बुधवार, 27 मई 2020

अलवर फाहरी गांव मे हुई गौकसी की घटना के,दो मुलजिम गिरफ्तार

अलवर फाहरी गांव मे हुई गौकसी की घटना के,दो मुलजिम गिरफ्तार

अलवर  परिस देखमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा प्रकरण की गंभीरता को मध्यनजर रखते हुये प्रकरण घटना का खुलासा कर वांछित मुलजिमान को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के निर्देष फरमाये जिस पर श्री विशनाराम विश्नोई अतिण्पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला अलवर के सुपरवीजन मे श्री दीपक कुमार वृत्ताधिकारी वृत दक्षिण शहर जिला अलवर के नेतृत्व मे पुलिस थाना गोविन्दगढ के थानाधिकारी श्री सज्जनसिंह नेहरा उपण्निण् व विशेष टीम का गठन किया गया ।


घटना का विवरण .     

दिनांक 18.5.2020 को सूचना मिली कि गांव फाहरीबास के जंगल मे एक पुराने कुए मे मृत गौवंश के अवशेष पडे हुये आदि सूचना पर मौके पर पहुंचे जहाँ मौके पर ही परिवादी श्री सुरेन्द्रसिंह पुत्र बलदेवसिंह जाति जटसिख निवासी फाहरी का बास थाना गोविन्दगढ ने एक रिपोर्ट तहरीर इस आशय की पेश की कि मेरा खेत मेरे घर से करीब 300 मीटर दूरी पर है आज दिनांक 18.5.2020 को समय करीब 8 बजे सुबह की बात है मै अपने खेत पर गया था जिसके कौने मे पुराना सुखा कुआ है जिसके पास पहुंचा तो मुझे बदबू गंध महसूस हुई तो मे कुये मे झाक कर देखा तो उसमे गाय की मुंडी खाल व व आमशय वगैरा पडी हुई थी मैने इसकी सूचना ग्राम वासीयो व सरपंच को दी उन्होने पुलिस को फोन कर बुला लिया कोई अज्ञात व्यक्ति गौंवश की गौकसी कर उसके अवशेषो को कुये मे डाल गया।उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 76ध्2020 धारा 3ए5ए8 आरबीए एक्ट मे कायम कर तफ्तीश शुरु की गई।

टीम द्वारा की गई कार्यवाही .       

गठित टीम द्वारा प्रकरण की गंभीरता को मध्य नजर रखते हुये उच्चाधिकारीयो के निर्देषो की पालना कर विशेष लगन मेहनत से कार्य कर मुखवीर खास मामूर किये जाकर प्रकरण घटना से सम्बंधित भौतिक व मौखिक साक्ष्य इकट्ठा कर प्रकरण घटना का खुलासा कर प्रकरण घटना मे वांछित मुलजिमान इमरान उर्फ इम्मी पुत्र अहमद जाति मेव निवासी फाहरी बास व जाकर पुत्र लीला जाति फकीर मुसलमान निवासी फाहरी को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण मे अन्य वांछित मुलजिमान की तलाश पतारसी जारी है ।





----------------------------




बिग ब्रेकिंग बाड़मेर तीन बच्चो के साथ माँ टांके में कूदी ,चारो की मौत

बिग ब्रेकिंग बाड़मेर तीन बच्चो के साथ माँ टांके में कूदी ,चारो की मौत 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में एक माँ अपने तीन मासूम बच्चो के साथ पानी से भरे टांके में कूद गयी जिससे चारो की मौत हो गयी ,पुलिस सूत्रानुसार सिणधरी के खारा महेचान गांव में नई जाति  एक पेंतीस वर्षीय विवाहिता अपने तीन मासूम बच्चो एक पुत्री ,दो पुत्रो के साथ पानी से भरे टांके में कूद कर सामूहिक आत्महत्या कर ली ,पुलिस सूत्रों ने बताया की जिस वक़्त महिला टांके में कूदी उस वक़्त घर पर ससुर और पति दोनों नहीं थे ,पति  जब घर आया तो पत्न्नी और बच्चो को घर में नहीं देख तलाशने लगा इस दौरान उसे उनके शव टांके में तैरते दिखे तो पुलिस को इत्तला दी ,पुलिस को सुचना मिलने पर सिणधरी पुलिस मौके पर पहुंची हैं ,पुलीस ने विवाहिता के पीहर जो बायतु उप खंड के सेवनियाली गांव में हे को सुचना देकर बुला लिया हैं ,विवाहिता की बड़ी बेटी अपने ननिहाल रहने से हादसे का शिकार होने से बच गयी ,समाचार लिखे जाने तक पुलिस शवों को टांके से बाहर निकलने में जुटी थी ,



जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने नाचना में ली समीक्षा बैठक,

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने नाचना में ली समीक्षा बैठक,

अघिकारियों से कहा -पानी-बिजली और बुनियादी लोक सेवाओं की सुचारू आपूर्ति के प्रति रहें गंभीर

जैसलमेर, 27 मई/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने मौजूदा ग्रीष्मकाल के मद्देनज़र जिले में पानी-बिजली की नियमित आपूर्ति के लिए सभी संभव उपायों को अपनाने पर जोर दिया है और अधिकारियों से कहा है कि इनसे संबंधित शिकायतों और समस्याओं का तत्काल निराकरण कर जनता को समय पर राहत का अहसास कराएं।

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को जैसलमेर जिले के नाचना क्षेत्र का दौरा किया और इस दौरान नाचना के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में बुनियादी सेवाओं और लोक सुविधाओं से संबंधित महकमों के अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ग्रामीणों के लिए जलापूर्ति के प्रबन्ध सर्वोच्च प्राथमिकता पर

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने भीषण गर्मी के मौजूदा दौर में ग्रामीण क्षेत्रों खासकर दूरदराज की ढाणियों तक में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया और कहा कि यह अच्छी तरह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ग्रामीणों को पानी के मामले में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए जल योजनाओं को सुचारू रखें, हैण्डपम्पों की दुरस्ती का काम अभियान के तौर पर किया जाए तथा जहां कहीं पानी की विकट समस्या की जानकारी सामने आए, वहां तत्काल टैंकर भिजवाकर लोगों को पानी पहुंचाया जाए।

उन्होंने ग्रीष्मकाल में बिजली की आपूर्ति पर्याप्त रखने, ढीले तारों को ठीक करने, जल योजनाओं के लिए बिजली कनेक्शन से संबंधित कामों को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।

कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों पर जोर

केबिनेट मंत्री ने कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा करते हुए इससे बचाव के लिए जरूरी सभी सुरक्षा उपायों को अपनाने के प्रति व्यापक लोक जागरुकता संचार की अपील की और कहा कि मॉस्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग आदि की पालना कड़ाई के साथ सुनिश्चित की जानी चाहिए।

आंचलिक विकास गतिविधियों पर दें समुचित ध्यान

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे कोविड-19 से बचाव की गतिविधियों के साथ ही विभागीय गतिविधियों, योजनाआेंं व कार्यक्रमों में लक्ष्य प्राप्ति, लोक समस्याओं के निराकरण, आधारभूत सेवाओं तथा सुविधाओं को सुचारू बनाए रखते हुए इनके विस्तार और सुदृढ़ीकरण आदि के प्रति भी अब पूरा-पूरा ध्यान दें ताकि जिले के विकास की रफ्तार बनी रह सके।

उन्होंने उप निवेशन विभागीय अधिकारियों से कहा कि विभागीय गतिविधियों के साथ ही आगामी समय में सरकार की योजनाओं के मद्देनज़र समुचित तैयारी रखें।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक हुक्माराम, तहसीलदार डालाराम, राजेश विश्नोई, विकास अधिकारी हीरालाल कलबी, सांकड़ा के विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार, थानाधिकारी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, बिजली, उप निवेशन, ग्रामीण विकास, सार्वजनिक निर्माण आदि विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।




थार की गर्मी ने छुड़ाए पसीने


 थार की गर्मी ने छुड़ाए पसीने




बाड़मेर लॉक डाउन के बीच शहर में गर्मी बढऩे के साथ ही शहरवासियों की दिनचर्या भी बदलने लगी है। भीषण गर्मी का आलम यह हे की लगातार तापमान ४६ डिग्री रह रहा हैं ,साथ ही हवाएं बंद हो जाने से लोगो की परेशानी और बढ़ गयी हैं ,दोपहर के समय मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा नजर आता है। वहीं उन मार्गों से गुजरने वाले इक्के-दुक्के लोग भी गर्मी से बचाव का पूरा जाब्ता किए निकलते हैं।गर्मी के तेवर तीखे होने से शीतल पेय पदार्थों की भी बिक्री बढ़ी है।गर्मी के कारण आम दिनों की अपेक्षा गली-मौहल्लों के नुक्कड़ व मुख्य चौराहों पर भी सन्नाटा पसरा हैं ।भीषण गर्मी में लोगों को पंखे व कूलर भी राहत नहीं दे रहे हैं।दोपहर में गर्मी के साथ चलने वाली लू कोढ़ में खाज का काम कर रही है।मुख्य मार्गो पर दोपहर के समय वाहनों का आवागमन भी थम सा गया ,

घरो में भी अब छाछ ,ठंडाई की डिमांड बढ़ी 
भीषण गर्मी में घरो में अब ठंडी छाछ ,और ठंडाई लोगो को राहत दे रही हैं ,गर्मियों के चलते छाछ ,दही ,ठंडाई ,निम्बू पानी ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो रहा हैं ,तापमान लगातार 46 डिग्री होने से सूरज आग बरसा रहा हैं ,लोग लॉक डाउन के बहाने घरो में ही रहकर काम निपटा रहे हैं


बदली लोगों की दिनचर्या 

गर्मी बढऩे के साथ ही लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आया है। शहरवासी सूरज तपने से पहले अपने काम-धंधे पर पहुंच जाते हैं। वहीं दोपहर के समय कूलर व पंखों के सामने बैठकर समय व्यतीत कर रहे हैं। यहां भी इन्हें पूरी तरह से गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही है।शहर के मुख्य मार्गों पर आम दिनों की अपेक्षा इन दिनों चहल-पहल कम नजर आ रही है। रात्रि के समय अधिकांश शहरवासी खुले आसमान के नीचे ही सोकर रात गुजार रहे हैं। देर रात तक गर्म हवाओं का असर रहने के कारण शहरवासियों को रात में भी चैन नहीं मिल पा रहा है

खूब बिक रही है मटकियां 

गर्मी बढऩे के साथ ही पचपदरा में बनी मटकियों की बिक्री भी बढ़ गई है।स्टेशन रोड व प्रथम रेलवे फाटक के पास आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग मटकियों की खरीद करते हुए देखे जा रहे हैं।गर्मी के दिनों में मटकी का पानी पीने से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है।मटकी विक्रेता पप्पू ने बताया कि पिछले ६-७ दिनों से बढ़ी गर्मीके कारण मटकियों की बिक्री ने भी जोर पकड़ लिया है।उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग मटकियों की खरीद में विशेष रूचि दिखा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि पचपदरा में बनी मटकियों की गर्मियों के दिनों में क्षेत्र सहित पूरे संभाग में जबर्दस्त डिमांड रहती है।मगर लॉक डाउन के कारण पहले वाली बात नहीं हे बिक्री में, माल  हैं ,नो तपा की भीषण गर्मी में हर साल मटकिया ज्यादा बिकती हैं ,मगर इस बार बहुत कम बिक्री हुई हैं ,लॉक डाउन के कारण लोग घरों से निकल नहीं रहे ,

सोमवार, 25 मई 2020

बाड़मेर। *सादगी से मनाई ईद, दिल पर हाथ रख कर दी ईद की मुबारकबाद*

बाड़मेर। *सादगी से मनाई ईद, दिल पर हाथ रख कर दी ईद की मुबारकबाद*




बाड़मेर।
लॉक डाउन के चलते ईद का पर्व जिले भर में सादगी पूर्वक मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने ईद के मौके पर अपने घरों में नीफिल नमाज़ अदा कर मुल्क की खुशहाली, अमनों अमान, कोरोना के खात्मे की दुआएं की गई। इस दौरान मस्जिदें व ईदगाह बंद रही।
मुस्लिम भाइयों ने इस बार गले मिलकर नहीं, बल्कि दिल पर हाथ रख कर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए ईद की मुबारकबाद पेश की।
वहीं दरगाह शरीफ मे मुस्लिम भाइयों ने दुनिया से रुखसत हुए वालदेन की मगफिरत की  दुआएं मांगी। इस दौरान मुस्लिम भाई पूर्ण इस्लामी लिबास में, मुंह पर मास्क लगाए सोशल दूरी का पालन करते नजर आए।
जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी, मुस्लिम इंटेजामिया कमेटी के सदर हाजी अब्दुल गनी खिलजी, पूर्व सदर नजीर मोहम्मद, मोहम्मद मंजूर कुरैशी, हाजी गुलाम रसूल तंवर, नायब सदर मोहम्मद रफीक कुरैशी, सचिव अबरार मोहम्मद, संयुक्त सचिव शौकत शेख, शाह मोहम्मद सिपाही, शाह मोहम्मद कोटवाल, हाजी दीन मोहम्मद, मुख्तियार नियार्गर, हारून भाई, मास्टर रफीक, जाकिर नियार्गार इत्यादि मोमीन भाइयों ने ईद की मुबारकबाद पेश की। वहीं इस दौरान औल इंडिया कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट धनराज जोशी, समाजसेवी जगन्नाथ राठी, एडवोकेट मुकेश जैन, ठाकराराम माली इत्यादि ने भी दूरभाष पर सभी मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद पेश की।

जैसलमेर दुनिया को डराने वाला कोरोना नहीं हिला पा रहा इनके इरादे ... कोरोना का शोर और न दहशत की दशा -सरहदी गांवों में सकारात्मक माहौल

 जैसलमेर  दुनिया को डराने वाला कोरोना नहीं हिला पा रहा इनके इरादे ...

कोरोना का शोर और न दहशत की दशा

-सरहदी गांवों में सकारात्मक माहौल

जैसलमेर। जिस कोरोना ने दुनिया के महाबली देशों और भारत के मेट्रो शहरों तक के बाशिंदों को झकझोर कर रख दिया, उसका असर सीमावर्ती जैसलमेर जिले के ठेठ सीमाई गांवों में जाकर देखें तो कहीं नजर नहीं आता। जीवन की बुनियादी सुविधाओं को पाकर ही स्वयं को निहाल समझने वाले इन सीमांत क्षेत्रों के लोग अलबत्ता कोरोना से पूरी तरह बेफिक्र हैं, फिर भी ज्यादा पूछताछ करने पर वे इतना ही कहते हैं कि, यह कोई शहर की बीमारी है। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के एकदम नजदीक बसे लोग पूरी जीवटता के साथ जीवन जी रहे हैं। अपने पशुधन का संतान की भांति प्रेम से पालन-पोषण करने वाले इन ग्रामीणों के जीवन में कोरोना या कोविड-१९ की दहशत दूर-दूर तक नजर नहीं आती।

पशुधन का सहारा

कोरोना के कोहराम से दूर अपने काम और जिंदगी में मगन सीमा से लगते गावों के लोगों को आज भी पशुओं के चारे और पानी की ही प्रमुख चिंता है क्योंकि उनके जीवन यापन का एकमात्र सहारा यह पशुधन ही है। जहां जिले में पिछले अर्से के दौरान सरकारी मशीनरी पूरी तरह से कोरोना से लडऩे व शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाशिंदों को राहत पहुंचाने के काम में जुटी दिख रही थी, सीमा पर बसे ये लोग बिना किसी सहायता के जीवन आराम से जी रहे थे।

जिंदगी में बदलाव नहीं

सीमांत क्षेत्र में शांत रेत के धोरों के बीच बसे रणाऊ, घंटियाली, कुरियाबेरी और तनोट जैसे गावों में जिंदगी आज भी वैसी ही है। गर्मी के भीषण रूप ने उनकी दिनचर्या को बदला है लेकिन कोविड का डर और असर इन गांवों में नाममात्र का भी नहीं है। भेड़ बकरियों को दुलारते रणाऊ निवासी सुजान सिंह से जब कोरोना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इतना ही कहा कि, शहर में कोई रोग फैला है इतना पता है। वे शहर तो दूर निकट के कस्बे रामगढ़ भी महीनों में कभी कभार जाते हैं। आवागमन बंद होने से वह भी बंद हो गया। आटे और नमक-मिर्च की जरूरत स्थानीय दुकान से पूरी हो जाती है। उनकी जरूरतें पहले भी कम थी और अब भी कम ही है। रणाऊ गांव के आगे तपती दुपहरी में पशुओं के साथ खेजड़ी की छांव में बैठे पशुपालकों का भी कोरोना को लेकर यही जवाब था। भेड़ के दूध मे आटा डालकर बनी खीर खाते हुए जीवनसिंह बताते हैं कि वे इस भीषण गर्मी में भी पशुओं के पीछे घूमते रहते हैं। आबादी के नाम पर घर के लोग ही सम्पर्क में हैं। बाहर से आने वाले कोई नहीं हैं। ऐसे मे कोरोना का आना मुमकिन नहीं। उन्हें पशुओं के लिए चारा जुटाने में जरूर परेशानी पेश आ रही है। सरकार समय रहते यह जरूरत पूरी कर दे तो फिर कोई कमी नहीं रह जाएगी। गधे पर पानी की पखाल डाले कुरिया निवासी जाम खां के हाल चाल पूछने पर उनके चेहरे की मुस्कान ने सब बयान कर दिया। कोरोना को लेकर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। आटे की पोटली साथ में थी, वहीं खेजड़ी के नीचे रोटियां बननी शुरू हो गई। पानी से लबालब पशु खेलियां और इनके सहारे खड़े खेजड़ी और केर के पेड़ों के नीचे बैठा पशुधन जीवन की जीवटता और आनंद का अहसास करवाता नजर आया। सीमा सुरक्षा बल के जवान जगह-जगह स्थापित चौकियों पर स्थानीय बाशिंदों के साथ सजग खड़े दिखाई दे रहे हैं।

जैसलमेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेरवासियों को दी ईद की मुबारकबाद*

जैसलमेर,   जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेरवासियों को दी ईद की मुबारकबाद*

*जैसलमेर, 25 मई/जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिलेवासियों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी है।*
*जिला कलक्टर ने दिली मुबारकबाद देते हुए कहा है कि खुशियों और भाईचारे का पैगाम लेकर आया ईद का यह त्योहार जैसलमेर के लोगों के जीवन में तरक्की लाए और हर क्षेत्र में खुशहाली का दौर नए कीर्तिमान स्थापित करने वाला रहे।  उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर दूआ मांगें कि हमारा जिला, प्रदेश और देश-दुनिया कोरोना से मुक्त हो।*

जैसलमेर - कोविड-19 से बचाव गतिविधियों पर समीक्षा बैठक, जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों से लिया फीडबेक, कहा - सेंपलिंग के मामले में जैसलमेर जिला प्रदेश भर में टॉप 5 में

जैसलमेर - कोविड-19 से बचाव गतिविधियों पर समीक्षा बैठक,

जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों से लिया फीडबेक,

कहा - सेंपलिंग के मामले में जैसलमेर जिला प्रदेश भर में टॉप 5 में

जैसलमेर, 25 मई/कोविड -19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए जैसलमेर जिले में व्यापक स्तर पर विभिन्न प्रभावकारी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जैसलमेर जिला कोरोना जांच सेंपल लेने के मामले में राजस्थान प्रदेश भर में टॉप 5 जिलों में शामिल है।

यह जानकारी जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में जिलाधिकारियों की कोविड-19 रिव्यू बैठक में दी।

राज्य स्तर पर प्रति लाख लोगों की कोरोना जांच सेंपलिंग से संबंधित सोमवार को जारी ताजा रिपोर्ट  के अनुसार जैसलमेर जिले में अब तक कुल 4 हजार 358 सेंपल लिए गए हैं। इस हिसाब से जैसलमेर जिले में प्रति लाख जनसंख्या पर 575 सेंपल लिए गए हैं। इस मामले में जोधपुर, कोटा, जयपुर और भीलवाड़ा के बाद जैसलमेर ही प्रति लाख व्यक्तियों में सर्वाधिक सेंपल लेने वाला जिला बना हुआ है। शेष सारे जिले जैसलमेर से नीचे हैं।

अब तक की कार्यवाही पर जताया संतोष

जिला कलक्टर ने कोविड-19 के बारे में जिले में चल रही तमाम गतिविधियों का फीडबेक लिया तथा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कोविड -19 से मुकाबले के लिए जिले में संचालित गतिविधियों पर संतोष जताया और निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण जांच से संबंधित सेंपल की संख्या को और अधिक बढ़ाया जाकर रोजाना ढाई सौ से तीन सौ सेम्पल लिए जाएं। अधिकाधिक प्रवासियों के सेंपल लेने पर जोर दिया जाए।

इन्होंने दिया फीडबेक

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, उप निवेशन उपायुक्त देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई,  तहसीलदार विकास भाटी,  नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों डॉ. बी.के. बारूपाल, डॉ. बी.एल. बुनकर एवं डॉ. एम.डी. सोनी, जिला रसद अधिकारी भागुराम महला, जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी राजेश मीणा आदि ने हिस्सा लिया।

पोजिटीव आए व्यक्ति अब स्वस्थ होकर लौट रहे हैं

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने बताया कि जैसलमेर जिले से कोरोना पोजिटीव पाए गए लोग ईलाज के बाद लगातार नेगेटिव होकर स्वस्थ होकर लौट रहे हैं। अब तक जिले में पाए गए 68 पोजिटीव व्यक्तियों में से उपचार के बाद 44 नेगेटिव हो चुके हैं। स्वस्थ होकर अस्पताल से लौटने वालों का क्रम बना हूआ है।

जिला कलक्टर ने जिले में होम क्वारंटाईन, क्वारंटीन सेंटर्स, कोविड केयर सेंटर, खाद्य सुरक्षा सर्वे, प्रवासियों की मेडिकल स्क्रीनिंग, सेंपलिंग आदि सभी गतिविधियों पर सभी अधिकारियों से फीडबेक लिया और कहा कि जिले में होम क्वारंटीन से संबंधित नियमित और निरन्तर जांच के आशातीत सफल परिणाम सामने आए हैं।

जिला कलक्टर ने विमानों से जैसलमेर आने वाले प्रवासियों से संबंधित एसओपी का पूरा-पूरा पालन करने के निर्देश दिए और कहा कि इन्हें भी होम क्वारंटीन में रहने को पाबंद किया जाना चाहिए।

मेहता ने कोविड केयर सेंटर व क्वारंटीन सेंटर्स के प्रबन्धों को बेहतर बनाने के निर्देश दिए और कहा कि होम क्वारंटीन से संबंधित निरीक्षणों का दौर सतत रूप से जारी रहना चाहिए। इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं।

पेयजल प्रबन्धों पर भी रखें पैनी नज़र

जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्रीय भ्रमणों पर अधिक ध्यान दें तथा यह सुनिश्चित करें कि जब भी ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण पर जाएं, पानी से संबंधित गतिविधियों, शिकायतों तथा समस्याओं के प्रति पैनी निगाह रखें और तत्काल जल समस्या का निवारण करने के लिए सभी संभव प्रयास करें। जहां अत्यन्त आवश्यकता महसूस हो रही हो वहां तत्काल टैंकर से पानी सप्लाई कराएं। ग्रीष्मकाल में पानी की उपलब्धता नितान्त जरूरी है और इसके लिए हर स्तर पर जागरुकता बरती जानी चाहिए।

ब्लॉकस्तरीय अधिकारी भी करें क्षेत्र भ्रमण

उन्होंने जिलाधिकारियाें से कहा कि वे ब्लॉकस्तरीय व अधीनस्थ अधिकारियों को भी निर्देशित करें कि क्षेत्र भ्रमण करें और इस दौरान जिले की सम सामयिक गतिविधियों पर पूरा ध्यान रखें और फीडबेक से अवगत कराएं। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने अधिकारियों को विभिन्न जरूरी निर्देश दिए।

---000---

जैसलमेर एयरपोर्ट पर प्रशासन का माकूल प्रबन्ध,

जैसलमेर एयरपोर्ट पर प्रशासन का माकूल प्रबन्ध,

विमान से आए यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग व एसओपी का अनुपालन,

अधिकारियों की टीम ने किया तमाम गतिविधियों का अवलोकन

जैसलमेर, 25 मई/जैसलमेर एयरपोर्ट पर यात्री विमानों की सोमवार से आवाजाही आरंभ होने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों के आगमन पर मेडिकल स्क्रीनिंग व एसओपी के अन्तर्गत समस्त प्रकार की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

सोमवार को अहमदाबाद से आए यात्री विमान के समय  प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व चिकित्सकों की टीम ने एयरपोर्ट पर कोविड-19 से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी एवं निर्देशों के अनुरूप समस्त कार्यवाही की। इसी प्रकार जैसलमेर से अहमदाबाद उड़ान भरने से पूर्व भी यात्री विमान की एसओपी के अनुसार कार्यवाही की गई।

इस दौरान नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल आदि के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एसओपी के अन्तर्गत सभी निर्देशों की पालना सुनिश्चित की गई।

बाड़मेर,होम क्वारंटाइन किये गये 223 व्यक्तियों को किया गया चैक नियमो का पालन करने हेतु निर्देषित किया गया

   बाड़मेर,होम क्वारंटाइन किये गये 223 व्यक्तियों को किया गया चैक

नियमो का पालन करने हेतु निर्देषित किया गया

                बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्वि के मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा होम क्वारंटाइन किये गये लोगों की चैंकिग हेतु दिनांक 23.05.20 से विषेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान के दौरान आज दिनांक 25.05.20 को होम क्वारटाईन किये गये 223 व्यक्तियों को चैक कर सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी व निर्देषो का पालना करने हेतु निर्देषित किया गया।

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु 68 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत कार्यवाही करते हुए 16900 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

               बाड़मेर     कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीगण को निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना सेड़वा द्वारा 11, चैहटन द्वारा 9, सदर द्वारा 8, पचपदरा द्वारा 7, कोतवाली द्वारा 6, षिव द्वारा 4, सिणधरी द्वारा 3, बीजराड़ द्वारा 2 व बाखासर द्वारा 1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 10200 रूपये की जुर्माना राषि वसूल की गई। दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर पुलिस थाना सिणधरी द्वारा 3, समदड़ी द्वारा 2 , षिव व पचपदरा द्वारा 1-1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 3500 रूपये जुर्माना राषी वसूल की गई। सर्वानजिक स्थान पर शराब पीता हुआ पाया जाने पर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 500 रूपये जुर्माना राषी वसूल की गई। पान, गुटका व तंबाकु विक्रय करता हुआ पाया जाने पर पुलिस थाना पचपदरा द्वारा 2 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 2000 रूपये जुर्माना राषी वसूल की गई। सार्वजनिक स्थान पर न्युनतम 6 फिट की सार्वजनिक दूरी नही बनाकर रखने पर पुलिस थाना षिव द्वारा 6 व पुलिस थाना बाखासर द्वारा 1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 700 रूपये जुर्माना राषि वसूल की गई। इस प्रकार जिले में राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कुल 68 व्यक्तियो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 16900 रूपयेे की जुर्माना राषि वसूल की गई।



एमवी एक्ट के तहत 58 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 7150 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया

             जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 58 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 7150 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 2 वाहनांे को सीज किया गया।

बाड़मेर ग्राम पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेन्टर का उल्लंधन करने पर 1 व्यक्ति के विरूद्व प्रकरण दर्ज करते हुए पुनः सरकारी क्वारंटीन सेन्टर भेजा गया

   बाड़मेर ग्राम पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेन्टर का उल्लंधन करने पर 1 व्यक्ति के विरूद्व प्रकरण दर्ज       
                  करते हुए पुनः सरकारी क्वारंटीन सेन्टर भेजा गया
 
         बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु दिनांक 25.05.2020 को श्री गणेष बुनकर पुत्र श्री वगताराम मेगवाल निवासी समदडी हाल प्रधानाचार्य च्ण्म्ण्म्ण्व् रा0उ0मा0 विधालाय की रिर्पोट पर ग्राम पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेन्टर का उल्लंधन करने पर चेनसिहं पुत्र गुलाबसिंह राजपुत निवासी भानावास के खिलाफ पुलिस थाना समदड़ी में प्रकरण दर्ज किया गया।
           दिनांक 12.05.20 को चैनसिंह विजयवाडा(आन्ध्रप्रदेश) से भानावास आया था इसके द्वारा दो बार होम क्वारन्टाइन तो तोडने पर दो बार चेतावनी नोटिस दिये गये मगर नही मानने पर इसे ग्राम पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेन्टर पर भेजा गया था । लेकिन चैनसिंह द्वारा इस भंयकर महामारी के समय ग्राम पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेन्टर से भाग कर महामारी को फेलाने का प्रयास करने पर उसके विरूद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए पुनः सरकारी क्वांरटीन सेन्टर भिजवाया गया।
आमजन से अपील:- पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि होम क्वांरटीन/ सरकारी क्वारंटीन किये गये व्यक्ति नियमो का पालन करते हुए अपने होम क्वांरटीन में नियमो के अधीन रहें नियमो का उल्लघन करने पर उनके विरूद्व कठोर कानुनी कार्यवाही की जावेगी।



जैसलमेर , कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने सादगी से मनाई ईद, दिल पर हाथ रख कर दी ईद की मुबारकबाद कोरोना के खात्मे की दुआएं मांगी

जैसलमेर , कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने सादगी से मनाई ईद, दिल पर हाथ रख कर दी ईद की मुबारकबाद,कोरोना के खात्मे की दुआएं मांगी 


जैसलमेर लॉक डाउन के चलते ईद का पर्व जिले भर में सादगी पूर्वक मनाया गया।  केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने अपने गांव भागू का गांव में ईद के पर्व में आने वाले शुभ चिंतको को भी दिल पर हाथ रख कर मुबारकबाद दी ,इस बार मंत्री के गांव में सोसल दिसतेसिंग का खास असर देखा गया , आगंतुक निश्चित दुरु के साथ मंत्री परिवार को ईद मुबारक दे रहे थे तो मंत्री उनका अभिवादन दिल पर हाथ रखकर कर रहे थे। 

इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने ईद के मौके पर अपने घरों में नीफिल नमाज़ अदा कर मुल्क की खुशहाली, अमनों अमान, कोरोना के खात्मे की दुआएं की गई। इस दौरान मस्जिदें व ईदगाह बंद रही। मुस्लिम भाइयों ने इस बार गले मिलकर नहीं, बल्कि दिल पर हाथ रख कर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए ईद की मुबारकबाद पेश की। वहीं दरगाह शरीफ मे मुस्लिम भाइयों ने दुनिया से रुखसत हुए वालदेन की मगफिरत की  दुआएं मांगी। इस दौरान मुस्लिम भाई पूर्ण इस्लामी लिबास में, मुंह पर मास्क लगाए सोशल दूरी का पालन करते नजर आए।  जैसलमेर से सभापति , पूर्व सभापति अशोक तंवर ,पूर्व  प्रमुख अंजना मेघवाल,पार्षद देवी सिंह चौहान ,उप सभापति खीम सिंह राठोड ,राजेंद्र सिंह चौहान कई लोगो ने भाग का गांव में पहुँच मंत्री शाले मोहम्मद को ईद की शुभकामनाएं दी ,गौतलब हे केबिनेट मंत्री के पिताजी गाज़ी फ़क़ीर पश्चिमी सरहद के सिंधी मुस्लिमो के धर्म गुरु हे ,ईद के दिन हज़ारो की तादाद में ग्रामीण अंचलो से लोग गाज़ी फ़क़ीर को ईद का नजराना पेश करने पहुँचते हैं मगर इस बार कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के चलते ग्रामीणों को घरो में ही रहने की अपील गाज़ी फ़क़ीर और शाले मोहम्मद ने की थी , फ़क़ीर परिवार में पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़क़ीर ,प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,युथ कांग्रेस अध्यक्ष पिराणा खान ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमिन खान ने लॉक डाउन की पलना करते हुए सादगी से ईद मनाई ,

*बाडमेर कोरोना सरहद पर पहुंचा,गागरिया और गडरा सहित पांच पॉजिटिव केस आये*

*बाडमेर कोरोना सरहद पर पहुंचा,गागरिया और गडरा सहित पांच पॉजिटिव केस आये*

बाड़मेर जिले के  सरहदी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण ने सोमवार को दस्तक दे दी ,सोमवार को रिपोर्ट में बाड़मेर जिले से पांच नए  संक्रमण के केस आये ,पहली बार पाकिस्तान सीमा से सटे गडरा रोड और गगरियाँ गाँवो में एक एक कोरोना संक्रमित केस सामने आये जिससे सरहदी गाँवो में भी व्याप्त हो गया ,सीमावर्ती क्षेत्र में पहली बार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये ,, सीएमएचओ बाडमेर डा कमलेश चौधरी ने बताया कि आज कोविड - 19 के 5 पोजिटिव केस आये है जिसमे सरहदी क्षेत्र गडरा रोड में एक ,गगरिया में एक ,दामों की ढाणी में एक और सिवाना उप खंड के मोकलसर  में दो कोरोना पॉजिटिव सामने आये ,अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के कुल 87 केस हो गए ,




रविवार, 24 मई 2020

बाड़मेर अब तक 1320 वाहन जब्त,७९४४ केचलन ,नियम उल्लंघन में 1034 गिरफ्तार

बाड़मेर अब तक 1320 वाहन जब्त,७९४४ केचलन ,नियम उल्लंघन में 1034  गिरफ्तार

बाड़मेर जिले में कोरोना महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन के नियमों की पालना नहीं करने वाले लोगों से पुलिस सख्ताई से निपट रही है। घरों में रहने को लेकर बार-बार आगाह करने के बावजूद लोग बिना काम के सड़कों पर निकले। वहीं होम क्वारेंटाइन में भेजे गए प्रवासियों ने गाइडलाइन की पालना नहीं की। अब तक पुलिस ने बिना काम घूमते हुए 1320 लोगों को पकड़ा। वहीं 14 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में लॉकडाउन लागू होने के बाद लोगों को अपने घरों में रहने की अपील गई। इस दौरान पुलिस ने नाकाबंदी कर नियमों की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। जिलेभर में अभियान चलाकर 7944 वाहनों के चालान काटे गए। वहीं बिना काम सड़कों पर घूमते 1320 वाहनों को जब्त किया गया। इसके साथ बिना मास्क लगाए 261 जनों को पकड़ने के साथ 52 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। लॉकडाउन में 28 सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर 28 के खिलाफ कार्रवाई की गई। इतना ही नहीं होम क्वारेंटाइन करने के बाद उल्लंघन करने पर 7 के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। वहीं 65 लोगों को होम से सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया। इसके अलावा बिना मास्क लगाए दुकानों पर सामन बेचते 47 व्यापारी मिले। जुर्माना वसूलने के साथ मास्क लगाने के लिए पाबंद किया गया।

आमजन से घर पर रहने की पुलिस की अपील

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए पुलिस ने आमजन से घरों में रहने की अपील की है। कोरोना रोकथाम में प्रशासन का सहयोग करने के साथ लाॅकडाउन की सख्ताई से पालना की जाए। होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों से सावधानी रखने का आह्वान किया है। इसकी पालना नहीं करने पर सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर शिफ्ट करने की चेतावनी भी दी है।

अलवर दो शातिर चोर गिरफ्तार ,कई वारदातें कबूली

  अलवर दो शातिर चोर गिरफ्तार ,कई वारदातें कबूली 
 
 1. ट्रांसपोर्ट नगर देशी शराब से चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफतार व एक
  व्यक्ति फरार।
2. मुल्जिम खेमचन्द उर्फ केशव ने सफेद रंग की स्कूटी को स्कीम न0 4 अलवर
  से चोरी करना बताया। उसके साथ कृष्ण पंजाबी होना बताया।
3. मुल्जिम खेमचन्द उर्फ केशव व कृष्ण पंजाबी ने स्कूटी पर सवार होकर आर्टस 
  काॅलेज पुलिया के नीचे से एक महिला का पर्स छिन कर ले गये।
4. चोरी की एक होण्डा एक्टिवा स्कूटी बरामद।

अलवर शहर मे हो रही नकबजनीए वाहन चोरी, मोबाईल व पर्स छिनने की घटनाओ को गम्भीरता से लेते हेतु श्री परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानुसार श्री शिवलाल बैरवा अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर एंव श्री नरेश शर्मा पुलिस उप अधीक्षक उत्तर शहर अलवर के नेतृत्व मे विनोद सामरिया पु0नि0 थाना एनईबी अलवर के सुपरविजन मे थाना एनईबी स्टाफ व डीएसटी थाना एनईबी की टीम का गठन किया गया ।
संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 21.05.220 को परिवादी श्री महेश चन्द पुत्र श्री महेन्द्रसिंह जाति गूर्जर उम्र 35 साल निवासी गोपालगढ थाना गोपालगढ जितला भरतपुर ने एक रिपोर्ट उपस्थित थाना होकर पेश कि दिनांक 18.05.2020 की रात्रि को कोई अज्ञात चोर ठेके के उपर सीमेन्ट की टीन को तोडकर करीब 26 पेटी देशी शराब चोरी होने की रिपोर्ट दी इस पर मुकदमा न0 217/20 धारा 457,380 आईपीसी मे  दर्ज  कर तफतीश श्री शहजाद सउनि के सुपुर्द कर अनुसंधान किया गया।

कार्यवाहीः- टीम द्वारा आसूचना संकलन कर मुल्जिमानों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफतारशुदा मुल्जिमो के नाम पता:-

1. बापर्दा खेमचन्द उर्फ  केशव पुत्र श्री गोपाल जाति कोली उम्र 20 साल निवासी मीना
   पाडी थाना कोतवाली अलवर।
2. गोविन्द पुत्र हुकम चन्द जाति कोली उम्र 20 साल निवासी फूटी खोल थाना कोतवाली
   जिला अलवर।
फरार मुल्जिम का नाम पताः-
कृष्ण राजपूत उर्फ पंजाबी पुत्र स्व0 श्री भगवानदास जाति राजपूत उम्र 22 निवासी डहरा थाना सदर जिला अलवर हाल घोबी गटटा अलवर।