शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

जैसलमेर जिले में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु महानिरीक्षक पुलिस, विपिन पाण्डे द्वारा जिले में रोड दुर्घटना समीक्षा ली गई मीटिंग

जैसलमेर जिले में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु   महानिरीक्षक पुलिस, विपिन पाण्डे द्वारा जिले में रोड दुर्घटना समीक्षा ली गई मीटिंग

जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस एवं वृताधिकारी रहे उपस्थित
जिले में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु दिये गये आवश्यक निर्देश एवं सुझाव

जैसलमेर राज्य में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं दुर्घटनाओं की समीक्षा हेतु श्रीमान् महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर के आदेशानुसार मुख्यालय स्तर पर विशेष टीम में का गठन किया गया। उक्त टीम के सदस्य श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, विपिन पाण्डे द्वारा आज दिनंाक 20.12.2019 को जिला जैसलमेर पहॅॅूच कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रोड दुर्घटनाओं पर समीक्षा करने हेतु विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ.किरन कंग सिधू द्वारा जिले की कानून व्यवस्था एवं जिले में होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु उठाये गये प्रयाशो एवं कदमों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ भविष्य में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सुझाव दिये गये तथा जिले मे दुर्घटनाओं के डार्कजोन को चिन्हित कर आवश्यक कदम उठाने निर्देश दिये गये।
उक्त मीटिंग के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ.किरन कंग सिधू के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा व वृतााधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह, वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर नाथूसिंह, प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर सउनि अर्जूनसिंह उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें