अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शनिवार को रामदेवरा, जैसलमेर यात्रा पर

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शनिवार को रामदेवरा, जैसलमेर यात्रा पर

जैसलमेर, 20 दिसम्बर/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद 21 दिसम्बर, शनिवार को जैसलमेर जिले के रामदेवरा में प्रातः 11 बजे रामदेवरा में उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरान्त विधानसभा क्षेत्र पोकरण में भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शनिवार शाम को जैसलमेर पहुंचेंगे।

---000---

जैसलमेर-राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी 24 दिसम्बर को

जैसलमेर, 20 दिसम्बर/राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित थीम ‘‘ भारतीय उपभोक्ता के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ - संरक्षण अधिनियम 2019 ‘‘ विषय पर संगोष्ठी पंचायत समिति सम के सभागार में 24 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे रखी गई है। यह जानकारी जिला रसद अधिकारी ने दी।

----000----

जैसलमेर-गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के संबंध में बैठक 23 दिसम्बर को

जैसलमेर, 20 दिसम्बर/गणतंत्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करने के संबंध में बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 23 दिसम्बर, सोमवार को अपराह्न 4 बजे कलक्ट्री सभाकक्ष में रखी गई। सहायक निदेशक लोक सेवाएं एवं प्रभारी अधिकारी सामान्य भारत भूषण गोयल ने बताया कि इस बैठक में सभी अधिकारी समारोह के आयोजन के लिए अपने सुझावों सहित निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करावें।

टिप्पणियाँ