बुधवार, 27 मई 2020

अलवर फाहरी गांव मे हुई गौकसी की घटना के,दो मुलजिम गिरफ्तार

अलवर फाहरी गांव मे हुई गौकसी की घटना के,दो मुलजिम गिरफ्तार

अलवर  परिस देखमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा प्रकरण की गंभीरता को मध्यनजर रखते हुये प्रकरण घटना का खुलासा कर वांछित मुलजिमान को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के निर्देष फरमाये जिस पर श्री विशनाराम विश्नोई अतिण्पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला अलवर के सुपरवीजन मे श्री दीपक कुमार वृत्ताधिकारी वृत दक्षिण शहर जिला अलवर के नेतृत्व मे पुलिस थाना गोविन्दगढ के थानाधिकारी श्री सज्जनसिंह नेहरा उपण्निण् व विशेष टीम का गठन किया गया ।


घटना का विवरण .     

दिनांक 18.5.2020 को सूचना मिली कि गांव फाहरीबास के जंगल मे एक पुराने कुए मे मृत गौवंश के अवशेष पडे हुये आदि सूचना पर मौके पर पहुंचे जहाँ मौके पर ही परिवादी श्री सुरेन्द्रसिंह पुत्र बलदेवसिंह जाति जटसिख निवासी फाहरी का बास थाना गोविन्दगढ ने एक रिपोर्ट तहरीर इस आशय की पेश की कि मेरा खेत मेरे घर से करीब 300 मीटर दूरी पर है आज दिनांक 18.5.2020 को समय करीब 8 बजे सुबह की बात है मै अपने खेत पर गया था जिसके कौने मे पुराना सुखा कुआ है जिसके पास पहुंचा तो मुझे बदबू गंध महसूस हुई तो मे कुये मे झाक कर देखा तो उसमे गाय की मुंडी खाल व व आमशय वगैरा पडी हुई थी मैने इसकी सूचना ग्राम वासीयो व सरपंच को दी उन्होने पुलिस को फोन कर बुला लिया कोई अज्ञात व्यक्ति गौंवश की गौकसी कर उसके अवशेषो को कुये मे डाल गया।उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 76ध्2020 धारा 3ए5ए8 आरबीए एक्ट मे कायम कर तफ्तीश शुरु की गई।

टीम द्वारा की गई कार्यवाही .       

गठित टीम द्वारा प्रकरण की गंभीरता को मध्य नजर रखते हुये उच्चाधिकारीयो के निर्देषो की पालना कर विशेष लगन मेहनत से कार्य कर मुखवीर खास मामूर किये जाकर प्रकरण घटना से सम्बंधित भौतिक व मौखिक साक्ष्य इकट्ठा कर प्रकरण घटना का खुलासा कर प्रकरण घटना मे वांछित मुलजिमान इमरान उर्फ इम्मी पुत्र अहमद जाति मेव निवासी फाहरी बास व जाकर पुत्र लीला जाति फकीर मुसलमान निवासी फाहरी को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण मे अन्य वांछित मुलजिमान की तलाश पतारसी जारी है ।





----------------------------




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें