अलवर फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर बदमाश को पुलिस अधिकारी की वर्दी में दबोचा, फर्जी आईडी व मोहरे बरामद
उक्त मुलजिम के विरूद्व फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पूर्व में ठगी हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न थानों में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व है
अलवर परिस देश
मुख, पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के निर्देशानुसार वाहन चोरों पर सक्त कार्यवाही करते हुए श्री शिवलाल बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, जिला अलवर, श्री नरेश चन्द शर्मा, वृताधिकारी वृत शहर उतर, अलवर के सुपरविजन में पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी श्री अध्यात्म गौतम, पु0नि0 के नेतृत्व टीम का गठन किया गया।
घटना का विवरण:-
मुलजिम रणधीर उर्फ बन्नीसिंह उर्फ जगवीरंिसह पुत्र उमेदसिंह उम्र 65 साल जाति मेघवाल निवासी बिठला थाना सालावास जिला रेवाडी हरियाणा, खेज पहाडी थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा हाल अजरका रोड सोडावास थाना मुण्डावर जिला अलवर ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर परिवादी दिनेश पुत्र रधुवीरसिंह प्रजापत निवासी पिपली थाना मुण्डावर जिला अलवर को राजस्थान पुलिस में 3,00,000/-रूपये में कानि0 के रूप में भर्ती कराने के नाम पर 5 हजार रूपये ले लिए व एक फर्जी आईडी पुलिस अधीक्षक बीकानेर की मोहर लगाकर दी व पुलिस कानि0 की वर्दी का सामान दिलाया।
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही:-
गठित टीम द्वारा फर्जी पुलिस अधिकारी मुलजिम रणधीर उर्फ बन्नीसिंह उर्फ जगवीरंिसह पुत्र उमेदसिंह उम्र 65 साल जाति मेघवाल निवासी बिठला थाना सालावास जिला रेवाडी हरियाणा, खेज पहाडी थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा हाल अजरका रोड सोडावास थाना मुण्डावर जिला अलवर की संभावित स्थानों पर व मोबाईल टाॅवर लोकेशन के आधार पर तलाश आरम्भ की गई। टीम द्वारा उक्त फर्जी पुलिस अधिकारी को पुलिस अधिकारी की वर्दी पहने हुए पुलिस लाईन अलवर के पास से टेलर की दुकान से गिरफतार किया एवं मुल्जिम से फर्जी आईडी व पुलिस अधीक्षक बीकानेर की मोहरे बरामद की। प्रकरण हाजा में अब तक के अनुसंधान से पाया गया है कि उक्त मुलजिम बहुत ही शातिर प्रवृति का है जो बेरोजगार नवयुवकों को उच्च अधिकारी बताकर नौकरी का झांसा देकर पैसे ठगता है। पूर्व में पुलिस थाना साहलावास जिला रेवाडी हरियाणा, पुलिस थाना बहरोड, मुण्डावर, मालाखेडा जिला अलवर में इसी प्रकार फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करते हुए गिरफतार हो चुका है। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
मुल्जिम का नामः-
रणधीर उर्फ बन्नीसिंह उर्फ जगवीरंिसह पुत्र उमेदसिंह उम्र 65 साल जाति मेघवाल निवासी बिठला थाना सालावास जिला रेवाडी हरियाणा, खेज पहाडी थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा हाल अजरका रोड सोडावास थाना मुण्डावर जिला अलवर
--------------------------------------------------------