सोमवार, 25 मई 2020

बाड़मेर ग्राम पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेन्टर का उल्लंधन करने पर 1 व्यक्ति के विरूद्व प्रकरण दर्ज करते हुए पुनः सरकारी क्वारंटीन सेन्टर भेजा गया

   बाड़मेर ग्राम पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेन्टर का उल्लंधन करने पर 1 व्यक्ति के विरूद्व प्रकरण दर्ज       
                  करते हुए पुनः सरकारी क्वारंटीन सेन्टर भेजा गया
 
         बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु दिनांक 25.05.2020 को श्री गणेष बुनकर पुत्र श्री वगताराम मेगवाल निवासी समदडी हाल प्रधानाचार्य च्ण्म्ण्म्ण्व् रा0उ0मा0 विधालाय की रिर्पोट पर ग्राम पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेन्टर का उल्लंधन करने पर चेनसिहं पुत्र गुलाबसिंह राजपुत निवासी भानावास के खिलाफ पुलिस थाना समदड़ी में प्रकरण दर्ज किया गया।
           दिनांक 12.05.20 को चैनसिंह विजयवाडा(आन्ध्रप्रदेश) से भानावास आया था इसके द्वारा दो बार होम क्वारन्टाइन तो तोडने पर दो बार चेतावनी नोटिस दिये गये मगर नही मानने पर इसे ग्राम पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेन्टर पर भेजा गया था । लेकिन चैनसिंह द्वारा इस भंयकर महामारी के समय ग्राम पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेन्टर से भाग कर महामारी को फेलाने का प्रयास करने पर उसके विरूद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए पुनः सरकारी क्वांरटीन सेन्टर भिजवाया गया।
आमजन से अपील:- पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि होम क्वांरटीन/ सरकारी क्वारंटीन किये गये व्यक्ति नियमो का पालन करते हुए अपने होम क्वांरटीन में नियमो के अधीन रहें नियमो का उल्लघन करने पर उनके विरूद्व कठोर कानुनी कार्यवाही की जावेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें