मंगलवार, 24 मार्च 2020

जैसलमेर जिला कलक्ट्री के 49 अधिकारियों व कर्मचारियों ने लिया निर्णय

कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सहयोग के लिए पहल,

मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया एक-एक दिन का वेतन,

 जैसलमेर जिला कलक्ट्री के 49अधिकारियों व कर्मचारियों ने लिया निर्णय

जैसलमेर, 24 मार्च/ कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर जैसलमेर जिला कलक्टर नमित मेहता सहित जिला कलक्ट्री के 49 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मार्च माह के वेतन से एक-एक दिन का वेतन स्वेच्छा से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए जाने की घोषणा की है।

इनमें जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई सहित 49 अधिकारी एवं कार्मिक शामिल हैं। इनमें निर्वाचन शाखा व भू अभिलेख के 9-9, जिला पुल के 6 तथा कलक्ट्रेट कार्यालय के 24 राज्यकर्मी शामिल हैं।

लॉक डाउन के मद्देनज़र जरूरतमन्दों के लिए जैसलमेर में जन रसोई शुरू,

लॉक डाउन के मद्देनज़र जरूरतमन्दों के लिए जैसलमेर में जन रसोई शुरू,


500 से अधिक लोगों को वितरित किए गए भोजन के पैकेट्स


जैसलमेर, 24 मार्च/कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के ऎहतियाती उपायों के साथ ही लॉक डाउन की स्थिति में निराश्रितों, जरूरतमन्दों, गरीब श्रमिकों आदि के भोजन के लिए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाओं को अंजाम दिया है।

इसके अन्तर्गत जैसलमेर में जन रसोई की शुरूआत होने के साथ ही जरूरतमन्दों को भोज्य सामग्री के पैकेट प्रदान किए जाएंगे। सोमवार शाम जन रसोई की गतिविधियां आरंभ हो गई, इससे गरीबों, जरूरतमन्दों और श्रमिकों को राहत का अहसास हुआ। इन लोगों ने भोजन के पैकेट्स की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं सभी सहयोगियों का आभार जताया।

नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उप सभापति खींव सिंह, संबंधित क्षेत्र के पार्षदों, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई तथा नगर परिषद के आयुक्त बृजेश राय आदि ने सोमवार शाम बाड़मेर रोड स्थित केन्द्रीय बस स्टैण्ड क्षेत्र, लिंक रोड पर जीएसएस के सामने वाले क्षेत्र आदि में जरूरतमन्दों और गरीबों को भोजन के पैकेट्स वितरित कर जन रसोई की शुरूआत की। इस अवसर पर जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास तथा नगर परिषद के अधिकारियों एवं कार्मिकों तथा शहरी जन प्रतिनिधियों ने भी भोजन पैकेट्स वितरित करने के साथ ही जन रसोई से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं में भागीदारी अदा की।

=================================================


जैसलमेर को रोना वायरस को लेकर जिले में लॉकडाउन शहर जैसलमेर में लॉकडाउन का पालन ना करने पर 02 के खिलाफ कार्यवाही कर


जैसलमेर को रोना वायरस को लेकर जिले में लॉकडाउन

शहर जैसलमेर में लॉकडाउन का पालन ना करने पर 02 के खिलाफ कार्यवाही कर
गिरफ्तार किया जाकर वाहन जब्त*,बिना किसी आवश्यक कार्य के बाहर घूमने वालो के खिलाफ की जाएगी सख्त से सख्त कार्यवाही





जैसलमेर कोरोना वायरस को लेकर जिले में 31 मार्च तक लॉकडाउन रखा गया है।

जिसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के निर्देशन

में जिले समस्त थानाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र

में तैनात है तथा जिले की सीमा पर नाकांबन्दी की गई है। जिससे बाहर का

वाहन जैसलमेर में प्रवेश ना हो सके। इसके साथ लॉकडाउन का पालन नही करने

वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गई। जिनके तहत शहर कोतवाल

किशनसिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 24-03-2020 को शहर जैसलमेर में

मोटरसाइकिल पर घूमते हुए अमित पुत्र प्रेमाराम जाति मेघवाल निवासी कोटडी

एवं भूपत सिंह पुत्र गोविंद सिंह जाति रावणा राजपूत निवासी लखनिया की

ढाणी, झिनझिनयाली के खिलाफ कार्यवाही कर मोटरसाइकिल जब्त की कई।


परमाणु नगरी में लोक डाउन का व्यापक असर ,पुलिस ने मोर्चा संभाला

पोकरण लॉकडाउन को लेकर पोकरण पुलिस हुई सख्त,पोकरण पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा के की मॉनिटरिंग मे पुलिस कर रही है कार्यवाही,शहर के बाजार व मोहल्ले में घूम रही है पुलिस की गाड़ियां, थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार लाउड स्पीकर के जरिये कर रहे हैं अपील,कोई भी व्यक्ति बिना काम नहीं निकले घर से बाहर,आमजन को कोरोना महामारी की दे रहे हैं पूरी जानकारी, सुरक्षा को लेकर भी दे रहे हैं जानकारी, बिना काम निजी वाहनों चालक नहीं घूमे शहर में की जा रही हैं अपील,फालतू घूम रहे वाहन चालकों के वाहन किये जब्त,कोरोना को हराना है तो आमजन करे प्रशासन को सहयोग,अपने घर से नहीं निकले कोई भी व्यक्ति बाहर, सरकार के निर्देश की करे पालना,पुलिस की सख्ती से शहर में पसरा सन्नाटा,शहर के जगह -जगह पर पुलिस के जवान है मौजूद,आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है, जान है तो जहान है।

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील एवं निर्देश*
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा जिले की आमजन से अपील की है कि आप

लॉकडाउन की पालना करे तथा अपने घरों में रहे, स्वयं एवं अपने परिवार को

सुरक्षित करे। जो कोई भी लॉकडाउन की पालना नही करेगा तथा बिना किसी

आवश्यक कारण के बाहर घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त
कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

==============================================


सोमवार, 23 मार्च 2020

बाड़मेर लॉकडाऊन का उल्लंघन करते एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार


बाड़मेर लॉकडाऊन का उल्लंघन करते एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार


बाड़मेर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रयासों में राज्य सरकार द्वारा जिले में लोक डाउन लगा देने  पुलिस विभाग ने लोक डाउन की अवमानना करने पर एक व्यक्ति को चोहटन थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया ,जानकारी के अनुसार चौहटन कसबे में कंवरराम गवारिया बार बार लोक डाउन के दिशा निर्देशों की अवहेलना कर रहा था ,पुलिस द्वारा  समझाईस करने के बावजूद नहीं माना ,चौहटन सीआई प्रेमाराम चौधरी ने  कार्यवाही करते हुए लॉकडाऊन व धारा 144 की पालना नही करने पर गिरफ्तार किया,

जैसलमेर पोकरन केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद की पहल पर जरुरतमंदो के लिए भोजनशाला शुरू पोकरण में

जैसलमेर पोकरन   केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद की पहल पर जरुरतमंदो के लिए भोजनशाला शुरू पोकरण में 


जैसलमेर पोकरन 

राज्य सरकार के निर्देशों व केबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक साले मोहम्मद  की पहल पर  नगर पालिका अध्यक्ष  आनंदीलाल गुचिया  उपखंड अधिकारी अजय  अमरावत  के द्वारा  स्थानीय भामाशाह  व व्यापार मंडल  एवं  जन सहयोग के द्वारा खाने की व्यवस्था शुरु की ,जिन लोगो के  लॉक डाउन के दौरान भोजन की व्यवस्था नहीं हो रही है उन सब के लिए भोजन की व्यवस्था कच्ची बस्ती में अग्निशमन केंद्र वार्ड नंबर 17 शक्ति स्थल के सामने,हीरो एजेंसी के सामने फलसूंड रोड पर की गयी हैं ,जहाँ   सुबह 11 से1 बजे तक ओर शाम को 7 से 9 तक  जरुरतमंदो के भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गयी



केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया की अंतरराष्ट्रीय कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान जिनको भोजन की व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो रही है उनके लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है इस दौरान जिसको भी भोजन की आवश्यकता हो वह भोजन स्थल पर जाकर भोजन लेकर वहां से अपने स्थान पर जाकर भोजन कर सकते हैं,

लॉक डाउन में जैसलमेर में सन्नाटा पसरा ,लोगो की घरबंदी जारी जिला कलेक्टर मेहता निकले सड़को पे ,काम बंद कराये

लॉक डाउन में जैसलमेर में सन्नाटा पसरा ,लोगो की घरबंदी जारी 

जिला कलेक्टर मेहता निकले सड़को पे ,काम बंद कराये 




जैसलमेर सरहदी जैसलमेर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च तक की गयी लोक् डाउन के पहले दिन सन्नाटा पसरा रहा ,लोगों ने अपने प्रतिष्ठान ,होटलें ,दुकाने ,पर्यटन स्थल ,रेस्टोरेंट ,फैक्ट्रियां आदि इच्छा से बंद रखे , पुरे शहर में में मात्र मेडिकल ,सब्जी ,किराना और दूध की डेयरी खुली पाई गयी ,खुली गयी दुकानों पर भी सन्नाटा पसरा था ,जनता कर्फ्यू के बाद आज जैसलमेर वासियो ने लोक डाउन के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए घरबंदी में रहे। जिस तरह जैसलमेर में जनता हौसले के साथ जिला प्रशासन का साथ दे रहा हे वह कबीले तारीफ हैं,सडको पर कोरोना फाइटर  पुलिस कर्मी ,नगर परिषद कार्मिको और स्वास्थ्य कर्मियों के आलावा  नजर नहीं आया,इधर जिला कलेक्टर ने मेहता ने भी शहर में लोक डाउन का जायजा लिया ,कलेक्टर द्वारा चेक पोस्टों का  किया गया ,आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये ,साथ ही गड़ीसर चौराहे पर चल रहे सरकारी निर्माण कार्य को भी तत्काल बंद करवाया ,उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई रहे ,इधर करना फाइटर पुलिस कर्मी मुस्तैदी से  पर नजर रखे थे तो नगर परिषद् के कार्मिक गायड सिंह अपनी टीम के साथ कच्ची बस्तियों को सेनिटाइजर करते मिले ,इधर स्वास्थ्य कर्मी भी कच्ची बस्तियों में  करते मिले। जैसलमेर में जिला  पुलिस प्रशासन की जुगलबंदी को स्थानीय जनता का भरपूर समर्थन मिलने से  लोक डाउन की पूर्ण पलना हो रही हैं ,वहीँ बाहरी  जिलों से आने वालो की चेक पोस्टों पर स्क्रीनिंग  हैं ,


रविवार, 22 मार्च 2020

झालावाड़ ओम मेडिकल और महिमा मेडिकल स्टोर द्वारा सेनेटाईजर एवं मास्क की निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने पर दर्ज कराई एफआईआर

झालावाड़ ओम मेडिकल और महिमा मेडिकल स्टोर द्वारा सेनेटाईजर एवं मास्क की निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने पर दर्ज कराई एफआईआर

झालावाड़ 22 मार्च। फेब्रिक व हैण्ड सेनेटाईजर एवं मास्क की काला बाजारी की रोकथाम के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट झालावाड़ हरबिन्दर सिंह ढिल्लन के निर्देशानुसार शनिवार को एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ के सामने ओम मेडिकल स्टोर एवं महिमा मेडिकल स्टोर द्वारा हैण्ड सेनेटाईजर एवं मास्क की निर्धारित दर से अधिक वसूली करने पर इनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत पुलिस थाना कोतवाली झालावाड़ में एफआईआर दर्ज करवाई गई।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट झालावाड़ के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी कार्यालय झालावाड़ के विनोद कुमार प्रवर्तन निरीक्षक द्वारा भूल्लाराम कानि0 को बोगस ग्राहक बनाकर ओम मेडिकल स्टोर पर भेजा गया तो उक्त मेडिकल स्टोर ने जीएआई मार्क सेनेटाईजर 100 एमएल की कीमत 150 रूपए वसूल की जिसका बिल भी नहीं दिया गया। इसका पुनः सत्यापन भी कराया गया तो मामला सही पाया गया। दुकानदार दीपक कुमार ने सेनेटाईजर को 150 रूपए में बेचान करना एवं बिल नहीं देना स्वीकार किया।
इसके पश्चात भूल्लाराम ने एसआरजी चिकित्सालय के सामने महिमा मेडिकल स्टोर झालावाड़ से दो प्लाई मास्क खरीदा जिसकी दुकानदार द्वारा 20 रूपए कीमत वसूली की गई। जबकि दो प्लाई के मास्क की कीमत 8 रूपए है। इस दुकानदार ने भी बिल नहीं दिया। इसका भी पुनः सत्यापन कराया गया। मास्क की निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूलने पर महिमा मेडिकल स्टोर ने विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज कराई गई। दोनों कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।
भारत का राजपत्र, उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की अधिसूचना नई दिल्ली 21 मार्च 2020 के अनुसार आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत 3 प्लाई मास्क की कीमत 10 रूपए एवं 2 प्लाई मास्क की कीमत 8 रूपए प्रति मास्क से अधिक नहीं होगी।तथा हैण्ड सेनेटाईजर की कीमत 200 मि.ली. की प्रत्येक बोतल 100 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उक्त दोनों मेडिकल स्टोर संचालकों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धाराओं का उलंघन करने पर थाना कोतवाली झालावाड़ में एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं भवानीमंडी के सेवालय मेडिकल स्टोर द्वारा 10 रूपए के मास्क को 20 रूपए में बेचने पर उपखण्ड अधिकारी मनीषा तिवारी द्वारा पाबन्द किया गया।
--------

जयपुर / शराब पीने से टोका तो पति ने दोस्तों से पत्नी पर करवाई फायरिंग, मौके पर ही हुई मौत

जयपुर / शराब पीने से टोका तो पति ने दोस्तों से पत्नी पर करवाई फायरिंग, मौके पर ही हुई मौत


जयपुर. रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान शहर के रामपुरिया इलाके में फायरिंग हुई। जिसमें एक महिला की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि आरोपी गोल्डन कलर की कार में सवार होकर आए थे। जो फायरिंग कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी अनुसार, महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति रामलाल मीणा को हिरासत में लिया है। जो शराब पीने का आदी है। पत्नी के शराब पीने से टोकने पर आरोपी ने अपने दोस्तों से ही महिला की हत्या करवा दी। फिल्हाल आरोपी को पुछताछ के लिए थाने लाया गया है। वहीं गोली चलाने वाले युवकों की भी तलाश की जा रही है।

बीकानेर जनता कर्फ्यू / बस और अन्य यातायात वाहनों का भी संचालन बंद, सड़कों पर रहा सन्नाटा; कई जगह सीमाएं सील

बीकानेर जनता कर्फ्यू / बस और अन्य यातायात वाहनों का भी संचालन बंद, सड़कों पर रहा सन्नाटा; कई जगह सीमाएं सील

बीकानेर. प्रदेश में कोरोनावायरस पॉजिटिव के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार सुबह आठ बजे तक प्रदेश में 23 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। बीकानेर में अभी तक कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है, लेकिन संदिग्ध सामने आ रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को जनता कर्फ्यू लगाए जाने की अपील का जनता ने समर्थन किया है। रविवार को पूरा शहर बंद है। यहां तक की ऑटो-बसें तक नहीं चल रहे।

अपडेट

बीकानेर संभाग के ज्यादातर शहरों में सन्नाटा छाया रहा। सभी बाजार है पूरी तरह से बंद रहे। वहीं बस और अन्य यातायात वाहनों का भी संचालन नहीं किया जा रहा। अल सुबह घूमने वाले लोग भी सड़क पर नहीं दिखाई दिए। यहां नेशनल हाइवे भी खाली दिखाई दिया। 24 घंटे खुलने वाली मेडिकल की दुकाने भी बंद नजर आईं। वहीं यहां बाहर से आ रहे वाहनों की भी जानकारी ली जा रही है।

बीकानेर आने-जाने वाले लोगों से जानकारी ली जा रही है। वहीं पुलिस यहां सड़क पर दिख रहे लोगों को मास्क लगाने और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए भी कह रही है। साथ ही जरूरी काम न होने पर घर में ही रहने की सलाह भी दी जा रही है। वहीं डूंगरपुर जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। गुजरात, उदयपुर और बांसवाड़ा से लगती सीमाएं 31 मार्च तक सील रहेगी।

पार्क, दुकाने सब बंद

बीकानेर के बड़े पार्क भ्रमण पथ, जवाहर पार्क जैसे अन्य को पार्क में लोग सुबह घूमने और व्यायाम करने के लिए आते हैं लेकिन आज सभी पार्क में भी सन्नाटा छाया रहा।


प्रशासन भी इसकी तैयारी में जुटा है। पुलिस व आरएसी को बाजारों में तैनात किया जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने तीन अलग-अलग आदेश जारी कर धारा 144 को लागू करने, चिकित्सा विभाग की एडवाइजरी लागू करवाने और पेनडेमिक घोषित कोविड-19 से बचाव के लिए अवाश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को जिम्मेवारी दी है।

साथ ही थाना क्षेत्रवार अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। निगम आयुक्त आइईएएस डा. खुशाल यादव सिटी कोतवाली, उपखंड मजिस्ट्रेट रिया केजरीवाल नयाशहर, एडीएम सिटी सुनीता चौधरी सदर थाना, यूआईटी सेक्रेट्री मेघराज मीना गंगाशहर, डिप्टी डायरेक्टर कन्हैयालाल साेनगरा काेटगेट, डिप्टी डायरेक्टर शबीना बिश्नाेई बीछवाल, असिस्टेंट कलेक्टर बिंदु खत्री जय नारायण व्यास कालाेनी थाना क्षेत्र में थानाधिकारी के साथ आदेशों की पालना करवाएंगे।

वहीं शहर के व्यापार संघ व निजी बस मालिकों ने बंद रखने का फैसला किया है। बीकानेर में सैलून बंद रखने का निर्णय लिया गया। निजी बस मालिकों के द्वारा रविवार को स्लीपर व टू बाई टू बसों को बंद रखने का निर्णय किया है।

लोगों में कर्फ्यू को लेकर भय
लोगों में कर्फ्यू को लेकर भय है। लोगों का कहना है कि अभी नहीं संभले तो फिर देर हो जाएगी। लोग घरों में सेनेटाइजर की जगह नींबू से हाथ धोने को तरजीह दे रहे हैं। लोगों का मानना है कि इसमें लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।

राशन की दुकानों पर भीड़
पिछले दो-तीन दिन से सब्जी, किराना, बेकरी और जनरल स्टोर्स को छोड़कर बाकी दुकानों पर सन्नाटा पसरा है। जिन परिवारों में ज्यादा लोग हैं वे दो माह तक का राशन एकत्र कर रहे हैं। सब्जी में भी लोग ज्यादातर आलू, प्याज, मिर्ची और टमाटर खरीद रहे हैं।

दालें हुई महंगी तो दूध-दही हुआ सस्ता
बीकानेर में तीन दिनों में खाद्य वस्तुओं के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दालों के भाव तो तीन ही दिन में आठ से 0 रुपए किलो तक बढ़ गए वहीं तेल और आटे के भावों में प्रति किलो के दो रुपए तेज हुए। थोक बाजार में दालों के भाव जहां दो से पांच रुपए किलो तक की बढ़ोतरी हुई है जो खुदरा बाजार में आते आते 10 रुपए किलो तक महंगी हो गर्इ। सबसे ज्यादा मूंग मोगर के भाव बढ़े है। थोक में मूंग मोगर के भाव 10 से 12 रुपए प्रति किलो बढ़े हैं।

वहीं मार्केट में 10 किलो की पैकिंग में 20 रुपए तक की बढ़ोतरी हो गर्इ। वहीं तेल के 15 किलो के टिन पर 100 रुपए तक बढ़ गए। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया का कहना है कि थोक बाजार की बजाय खुदरा दुकानदार चीजें के दाम बढ़ा रहे हैं। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है शहर में पर्याप्त सामान है।

दूध के दाम चार रुपए लीटर तक टूटे
एक ओ जहां खाद्य वस्तुओं और सब्जियों के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर दूध और दही के दाम लगातार गिर रहे हैं। एक सप्ताह तक खुले बाजार में दूध 38 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था जो अब 30 रुपए लीटर मिल रहा है।

वहीं दही के दाम भी प्रति लीटर आठ रुपए से 10 रुपए तक गिर गए हैं। दूध विक्रेता जगदीश सियाग का कहना है कि बीकानेर से दूध बड़ी कंपनियां खरीदकर बाहर ले जा रही है। इसमें अमूल, नेस्ले सहित करीब आधा दर्जन कंपनियां शामिल है। अब दूध दूसरे शहरों में जाना बंद हो गया है इसलिए दाम गिर गए।

जोधपुर / कोरोना से निपटने शुरू हुआ जनता कर्फ्यू, शहर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा

जोधपुर / कोरोना से निपटने शुरू हुआ जनता कर्फ्यू, शहर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा
हमेशा व्यस्त रहने वाले बारहवीं रोड चौराहे पर आज मुश्किल से कोई वाहन नजर आया।
जोधपुर. करोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील और राजस्थान सरकार की तरफ से प्रदेश में लागू किए गए जनता कर्फ्य और लॉक डाउन जोधपुर में शुरू हो गया है। शहर की जनता स्वयं को घरों में बंद कर इसमें अपना योगदान दे रही है। शहर में बिलकुल कर्फ्यू जैसे हालात है। शहर की अधिकांश सड़कों पर एक भी वाहन नजर नहीं आ रहा है। सुबह जल्दी खुली दूध की डेयरियां भी अब अधिकांश बंद हो चुकी है। सड़कों पर एकदम सन्नाटा पसरा है।


कोरोना को थामने के लिए जोधपुर शहर के लोग खुलकर जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग दे रहे है। आज सुबह से ही लोग घर से बाहर नहीं निकले। अलबत्ता अलसुबह से लेकर सात बजे तक कुछेक लोग सड़कों पर नजर आ रहे थे, लेकिन जनता कर्फ्यू शुरू होने के समय सात बजते ही वे भी अपने घरों में जा बैठे। सुबह के समय रेलवे स्टेशन के बाहर हमेशा मेले जैसा माहौल रहता है। लेकिन आज वहां भी सन्नाटा पसरा था। स्टेशन के बाहर एक भी ऑटो नजर नहीं आया। बाहर से आने वाली यात्रियों ने कुछ देर इंतजार किया बाद में वे पैदल ही अपने गंतव्य की तरफ चल पड़े।
सुबह के समय एम्स सहित शहर के सभी प्रमुख अस्पतालों के बाहर नजर आने वाली भारी भीड़ आज नदारद थी। इन अस्पतालों के बाहर दो-चार लोग मुश्किल से नजर आए। वहीं एम्स के सामने दो-चार दवा स्टोर ही खुले है।


लॉक डाउन की घोषणा से पहले बंद हो गए थे बाजार

राज्य सरकार की तरफ से शनिवार रात प्रदेश में लॉक डाउन और रविवार को प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के आह्वान से पहले ही जोधपुर शहर के अधिकांश बाजार बंद होना शुरू हो गए थे। जोधपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन व बोरानाडा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने अपने सभी प्रतिष्ठान तीन दिन तक बंद रखने का फैसला किया था। ज्वैलर्स एसोसिएशन 21,22 व 23 मार्च को अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। वहीं शहर को बहुत बड़े औद्योगिक क्षेत्र बोरानाडा की इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठान 22,23 व 24 मार्च को बंद रखने का फैसला किया है। इसके अलावा सरदारपुरा व्यापार एसोसिएसन ने दोपहर दो बजे से ही अपने प्रतिष्ठान बंद करने का फैसला किया था। वहीं हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन, मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, राजस्थान स्टेनलैस स्टील इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व ट्रक यूनियन ने भी बंद में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया था।

जोधपुर / शहर में मिला पहला कोरोना पीड़ित मरीज, तीन दिन पूर्व ही परिवार सहित तुर्की से लौटा था शास्त्री नगर निवासी युवक

जोधपुर / शहर में मिला पहला कोरोना पीड़ित मरीज, तीन दिन पूर्व ही परिवार सहित तुर्की से लौटा था शास्त्री नगर निवासी युवक

जोधपुर. शहर में रविवार को जनता कर्फ्य शुरू होने के साथ ही कोरोना का पहला मरीज मिला है। शास्त्री नगर निवासी एक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराए गया यह युवक हाल ही तुर्की की यात्रा से लौटा है। इसके बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर शास्त्री नगर में युवक के मकान के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया। वहीं तुर्की से लौटे परिवार के अन्य सदस्यों की गहन जाच की जा रही है।

जोधपुर संभाग का यह दूसरा करोना पॉजिटिव मरीज है। शनिवार को पाली में भर्ती एक युवक की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। यह युवक पाली में भर्ती है। शास्त्री नगर निवासी 36 वर्षीय एक युवक को कोरोना संदिग्ध मान भर्ती किया गया था। उसे खांसी, बुखार व जुकान की शिकायत थी। यह युवक 8 से 17 मार्च तक तुर्की में रहा था। 19 मार्च को यह जोधपुर लौटा था। आज सुबह इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इसका कोरोना से निपटने का इलाज शुरू किया गया। डॉक्टर इसे एमडीएम अस्पताल में बिलकुल अलग रख देखरेख कर रहे है।

छह सदस्य लौटे थे तुर्की से

कोरोना पीड़ित पाए गए युवक का पूरा परिवार ही तुर्की की यात्रा पर गया था। इस परिवार में दो पुरुष, तीन महिलाएं व एक बच्ची शामिल है। युवक के पॉजिटिव पाए जाने पर परिवार के अन्य सदस्यों को आज सुबह एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। इन सभी की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

पूरा क्षेत्र सील
वहीं पुलिस ने एहतियात के तौर पर इस युवक के मकान के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया है। जनता कर्फ्यू के कारण इस क्षेत्र के लोग पहले से घरों में बैठे है। वहीं पूरे क्षेत्र में दवा का छिड़काव कर लोगों की स्क्रिनिंग की जाएगी। पीड़ित के घर पर निगम की टीम दवा का छिड़काव कर चुकी है. अब पड़ोस के मकानों में भी छिड़काव किया जाएगा।

संपर्क में आए लोगों की भी होगी जांच

वहीं चिकित्सा विभाग पता लगा रहा है कि तुर्की से लौटने के बाद कितने लोग इस युवक के संपर्क में आए। उनकी लिस्ट बनाकर विशेष जांच अभियान शुरू करने की तैयारी है। तुर्की से भारत लौटने के बाद इस परिवार के लोग कहां-कहां गए और कितने लोगों से मिले इसके बारे में पता किया जा रहा है। इसके बाद इन सभी लोगों की जांच की जाएगी

बाडमेर ,रेल से कटकर अधेड़ की मौत

बाडमेर  ,रेल से कटकर अधेड़ की मौत

बाडमेर सीमावर्ती जिले बाडमेर के बाडमेर बालोतरा के बीच आज सुबह रेल से कट कर एक अधेड़ की मौत हो गई।।जानकारी के अनुसार तिलवाड़ा और गोल रेलवे स्टेशन के बीच एक अधेड़ रेल की चपेट में आ गत जससे मौके पर उसकी मौत हो गई।।मृतक की शिनाख्त सकाराम पुत्र तगाराम माली निवासी सिवाना के रूप में हुई।पुलिस ने मौके पर पहुंच शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।परिजनों को सूचना देने पर परिजन पहुंचे मौके पे।

बाडमेर सड़क हादसे में चार की मौत,आधा दर्जन घायल

बाडमेर सड़क हादसे में चार की मौत,आधा दर्जन घायल


*बाडमेर : सीमावर्ती बाडमेर जिले की सिणधरी बाडमेर रोड पर स्थित टाकुबेरी गांव के समीप आज बोलेरो वाहन पलट जाने से चार जनों की मौत हो गई।तेज रफ्तार बोलेरो ने खाई पलटी हादसे में चार लोगों की हुई मौत। जबकिआधा दर्जन बोलेरो सवार घायल हो गए।।घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर।घायलों को बाडमेर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया

foto जैसलमेर *जनता कर्फ्यू का दिखा जबरदस्त असर,वीरान हुई सड़के*

जैसलमेर *जनता कर्फ्यू का दिखा जबरदस्त असर,वीरान हुई सड़के*









*जेसलमेर सरहदी जिले जेसलमेर में विश्व व्यापी महामारी कोरोना संक्रमण से मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जेसलमेर जिले में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखा गया।जजेसलमेर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में सन्नाटा पसरा हुआ है।जनता कर्फ्यू के दौरान सड़के सुनसान है।यहां तक कि घरों में लोग कल रात को ही अपने आप को कैद कर चुके थे।जरूरी सामग्री कल ही खरीद कर ली थी।।आज प्रातः सात बजे से जेसलमेर पूर्णतः बन्द रहा।।जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन की छह टीमे शहर में जोन बनाकर सड़को पर उतरी हुई है।खुद जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिंद्धु,मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेंद्र बारूपाल,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई,मुख्य कार्य करी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा,यू आई टी सचिव अनुराग भार्गव ,के नेतृत्व में बनी टीमे अपने अपने जॉन में पैदल मार्च लगातार कर निगरानी रखे है।।आपातकाल के लिए मेडिकल की दुकान खुली है।।जजेसलमेर के समस्त मंदिर,फोर्ट,पर्यटन स्थल तक बन्द है। वाहनों की आवाजाही भी नही दिखी।।

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

बाड़मेर,रेस्टोरेंट में बैठा कर खाना खिलाने पर प्रतिबंध

बाड़मेर,रेस्टोरेंट में बैठा कर खाना खिलाने पर प्रतिबंध

बाड़मेर, 20 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर के आदेश की अनुपालना में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले के समस्त क्लब, पब, डिस्को, नाईट क्लब, बार, समस्त छात्रावास एवं सरकारी तथा निजी पुस्तकालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए आदेश जारी कर जिले में स्थित समस्त क्लब, पब, डिस्को, नाईट क्लब, बार, समस्त छात्रावास, सरकारी एवं निजी पुस्तकालयों को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए है। आदेशानुसार जिले में समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अभिभावक एवं अध्यापक मीटिंग पर भी 31 मार्च तक प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही जिले के समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालयों में नये प्रवेश की प्रक्रिया से अभिभावकों एवं बच्चों को 31 मार्च तक उपस्थिति से मुक्त रखने का आदेश जारी किया गया है।
रेस्टोरेन्ट में बैठकर खाना प्रतिबंधित - जारी आदेश के अनुसार जिले में स्थित सभी रेस्टोरेन्टों में केवल होम डिलेवरी अथवा तैयार खाना घर ले जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी परन्तु रेस्टोरेन्ट में बैठकर खाने पर 31 मार्च तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
-0-

धार्मिक एवं सार्वजनिक सभा के आयोजन की अनुमति नहीं
20 से अधिक लोग एकत्रित नहीं होने की हिदायत
बाड़मेर, 20 मार्च। राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी के निर्देशानुसार कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए बुधवार को जिलें में धारा 144 लागू की गई है। जिसकी पालना के अन्तर्गत प्रतिबंधित सीमा में कहीं पर भी 20 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होने की हिदायत दी गई है।
उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र ने कोतवाली, सदर, ग्रामीण, नागाणा, महिला एवं रेल्वे पुलिस थानाधिकारियों तथा तहसीलदार बाड़मेर को जिले में लागू की गई धारा 144 की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। प्रतिबंधित सीमा में कहीं पर भी 20 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होने की हिदायत दी गई है। उन्होने बताया कि किसी भी मंदिर, मस्जिद, मठ एवं सार्वजनिक स्थल पर सार्वजनिक सभा के आयोजन की अनुमति प्रदान नहीं की गई है एवं न ही वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी प्रकार के आयोजन की अनुमति दी जानी है। उन्होने बताया कि मंदिर में सांय एवं सुबह आरती के समय तथा मस्जिद में नमाज के समय भी भीड एकत्र नहीं होना सुनिश्चित किया जावे।
उन्होने थानाधिकारियों एवं तहसीलदार को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन, सार्वजनिक आयोजन जिसमें अधिक भीड़ एकत्रित हो को रूकवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
-0-