बाड़मेर महिला जागृति सम्मेलन तैयारियां जोरों पर
रावणा राजपूत समाज महिला मंडल की बैठक दानजी की होदी व इंद्रा नगर,में जिला अध्यक्ष शर्मिला जी चौहान , नगर महामंत्री हरि सिंह राठौड़,नगर मंत्री उगमसिंह सोलंकी समाज सेवी खीम सिंह चौहान ,नगर खेलमंत्री शैतान सिंह राणा के सानिध्य में आयोजित की गई
जिला महामंत्री अनीता चौहान ने बताया कि आगामी 22 दिसंबर को महिला जागृति सम्मेलन का आयोजन बाड़मेर में किया जा रहा है इसकी तैयारी जोरों पर हैं इस संदर्भ में दान जी होदी ओर इंद्रा नगर में महिला मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी महिलाओं को पीले चावल बांटकर सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का आह्वान किया गया मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार ने बताया कि दानजी की होदी में प्रभारी गीता कवर, सह प्रभारी लक्ष्मी कवर ओर इंद्रा नगर प्रभारी कमला देवी को बनाया गया इस बैठक में उगम कंवर जिला उपाध्यक्ष प्रेम कवर जिला कोषाध्यक्ष, देवी कवर, मूली देवी, गोगा देवी, सीता कवर,,गुड़ी कवर, पुष्पा देवी, पार्वती देवी , नेंनुदेवी ,अकलादेवी ,लीला देवी, उगम कवर, पूजा कंवर ,सुमित्रा कवर, नीकु कवर,नीतू बाई, पवन कवर,आदि अनेक समाज की महिला मौजूद थी
रावणा राजपूत समाज महिला मंडल की बैठक दानजी की होदी व इंद्रा नगर,में जिला अध्यक्ष शर्मिला जी चौहान , नगर महामंत्री हरि सिंह राठौड़,नगर मंत्री उगमसिंह सोलंकी समाज सेवी खीम सिंह चौहान ,नगर खेलमंत्री शैतान सिंह राणा के सानिध्य में आयोजित की गई
जिला महामंत्री अनीता चौहान ने बताया कि आगामी 22 दिसंबर को महिला जागृति सम्मेलन का आयोजन बाड़मेर में किया जा रहा है इसकी तैयारी जोरों पर हैं इस संदर्भ में दान जी होदी ओर इंद्रा नगर में महिला मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी महिलाओं को पीले चावल बांटकर सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का आह्वान किया गया मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार ने बताया कि दानजी की होदी में प्रभारी गीता कवर, सह प्रभारी लक्ष्मी कवर ओर इंद्रा नगर प्रभारी कमला देवी को बनाया गया इस बैठक में उगम कंवर जिला उपाध्यक्ष प्रेम कवर जिला कोषाध्यक्ष, देवी कवर, मूली देवी, गोगा देवी, सीता कवर,,गुड़ी कवर, पुष्पा देवी, पार्वती देवी , नेंनुदेवी ,अकलादेवी ,लीला देवी, उगम कवर, पूजा कंवर ,सुमित्रा कवर, नीकु कवर,नीतू बाई, पवन कवर,आदि अनेक समाज की महिला मौजूद थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें