जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रामदेवरा में विकास कार्यों का लोकार्पण किया
सामाजिक नवनिर्माण के लिए सरकार हरसंभव प्रयासरत - शाले मोहम्मद
जैसलमेर, 21 दिसम्बर/ अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि राज्य सरकार गरीबों और जरूरतमन्दों के सामाजिक नवनिर्माण एवं आर्थिक विकास के लिए भरसक प्रयासों में जुटी हुई है और इनमें कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके को विकास की मुख्य धारा में लाने तथा हर क्षेत्र को तरक्की से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से सकारात्मक बदलाव और व्यापक प्रगति लाने के लिए सरकार पूरे मन से जुटी हुई है।
अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को यह उद्गार जैसलमेर जिले के रामदेवरा में मेघवाल समाज सुधार एवं विकास समिति द्वारा नवनिर्मित भवन सुलभ काम्प्लेक्स, टांका एवं प्याऊ के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए।
इस अवसर विधायक रूपाराम धनदे, जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपाल, साँकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्लाह मेहर सहित समाज के पदाधिकारी रेंवताराम बारूपाल, भूराराम आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर समाजजन तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समाज की ओर से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद एवं विधायक रूपाराम ने सामाजिक गतिविधियों व क्षेत्र विकास के लिए पोकरण व रामदेवरा में भरपूर सहयोग की घोषणाएं की। अल्पसंख्यक मामलात ने हर साल 10-10 लाख दिए जाने की घोषणा की और कहा कि समाजजनों के विकास के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति 14 अप्रेल से पूर्व स्थापित कराने का आश्वासन दिया।
विधायक रूपाराम ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी जन प्रतिनिधि मिलकर खूब प्रयास करेंगे और समाज की उन्नति के लिए हर साल समाज सुधार के लिए मदद मुहैया कराएंगे।
इस दौरान सुरजानाराम, अलसाराम पंवार, राजूराम, धन्नाराम पंवार, दीपक जेमला, मलिक मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
---000---
---000---
रविवार को ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे विभिन्न आयोजन
जैसलमेर, 21 दिसम्बर/राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में जैसलमेर जिले में रविवार को ग्राम्यांचलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन 22 दिसम्बर, रविवार को जिले भर में ग्राम पंचायतस्तरीय कार्यक्रम होंगे। इनमें प्रातः 9 बजे ‘रन फोर निरोगी राजस्थान’ प्रभातफेरी का आयोजन होगा। इसमें स्कूली बालक-बालिकाएं एवं आम ग्रामीणजन हिस्सा लेंगे। यह प्रभात फेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/उपस्वास्थ्य केन्द्र से शुरू होगी।
इसके बाद प्रातः 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/उप स्वास्थ्य केन्द्र पर निरोगी राजस्थान जागरुकता कार्यशाला का आयोजन होगा। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक भाग लेंगे। कार्यशाला में विकास अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा निरोगी राजस्थान के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान निरोगी राजस्थान विषयक प्रदर्शनी भी लगेगी।
---000---
जैसलमेर - ग्राम्य विकास के 85 कार्यों पर 454.55 लाख की वित्तीय स्वीकृतियाँ जारी
जैसलमेर, 21 दिसम्बर/ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अन्तर्गत जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिले की 3 पंचायत समितियों में
सिक्योर सॉफ्टवेयर के माध्यम से कुल 85 कार्यों पर 454.55 लाख धनराशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की हैं। इनमें व्यक्तिगत लाभार्थियों के 48 कार्यों के लिए 89.01 लाख , जल संरक्षण तथा श्रम नियोजन के 18 कार्यों के लिए 249.80 लाख, आबादी क्षेत्रों में इण्टरलोकिंग/खरंजा निर्माण तथा गा्रमीण संयोजकता के 19 कार्यों के लिए 115.74 लाख की स्वीकृतियाँ शामिल हैं।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले मेें अब तक सिक्योर सॉफ्टवेयर के माध्यम से महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 559 कार्यों पर 3236.61 लाख की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं। इनमें पंचायत समिति जैसलमेर में 264 कार्यों पर 1404.22 राशि , पंचायत समिति सम में 178 कार्यों पर 1010.62 लाख एवं पंचायत समिति सांकड़ा में 117 कार्यों पर 821.77 लाख की स्वीकृतियां सम्मिलित हैं।
इसी तरह सिक्योर सॉफ्ट के अतिरिक्त वन विभाग के 11 कार्यों पर 92.56 लाख एवं जल संसाधन विभाग के 03 कार्यों पर 2.80 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतो में रोजगार एवं गांमीण क्षेत्र के विकास की आवश्यकताओं के मद्देनज़र विकास अधिकारियों के माध्यम से और अधिक कार्याें के प्रस्ताव भी मंगवाये जा रहे हैं ताकि जरूरत के अनुसार अधिकाधिक स्वीकृतियां जारी की जा सकें।
---000---
पांचवी व आठवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर तक बढ़ी
जैसलमेर, 21 दिसम्बर/प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा आठवीं बोर्ड तथा प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 के आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है।
डाइट उपप्रधानाचार्य महेश बिस्सा ने बताया कि निदेशक प्रारंभिक शिक्षा द्वारा कक्षा 8 व कक्षा 5 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर मध्यरात्रि तक बढ़ा दी गई है।
उन्होंने जिले के समस्त पीईईओ को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के कक्षा आठवीं तथा कक्षा पांचवी के समस्त छात्रों के आवेदन शाला दर्पण पर ऑनलाइन कर एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें। यह बात अच्छी तरह सुनिश्चित हो कि परीक्षा से कोई छात्र वंचित नहीं रहना चाहिए।
---000---
पोकरण में एनएसएफडीसी योजनान्तर्गत
जागरूकता शिविर सोमवार को
जैसलमेर ,21 दिसम्बर/ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड दिल्ली एवं राजस्थान अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर के सौजन्य से एवं प्रबंधक निदेशक, राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास निगम लिमिटेड जयपुर के निर्देशानुसार 23 दिसम्बर ,सोमवार को प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक पोकरण स्थित नगरपालिका परिसर में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए जागरुकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण , दवा चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम, हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इस शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिविर में भाग लेने वाले लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की जाएगी तथा अनुसूचित जाति से सम्बन्धित विविध योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने संबंधित वर्ग के लोगों से विशेष आग्रह किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में जागरुकता शिविर में नियत समय पर पहुंच कर इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त करें।
-----000-----
वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेश शिविर हुआ
जैसलमेर ,21 दिसम्बर/ मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में संचालित किये जा रहे वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन शिविर आयोजन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोड़ाना में भारतीय स्टेट बैंक नोख ,ग्राम पंचायत मोढ़ा में इण्डियन बैंक जैसलमेर और ग्राम पंचायत बलाड़ में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंंक भीखोड़ाई द्वारा अलग-अलग स्थानों पर शिविर लगाये गये।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि शिविर में जनधन खातों के लिये 26 आवेदन-पत्र प्राप्त हुए। जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 259 आवेदकों के नामांकन ,प्रधानमंत्री जीवन ज्यौति बीमा में 42 जरुरतमंदों से प्राप्त आवेदनों के साथ ही अटल पेंशन योजना में 42 आवेदकों के नामांकन की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि 24 दिसम्बर मंगलवार को शक्तिनगर ,मण्डाई एवं स्वामीजी की ढांणी में वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन होगा।
---000--