बुधवार, 20 मई 2020

जैसलमेर , मोहनगढ़ हत्या प्रकरण में दो आरोपियों सहित 16 गिरफ्तार


   जैसलमेर , मोहनगढ़ हत्या प्रकरण में दो आरोपियों सहित 16 गिरफ्तार          




जैसलमेर  दिनांक 18.05.2020 को पुलिस थाना मोहनगढ क्षेत्र में विभिन्न घटनाए हुई। उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डाॅण् किरन कंग सिध्दू  के आदेशानुसार त्वरित कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा एवं वृताधिकारी वृत नाचना हुकमाराम निर्देशन में मोहनगढ थाना तथा अन्य थानों से आए जाप्ते द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न प्रकरणों में गिरफ्तारियाँ की गई है।

पुलिस थाना मोहनगढ में दर्ज हत्या के प्रकरण में गिरफतार पिता.पुत्र को भेजा सलाखों के पीछे
               
  मोहनगढ थाना क्षेत्र में  हमीर नाडा पर पिकअप से टक्कर मारकर युवक तायर खां उर्फ ताहिर खां  की हत्या के मामले में गिरफ्तार पिता.पुत्र इस्मायल खां और अलाबचाया खां निवासी छैढाणी को आज कोर्ट में पेश किया गया जिनको न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जेल भेजने के आदेश दिए ।

थाना मोहनगढ पर पथराव के मामले में तीन गिरफ्तार
                   
 मोहनगढ में युवक की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ द्वारा पुलिस थाने पर पथराव व थाने के बाहर गाड़ी जलाने के मामले में पीराने खांए शेर मोहम्मद और इस्लामदीन खां निवासीगण लाडो का टोबा को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहाँ से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।

मारपीट व दुकान तथा चारा जलाने के मामले में दो गिरफ्तार
                     
उक्त प्रकरणों से ही संबंधित एक ओर प्रकरण थाना मोहनगढ पर दर्ज हुआ है। हत्या के आरोपित स्माइल खां की डूडी फांटे पर स्थित कच्ची छप्परपोश दुकान व उसके पीछे पड़े चारे में दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा कल शाम आग लगा दी गई। इस संबंध में इस्माइल के भाई सुलेमान द्वारा आज सुबह प्रकरण दर्ज करवाया गया। इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों बरकत खां और रोजे खां निवासी रेहडून को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शांति भंग के आरोप में 11 गिरफ्तार
                उक्त घटना के अतिरिक्त मोहनगढ पुलिस द्वारा शांति भंग के आरोप में कुल  11 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पाबंद करवाया गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया दौरा अतिरिक्त जाप्ता तैनात
                 युवक की हत्या से एक ही समुदाय के दो पक्षों में उपजे तनाव के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅण् किरन कंग सिध्दू द्वारा मोहनगढ का दौरा कर आवश्यक निर्देश दिए । दो दिन से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा और वृत्ताधिकरी नाचना हुक्मा राम विश्नोई मोहनगढ कैंप किए हुए हैं। एहतियात के तौर पर संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षार्थ पुलिस जाप्ता लगाया गया है।









-----------------------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें