*बाडमेर कोरोना सरहद पर पहुंचा,गागरिया और गडरा सहित पांच पॉजिटिव केस आये*

*बाडमेर कोरोना सरहद पर पहुंचा,गागरिया और गडरा सहित पांच पॉजिटिव केस आये*

बाड़मेर जिले के  सरहदी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण ने सोमवार को दस्तक दे दी ,सोमवार को रिपोर्ट में बाड़मेर जिले से पांच नए  संक्रमण के केस आये ,पहली बार पाकिस्तान सीमा से सटे गडरा रोड और गगरियाँ गाँवो में एक एक कोरोना संक्रमित केस सामने आये जिससे सरहदी गाँवो में भी व्याप्त हो गया ,सीमावर्ती क्षेत्र में पहली बार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये ,, सीएमएचओ बाडमेर डा कमलेश चौधरी ने बताया कि आज कोविड - 19 के 5 पोजिटिव केस आये है जिसमे सरहदी क्षेत्र गडरा रोड में एक ,गगरिया में एक ,दामों की ढाणी में एक और सिवाना उप खंड के मोकलसर  में दो कोरोना पॉजिटिव सामने आये ,अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के कुल 87 केस हो गए ,




टिप्पणियाँ