बाड़मेर जुआ ,आबकारी और धूम्रपान अधिनियम के तहत जिले भर में पुलिस कार्यवाही
बाड़मेर लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत जिले में चलाये जा रहा विषेष अभियान में 9 प्रकरण आबकारी अधिनियम, 4 प्रकरण जुआ अधिनियम, 3 प्रकरण ध्वनि अधिनियम व 4 प्रकरण धुम्रपान अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ/सट्टा व सार्वजनिक स्थानो पर ध्वनि व धुम्रपान करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान में पिछले 24 घंटो में आबकारी अधिनियम के 9, जुआ अधिनियम के 4, ध्वनि अधिनियम के 3 व धुम्रपान अधिनियम के 4 प्रकरण दर्ज किये गये है जिनका थानावार कार्यवाही का विवरण निम्न प्रकार है:-
आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
1.
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री तगाराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा पचपदरा मे मुलजिम मुकेष कुमार पुत्र भूराराम जाति खारवाल निवासी कस्बा पचपदरा के कब्जा से 52 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
2.
पुलिस थाना सदर:- श्री बाबुलाल हैड कानि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद धापूदेवी मेमोरियल निजी काॅलेज के सामने मुलजिम मदनंिसंह पुत्र गोरधनसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी निवासी बाडमेर आगोर के कब्जा से 53 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
3.
पुलिस थाना चैहटन:- श्री गुमानसिंह हैड कानि. 767 पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा चैहटन मे मुलजिम गिरधारीराम पुत्र. देवाराम जाति जाट निवासी गंगाला के कब्जा से एक बोतल अग्रेजी षराब बरामद कर पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
4.
पुलिस थाना सिणधरी:- श्री जाकिर अली उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद भाटा मे मुलजिम के कब्जा से के कब्जा से 27 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
5.
पुलिस थाना धोरीमना:- श्री हरचंदराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद धोरीमना मे मुलजिम पुनमाराम पुत्र छोगाराम जाति विष्नोई निवासी भागभरे की बेरी के कब्जा से 61 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
6.
पुलिस थाना बालोतरा:- श्री पुनमाराम सउनि पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद नाकोड़ा रोड़ पर मुलजिम अर्जुनसिंह पुत्र बाबुसिंह निवासी नाकोड़ा के कब्जा से 52 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
7.
पुलिस थाना बालोतरा:- श्री षैतानसिंह हैड कानि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा न्यु बस स्टेण्ड के पास बालोतरा में मुलजिम राकेष कुमार पुत्र अमृतलाल जाति जीनगर निवासी बार्ड नम्बर 44 बीपीएल क्वाटर्स के पास बालोतरा के कब्जा से 52 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
8.
पुलिस थाना सिवाना:- श्री लक्ष्मणसिंह हैड कानि. 876 पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद धारणा मे मुलजिम देवीसिंह पु. श्री भवंरसिंह जाति राजपूत निवासी सिणेर के कब्जा से 48 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
9.
पुलिस थाना षिव:- श्री जेठाराम हैड कानि. 895 पुलिस थाना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद पुशड़ मे मुलजिम ईसाराम पुत्र चेतनराम जाति भील निवासी पुशड़ के कब्जा से 60 पव्वे देषी षराब बरामद कर पुलिस थाना षिव पर आबकारी अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
1.
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री मजिद खां सउनि पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद जयहिन्द होटल के पास मुलजिम काननाथ पुत्र जवाननाथ जाति जोगी निवासी षास्त्रीनगर बाड़मेर को सार्वजनिक स्थान पर ताष के पत्तो पर पर्ची व अंको का दावा लगाकर एक को सदोश लाभ व दुसरे को सदोश हानि पहुचाते हुए के कब्जा से 470 रूपये बारामद कर उनके विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
2.
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री मगन खां सउनि पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद रैन बसेरा के पास मुलजिम अजय पुत्र भागीरथ जाति जटिया निवासी षास्त्रीनगर बाडमेर को सार्वजनिक स्थान पर ताष के पत्तो पर पर्ची व अंको का दावा लगाकर एक को सदोश लाभ व दुसरे को सदोश हानि पहुचाते हुए के कब्जा से 630 रूपये बारामद कर उनके विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
3.
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री युसूफ खां हैड कानि.228 पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद चैहटन चैराहा के पास मुलजिम लुणकरण पुत्र बंषीलाल जाति जटिया निवासी षिवनगर बाडमेर को सार्वजनिक स्थान पर ताष के पत्तो पर पर्ची व अंको का दावा लगाकर एक को सदोश लाभ व दुसरे को सदोश हानि पहुचाते हुए के कब्जा से 370 रूपये बारामद कर उनके विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
4.
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री अमराराम सउनि पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद पचपदरा में मुलजिम नरेष कुमार पुत्र. ईवरजी जाति खारवाल निवासी मंडापुरा को सार्वजनिक स्थान पर ताष के पत्तो पर पर्ची व अंको का दावा लगाकर एक को सदोश लाभ व दुसरे को सदोश हानि पहुचाते हुए के कब्जा से 370 रूपये बारामद कर उनके विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
ध्रुमपान अधिनियम के तहत कार्यवाही
1.
पुलिस थाना मण्डली:- श्री नरपतदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद कोराणा में मुलजिम भीखसिंह पुत्र हरीसिंह जाति राजपूत निवासी कोरणा का विष्वविधालय की परिधी के पास ध्रुमपान सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर उसको गिरफ्तार कर पुलिस थाना मण्डली पर ध्रुमपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
2.
पुलिस थाना बाखासर:- श्री भंवरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बाबरवाला में मुलजिम चनाराम पुत्र. गजाराम जाति कोली निवासी बावरवाला को विधालय परिधी के पास में ध्रुमपान सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर उसको गिरफ्तार कर पुलिस थाना बाखासर पर ध्रुमपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
3.
पुलिस थाना गिड़ा:- श्री अषोक कुमार हैड कानि. 327 पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद कानोड में मुलजिम खेमाराम पुत्र. इन्द्राराम जाति जाट निवासी कोसरिया को विधालय परिधी के पास में ध्रुमपान सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर उसको गिरफ्तार कर पुलिस थाना गिड़ा पर ध्रुमपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
4.
पुलिस थाना बीजराड़:- श्री वागाराम हैड कानि. 774 पुलिस थाना बीजराड़ मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बीजराड़ में मुलजिम कमलसिंह पुत्र. बालसिंह जाति राजपूत निवासी बीढाणियो की ढाणी को विधालय परिधी के पास में ध्रुमपान सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर उसको गिरफ्तार कर पुलिस थाना बीजराड़ पर ध्रुमपान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
घ्वनि अधिनियम के तहत कार्यवाही
1.
पुलिस थाना धोरीमना:- श्री सवाईराम हैड कानि. 137 पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बाछड़ाउ मे मुलजिम ईष्वरकुमार पुत्र श्रवणकुमार जाति गवारिया निवासी गांधीनगर धोरीमना को भारी आवज में तेज लाउडस्पीकर बजाते पाये जाने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर घ्वनि अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
2.
पुलिस थाना बालोतरा:- श्री बगडूराम उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा गल्र्स काॅलेज के सामने कस्बा बालोतरा मे मुलजिम खीमाराम पुत्र मालाराम जाति सांसी निवासी बालोतरा अपनी टेक्सी मे भारी आवज में तेज लाउडस्पीकर बजाते पाये जाने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर घ्वनि अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
3.
पुलिस थाना बालोतरा:- श्री सहीराम उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा गल्र्स काॅलेज के सामने कस्बा बालोतरा मे मुलजिम हुकमाराम पुत्र बाबुराम जाति भील निवासी मेवानगर बालोतरा द्वारा अपनी टेक्सी मे लगे टेप रिकार्ड को भारी आवज में तेज लाउडस्पीकर बजाते पाये जाने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर उसके विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर घ्वनि अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।