बाड़मेर 63 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बायतू पुलिस द्वारा 63 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता हासिल की गई है।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान में अति. पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निकट सुपुरविजन में दिनांक 18.12.19 को श्री ललीत किषोर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतु मय श्री मघाराम स.उ.नि., श्री जैसाराम हैड कानि.353, श्री धर्माराम कानि.257, श्री डालूराम कानि. 949, श्री हरीषंकर कानि.1403, श्रीमति जस्सी म.कानि.464 चालक रुपकिषोर कानि.1351 द्वारा दौराने गष्त व नाकाबंदी के मुखबिर की ईतलानुसार सरहद बोडवा मे श्री अर्जुनराम पुत्र श्री तुलछाराम जाति जाट निवासी बोडवा पुलिस थाना बायतु के बाडे मे मुलजिम वीरमाराम पुत्र श्री टीकमाराम जाति जाट निवासी बोडवा पुलिस थाना बायतु द्वारा रखे गये प्लास्टिक के तीन कटटो मे भरे हुए कुल 63 किलो पोस्त डोडा बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर प्रकरण संख्या 209 दिनांक 19.12.2019 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुंसधान किया जा रहा है।
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बायतू पुलिस द्वारा 63 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता हासिल की गई है।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान में अति. पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निकट सुपुरविजन में दिनांक 18.12.19 को श्री ललीत किषोर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतु मय श्री मघाराम स.उ.नि., श्री जैसाराम हैड कानि.353, श्री धर्माराम कानि.257, श्री डालूराम कानि. 949, श्री हरीषंकर कानि.1403, श्रीमति जस्सी म.कानि.464 चालक रुपकिषोर कानि.1351 द्वारा दौराने गष्त व नाकाबंदी के मुखबिर की ईतलानुसार सरहद बोडवा मे श्री अर्जुनराम पुत्र श्री तुलछाराम जाति जाट निवासी बोडवा पुलिस थाना बायतु के बाडे मे मुलजिम वीरमाराम पुत्र श्री टीकमाराम जाति जाट निवासी बोडवा पुलिस थाना बायतु द्वारा रखे गये प्लास्टिक के तीन कटटो मे भरे हुए कुल 63 किलो पोस्त डोडा बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर प्रकरण संख्या 209 दिनांक 19.12.2019 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुंसधान किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें