सोमवार, 23 दिसंबर 2019

जैसलमेर भ्रमण के बाद चीफ जस्टिस बोबड़े रवाना

जैसलमेर भ्रमण के बाद चीफ जस्टिस बोबड़े रवाना



जैसलमेर सुप्रीम कोर्ट के सीजे शरद अरविंद बोबड़े अपने तीन दिवसीय जैसलमेर भ्रमण यात्रा के बाद रविवार को हवाई सेवा से वापिस रवाना हो गए। रवाना होते समय पुलिस की टुकड़ी द्वारा सिविल एयरपोर्ट पर चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े को गार्ड आॅफ ऑनर दिया गया। इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश आशुतोष मीश्रा, कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डाॅ किरन कंग सिधू, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज मीणा एवं एएसपी राकेश बैरवा उपस्थित रहे।

जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर चार एंटी टैंक माइंस बरामद

जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर चार एंटी टैंक माइंस बरामद

    जैसलमेर  जिले के पाक सीमा से सटे सरहदी सैन्य क्षेत्र लोंगोवाल में भारत-पाकिस्तान सीमा पर चार एंटी टैंक माइंस बरामद हुए हैं. लोंगेवाला में ओएनजीसी के तेल और गैस खोज के दौरान टैंक माइंस मिले हैं. लोंगेवाला 1965  और 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच का युद्ध क्षेत्र रहा है. ओएनजीसी के मजदूरों ने एंटी टैंक माइंस बाहर निकाला.सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

उधर नवंबर महीने में राजस्थान के जैसलमेर सेक्टर में सैन्य अभ्यास के दौरान एक हादसा हो गया था. अभ्यास में टी-90 टैंक के मूवमेंट के दौरान एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया.

रक्षा प्रवक्ता सोंबित घोष ने बताया कि सेना की ओर से टैंकों के अभ्यास के दौरान लोडिंग के दौरान एक जवान की टैंक के नीचे दबने से मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

इससे पहले भी राजस्थान के बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में फायरिंग के दौरान टी-90 टैंक का बैरल अक्टूबर महीने में फट गया था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था. जवान की शहादत के बाद सेना ने इस घटना की जांच के आदेश दिए थे.

शनिवार, 21 दिसंबर 2019

जैसलमेर दौरे में प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने किया टाउन हॉल निर्माण कार्य का निरीक्षण।*

जैसलमेर दौरे में प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने किया टाउन हॉल निर्माण कार्य का निरीक्षण।*


#जैसलमेर - जैसलमेर प्रभारी मंत्री व राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री बी.डी.कल्ला के जैसलमेर दौरे में कलेक्टर सभागार में आयोजित जनसुनवाई के पश्चात मंत्री महोदय ने डेडानसर मैदान के पास टाउन हॉल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला से टाउन हॉल निर्माण कार्य मे हो चुके निर्माण व शेष रहे कार्यों की सम्पूर्ण जानकारी ली। बी.डी.कल्ला ने बताया चूंकि इस टाउन हॉल का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत किया जा रहा है इसलिए इस निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता से किया जाए। मंत्री महोदय ने टाउन हॉल में निर्मित विभिन्न हॉल व बैठक व्यवस्था के साथ भव्य आर्ट गैलरी व खुली छत के रंगमंच के निर्माण की आवश्यकता जताई। निरीक्षण के पश्चात प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला ने जिला कलेक्टर व न.प.आयुक्त को टाउन हॉल निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने के आदेश दिए। टॉउन हॉल निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला के साथ नगर परीषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, विधायक रूपाराम धनदे, जिलाकलेक्टर नमित मेहता, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन फ़क़ीर, जिलाध्यक्ष गोविंद भार्गव, बा.क.स. अध्यक्ष आमीन खां, न.प. आयुक्त बृजेश रॉय व न.प. के तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे।
2 Attachments

जैसलमेर जोधपुर डिस्कॉम ने कृषि उपभोक्ताओं के बकाया बिलों केभुगतान के लिए सरल योजना योजना 31 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगी

जैसलमेर  जोधपुर डिस्कॉम ने कृषि उपभोक्ताओं के बकाया बिलों केभुगतान के लिए सरल योजना 

योजना 31 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगी 

जैसलमेर  21 दिसम्बर। जोधपुर डिस्कॉम ने कृषि उपभोक्ताओं के बकाया बिलों के भुगतान के लिए सरल योजना लागू की है।
प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने बताया कि कृषि उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों की बकाया राशि होने से उनके कनेक्शन काटे जाने के साथ-साथ ट्रांसफार्मर भी हटाये जा रहे है। दूसरी ओर इस समय किसानों को बिजली की आवश्यकता है।
किसानों को बकाया जमा कराने की यह दी सुविधा
प्रबंध निदेशक ने बताया कि नियमित कृषि उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि का 50 प्रतिशत जमा कराने पर शेष राशि आगामी समान मासिक किस्तों में मार्च 2020 तक जमा कराने पर कनेक्शन नहीं कटेगा। उन्होंने बताया कि नियमित उपभोक्ताओं के अलावा ऐसे कृषि उपभोक्ता जिनका विद्युत  कनेक्शन 1 अप्रेल 2019 के बाद कटा हुआ है, वे भी इस सुविधा के तहत बकाया राशि का 50 प्रतिशत जमा करवाकर नियमानुसार कनेक्शन पुन जुडवा सकते है व शेष राशि आगामी समान मासिक किश्तो में मार्च 2020 तक जमा करा देवें। उन्होंने बताया कि जिन किसानों के कृषि विद्युत कनेक्शन 1 अप्रेल 2019 के पूर्व कटे है वे भी एमनेस्टी योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि यह योजना 31 दिसम्बर 2019 तक प्रभावी रहेगी।

जैसलमेर - ब्लॉक स्तर पर निरोगी राजस्थान कार्यशालाओं का आयोजन, सेहत की रक्षा और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई,

जैसलमेर - ब्लॉक स्तर पर निरोगी राजस्थान कार्यशालाओं का आयोजन,

सेहत की रक्षा और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में स्वस्थ जैसाण - निरोगी राजस्थान टीकाकरण वाहन को दिखाई हरी झण्डी,

आम जन तक पहुंचाएं आरोग्य रक्षा की जानकारी - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 21 दिसम्बर/वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में शनिवार को जिले में ब्लॉक स्तर पर निरोगी राजस्थान कार्यशालाओं का आयोजन कर आम जन में सेहत को दुरस्त रखने के बारे में जानकारी दी गई और निरोगी राजस्थान से संबंधित प्रदर्शनी के माध्यम से सेहत रक्षा के उपायों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय योजनाओं व गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हुए इनका फायदा उठाने का आह्वान किया गया।

केबिनेट मंत्री ने निरोगी राजस्थान वाहन का शुभारंभ किया

पोकरण उपखण्ड मुख्यालय पर अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने निरोगी राजस्थान के अन्तर्गत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और ‘स्वस्थ जैसाण- निरोगी राजस्थान टीकाकरण वाहन’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पोकरण नगरपालिकाध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया, उपखण्ड अधिकारी अजय सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, शहरवासी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारी और कार्मिक आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने प्रदेश सरकार के निरोगी राजस्थान कार्यक्रम तथा गांव-ढांणियों तक इससे संबंधित कार्यक्रमों और जागरुकता गतिविधियों के आयोजन को प्रदेश में सेहत रक्षा का बहुत बड़ा कार्यक्रम बताया और जन-जन से भागीदारी का आह्वान किया।

उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों से सरकार की सेहत संवारने वाली तमाम योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार का आह्वान किया और आम जन से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ लेने को कहा।

श्री मोहनगढ़ में रन फोर निरोगी राजस्थान ने दिखायी उत्साही भागीदारी

       श्री मोहनगढ़ में ब्लॉकस्तरीय रन फोर निरोगी राजस्थान को उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई ने जवाहर नवोदय विद्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विकास अधिकारी हीरालाल कलवी सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी, कार्मिक, स्कूली बच्चे और शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा ग्राम्यजनों ने हिस्सा लिया।

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रामदेवरा में विकास कार्यों का लोकार्पण किया सामाजिक नवनिर्माण के लिए सरकार हरसंभव प्रयासरत - शाले मोहम्मद

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रामदेवरा में विकास कार्यों का लोकार्पण किया

सामाजिक नवनिर्माण के लिए सरकार हरसंभव प्रयासरत - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 21 दिसम्बर/ अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि राज्य सरकार गरीबों और जरूरतमन्दों के सामाजिक नवनिर्माण एवं आर्थिक विकास के लिए भरसक प्रयासों में जुटी हुई है और इनमें कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके को विकास की मुख्य धारा में लाने तथा हर क्षेत्र को तरक्की से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से सकारात्मक बदलाव और व्यापक प्रगति लाने के लिए सरकार पूरे मन से जुटी हुई है।

अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को यह उद्गार जैसलमेर जिले के रामदेवरा में मेघवाल समाज सुधार एवं विकास समिति द्वारा नवनिर्मित भवन सुलभ काम्प्लेक्स, टांका एवं प्याऊ के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए।

इस अवसर विधायक रूपाराम धनदे, जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपाल, साँकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्लाह मेहर सहित समाज के पदाधिकारी रेंवताराम बारूपाल, भूराराम आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर समाजजन तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समाज की ओर से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद एवं विधायक रूपाराम ने सामाजिक गतिविधियों व क्षेत्र विकास के लिए पोकरण व रामदेवरा में भरपूर सहयोग की घोषणाएं की। अल्पसंख्यक मामलात ने हर साल 10-10 लाख दिए जाने की घोषणा की और कहा कि समाजजनों के विकास के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति 14 अप्रेल से पूर्व स्थापित कराने का आश्वासन दिया।

विधायक रूपाराम ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी जन प्रतिनिधि मिलकर खूब प्रयास करेंगे और समाज की उन्नति के लिए हर साल समाज सुधार के लिए मदद मुहैया कराएंगे।

इस दौरान सुरजानाराम, अलसाराम पंवार, राजूराम, धन्नाराम पंवार, दीपक जेमला, मलिक मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

---000---


---000---

रविवार को ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे विभिन्न आयोजन

जैसलमेर, 21 दिसम्बर/राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में जैसलमेर जिले में रविवार को ग्राम्यांचलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन 22 दिसम्बर, रविवार को जिले भर में ग्राम पंचायतस्तरीय कार्यक्रम होंगे। इनमें प्रातः 9 बजे ‘रन फोर निरोगी राजस्थान’ प्रभातफेरी का आयोजन होगा। इसमें स्कूली बालक-बालिकाएं एवं आम ग्रामीणजन हिस्सा लेंगे। यह प्रभात फेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/उपस्वास्थ्य केन्द्र से शुरू होगी।

इसके बाद प्रातः 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/उप स्वास्थ्य केन्द्र पर निरोगी राजस्थान जागरुकता कार्यशाला का आयोजन होगा। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक भाग लेंगे। कार्यशाला में विकास अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा निरोगी राजस्थान के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान निरोगी राजस्थान विषयक प्रदर्शनी भी लगेगी।

---000---

जैसलमेर - ग्राम्य विकास के 85 कार्यों पर 454.55 लाख की वित्तीय स्वीकृतियाँ जारी

       जैसलमेर, 21 दिसम्बर/ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अन्तर्गत जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिले की 3 पंचायत समितियों में

सिक्योर सॉफ्टवेयर के माध्यम से कुल 85 कार्यों पर 454.55 लाख धनराशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की हैं। इनमें व्यक्तिगत लाभार्थियों के 48 कार्यों के लिए 89.01 लाख , जल संरक्षण तथा श्रम नियोजन के 18 कार्यों के लिए 249.80 लाख, आबादी क्षेत्रों में इण्टरलोकिंग/खरंजा निर्माण तथा गा्रमीण संयोजकता के 19 कार्यों के लिए 115.74 लाख की स्वीकृतियाँ शामिल हैं।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले मेें अब तक सिक्योर सॉफ्टवेयर के माध्यम से महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 559 कार्यों पर 3236.61 लाख की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं। इनमें पंचायत समिति जैसलमेर में 264 कार्यों पर 1404.22 राशि , पंचायत समिति सम में 178 कार्यों पर 1010.62 लाख एवं पंचायत समिति सांकड़ा में 117 कार्यों पर 821.77 लाख की स्वीकृतियां सम्मिलित हैं।

इसी तरह सिक्योर सॉफ्ट के अतिरिक्त वन विभाग के 11 कार्यों पर 92.56 लाख एवं जल संसाधन विभाग के 03 कार्यों पर 2.80 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतो में रोजगार एवं गांमीण क्षेत्र के विकास की आवश्यकताओं के मद्देनज़र विकास अधिकारियों के माध्यम से और अधिक कार्याें के प्रस्ताव भी मंगवाये जा रहे हैं ताकि जरूरत के अनुसार अधिकाधिक स्वीकृतियां जारी की जा सकें।

---000---

पांचवी व आठवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर तक बढ़ी

जैसलमेर, 21 दिसम्बर/प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा आठवीं बोर्ड तथा प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 के आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है।

डाइट उपप्रधानाचार्य महेश बिस्सा ने बताया कि निदेशक प्रारंभिक शिक्षा द्वारा कक्षा 8 व कक्षा 5 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर मध्यरात्रि तक बढ़ा दी गई है।

उन्होंने जिले के समस्त पीईईओ को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के कक्षा आठवीं तथा कक्षा पांचवी के समस्त छात्रों के आवेदन शाला दर्पण पर ऑनलाइन कर एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें। यह बात अच्छी तरह सुनिश्चित हो कि परीक्षा से कोई छात्र वंचित नहीं रहना चाहिए।

---000---


पोकरण में एनएसएफडीसी योजनान्तर्गत

जागरूकता शिविर सोमवार को

       जैसलमेर ,21 दिसम्बर/ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड दिल्ली एवं राजस्थान अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर के सौजन्य से एवं प्रबंधक  निदेशक, राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास निगम लिमिटेड जयपुर के निर्देशानुसार 23 दिसम्बर ,सोमवार को प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक पोकरण स्थित नगरपालिका परिसर में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए जागरुकता एवं निःशुल्क  स्वास्थ्य परीक्षण , दवा चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा ।

       परियोजना प्रबंधक  अनुजा निगम, हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इस शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिविर में भाग लेने वाले लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की जाएगी तथा अनुसूचित जाति से सम्बन्धित विविध योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने  संबंधित वर्ग के लोगों से विशेष आग्रह किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में जागरुकता शिविर में नियत समय पर पहुंच कर इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त करें।

                                              -----000-----

वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेश शिविर हुआ

       जैसलमेर ,21 दिसम्बर/ मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में संचालित किये जा रहे वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन शिविर आयोजन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोड़ाना में भारतीय स्टेट बैंक नोख ,ग्राम पंचायत मोढ़ा में इण्डियन बैंक जैसलमेर और ग्राम पंचायत बलाड़ में  राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंंक भीखोड़ाई द्वारा अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाये गये।

       अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि शिविर में  जनधन खातों के लिये 26 आवेदन-पत्र प्राप्त हुए।  जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 259 आवेदकों के नामांकन ,प्रधानमंत्री जीवन ज्यौति बीमा में 42 जरुरतमंदों से प्राप्त आवेदनों के साथ ही  अटल पेंशन योजना में 42 आवेदकों के नामांकन  की  कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि 24 दिसम्बर मंगलवार को शक्तिनगर ,मण्डाई एवं स्वामीजी की ढांणी में वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन होगा।

---000--


बाड़मेर श्री 1008 मोहनपुरी महाराज की स्मृति मे चल रही श्रीमद भागवत कथा का सप्ताह पारायण ज्ञान यज्ञ किया गया

 बाड़मेर श्री 1008 मोहनपुरी महाराज की स्मृति मे चल रही श्रीमद भागवत कथा का सप्ताह पारायण ज्ञान यज्ञ किया गया

19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक चल रही श्रीमद भागवत सप्ताह पारायण ज्ञान यज्ञ

शहर के प्रजाप जी कि प्रोल तेरापंथी भवन मे चल रही भागवत कथा का महाराज श्री 1008 मोहनपुरी जी महाराज की स्मृति में चल रही श्री मद भागवत सप्ताह पारायण ज्ञान यज्ञ किया गया कथा के समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री भागवत कथा के दोरान शनिवार को कथा वाचक कृष्णा प्रिय,वृन्दावन व्यास पीठ ने संत्सग के माध्यम से भक्ति रस की धारा से उपस्थित जन मानस को लाभांवित किया अजामिल कि कथा का,धु्रव,चरित्र कि कथा 28 प्रकार के नरको का वर्णन,समुन्दª,मंथन,धुम-धाम से मनाया उन्होने बताया कि भाव- कुभाव अनख  आनसहुॅ,नाम जयत मंगल दिसि दसहुॅ। परमात्मा के नाम को भाव से कुभाव से कैसे भी लिया जाए। भगवान का नाम तो कल्याण ही करता हैं। अजामिल नें जिवन में कितने पाप किये अजामिल उपारव्यान में कृष्णाप्रिया ने बताया कि आय होए संत अजामिल के बेटे का नाम नारायण रखवाने के लिए प्ररित करके सले गऐ और अन्त में समय बैटा नारायण का नाम लेने से यम के दूत वापिस लोट गए और भगवान के पार्षद अजामिल के सामने आकर उपस्थित हो गए जब बेटे नारायण का नाम से भगवान के पार्षद आ सकते है तो क्या प्रभु का सच्चा नाम लेन से परमात्मा कि प्राप्ती नही हो सकती जरूर होगि परमात्मा का नाम तो सदा कल्याण ही करता हैं इस लिए कर से कर्म करहुॅ विधी,नाना,मन,राखो जहॉ कृपा निधाना।
चलते फिरते सोते-बैठते खाते पिते नाचते गाते हर समय भगवान के नाम स्मरण करतें रहना चाहिए। आयोजित बाबुलाल माली व दुर्गाषकर शर्मा ने बताया कि आज कि आरती के लाभार्थी खत्री महिला मण्डल द्वारा कि गई व प्रसादी के लाभार्थी जेठमल जैन द्वारा कि गई।

कोटा. ककड़ी खिलाने के बहाने 7वीं की छात्रा से किया था गैंगरेप, रेपिस्टों को अंतिम सांस तक जेल की सजा

ककड़ी खिलाने के बहाने 7वीं की छात्रा से किया था गैंगरेप, रेपिस्टों को अंतिम सांस तक जेल की सजा
ककड़ी खिलाने के बहाने 7वीं की छात्रा से किया था गैंगरेप, रेपिस्टों को अंतिम सांस तक जेल की सजा

कोटा. जिले में सातवीं कक्षा की छात्रा से गैंगरेप   करने वाले दो रेपिस्टों   को पोक्सो कोर्ट   क्रम संख्या- 2 ने उम्रभर के लिए जेल की सजा  सुनाई है. दोनों रेपिस्टों को जीवन की अंतिम सांस तक  जेल रहकर सजा भुगतनी होगी. कोर्ट ने दोनों रेपिस्टों पर 35-35 हजार रुपयों का जुर्माना भी लगाया है. गैंगरेप की यह वारदात करीब ढाई साल पहले हुई थी. रेपिस्ट छात्रा को ककड़ी खिलाने के बहाने ले गए थे.

2017 को देवली माझी थाना इलाके में हुई थी वारदात

पोक्सो कोर्ट क्रम संख्या- 2 के विशिष्ट लोक अभियोजक विजय कच्छावा ने बताया कि सातवीं कक्षा की 13 वर्षीय पीड़िता ने 30 मई, 2017 को देवली माझी थाने में इसके रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में उसने बताया कि बाबूलाल दोपहर में उसके घर आया. बाबूलाल ने उसे कुंए पर चलकर ककड़ी खा लेने के लिए कहा. इस पर वह उसके साथ कुंए पर चली गई. वहां बाबूलाल में फोन करके अपने दोस्त मोहित को भी बुला लिया.

कुंए पर बने कच्चे कमरे में किया रेप

उसके बाद बाबूलाल और मोहित ने पहले उसके साथ छेड़छाड़ की. बाद दोनों ने कुंए पर बने कच्चे कमरे में उससे रेप किया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी मोहित उर्फ मनोज कुमार और बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया. अपनी जांच पूरी कर पुलिस ने कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चालान पेश कर दिया.

14 गवाहों के बयान दर्ज कराए गए
कोर्ट में सुनवाई के दौरान 14 गवाहों के बयान दर्ज कराए गए. उसके बाद शुक्रवार को कोर्ट ने उपलब्ध साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया. कोर्ट ने मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों रेपिस्टों को शेष प्राकृतिक जीवन तक कारावास की सजा सुनाई. वहीं दोनों पर 35-35 हजार रुपयों को जुर्माना भी लगाया.(रिपोर्ट- ओमप्रकाश मारू)

जैसलमेर पुलिस महानिरीक्षक विपिन पांडेय ने जिले के दुर्घटना पॉइंट का अवलोकन किया* *लोगो को खुद जागरूक होना होगा,जान खुद की है*

जैसलमेर पुलिस महानिरीक्षक विपिन पांडेय ने जिले के दुर्घटना पॉइंट का अवलोकन किया*

*लोगो को खुद जागरूक होना होगा,जान खुद की है*

*जैसलमेर पुलिस महानिरीक्षक विपिन पांडेय ने जैसलमेर के दुर्घटना स्थलों का अवलोकन किया।।उन्होंने जिले में पर्यटन सीजन देखते हुए लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।पांडेय ने एक खास मुलाकात में बताया कि जिले में रामदेवरा मेला और जेसलमेर में पर्यटन सीजन के दौरान खास रेलमपेल होती है।इस दौरान आने वाले लोग जल्दबाजी में रहते है नियमो की अनदेखी करते है।छोटी गलती के कारण सड़क हादसों का शिकार हो जाते है।उन्होंने बताया अनुमान लम्बी ड्राइव दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है ।।लगातार ड्राइव से थकान होना स्वाभाविक है।ऐसी स्थति में भी लोग ड्राइव करते है और हादसों का शिकार होते है।।उन्होंने कहा कि लम्बी दूरी की यात्रा पर दक्ष ड्राइवर रखना चाहिए।उन्होंने बताया कि लोगो को लगता है पुलिस बार बार यातायात नियमो की पालना के लिए जागरूकता की बात करता है तो लोगो को लगता है पुलिस अपने लिए कर रही है।लोगो को मानसिकता बदलनी होगी।लोगो को खुद जागरूक होना होगा।।लम्बी दूरी पे जाए तो आधा घण्टे अतिरिक्त निकाल के जाए।जल्दबाजी हादसों को न्योता देती है।।औपचारिक बातचीत में उन्होंने बताया कि जेसलमेर अन्य जिलो की अपेक्षा शांत है।।टूरिस्टों का बड़ी संख्या में आना सुखद है।।उन्होंने बताया की पर्यटन क्षेत्र के स्थानों पर लपकगिरी,पीटा एक्ट और ड्रग जैसे अपराध पनपते है।जजेसलमेर में इस तरह के अपराध नगण्य है।।फिर भी ऐसे अपराधों पर नजर रखनी होगी।।उन्होंने सड़क हादसों के चिन्हित पॉइंट पर विशेष निगरानी रखने की बात कही वही।सड़को पर पशुधन के आने से होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए मशवरा दिया कि पशुओं के सींगों पर रेडियम या रिफ्लेक्टर लगाने होंगे।।इससे हादसों में कमी आएगी।।

जैसलमेर सभापति कल्ला ने जैसलमेर के सौन्दर्यकरण में सुधार के निर्देश दिए

जैसलमेर सभापति कल्ला ने जैसलमेर के सौन्दर्यकरण में सुधार के निर्देश दिए 


जैसलमेर पर्यटन नगरी जैसलमेर में नव वर्ष की सीजन से पूर्व सैलानियों की आवक शुरू होने के साथ नगर परिषद जैसलमेर सक्रीय हो गई ,शनिवार को नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला और प्रधान  अमरदीन फकीर द्वारा हनुमान चौराहे व आसपास के क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। मुख्य चौराहे के पास व जवाहिर अस्पताल के आगे अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था व मुख्य मार्गों के बीच स्थान पर खड़े ठेलों की अव्यवस्था को देख सभापति कल्ला ने नगरपरिषद आयुक्त बृजेश राय को अव्यवस्थित ठेलों को तुरंत व्यवस्थित करवाने के दिये निर्देश। सभापति कल्ला ने व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग के लिए ठेले वालों से व्यवस्थित पंक्तियों में ठेला लगाने का आग्रह किया व दुकानदारों से सामान बाहर रोड पर न रखने का निवेदन किया।  सभापति ने निर्देश दिए की ख्यातिनाम जैसलमेर में आने वाले पर्यटकों  दुविधा न हो इसीलिए समय रहते व्यवस्थाओं में तेज़ी से सुधार लाया जाये ,

जैंसलमेर राष्ट्रिय उष्ट्र योजना में जाँच कमिटी ने तृतीय किश्त के आवेदनों की जाँच सौंपी ,आधे आवेदन फर्जी दस फीसदी आवेदनों की जाँच में करीब छबीस लाख के फर्जी भुगतान को रोका

जैंसलमेर   राष्ट्रिय उष्ट्र योजना में जाँच कमिटी ने तृतीय किश्त के आवेदनों की जाँच सौंपी ,आधे आवेदन फर्जी

दस फीसदी आवेदनों की जाँच में करीब छबीस लाख के फर्जी भुगतान को रोका

जैंसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के पशु पालन विभाग द्वारा उष्ट्र योजना में अनुदान भुगतान में किये भरष्टाचार की जाँच के लिए जिला कलेक्टर नामित मेहता के आदेशानुसार गठित तीन सदस्यीय जाँच कमिटी में प्रथम चरण में तृत्य क़िस्त के स्वीकृत आवेदनों की जाँच कर बावन पेज की जाँच रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सुपुर्द कर दी ,जाँच रिपोर्ट मे गंभीर अनियमितताओं का उल्लेख किया गया हैं ,तीन सदस्यीय कमिटी द्वारा सुपुर्द जाँच रिपोर्ट में बताया हे की संयुक्त निदेशक जैसलमेर दवरा तृतीय क़िस्त के उपलब्ध कराये गए १२१९ आवेदनों की विस्तृत जाँच की गयी जिसमे ११९१ आवेदनों में से ५९३ आवेदनों में फर्जीवाड़ा पाया गया इन आवेदनों को अपात्र माना गया ,जाँच कमिटी के अनुसार आवेदनों के साथ उन्ठों का एक ही फोटो बार बार विविध ुण्ठपालको के आवेदनों में प्रयोग किया गया,जिससे प्रतीत होता हे की एक ऊंटनी के ब्याने पर अलग अलग नाम से फर्जी आवेदन कर एक ही फोटो का बार बार अलग अलग आवेदनों पर लगाकर फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया गया ,जाँच कमिटी ने चौंकाने वाला तथ्य लिखा की कई आवेदनों में फोटो कम्प्यूटर से बनाकर ुण्ठपालकों के फोटो ,टैग की फोटो ,टैग नंबर एडिट किये गए हैं,कई आवेदनों में फोटो में टैग नंबर से छेड़छाड़ कर नंबर हटाने की कोशिश की गयी ,जिससे एक ही नंबर से अनेक आवेदन भरे गये हैं। कई आवेदनों में स्पस्ट रूप से टैग पर कागज़ लगाकर उसके ऊपर टैग नंबर हाथ से लिखे गए हैं ,अनेक आवेदनों में ऊंठों को टैग न लगाकर टैग को पकड़ कर फोटो खिंचवाएं गए हैं ,

इस प्रकार जाँच कमिटी द्वारा प्रथम चरण की जाँच में करीब छबीस लाख के फर्जी भुगतान होने से बचा लिया जबकि अभी नब्बे फीसदी आवेदनों की जाँच बाकि हैं ,प्रथम और द्वितीय क़िस्त के आवेदनों जिनके भुगतान बाकि हैं और वो आवेदन जिनके भुगतान हो चुके हे उनकी जाँच अभी बाकि हैं प्रथम चरण में आधे से अधिक आवेदनों के फर्जी पाए जाने की रिपोर्ट जिला कलेक्टर को प्रेषित करने के बाद पशु पालन विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं ,

पशु पालन निदेशालय करेगा विस्तृत जाँच

जिला कलेक्टर द्वारा गठित जाँच कमिटी के बाद अब उष्ट्र योजना में व्यापक घोटालो की जाँच के लिए पशु पालन निदेशालय जयपुर ने जाँच कमिटी बनाकर जांच करने के आदेश जारी किये हैं ,निदेशालय द्वारा गठित जाँच कमिटी शीघ्र राष्ट्रिय उष्ट्र योजना के समस्त आवेदनों की विस्तृत जाँच करेगा 

जोधपुर *भोपालगढ क्षेत्र की लेडी डॉन से 41 लाख रुपये मूल्य का डोडा पोस्त बरामद* *566 किलो डोडापोस्त, 4 तस्कर गिरफतार, 3 वाहन जब्त*

जोधपुर *भोपालगढ  क्षेत्र की  लेडी  डॉन  से 41 लाख रुपये मूल्य का डोडा पोस्त बरामद* 
     *566 किलो डोडापोस्त,  4  तस्कर गिरफतार, 3 वाहन जब्त*

जयपुर 20 दिसम्बर।  जिला  स्पेशल  टीम  व  पुलिस  थाना  भोपालगढ़  ने संयुक्त  कार्यवाही  कर  भोपालगढ  क्षेत्र की लेडी डॉन, उसके पति व दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर पंचायत चुनावों में बेचने के लिए लाया गया 566  किलो डोडा पोस्त बरामद किया है।
     जोधपुर ग्रामीण एसपी श्री राहुल बारहट ने बताया कि भोपालगढ़ की लेडी  तस्कर  राजल  जाट, उसके पति अनोपाराम ग्वाला निवासी  ग्वाला  की  ढ़ाणी, तेजपुरा भोपालगढ, सहदेव जाट निवासी थाना  पीपाड़  शहर व  नन्दलाल डागी  निवासी  थाना शम्भुपरा  चितौड़गढ़  को गिरफ्तार कर  अवैध  डोडापोस्त  एवं 3 वाहन जब्त  करने  में  सफलता  प्राप्त  की है। बरामद डोडा पोस्त 41 लाख रुपये का है।
*डोडा-पोस्त  तस्करी  से  बनी  कुख्यात  लेडी  डॉन  राजल -*
कुख्यात  लेडी  तस्कर  राजल  का मादक पदार्थ  तस्करी में नेटवर्क बहुत बड़ा है, जिसने घर  के अन्दर  डोडा  पोस्त  से  भरी  गाड़ी  गैरेज  में  पार्क  करने  की  व्यवस्था  तथा  डोडा-पोस्त  रखने  व  विक्रय  की  व्यवस्था  कर रखी  थी।  लेडी तस्कर खुद  स्कार्पियों  गाड़ी  ड्राइव  करके  चितौड़गढ़,  मध्यप्रदेष  से  डोडा-पोस्त  भरकर  ले  आती है  और  स्थानीय  तस्करों  को  विक्रय  करती  है। इसके  सहयोग  के  लिये  इसके  गिरोह  में पति अनोपाराम ग्वाला, स्कॉर्ट हेतु अरटिका का चालक  बजरंग  खदाव  निवासी पालड़ी  भोपालगढ़  के  साथ  चितौड़गढ़  व  नागौर  के  कई तस्कर शामिल  है। लेडी डॉन के पति अनोपाराम  ग्वाला के  विरूद्व  पूर्व  में  एनडीपीएस  के  2  प्रकरण  जिला  चितौड़गढ़  में  पंजिबद्व  है  ।  इस  गिरोह से बरामद वाहन  स्कार्पियो  ओर  इरटिका भी चोरी  की है।
     सीओ भोपालगढ़ श्री धर्मेन्द्र  डूकिया के  निर्देशन  में थानाधिकारी  श्री राजेन्द्र खदाव एवम्  स्पेशल  टीम  जोधपुर  ग्रामीण  ने  लेडी डॉन के घर पर दबिश देकर स्कार्पियो  गाड़ी में भरा डोडा पोस्त बरामद किया तथा  स्कॉर्ट  करने  वाली  गाड़ी  इरटिका  व  मादक  पदार्थो  के  सप्लाई  के  रूप  में प्रयोग  लेने  हेतु  ब्रेजा  वाहन  को  कब्जे  में  लिया।  बरामद  डोडा-पोस्त  की अनुमानित  कीमत  41  लाख  रूपये  है। 
    आरोपियों से पूछताछ  की  जा  रही  है  जिससे  अन्य  शरीक मुलजिमानों की  पहचान  कर  कार्यवाही  की  जायेगी।  मुलजिम  तस्कर  ने  बताया  की  उक्त  डोडा  पोस्त  आगामी  पंचायत  चुनाव  के लिये  स्थानीय  तस्करों  को  सप्लाई  हेतु  लाया  गया  था।  प्रकरण  का  अग्रिम  अनुसंधान  थानाधिकारी  आसोप श्री  ओमप्रकाष  कासानिया  द्वारा  किया  जा  रहा  है।   
                                     ------------

हनुमानगढ़| विवाहिता को मॉडलिंग का झांसा देकर दुष्कर्म कर वीडियो क्लिप बना वायरल करने की धमकी

हनुमानगढ़| विवाहिता को मॉडलिंग का झांसा देकर दुष्कर्म कर वीडियो क्लिप बना वायरल करने की धमकी

हनुमानगढ़| विवाहिता को मॉडलिंग का झांसा देकर दुष्कर्म कर वीडियो क्लिप बना वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए ऐंठ लिए गए। महिला थाना पुलिस ने इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब दो माह पहले गुरमीत सोनी निवासी पीलीबंगा को टीवी पर पंजाबी गाना गाते हुए देखा था। टीवी स्क्रीन पर दिए मोबाइल नंबर पर कॉल कर गुरमीत से संपर्क कर उसने कहा कि उसे भी मॉडलिंग का शौक है जिस पर उसने मॉडलिंग कराने का झांसा दिया। इसके बाद उसने भटिंडा में मानसा रोड पर बुलाया और बायोडेटा लेकर नई एलबम में रॉल कराने का कहकर उससे मोबाइल पर बात करता रहा और गत दो दिसंबर को जंक्शन में भगत सिंह चौक पर कार में मिला। आरोप है कि गुरमीत ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला पिला दिया और सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए ऐंठ लिए।
ईंट से वार कर किया घायल
जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक युवक को अज्ञात व्यक्ति ने ईंट से वार कर घायल कर दिया। विशाल कुमार पुत्र अश्वनी शर्मा निवासी हाउसिंग बोर्ड ने बताया कि वह किसी काम से जा रहा था। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोककर ईंट दे मारी जिससे वह घायल हो गया।

जैसलमेर. केंद्रीय कारागृह में बंदियों के बीच हाथापाई

जैसलमेर.  केंद्रीय कारागृह में बंदियों के बीच हाथापाई

: जैसलमेर. जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय कारागृह में बंदियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद के बाद हाथापाई होने की जानकारी सामने आई है । जानकारी के अनुसार कारागृह में बंदियों के बीच लंगर इंचार्ज बनने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और विवाद बढऩे के बाद उनके बीच हाथापाई हो गई । बताया जाता है कि तीन-चार बंदियों के बीच विवाद हुआ । जिसके बाद जेल प्रशासन ने ऐहतियात बरतते हुए इन सभी बंदियों को अलग-अलग सेल में बंद कर दिया है । इस बीच कारागृह के कार्यवाहक प्रभारी इमामबख्श ने बताया कि मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई । लंगर इंचार्ज को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद बंदियों को अलग किया गया और इस संबंध में रिपोर्ट जेल डीआइजी जोधपुर को भेज दी गई है । उन्होंने बताया कि जेल में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है । जिला कारागृह में करीब 90 बंदी हैं ।

जैसलमेर सोनू-हमीरा रेल लाइन कार्य आखिर पूर्ण,इंजन ट्रायल हुआ

जैसलमेर  सोनू-हमीरा रेल लाइन कार्य आखिर पूर्ण,इंजन ट्रायल हुआ



जैसलमेर करीब साढ़े छह वर्षों से तारीखों में उलझे सोनू-हमीरा रेल लाइन कार्य आखिर पूर्ण हुआ हुआ और शुक्रवार को 236 करोड़ के प्रोजेक्ट की संकल्पना ने साकार रुप लिया। करीब 56 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन पर इंजन ट्रायल हुआ, जो 100 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ा। ट्रायल पूर्ण होने के बाद मौजूद अधिकारियों, अभियंताओं व कार्मिकों ने एक-दूसरे को बधाई दी। गौरतलब है कि गौरतलब है कि वर्ष 2013 के रेल बजट में सोनू-हमीरा रेल लाइन शुरू करवाने की घोषणा की गई थी, लेकिन उसके बाद से रेलवे की ओर से सोनू-हमीरा रेल लाइन के कार्य को पूरा करने की तारीखें दी जाती रही। समय-समय पर रेलवे की ओर से सोनू-हमीरा रेल लाइन के कार्य को पूरा करने की अलग-अलग तारीखें सामने आई है।  ट्रायल के दौरान रेलवे के उप मुख्य अभियंता बलदेवराम, अधिशासी अभियंता एसएस गहलोत, उप मुख्य संकेतक इंजीनियर पवनलाल आदि मौजूद थे। यूं हुआ कार्य -वर्ष 2013 के बजट में सोनू-हमीरा रेल लाइन को मंजूरी मिली -वर्ष 2014 में आरएसएमएम ने योजना की आधी राशि रेलवे को जमा करवा दी। -शुरूआत में रेल लाइन के सर्वे कार्य में देरी हुई, यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। -जीएसटी लागू होने के चलते एक बार ठेेकेदार ने काम आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया। वह मामला सुलट गया। -लाइन के कुछ हिस्से में जमीन अधिग्रहण का मसला खड़ा हो गया, जो कुछ महीनों बाद जाकर थमा। -प्रोजेक्ट के तहत अर्थवर्क कार्य करने के बाद पुलिया व पिलर निर्माण का कार्य पूर्ण हुए। -19 दिसंबर 2019 को आखिरकार सोनू-हमीरा रेल लाइन पूर्ण व इंजन ट्राइल।