बाड़मेर, वर्ष एक फैसले अनेक जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ
- प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री डा. बी.डी.कल्ला ने की तीन दिवसीय प्रदर्शनी की शुरूआत।
बाड़मेर, 20 दिसंबर। वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे शुक्रवार को सूचना केन्द्र में जिला स्तरीय समारोह के दौरान प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री डा. बी.डी.कल्ला ने फीता काटकर ’’वर्ष एक फैसले अनेक’’ प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रभारी मंत्री डा.बी.डी.कल्ला,विधायक मेवााराम जैन, प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने वर्ष एक फैसले अनेक’’प्रदर्शनी मंे राज्य सरकार के विभिन्न विकास कार्याें,जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं निर्माण कार्याें तथा उपलब्धियांे से संबंधित छाया चित्रांे का बारीकी से अवलोकन किया। प्रदर्शनी मंे राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न विभागांे की राज्य एवं जिला स्तरीय उपलब्धियांे को विस्तार से प्रदर्शित किया गया है। इस दौरान प्रधान तेजाराम मेघवाल, श्रीमती पुष्पा चौधरी,अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव एस.एच. मीणा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के.गोयल, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी,प्रमुख चिकित्सा अधिकारीडा.बी.एल. मंसूरिया समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह प्रदर्शनी आमजन के अवलोकनार्थ 22 दिसंबर तक खुली रहेगी।
जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचनः जिला स्तरीय समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री डा. बी.डी.कल्ला, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल,प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री कल्ला ने उपस्थित जन समुदाय, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में लिए गए जन कल्याणकारी निर्णयांे एवं बाड़मेर जिले में हुए विकास कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बाड़मेर जिला दर्शन मंे बाड़मेर जिले की महत्वपूर्ण उपलब्धियांे एवं विकास कार्याें का समावेश किया गया है।
राज्य सरकार ने एक वर्ष मंे लिए ऐतिहासिक फैसलेः कल्ला
-प्रभारी मंत्री कल्ला ने राज्य सरकार की उपलब्धियांेे एवं जन कल्याणकारी निर्णयांे
के बारे मंे जानकारी दी।
बाड़मेर, 20 दिसंबर। राज्य सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल मंे ऐतिहासिक फैसलें लिए है। इससे किसानांे एवं आमजन को राहत मिली है। किसानांे का 24 हजार करोड़ का ऋण माफ करने के साथ दूध की सब्सिडी की वापिस शुरूआत की गई। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री डा.बी.डी.कल्ला ने राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे सूचना केन्द्र मंे आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान पत्रकारांे से बातचीत के दौरान यह बात कही।
प्रभारी मंत्री डा.बी.डी.कल्ला ने कहा कि प्रदेश मंे दो विश्वविद्यालयों की दुबारा शुरूआत की गई है। बाड़मेर जिले मंे 43 हजार करोड़ की लागत से रिफाइनरी का कार्य प्रगति पर है। इसकी नियमित रूप से मुख्यमंत्री की ओर से मोेनेटरिंग की जा रही है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे तेल उत्पादन शुरू होेने के बाद प्रति व्यक्ति आय मंे 650 फीसदी बढोतरी हुई है। जो प्रदेश के अन्य 32 जिलांे सेे अधिक है। उन्हांेने कहा कि दस साल मंे यहां की प्रति व्यक्ति आय 17 हजार रूपए से बढकर 1 लाख 28 हजार रूपए हो गई है। जो कि बीते एक वर्ष के राष्ट्रीय औसत 82 हजार रूपए से डेढ़ गुना अधिक है। उन्हांेने बाड़मेर जिले की नंदी गौशाला को अन्य जिलांे के लिए प्रेरणादायी बताया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बजट घोषणा एवं जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूर्ण किया जा रहा है और जो कहा है वह धरातल पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की निःशुल्क दवा योजना प्रदेश में मील का पत्थर साबित हुई है। निःशुल्क दवा के साथ गंभीर रोगांे की निःशुल्क जांच एवं उपचार से लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे मेडिकल कॉलेज, नंदी गौशाला, बेरियांे के जीर्णाेद्वार, सखी केन्द्र वन स्टाप सेंटर, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के अलावा पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क निर्माण एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार, स्वरोजगार समेत अन्य योजनाआंे की उपलब्धियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने महिला महाविद्यालय मंे स्नात्तकोतर कक्षाआंे की शुरूआत, धोरीमन्ना मंे महाविद्यालय की शुरूआत, गडरारोड़ मंे उपखंड कार्यालय केे अलावा अन्य उपलब्धियांे के बारे मंे बताया।
निरोगी राजस्थान ऐतिहासिक शुरूआतः कल्ला
बाड़मेर, 20 दिसंबर। निरोगी राजस्थान के जरिए प्रदेश मंे चिकित्सा के क्षेत्र मंे ऐतिहासिक शुरूआत हुई है। इससे आमजन को स्वास्थ्य का अधिकार मिलेगा। बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री डा. बी.डी.कल्ला ने शुक्रवार को सूचना केन्द्र मंे पहला सुख निरोगी काया, निरोगी राजस्थान संबंधित कार्यशाला के दौरान यह बात कही।
प्रभारी मंत्री डा. बी.डी.कल्ला ने कहा कि निरोगी राजस्थान अभियान पूरे प्रदेश के लिए स्वास्थ्य का नया आधार बनेगा। उन्हांेने कहा कि आमजन को उनके घर के पास चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनता क्लीनिक की शुरुआत की गई है। राजस्थान देश का पहला राज्य है जो अपनी 7 करोड़ से अधिक आबादी को स्वास्थ्य का अधिकार देने जा रहा है। उन्हांेने कहा कि निरोगी राजस्थान के अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए अधिकाधिक लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सरकार कैंसर, किडनी, हार्ट जैसी गंभीर बीमारियों का भी निःशुल्क इलाज करवाकर आमजन को राहत प्रदान कर रही है। उन्होंने निरोगी राजस्थान अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने निरोगी राजस्थान अभियान को राजस्थान की अभिनव पहल बताया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी ने निरोगी राजस्थान अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रन फोर निरोगी राजस्थान से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश: राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे शुक्रवार को प्रातः 7.30 बजे जिला मुख्यालय पर गांधी चौक से रन पर निरोगी राजस्थान का आयोजन हुआ। इसको बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। रन फोर निरोगी राजस्थान मंे शामिल सैकड़ांे लोगांे ने आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
आमजन की परिवेदनाआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंः प्रधान
-प्रभारी सचिव ने की विभागीय योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा।
बाड़मेर, 20 दिसंबर। संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली परिवेदनाआंे को प्राथमिकता से निस्तारित कर आमजन को राहत पहुुंचाएं। विभागीय अधिकारियांे निस्तारित परिवेदनाआंे से संबंधित व्यक्तियांे से दूरभाष पर उनकी प्रतिक्रिया लें। ताकि उनको राहत मिली अथवा नहीं, इसकी वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके। बाड़मेर जिले की प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं, बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने कहा कि संपर्क पोर्टल के अलावा जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होेने वाली परिवेदनाआंे को संवेदनशीलता के साथ निस्तारित किया जाए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार इसको लेकर बेहद गंभीर है। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को तीव्र गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव डा.प्रधान ने विभागवार बजट घोषणाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को प्राथमिकता से इसको पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने उपखंड एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे के नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि सतर्कता समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित हो। उन्हांेने बैंकर्स की कार्यप्रणाली मंे सुधार लाने एवं विभिन्न योजनाआंे मंे ऋण स्वीकृति करवाने के लिए कहा। उन्हांेने आंगनबाड़ी केन्द्रांे का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने विभिन्न विभागीय योजनाआंे, बजट घोषणाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि नंदी गौशालाआंे के जमीन आवंटन के संबंध मंे आगामी दिनांे मंे आयोजित होने वाली राजस्व अधिकारियांे की बैठक मंे आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। जिला परिषद केे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू नेे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान यूआईटी सचिव एस.एच.मीणा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के.गोयल, जिला रसद अधिकारी धर्मेन्द्र गुर्जर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा. गंगाधर शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रतापसिंह भाटी, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, हरिकृष्ण समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने विभागीय प्रगति से अवगत कराया।
मतदान केन्द्रों पर 22 एवं 29 दिसंबर को बीएलओ रहंेगे उपस्थित
बाड़मेर, 20 दिसंबर। जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 22 एवं 29 दिसंबर को बीएलओ मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2020 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान की तिथि 22 एवं 29 दिसंबर को बीएलओ को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे। इन दिवसों पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के बीएलए भी मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर पदाभिहित अधिकारी बीएलओ के साथ दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8 ए प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्हांेने बताया कि इन विशेष तिथियों में बीएलओ की मतदान केन्द्रों की उपस्थिति एवं उनके कार्यो पर पर्यवेक्षक, ईआरओ एवं एईआरओ की ओर से मापदंड अनुसार पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण निर्धारित प्रपत्र में करेंगे। इसके लिए जिला स्तर से अधिकारियांे को नियुक्त किया गया है। उन्होंने जिले के समस्त निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे उक्त निर्देशों की पालना करवाना सुनिश्चित करंे।
प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने किया सीएचसी कवास का निरीक्षण
बाड़मेर, 20 दिसंबर। प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने शुक्रवार को बाडमेर जिले की यात्रा के दौरान चिकित्सा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से रूबरू होकर निःशुल्क दवाईयों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। इस अवसर पर डॉ. भैरूसिंह डुडी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास में प्रतिदिन करीब 150 की ओपीडी है तथा स्वास्थ्य केन्द्र पर 248 प्रकार की दवाईयां मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
इसके पश्चात् डॉ. प्रधान ने कवास में आर.ओ. प्लान्ट का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने यह आर.ओ. प्लान्ट वर्ष 2014 से लगातार संचालित होना तथा अच्छी सेवा देना बताया। इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता हेमन्त चौधरी भी साथ थे। इसके पश्चात् उन्होने वेदान्ता के सौजन्य से निर्मित नन्दघर कवास का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने नन्दघर की व्यवस्थाओं पर सन्तोष जताते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सहायिका कमला ने बताया कि नन्दघर में नियमित बालक आ रहे है। इसके पश्चात् उन्होने धनलक्ष्मी महिला स्मृद्धि केन्द्र बायतु का निरीक्षण किया। यहां उन्होने बिजली फिटिंग का कार्य शीध्र पूर्ण करवाकर इसे सुपुर्द करने के निर्देश दिए। इस महिला स्मृद्धि केन्द्र बायतु के निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी अमित कुमार एवं सीडीपीओ शेरखान ने निर्माण कार्यो की जानकारी कराई। इसके बाद प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बायतु का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
-0-