शनिवार, 21 दिसंबर 2019

जैसलमेर. केंद्रीय कारागृह में बंदियों के बीच हाथापाई

जैसलमेर.  केंद्रीय कारागृह में बंदियों के बीच हाथापाई

: जैसलमेर. जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय कारागृह में बंदियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद के बाद हाथापाई होने की जानकारी सामने आई है । जानकारी के अनुसार कारागृह में बंदियों के बीच लंगर इंचार्ज बनने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और विवाद बढऩे के बाद उनके बीच हाथापाई हो गई । बताया जाता है कि तीन-चार बंदियों के बीच विवाद हुआ । जिसके बाद जेल प्रशासन ने ऐहतियात बरतते हुए इन सभी बंदियों को अलग-अलग सेल में बंद कर दिया है । इस बीच कारागृह के कार्यवाहक प्रभारी इमामबख्श ने बताया कि मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई । लंगर इंचार्ज को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद बंदियों को अलग किया गया और इस संबंध में रिपोर्ट जेल डीआइजी जोधपुर को भेज दी गई है । उन्होंने बताया कि जेल में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है । जिला कारागृह में करीब 90 बंदी हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें