जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा हिस्ट्रीषीटर को चोरी की मोटर साईकिल सहित किया गिरफतार
जैसलमेर कोतवाली थाना पर रमेषचन्द्र जे0इ0एन0 द्वारा अपने आवासिय क्वाटर का ताला तोड़कर रात्रि में मोटरसाईकिल चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पेष की ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने विषेष टीम का गठन कर आरोपी की दस्तयाबी हेतु कडे निर्देश दिये गये।
टीम का गठन:-
जिले में मोटर साईकिल चोरी की ज्यादा घटनाओ को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ.किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राकेष बेरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर ष्याम सुन्दरसिह के निर्देशन मंे टीम गठित की गई जिसमें शहर कोतवाल किशनसिंह के नेतृत्व मंे आसुराम हेड कानि0, अषोककुमार , देवराज , जेतमालदान की टीम का गठन किया गया।
कार्यवाही पुलिस -
मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा सम्भावित स्थानो पर लगातार तलास की जाकर दबिषे दी जाकर तलास जारी रखी , इसी दौरान जरिये मुखबीर ईतला सूचना मिली कि प्रकरण में वांछित आरोपी व जिले का नामी चोर व हिस्ट्रीषीटर तेजाराम जो अभी चोरी करने की फिराक में घुम रहा हैं जिसे गठित टीम द्वारा युनीयन चोराहा जैसलमेर पहुचकर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिष दी तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेरकर दस्तयाब कर नाम व पता पुछा तो उसने अपना नाम तेजाराम पुत्र श्री प्रतापाराम सुथार निवासी बबर मगरा जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर जिला जैसलमेर होना बताया , जिसने उक्त घटना को अजांम देना स्वीकार किया ।
पूछताछ में मोटर साईकिल चोरी करना किया स्वीकार
टीम द्वारा दस्तयाब अपराधी तेजाराम से गहन पुछताछ की गई तो उन्होने बताया कि दिनांक 26.10.2019 की रात्रि में आई जी एन पी विस्तार कोलोनी से आवासिय क्वाटर का दरवाजा तोड़कर मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी तेजाराम को गिरफतार कर उसके कब्जा से चोरी की गई मोटर साईकिल बरामद कर न्यायालय में पेष कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
टीमों का गठन:-
01. शहर कोतवाल किशनसिंह के नेतृत्व मंे आसुराम हेड कानि0,अषोककुमार , देवराज , जेतमालदान ।
गिरफतार मुल्जिम:-
तेजाराम पुत्र श्री प्रतापाराम जाति सुथार उम्र 30 साल निवासी वार्ड नम्बर 14 बबर मगरा जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर जिला जैसलमेर
जैसलमेर कोतवाली थाना पर रमेषचन्द्र जे0इ0एन0 द्वारा अपने आवासिय क्वाटर का ताला तोड़कर रात्रि में मोटरसाईकिल चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पेष की ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने विषेष टीम का गठन कर आरोपी की दस्तयाबी हेतु कडे निर्देश दिये गये।
टीम का गठन:-
जिले में मोटर साईकिल चोरी की ज्यादा घटनाओ को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ.किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राकेष बेरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर ष्याम सुन्दरसिह के निर्देशन मंे टीम गठित की गई जिसमें शहर कोतवाल किशनसिंह के नेतृत्व मंे आसुराम हेड कानि0, अषोककुमार , देवराज , जेतमालदान की टीम का गठन किया गया।
कार्यवाही पुलिस -
मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा सम्भावित स्थानो पर लगातार तलास की जाकर दबिषे दी जाकर तलास जारी रखी , इसी दौरान जरिये मुखबीर ईतला सूचना मिली कि प्रकरण में वांछित आरोपी व जिले का नामी चोर व हिस्ट्रीषीटर तेजाराम जो अभी चोरी करने की फिराक में घुम रहा हैं जिसे गठित टीम द्वारा युनीयन चोराहा जैसलमेर पहुचकर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिष दी तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेरकर दस्तयाब कर नाम व पता पुछा तो उसने अपना नाम तेजाराम पुत्र श्री प्रतापाराम सुथार निवासी बबर मगरा जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर जिला जैसलमेर होना बताया , जिसने उक्त घटना को अजांम देना स्वीकार किया ।
पूछताछ में मोटर साईकिल चोरी करना किया स्वीकार
टीम द्वारा दस्तयाब अपराधी तेजाराम से गहन पुछताछ की गई तो उन्होने बताया कि दिनांक 26.10.2019 की रात्रि में आई जी एन पी विस्तार कोलोनी से आवासिय क्वाटर का दरवाजा तोड़कर मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी तेजाराम को गिरफतार कर उसके कब्जा से चोरी की गई मोटर साईकिल बरामद कर न्यायालय में पेष कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
टीमों का गठन:-
01. शहर कोतवाल किशनसिंह के नेतृत्व मंे आसुराम हेड कानि0,अषोककुमार , देवराज , जेतमालदान ।
गिरफतार मुल्जिम:-
तेजाराम पुत्र श्री प्रतापाराम जाति सुथार उम्र 30 साल निवासी वार्ड नम्बर 14 बबर मगरा जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर जिला जैसलमेर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें