शनिवार, 21 दिसंबर 2019

जैंसलमेर राष्ट्रिय उष्ट्र योजना में जाँच कमिटी ने तृतीय किश्त के आवेदनों की जाँच सौंपी ,आधे आवेदन फर्जी दस फीसदी आवेदनों की जाँच में करीब छबीस लाख के फर्जी भुगतान को रोका

जैंसलमेर   राष्ट्रिय उष्ट्र योजना में जाँच कमिटी ने तृतीय किश्त के आवेदनों की जाँच सौंपी ,आधे आवेदन फर्जी

दस फीसदी आवेदनों की जाँच में करीब छबीस लाख के फर्जी भुगतान को रोका

जैंसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के पशु पालन विभाग द्वारा उष्ट्र योजना में अनुदान भुगतान में किये भरष्टाचार की जाँच के लिए जिला कलेक्टर नामित मेहता के आदेशानुसार गठित तीन सदस्यीय जाँच कमिटी में प्रथम चरण में तृत्य क़िस्त के स्वीकृत आवेदनों की जाँच कर बावन पेज की जाँच रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सुपुर्द कर दी ,जाँच रिपोर्ट मे गंभीर अनियमितताओं का उल्लेख किया गया हैं ,तीन सदस्यीय कमिटी द्वारा सुपुर्द जाँच रिपोर्ट में बताया हे की संयुक्त निदेशक जैसलमेर दवरा तृतीय क़िस्त के उपलब्ध कराये गए १२१९ आवेदनों की विस्तृत जाँच की गयी जिसमे ११९१ आवेदनों में से ५९३ आवेदनों में फर्जीवाड़ा पाया गया इन आवेदनों को अपात्र माना गया ,जाँच कमिटी के अनुसार आवेदनों के साथ उन्ठों का एक ही फोटो बार बार विविध ुण्ठपालको के आवेदनों में प्रयोग किया गया,जिससे प्रतीत होता हे की एक ऊंटनी के ब्याने पर अलग अलग नाम से फर्जी आवेदन कर एक ही फोटो का बार बार अलग अलग आवेदनों पर लगाकर फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया गया ,जाँच कमिटी ने चौंकाने वाला तथ्य लिखा की कई आवेदनों में फोटो कम्प्यूटर से बनाकर ुण्ठपालकों के फोटो ,टैग की फोटो ,टैग नंबर एडिट किये गए हैं,कई आवेदनों में फोटो में टैग नंबर से छेड़छाड़ कर नंबर हटाने की कोशिश की गयी ,जिससे एक ही नंबर से अनेक आवेदन भरे गये हैं। कई आवेदनों में स्पस्ट रूप से टैग पर कागज़ लगाकर उसके ऊपर टैग नंबर हाथ से लिखे गए हैं ,अनेक आवेदनों में ऊंठों को टैग न लगाकर टैग को पकड़ कर फोटो खिंचवाएं गए हैं ,

इस प्रकार जाँच कमिटी द्वारा प्रथम चरण की जाँच में करीब छबीस लाख के फर्जी भुगतान होने से बचा लिया जबकि अभी नब्बे फीसदी आवेदनों की जाँच बाकि हैं ,प्रथम और द्वितीय क़िस्त के आवेदनों जिनके भुगतान बाकि हैं और वो आवेदन जिनके भुगतान हो चुके हे उनकी जाँच अभी बाकि हैं प्रथम चरण में आधे से अधिक आवेदनों के फर्जी पाए जाने की रिपोर्ट जिला कलेक्टर को प्रेषित करने के बाद पशु पालन विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं ,

पशु पालन निदेशालय करेगा विस्तृत जाँच

जिला कलेक्टर द्वारा गठित जाँच कमिटी के बाद अब उष्ट्र योजना में व्यापक घोटालो की जाँच के लिए पशु पालन निदेशालय जयपुर ने जाँच कमिटी बनाकर जांच करने के आदेश जारी किये हैं ,निदेशालय द्वारा गठित जाँच कमिटी शीघ्र राष्ट्रिय उष्ट्र योजना के समस्त आवेदनों की विस्तृत जाँच करेगा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें