जोधपुर *भोपालगढ क्षेत्र की लेडी डॉन से 41 लाख रुपये मूल्य का डोडा पोस्त बरामद*
*566 किलो डोडापोस्त, 4 तस्कर गिरफतार, 3 वाहन जब्त*
जयपुर 20 दिसम्बर। जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना भोपालगढ़ ने संयुक्त कार्यवाही कर भोपालगढ क्षेत्र की लेडी डॉन, उसके पति व दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर पंचायत चुनावों में बेचने के लिए लाया गया 566 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है।
जोधपुर ग्रामीण एसपी श्री राहुल बारहट ने बताया कि भोपालगढ़ की लेडी तस्कर राजल जाट, उसके पति अनोपाराम ग्वाला निवासी ग्वाला की ढ़ाणी, तेजपुरा भोपालगढ, सहदेव जाट निवासी थाना पीपाड़ शहर व नन्दलाल डागी निवासी थाना शम्भुपरा चितौड़गढ़ को गिरफ्तार कर अवैध डोडापोस्त एवं 3 वाहन जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद डोडा पोस्त 41 लाख रुपये का है।
*डोडा-पोस्त तस्करी से बनी कुख्यात लेडी डॉन राजल -*
कुख्यात लेडी तस्कर राजल का मादक पदार्थ तस्करी में नेटवर्क बहुत बड़ा है, जिसने घर के अन्दर डोडा पोस्त से भरी गाड़ी गैरेज में पार्क करने की व्यवस्था तथा डोडा-पोस्त रखने व विक्रय की व्यवस्था कर रखी थी। लेडी तस्कर खुद स्कार्पियों गाड़ी ड्राइव करके चितौड़गढ़, मध्यप्रदेष से डोडा-पोस्त भरकर ले आती है और स्थानीय तस्करों को विक्रय करती है। इसके सहयोग के लिये इसके गिरोह में पति अनोपाराम ग्वाला, स्कॉर्ट हेतु अरटिका का चालक बजरंग खदाव निवासी पालड़ी भोपालगढ़ के साथ चितौड़गढ़ व नागौर के कई तस्कर शामिल है। लेडी डॉन के पति अनोपाराम ग्वाला के विरूद्व पूर्व में एनडीपीएस के 2 प्रकरण जिला चितौड़गढ़ में पंजिबद्व है । इस गिरोह से बरामद वाहन स्कार्पियो ओर इरटिका भी चोरी की है।
सीओ भोपालगढ़ श्री धर्मेन्द्र डूकिया के निर्देशन में थानाधिकारी श्री राजेन्द्र खदाव एवम् स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण ने लेडी डॉन के घर पर दबिश देकर स्कार्पियो गाड़ी में भरा डोडा पोस्त बरामद किया तथा स्कॉर्ट करने वाली गाड़ी इरटिका व मादक पदार्थो के सप्लाई के रूप में प्रयोग लेने हेतु ब्रेजा वाहन को कब्जे में लिया। बरामद डोडा-पोस्त की अनुमानित कीमत 41 लाख रूपये है।
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य शरीक मुलजिमानों की पहचान कर कार्यवाही की जायेगी। मुलजिम तस्कर ने बताया की उक्त डोडा पोस्त आगामी पंचायत चुनाव के लिये स्थानीय तस्करों को सप्लाई हेतु लाया गया था। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी आसोप श्री ओमप्रकाष कासानिया द्वारा किया जा रहा है।
------------
*566 किलो डोडापोस्त, 4 तस्कर गिरफतार, 3 वाहन जब्त*
जयपुर 20 दिसम्बर। जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना भोपालगढ़ ने संयुक्त कार्यवाही कर भोपालगढ क्षेत्र की लेडी डॉन, उसके पति व दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर पंचायत चुनावों में बेचने के लिए लाया गया 566 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है।
जोधपुर ग्रामीण एसपी श्री राहुल बारहट ने बताया कि भोपालगढ़ की लेडी तस्कर राजल जाट, उसके पति अनोपाराम ग्वाला निवासी ग्वाला की ढ़ाणी, तेजपुरा भोपालगढ, सहदेव जाट निवासी थाना पीपाड़ शहर व नन्दलाल डागी निवासी थाना शम्भुपरा चितौड़गढ़ को गिरफ्तार कर अवैध डोडापोस्त एवं 3 वाहन जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद डोडा पोस्त 41 लाख रुपये का है।
*डोडा-पोस्त तस्करी से बनी कुख्यात लेडी डॉन राजल -*
कुख्यात लेडी तस्कर राजल का मादक पदार्थ तस्करी में नेटवर्क बहुत बड़ा है, जिसने घर के अन्दर डोडा पोस्त से भरी गाड़ी गैरेज में पार्क करने की व्यवस्था तथा डोडा-पोस्त रखने व विक्रय की व्यवस्था कर रखी थी। लेडी तस्कर खुद स्कार्पियों गाड़ी ड्राइव करके चितौड़गढ़, मध्यप्रदेष से डोडा-पोस्त भरकर ले आती है और स्थानीय तस्करों को विक्रय करती है। इसके सहयोग के लिये इसके गिरोह में पति अनोपाराम ग्वाला, स्कॉर्ट हेतु अरटिका का चालक बजरंग खदाव निवासी पालड़ी भोपालगढ़ के साथ चितौड़गढ़ व नागौर के कई तस्कर शामिल है। लेडी डॉन के पति अनोपाराम ग्वाला के विरूद्व पूर्व में एनडीपीएस के 2 प्रकरण जिला चितौड़गढ़ में पंजिबद्व है । इस गिरोह से बरामद वाहन स्कार्पियो ओर इरटिका भी चोरी की है।
सीओ भोपालगढ़ श्री धर्मेन्द्र डूकिया के निर्देशन में थानाधिकारी श्री राजेन्द्र खदाव एवम् स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण ने लेडी डॉन के घर पर दबिश देकर स्कार्पियो गाड़ी में भरा डोडा पोस्त बरामद किया तथा स्कॉर्ट करने वाली गाड़ी इरटिका व मादक पदार्थो के सप्लाई के रूप में प्रयोग लेने हेतु ब्रेजा वाहन को कब्जे में लिया। बरामद डोडा-पोस्त की अनुमानित कीमत 41 लाख रूपये है।
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य शरीक मुलजिमानों की पहचान कर कार्यवाही की जायेगी। मुलजिम तस्कर ने बताया की उक्त डोडा पोस्त आगामी पंचायत चुनाव के लिये स्थानीय तस्करों को सप्लाई हेतु लाया गया था। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी आसोप श्री ओमप्रकाष कासानिया द्वारा किया जा रहा है।
------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें