्रवीण गहलोत को मेगा विकास प्लान बनाने का निर्देश दिया ,स्टेडियम में जिला फूटबाल संघ संयोजक चंदन सिंह भाटी ,सचिव मांगीलाल सोलंकी ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ,अजय सिंह राहड़ ,सैनिक अकेडमी के प्रयाग सिंह ,प्रेम सिंह चौहान ,अल्लादीन ,शैलेन्द्र सिंह ,महेंद्र तंवर से स्टेडियम के विकास को लेकर विभिन कार्यो पर चर्चा की ,

जिम का निरीक्षण 

सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला और अधिशाषी अभियंता प्रवीण गहलोत ने निवर्तमान जिला कलेक्टर नामित मेहता और जिला फुटबॉल संघ के प्रयासों से जिले में स्थापित पहली आधुनिक जिम का निरीक्षण किया ,उन्होंने फुटबॉल संघ के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा की जिम की स्थापना से युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में काफी मदद मिलेगी ,उन्होंने शीघ्र जिम के विस्तार का विश्वास दिलाया ,

चार दशकों बाद स्थानीय निकाय ने ली सुध खिलाड़ियों की 

पूनम स्टेडियम जैसलमेर के लिए खास आक्रषण का केंद्र होने के बावजूद खेल और  खिलाड़ियों के विकास के कोई प्रयास नहीं हुए जबकि अंतराष्ट्रीय मरू महोत्सव के खास कार्यक्रमों का आयोजन इसी स्टेडियम में होता हे व्ही राष्ट्रिय दिवस इसी स्टेडियम में मनाये जाते हैं ,मगर विकास को लेकर किसी ने सुध नहीं ली ,इससे पहले निवर्तमान  कलेक्टर नमित मेहता और अब सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला इसके विकास के लिए आगे आये ,खिलाड़ियों ने सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला  आभार व्यक्त किया।



शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

बाडमेर 46 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक मुलजिम गिरफ्तार करने मे सफलता*

बाडमेर  46 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित एक मुलजिम गिरफ्तार करने मे सफलता*

                बाडमेर आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री भंवराराम    उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर मुलजिम देवाराम पुत्र गजाराम जाति जाट निवासी धीरोणियों की ढाणी, रतेऊ के रहवासी घर के पास बने चारे के बाडे में छुपाकर रखे गये 46 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया जाकर आरोपी देवाराम को गिरफतार कर अभियुक्त के विरूद पुलिस थाना गिडा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

*33 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 6100 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई*

                 बाडमेर आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 28 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 5600 रूपये का जुर्माना किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 5 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 500 रूपये का जुर्माना किया गया।
               इस अधिनियम के तहत अब तक 2059 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 4,32,100/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।
                

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री राजीव स्वरूप ने संभाला मुख्य सचिव का पदभार

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री राजीव स्वरूप ने संभाला मुख्य सचिव का पदभार

जयपुर, 3 जुलाई। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री राजीव स्वरूप ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव पद का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान मुख्य सचिव श्री डी.बी. गुप्ता ने उन्हें पदभार सौंपा।

मुख्य सचिव ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि कोरोना महामारी के चलते देश एवं राज्य में पिछले कुछ महीने से गम्भीर स्थिति रही है एवं मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में हमने प्रदेश में कोरोना नियंत्रण का कार्य बखूबी संभाला है। उन्होंने कहा कि अब मुख्य सचिव के पद के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है, जिसे वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की प्राथमिकता है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत बनाते हुए राज्य की खुशहाली की दिशा में लगातार काम किया जाए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से सभी विभागों की टीमों के समन्वय से और बेहतर काम किया जाएगा।

श्री राजीव स्वरूप 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। इतिहास विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त श्री स्वरूप राज्य सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे है।

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में श्री स्वरूप ने कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन के दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाये रखते हुए सभी मोर्चो पर उल्लेखनीय कार्य किये है।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग श्रीमती वीनू गुप्ता, आयुक्त, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग श्री महेन्द्र सोनी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अजय सिंह होंगे जैसलमेर के नए टाइगर*

अजय सिंह होंगे जैसलमेर के नए टाइगर*


जेसलमेर राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को 66 आईपीएस अद्धिकारियो की तबादला सूची जारी की गई।जिसमें आईपीएस अजय सिंह को जेसलमेर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया।वही वर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंद्धु को झालावाड़ भेजा गया है।।अजय सिंह गत दिनों कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के दौरान बाडमेर जालोर बॉर्डर पर प्रवासियों के सुरक्षित प्रवेश के लिए प्रतिनियुक्त किये गए थे।।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कृषि वैज्ञानिकों से किया कृषि क्षेत्र मे उत्पादकता बढ़ाने व किसानों की कठिनाइयां कम करने का आह्वान

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कृषि वैज्ञानिकों से किया कृषि क्षेत्र मे उत्पादकता बढ़ाने व किसानों की कठिनाइयां कम करने का आह्वान

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने किया आईआईएम शिलांग के कृषि विद्यार्थियों से डिजिटल संवाद

बाड़मेर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को आईआईएम शिलांग द्वारा आयोजित "हॉर्टिकल्चर सिम्पोजियम-2020" में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। इस डिजिटल संवाद में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कृषि विद्यार्थियों एवं वैज्ञानिकों से कृषि क्षेत्र मे उत्पादकता बढ़ाने व किसानों की कठिनाइयां कम करने पर ध्यान केन्द्रित करने का आह्वान किया।

श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों के समक्ष आने वाले समय में बढ़ती आबादी को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने की चुनौती रहेगी। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न के मामले में भारत न केवल आत्मनिर्भर है, बल्कि अधिशेष उत्पादन की स्थिति में है। भारत के किसानों ने साबित किया है कि वे किसी भी कठिन चुनौती का सामना करने में सक्षम है। हमारे सामने आबादी बढ़ने की चुनौती है, वर्ष 2050 में देश की जनसंख्या 160 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है।

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि खेती क्षेत्र में बड़ा निवेश लाने के संबंध में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कृषि आधारभूत संरचना के लिए एक लाख करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। इसके साथ ही मत्स्य पालन, पशुपालन, हर्बल खेती, मधुमक्खी पालन, फूड प्रोसेसिंग आदि सब क्षेत्रों में भारत एक बड़ी छलांग लगाए, इस बात का प्रबंध करोड़ों रू. के पैकेज के माध्यम से करने की कोशिश की है। नए सुधारों व नया निवेश आएगा तो कृषि के क्षेत्र में सभी चुनौतियों से पार पाने में सफल होंगे। नए सुधारों का फायदा भी ग्रामीण क्षेत्र को मिलेगा। कृषक सबसे बड़ा उत्पादनकर्ता है, जिससे निजी क्षेत्र का निवेश आने पर खेती का क्षेत्र बुलंदियों पर होगा।

अधिकाधिक छोटे किसानों को एफपीओ से जोड़ें : कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि खेती के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए किसानों के साथ ही कृषि विद्यार्थियों एवं वैज्ञानिकों ने बहुत अच्छा प्रयत्न किया है। आधुनिक प्रौद्योगिकी अपनाकर, बदलती जलवायु के अनुरूप खेती के श्रेष्ठ तरीके अपनाए जाएं। कम पानी में अधिक, गुणवत्तापूर्ण उपज की पैदावार पर ध्यान देने की जरूरत है। सभी प्रतिनिधि यह देखे कि छोटी-छोटी फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स कैसी खड़ी हो सकती है, इनमें कृषि छात्रों की भी भूमिका हो सकती है। उन्होंने नए बनने वाले 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) में ज्यादा से ज्यादा छोटे किसानों को जोड़ने पर भी जोर दिया।

सभापति ने मंत्रियों से मुलाकात कर जैसलमेर के विकास पर की चर्चा।

सभापति ने मंत्रियों से मुलाकात कर जैसलमेर के विकास पर की चर्चा।
- जैसलमेर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की मांग

जैसलमेर। जैसलमेर नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला दो दिवसीय जयपुर प्रवास के बाद शुक्रवार को जैसलमेर लौट आए। राजधानी में सभापति ने विभिन्न विभागों के मंत्रियों से मुलाकात कर जैसलमेर शहर के विकास के बिंदुओं पर उनके साथ चर्चा की और स्वर्णनगरी के सौन्दर्यकरण तथा आमजन से जुडे़ कार्यों के लिए ज्यादा संसाधन उपलब्ध करवाने का भी अनुरोध किया।
सभापति ने बताया कि जयपुर में उन्होंने जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के ऊर्जा व जल मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला से भेंट कर सीमावर्ती जिले की आवश्यकताओं पर चर्चा की। इसी तरह से उन्होंने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात में जैसलमेर नगरपरिषद की तरफ से करवाए जा रहे कार्यों तथा लाॅकडाउन में संचालित मुख्यमंत्री जन रसोई योजना के संचालन के संबंध में जानकारी दी। सभापति ने खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री अशोक चांदना से भी मुलाकात की। कल्ला ने जैसलमेर के इंदिरा इंडोर स्टेडियम में टेनिस कोर्ट के निर्माण की पूर्व में सरकार की ओर से की गई घोषणा की क्रियान्विती के लिए आवश्यक बजट जारी करवाने तथा जैसलमेर में नई खेल एकेडमी शुरू करने के साथ यहां विभिन्न खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिलाने की मांग की। सभापति के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां, पूर्व पार्षद मेघराजसिंह व अरविंद व्यास, कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार व्यास शामिल थे।

राजस्व मंत्री ने जैसलमेर में ली अधिकारियों की बैठक,


राजस्व मंत्री ने जैसलमेर में ली अधिकारियों की बैठक,

कोविड-19 और टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश,

जैसलमेर मॉडल की बदौलत पायी आशातीत सफलता,

कोरोना से निपटने सभी संभव उपायों पर रखें फोकस,

सरहदी जिलों पर अपेक्षाकृत ज्यादा जिम्मेदारी है टिड्डी नियंत्रण की - हरीश चौधरी

जैसलमेर, 3 जुलाई/राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभागीय मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जैसलमेर जिले में कोरोना महामारी एवं टिड्डी प्रकोप की स्थिति के नियंत्रण के लिए संचालित गतिविधियों, कार्ययोजना और तैयारियों के बारे में जिलास्तरीय अधिकारियों की  बैठक ली और गहन समीक्षा करते हुए  आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में जैसलमेर विधायक रूपाराम, समाजसेवी गोविन्द भार्गव, जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उप निवेशन उपायुक्त देवाराम सुथार, तहसीलदार विकास भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर,  टिड्डी नियंत्रण अधिकारी राजेश कुमार, कृषि उप निदेशक राधेश्याम नारवाल, नायब तहसीलदार हाबूलाल मीणा, जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, प्रोग्रामर मनोज विश्नोई आदि अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर व टीम जैसलमेर की तारीफ

राजस्व मंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जरूरतमन्दों को राहत, इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी तथा टिड्डी नियंत्रण आदि के क्षेत्र में जैसलमेर को मॉडल बताया और इसके लिए जिला कलक्टर नमित मेहता एवं टीम जैसलमेर की सराहना की। उन्होंने कहा कि जैसलमेर ने इस दिशा में जितनी सहजतापूर्वक और व्यवस्थित तरीके से जो कुछ किया है वह अनुकरणीय मिसाल है और इसकी सर्वत्र प्रशंसा हुई है।

जैसलमेर से गए प्रवासी श्रमिकों के बारे में फीडबेक लें

कोविड-19 से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जैसलमेर से अन्य क्षेत्रों में पहुंचाए गए प्रवासी श्रमिकों से संबंधित फीडबेक लेने के निर्देश दिए और कहा कि इससे कोरोना संक्रमण की स्थिति जानने में मदद मिलेगी। इस बारे में जानकारी जुटायी जानी चाहिए।

व्यापक लोक जागरण जारी रखें

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में व्यापक लोक जागरण को जारी रखा जाना जरूरी है। इस कार्य को अन्य अभियानों व गतिविधियों से जोड़कर जन-जन तक इसकी सावधानियों के बारे में अवगत कराएं और इनके अनिवार्य पालन के लिए जागरुक करें और हर स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए सभी प्रकार की तैयारियां और ऎहतियाती प्रबन्ध हमेशा मजबूत बनाए रखें।

चिकित्सा संस्थान विकसित करें

राजस्व मंत्री ने कहा कि राज्य  सरकार की प्राथमिकता शहरों और गांवों में विभिन्न स्थानों पर सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाओं से युक्त चिकित्सालयों को विकसित करने की है ताकि सभी स्थानों पर लोगों को आसानी से जरूरी ईलाज व जांच का लाभ प्राप्त हो सके। इस पर सर्वाधिक फोकस किया जा रहा है।

बहुआयामी संरचनात्मक विकास जरूरी

उन्होंने जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोकरण सीएचसी सहित जिले में विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के संरचनात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए बुनियादी सुविधाओं और संसाधनों के साथ चिकित्सा सेवाओं का विकास एवं विस्तार कर आदर्श केन्द्रों के रूप में विकसित करें ताकि किसी भी प्रकार की परिस्थितियां सामने आने पर जरूरतमन्दों को अपने ही क्षेत्रों में आसानी से चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके। कोविड-19 के मद्देनज़र भी यह जरूरत पड़ने पर उपयोगी सिद्ध होंगे।

कोरोना के प्रति हर स्तर पर रहें गंभीर

इसी प्रकार चुनिन्दा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों को भी विकसित करने की उन्होंने आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है, इसकी चुनौतियां अब भी बनी हुई हैं इसलिए सभी प्रकार की ऎहतियाती व्यवस्थाओं के प्रति गंभीर रहना बहुत जरूरी है।

चिकित्सा संस्थानों के मध्य सीधी नेटवर्किंग कायम करें

उन्होंने जिले में मीलों तक की दूरी के बीच अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मोनिटरिंग एवं आवश्यक गतिविधियों के लिए जिला मुख्यालय  से सीधे संचार सम्पर्क नेटवर्क से जोड़ने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए कहा कि इस दिशा में ठोस कार्य किया जाना जरूरी है ताकि सुदूरवर्ती चिकित्सा संस्थानों की कार्यप्रणाली को और अधिक बेहतर बनाया जा सके।

राजस्व मंत्री ने संस्थागत क्वारंटीन को बेहतर एवं सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें सभी व्यवस्थाएं इस प्रकार करें कि रहने वाले असहज महसूस न करें।

      सरहदी जिलों पर टिड्डी नियंत्रण की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा

टिड्डी नियंत्रण से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों पर टिड्डी नियंत्रण की विशेष जिम्मेदारी है क्योंकि इन जिलों में ही प्रभावी ढंग से टिड्डी नियंत्रण हो जाने की स्थिति में अन्य सभी क्षेत्रों को राहत मिल जाती है। इसके लिए उन्होंने किसानों और ग्रामीणों की पूरी-पूरी भागीदारी, व्यापक लोक जागरण, सटीक एवं सही सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान और सघन एवं प्रभावी सर्वे पर फोकस करने पर बल दिया।

राजस्व मंत्री ने सर्वे वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाने, रोजाना की गतिविधियों की सतत मोनिटरिंग, छोटी-छोटी बातों पर भी पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए।

अधिकाधिक पौधे लगाएं

चौधरी ने मौजूदा परिस्थितियों में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण के साथ ही कृषि बीमा योजनाओं की जानकारी आम किसानों तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करने पर जोर दिया।

जैसलमेर विधायक रूपाराम ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

जैसलमेर विधायक रूपाराम ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के संरचनात्मक व चिकित्सकीय विकास के अधिकाधिक प्रयास करने को समय की जरूरत बताया और कहा कि इसके लिए विधायक मद में धनराशि का योगदान दिया गया है। उन्होंने टिड्डी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन को तात्कालिक प्रभावी नियंत्रण के लिए सक्षम बनाने पर बल दिया और जिले की वर्तमान स्थितियों तथा कोविड-19 एवं टिड्डी नियंत्रण के प्रयासों के बारे में बताते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

जिला कलक्टर ने दी खास-खास बिन्दुओं पर जानकारी

आरंभ में जिला कलक्टर नमित मेहता ने राजस्व मंत्री का स्वागत किया और कोविड-19 तथा टिड्डी नियंत्रण से संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि जिले में इन दोनों ही गतिविधियों में बेहतर कार्य संपादन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना सेंपल कलेक्शन के मामले में जैसलमेर अग्रिम 4 जिलों में शामिल है। इसी प्रकार टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्ययोजना के मुताबिक अच्छा कार्य हो रहा है।

सीएमएचओ ने दिया पॉवर पोइंट प्रजेन्टेशन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने पॉवर पाइंट पर््रजेन्टेशन के माध्यम से जैसलमेर जिले में कोरोना संक्रमण आरंभ होने से लेकर अब तक की तमाम गतिविधियों की जानकारी दी और ग्राफ्स तथा आंकड़ों के साथ जिले की स्थिति बताई।

अब तक 101 स्थानों पर 15225 हैक्टेयर में हुआ टिड्डी नियंत्रण

टिड्डी नियंत्रण विभाग के अधिकारी राजेश कुमार एवं कृषि विभाग के उप निदेशक राधेश्याम नारवाल ने जिले में टिड्डी नियंत्रण की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। अब तक जिले में 101 स्थानों पर 15 हजार 225 हैक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया गया है।

---000---

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया सरहदी व नहरी ग्रामीण अंचलों का दौरा,

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया सरहदी व नहरी ग्रामीण अंचलों का दौरा,

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियों को अपनाने का आह्वान,

खुद भी बचें, औरों को भी बचाएं - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 03 जुलाई/ अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और सभी प्रकार की सावधानियों का पालन करें और स्वयं को, घर-परिवार तथा अपने गांव को कोरोना के संक्रमण से मुक्त रखें।

उन्हाेंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, अन लॉक होने के बाद हमारी जिम्मेदारियां अधिक बढ़ गई हैं इसलिए जिम्मेदार नागरिक की तरह खुद भी इससे बचें और दूसरों को भी संक्रमण से बचाने के लिए मददगार बनें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जागरुकता अभियान की सराहना की और ग्रामीणों से कहा कि इस अभियान के संदेश को आत्मसात करें और अपने क्षेत्रों में सावधानियों के प्रचार-प्रसार तथा लोक जागरुकता में भागीदारी निभाते हुए इसे जन अभियान बनाएं।

बीएडीपी में सड़क निर्माण कार्यों का अवलोकन

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के ग्रामीण अंचलों में विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। केबिनेट मंत्री ने मोहनगढ़, घण्टियाली, ढाकलवाला, 207 आरडी चारणवाला ब्रांच, भारेवाला आदि नहरी क्षेत्रों का दौरा करते हुए ग्रामीणों से यह आह्वान किया। शाले मोहम्मद ने सरहदी ग्रामीण क्षेत्रों में सीमा क्षेत्र विकास प्रोजेक्ट (बीएडीपी) के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।

बेहतर सिंचाई प्रबन्धन के निर्देश

उन्होंने नहरी क्षेत्र में मूंगफली की बिजाई के मद्देनज़र ग्रामीण किसानों के लिए नहरी सिंचाई सुविधाओं का पूरा बन्दोबस्त करने के निर्देश दिए।  अल्पंसख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी-बिजली और अन्य ग्राम्य समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को इनके समाधान के लिए निर्देश दिए।

---000---

जेसलमेर नगर परिषद युवा तुर्क नव नियुक्त आयुक्त ने ने दिखाए तेवर ,कार्मिको पर शिकंजा कसा

जेसलमेर   नगर परिषद युवा तुर्क नव नियुक्त आयुक्त ने  ने दिखाए तेवर ,कार्मिको पर शिकंजा कसा

 जेसलमेर युवा तुर्क के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाले नगर परिषद के नव नियुक्त आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने नगर परिषद के कार्मिकों को कसना शुरु कर दिया।।कार्यालय समय मे कार्मिकों के इधर उधर जाने की आदतों पर लगाम कसते हुए कार्मिकों को कार्यालय समय मे बिना आयुक्त की स्वीकृति के बाहर जाने पर  कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।मीणा ने कार्यालय समय मे किसी भी कार्मिक अधिकारी के बिना इजाजत के बाहर जाने को गम्भीरता से लिया।।अमूमन आम जन की शिकायत रहती है कि कार्यालय समय मे कई मर्तबा कार्मिक मिलते नही।।मीणा के इस निर्णय से आमजन को राहत मिलने की उमीद है।। आयुक्त ने आते ही कई बड़े निर्णय कर संकेत दे दिए ,

आयुक्त ने कार्मिकों की शाखाओं में किया बदलाव,*

 युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने पदभार ग्रहण करने के साथ अपने तीखे तेवर दिखाते हुए नगर परिषद में लम्बे समय से एक ही शाखा में जमे कार्मिकों को इधर उधर कर दिया।।मीणा ने बुधवार को आदेश जारी कर सचिव झबर सिंह को वर्तमान कार्यो के साथ भूमि और विधि शाखा का प्रभार दिया वही धर्मेंद्र यादव को वर्तमान कार्य के साथ जन स्वास्थ्य और सफाई निरीक्षक का प्रभार,सहायक अभियंता पुरखाराम वरन को वर्तमान कार्य के साथ स्टोर इंचार्ज,जुगल किशोर को भूमि और राजस्व शाखा,अनिल कुमार को जन्म मृत्यु और कच्ची बस्ती शाखा का प्रभार दिया।।आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि उनकी प्राथमिकता जनहित के कार्य है।इसमे किसी तरह की कोताही बर्दास्त नही की जाएगी ।नगर परिषद का ढांचा सुधारना उनकी प्राथमिकता है।।

 कार्यालय कार्य से जाने वालो का व्हाट्सअप लोकेशन ट्रेस कर सकते है आयुक्त 

 नव नियुक्त आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने कार्मिकों और अधिकारियों के बेवजह कार्यालय समय मे बाहर रहने की आदतों पर अंकुश लगाते हुए मूमेंट रजिस्टर का ईजाद किया।अब नगर परिषद का कोई भी अधिकारी ,कार्मिक कार्यालय कार्य से आयुक्त की अनुपस्थिति में बाहर जाएंगे तो वो इस मूमेंट रजिस्टर में बाहर जाने के कार्य का उल्लेख करेंगे साथ ही जाने और आने का समय दर्ज कर अपने हस्ताक्षर करेंगे। मीणा द्वारा जारी आदेश में स्पस्ट किया है कि कोई भी कार्मिक अधिकारी कार्यालय कार्य से जंहा भी बाहर जाएंगे उस कार्य की सत्यता कभी भी परखी जा सकती है।मौके से व्हाट्सअप लोकेशन मंगाई जा सकती है।इसीलिए कार्मिक अधिकारी बाहर जाने का कारण सही रूप से अंकित करे।।मीणा ने बताया कि कोई भी कार्मिक आदेशो की अवहेलना करेगा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।।आयुक्त के इस आदेश के बाद आमजन को नगर परिषद से निराश लौटना नही पड़ेगा।  

आशीष मोदी जैसलमेर के नए हाकिम होंगे


आशीष मोदी जैसलमेर के नए हाकिम होंगे

जैसलमेर राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने गुरुवार मध्य रात्रि आईएएस अधिकारियो के स्थानांतरण की सूचि जारी की ,सूचि जारी करने वाले संयुक्त शासन  आशीष मोदी को जैसलमेर का नया हाकिम नियुक्त किया ,मोदी नामित मेहता का स्थान  लेंगे ,नमित मेहता को बीकानेर  कलेक्टर नियुक्त किया हैं ,मोदी नागालैंड केडर के महाराष्ट मूल आईएएस अधिकारी हैं ,मोदी को 2015 में राजस्थान केडर मिला ,मोदी अलवर में राजगढ़  भीलवाड़ा में उप खंड अधिकारी पद पर अपनी सेवाएं दी ,उन्हें पहली बार जिला कलेक्टर लगाया गया






बाड़मेर में सात दिन का पूर्ण लॉक डाउन ,बसे भी बंद रहेगी

बाड़मेर में सात दिन का पूर्ण लॉक डाउन ,बसे भी बंद रहेगी 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण के तेज़ी से बढ़ते मामलो से चिंतिंत हुए जिला प्रशासन ने सात दिन का पुनः लॉक डाउन लगाने के आदेश जारी किये ,जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को कलेक्टर परिसर में आपात बैठक बुलाई जिसमे पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा सहित अधिकारी ,स्वयं सेवी संस्थाएं ,गण मान्य नागरिक शामिल हुए ,बैठक में बाड़मेर शहर में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलो पर चिंता व्यक्त की ,नागरिको ने जिला प्रशासन को हिदायत दी की प्रशासन लॉक डाउन लगाए तो ठीक नहीं तो आमजनता खुद लॉक डाउन लगाएगी ,जिला कलेक्टर ने विस्तार से चर्चा कर सात दिन की अवधि के लिए लॉक डाउन लगाने का निर्णय लिया ,लॉक डाउन सख्त होगा ,आवश्यक सेवाओं को छोड़ सब कुछ बंद रहेगा ,मेडिकल ,पेट्रोल पम्प खुले रहेंगे,दूध डेयरी और किराना की दुकानों का समय भी निर्धारि कर दिया,निजी और सरकारी बसे बंद रहेगी ,कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा ,कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को शहर में पर्याप्त पुलिस नफरी लगाने के निर्देश दिए ,अधिकारी और पुलिस मिलकर लॉक डाउन की सख्ती से पलना कराएंगे ,साथ हो आठ दिनबाद समीक्षा होगी ,कोरोना मामलो में कमी हुई तो अनलॉक डाउन पर विचार होगा ,मामले यथावत रहे तो लॉक डाउन आगे बढ़ाया जायेगा ,शुक्रवार शाम सात बजे से बारमेर लॉक डाउन में जायेगा ,राजस्थान का बाड़मेर पहला जिला हे जंहा कोरोना के बढ़ते मामलो के बाद पुन्नः लॉक डाउन लगाया गया , 

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

जैसलमेर देवा के पास दूल्हे की गाड़ी पलटी,दुल्हन सहित चार की मौत

जैसलमेर देवा के पास दूल्हे की गाड़ी पलटी,दुल्हन सहित चार की मौत

जैसलमेर शादी करके वापस लौट रही बारात में दूल्हे की कार का टायर फट गया ,पल भर में खुशियां मातम में बदल गयी ,कार टायर फटने के बाद पलट गयी ,इस हादसे में मौके पर तीन जनो की मौत हो गयी थी ,दूल्हा दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गए ,इन्हे जवाहर चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया ,गंभीर स्थातृ के चलते जोधपुर रेफर किया ,जोधपुर में उपचार के दौरान दुल्हन ने भी दम तोड़ दिया ,दूल्हे की स्थति गंभीर बनी


 जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश निवासी बोहा की बारात चूंधी गांव गयी थी ,शादी के बाद बारात पुनः गांव लौट रही थी ,रास्ते में देवा गांव के पास दूल्हे की कार का टायर फैट गया जिससे कार असंतुलित होकर पलटी खा ,गयी कार में सवार तीन  घटना स्थल पर मौत हो गई ,तरह घायल दूल्हे ओमप्रकश और दुल्हन सुशीला को जवाहर अस्पताल जैसलमेर में उपचार के लिए भेजा ,दोनों की स्थति गंभीर होने के कारन उन्हें जोधपुर रेफर किया ,अल सुबह उपचार के दौरान दुल्हन सुशीला ने दम तोड़ दिया ,दूल्हे ओम प्रकास की हालत गंभीर बनी हुई है उसका इलाज जोधपुर में चल रहा है*


*



*

जैसलमेर वीरमदेवरा में करंट से तीन की मौत

जैसलमेर वीरमदेवरा में करंट से तीन की  मौत 

*जैसलमेर जिले के लोक तीर्थ के रामदेवरा कस्बे के पास विरमदेवरा गांव में रात करंट से तीन जनो की दुखद मृत्यु हो गयी, मृतको में 2 पुरुष व 1 महिला शामिल हैं, रामदेवरा पुलिस रात को ही मौके पर पहुँच गयी , शवो को पोकरन की मोर्चरी में लाया गया , पूर्ण जानकारी आना  शेष हे



बाड़मेर के शिव क्षेत्र में तूफान और अंधड़ से मकान ढहा , दो मासूमो की जान गयी

बाड़मेर के शिव क्षेत्र में तूफान और अंधड़ से मकान ढहा , दो मासूमो की जान गयी 


बाड़मेर  सरहदी जिले बाड़मेर में  देर रात शिव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक प्राकृतिक हादसा घटित हुआ ,देर रात क्षेत्र में आये आंधी तूफ़ान ने दो मासूम बच्चो की जान  एक परिवार के चार जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शिव थानाक्षेत्र के  बालासर ग्राम पंचायत सरहद में लीकड़ी गांव के पास तूफान व तेज बारिश से घर   ध्वस्त हो गया ,मानाराम मेघवाल का तूफान और बारिश में  घर ढह गया ,इस दौरान कमरे में बैठे मानाराम के परिजन भी  चपेट में आ गए , 10 साल की कविता पुत्री माना राम व 8 साल के ललित पुत्र ईसर राम की मकान ढहने से दर्दनाक मौत , इस घटना में 4 परिवार के अन्य सदस्य भी घायल  हुए ,घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल बारमेर लाया गया हैं ,जहाँ उनकी स्थति गंभीर बनी हुई हैं ,

रविवार, 28 जून 2020

जैसलमेर हावड़ा का ठहराव जैसलमेर यथावत रखने को लेकर ग्रुप फॉर पीपल का जन अभियान शुरू प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


 जैसलमेर हावड़ा का ठहराव जैसलमेर यथावत रखने को लेकर ग्रुप फॉर पीपल का जन अभियान शुरू

प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जैसलमेर रेल मंत्रालय द्वारा गत दिनों रेलों के मार्ग में किये परिवर्तन में हावड़ा एक्सप्रेस को जैसलमेर की बजाय बीकानेर में रोकने के प्रस्ताव के विरोध में सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा हावड़ा का ठहराव जैसलमेर  यथावत रखने को लेकर जन अभियान का आगाज़ किया ,गुरुवार को ग्रुप सदस्यों ने प्रधानमंत्री ,रेल मंत्री और कृषि राज्य मंत्री के नाम का ज्ञापन ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,ग्रुप के संस्थापक सदस्य हरीश धनदे ,ऋषि तेजवानी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,मान सिंह देवड़ा ,जीतेन्द्र खत्री ने जिला कलेक्टर नामित मेहता को सुपुर्द किया ,,

ज्ञापन में लिखा हे कि गत दिनों रेलवे विभाग द्वारा रेलों के संचालन में बदलाव किया, जिसमे हावड़ा बीकानेर ट्रेन 14717 को बीकानेर से जैसलमेर तक संचालित हो रही थी जिसे बीकानेर तक रोक दिया गया हैं ,जो दुर्भाग्य पूर्ण हैं ,जैसलमेर देश का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल हैं ,कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के चलते जैसलमेर में पर्यटन की कमर पहले ही टूट चुकी हे। ऐसे में हावड़ा बीकानेर रेल को जैसलमेर से हटाकर बीकानेर तक रोकने के निर्णय से जैसलमेर का न केवल टूरिज्म खत्म होगा बल्कि जैसलमेर के स्थानीय प्रवासियों को मिलने वाली सुविधा भी बंद होगी,वहीं आर्मी ,बी एस एफ  जवानो को सुविधा से महरूम होना पड़ेगा । यह रेल जैसलमेर के पर्यटन  के लिए मील का पत्थर हे क्यूंकि पश्चिमी बंगाल से लाखो की तादाद में पर्यटक प्रति वर्ष जैसलमेर आते हैं ,वहीँ  जैसलमेर के हज़ारो लोग पश्चिम बंगाल में व्यवसाय से जुड़े प्रवासी हे उनको भी आने जाने की सुविधा मिलती हैं ,साथ ही पड़ौसी जिले बीकानेर से जैसलमेर को जोड़ती हैः,जैसलमेर के लोगो का बीकानेर से रोटी बेटी का रिश्ता हैं ,आपसी व्यापारिक और पारिवारिक संबध हैं ,छोटे बड़े कार्यो के लिए जैसलमेर के लोग बीकानेर जाते हैं ,चूँकि हावड़ा एक्सप्रेस जैसलमेर वासियों के लिए लाइफ लाइन हैं ,रेल मंत्रालय का हावड़ा को जैसलमेर से बंद कर बीकानेर तक रोकने का फैसला दुर्भाग्य पूर्ण हैं ,कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के चलते जैसलमेर का पर्यटन उद्द्योग मृतप्रायः हो चूका हैं ऐसे में जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायियों को पश्चिमी बंगाल के टूरिस्टो से उम्मीद हैं की पश्चिमी बंगाल के टूरिस्ट  जैसलमेर के पर्यटन को ऑक्सीजन देंगे मगर केंद्र सरकार के एक गलत फैसले से जैसलमेर का टूरिज्म पूरी तरह नष्ट हो जायेगा ,जैसलमेर पाकिस्तान से सट्टा हुआ सीमावर्ती जिला   हैं यहाँ आर्मी ,सीमा सुरक्षा बल की बड़ी संख्या में नियमित तैनातगी हैं ,सरहदी जवानो के आवागमन के लिए यह रेल  हैं ,सेना के जवानो लिए शास्त्र ,आर्म आदि परिवहन के साथ उन्हें हावड़ा ,बीकानर से जोड़ने के लिए एकमात्र आवागमन का साधन हैं ,वहीं आम आदमी को इस ट्रेन से सुविधा मिल रही हैं ,सेकड़ो छात्र छात्राएं देश के विभिन स्थानों पर अपना कॅरियर बनाने के लिए अध्ययनरत हैं उनको हावड़ा रेल की सुविधा मिल रही हे सुगम आवागमन के लिए ,जैसलमेर वासियों की पुरजोर मांग हे की जैसलमेर में ही वाशिंग लाइन का निर्माण कराया जाए ताकि ट्रेनों का ठहराव हो सके,वाशिंग लाइन के आभाव में ट्रेनों को बारमेर तक बढ़ाया जा रहा हैं ,वाशिंग लाइन के निर्माण के बाद ट्रेनों का ठहराव जैसलमेर में हो सकेगा ,जैसलमेर वासियो की और से पुरजोर मांग हे  की हावड़ा बीकानेर  जैसलमेर ट्रेन को यथावत रखा जाए इसको  बीकानेर तक रोकने का आदेश वापस लिया जाये ,इसे पुनः  जैसलमेर तक संचालित किया जाए ,जल्द ही आदेश वापस नहीं लिया गया तो जैसलमेर वासी आंदोलन ,धरने ,उग्र  प्रदर्शन आदि करेंगे जिसकी जिम्मेदारी रेल मंत्रालय की होगी