जैसलमेर दवा व्यवसायियों ने केमिस्ट दिवस मनाया
25 केमिस्टो ने किया रक्तदान
जैसलमेर। जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने शुक्रवार 20 दिसंबर को केमिस्ट दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर व चिकित्सालय में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मनोज आर भाटिया ने बताया कि 20 दिसंबर को केमिस्ट दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता विधायक रुपाराम धनदेव नगर परिषद जैसलमेर के सभापति हरिबल्लभ कला जिला प्रमुख अंजना मेघवाल वार्ड नंबर 11 के पार्षद देवी सिंह चौहान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीके बारूपाल व पीएमओ जवाहिर चिकित्सालय डॉक्टर बी एल बुनकर के आतिथ्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया
अवसर पर अतिथियो का माल्र्यापण कर स्वागत किया गया। सचिव भाटिया ने बताया कि स्थानीय जवाहिर चिकित्सालय में जिले की दवा व्यवसायियों द्वारा रक्तदान शिविर में कुल 25 केमिस्टो ने रक्तदान किया तथा अन्य केमिस्टो ने रक्तदान करने की शपथ ली रक्तदान शिविर में चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन कैलाश छंगानी राजेंद्र आचार्य विकास आचार्य प्रकाश परिहार ओम सोनी ने विशेष सहयोग दिया एसोसिएशन के सचिव भाटिया ने बताया कि इस अवसर पर जवाहिर चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को औषधि नियंत्रण अधिकारी के सहयोग से फल वितरित किए गए
यह थे उपस्थित. केमिस्ट दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर व फल वितरण कार्यक्रम के दौरान मनोज आर भाटिया हेम सिंह भाटिया जगदीश प्रसाद हर्ष जुगत सिंह रावतरी अर्जुन सिंह भाटी दीनदयाल खत्री महेंद्र सिंह चौहान मुकेश गजा अमृत भूतड़ा विपिन जैन प्रदीप भाटिया राजेंद्र सिंह चौहान पुरुषोत्तम खत्री विजय गोविंद व्यास उपस्थित थे।
इन्होंने किया रक्तदान . रक्तदान शिविर में भगवान दास असकरअली महेंद्र सिंह भाटी श्रीनाथ आचार्य आशीष वासु संजय खत्री आकाश भाटिया हेम पाल सुरेंद्र खत्री कमलेश खत्री मयूर भाटिया जयंत भाटिया शैतान सिंह चुतराराम देवपाल ओम प्रकाश दीपक बिस्सा रवि हर्ष हवन प्रकाश हरीश पुरोहित कमल सिंह मुकेश पुरोहित दुर्गाराम स्वरूप सिंह जीआई शिवलाल दीपेंद्र सिंह सहित 25 केमिस्टो ने रक्तदान किया तथा अन्य कैमिस्टो ने रक्त ग्रुप देकर रक्तदान करने की शपथ ली
फोटो 01
............................000..............................
25 केमिस्टो ने किया रक्तदान
जैसलमेर। जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने शुक्रवार 20 दिसंबर को केमिस्ट दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर व चिकित्सालय में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव मनोज आर भाटिया ने बताया कि 20 दिसंबर को केमिस्ट दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता विधायक रुपाराम धनदेव नगर परिषद जैसलमेर के सभापति हरिबल्लभ कला जिला प्रमुख अंजना मेघवाल वार्ड नंबर 11 के पार्षद देवी सिंह चौहान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीके बारूपाल व पीएमओ जवाहिर चिकित्सालय डॉक्टर बी एल बुनकर के आतिथ्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया
अवसर पर अतिथियो का माल्र्यापण कर स्वागत किया गया। सचिव भाटिया ने बताया कि स्थानीय जवाहिर चिकित्सालय में जिले की दवा व्यवसायियों द्वारा रक्तदान शिविर में कुल 25 केमिस्टो ने रक्तदान किया तथा अन्य केमिस्टो ने रक्तदान करने की शपथ ली रक्तदान शिविर में चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन कैलाश छंगानी राजेंद्र आचार्य विकास आचार्य प्रकाश परिहार ओम सोनी ने विशेष सहयोग दिया एसोसिएशन के सचिव भाटिया ने बताया कि इस अवसर पर जवाहिर चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को औषधि नियंत्रण अधिकारी के सहयोग से फल वितरित किए गए
यह थे उपस्थित. केमिस्ट दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर व फल वितरण कार्यक्रम के दौरान मनोज आर भाटिया हेम सिंह भाटिया जगदीश प्रसाद हर्ष जुगत सिंह रावतरी अर्जुन सिंह भाटी दीनदयाल खत्री महेंद्र सिंह चौहान मुकेश गजा अमृत भूतड़ा विपिन जैन प्रदीप भाटिया राजेंद्र सिंह चौहान पुरुषोत्तम खत्री विजय गोविंद व्यास उपस्थित थे।
इन्होंने किया रक्तदान . रक्तदान शिविर में भगवान दास असकरअली महेंद्र सिंह भाटी श्रीनाथ आचार्य आशीष वासु संजय खत्री आकाश भाटिया हेम पाल सुरेंद्र खत्री कमलेश खत्री मयूर भाटिया जयंत भाटिया शैतान सिंह चुतराराम देवपाल ओम प्रकाश दीपक बिस्सा रवि हर्ष हवन प्रकाश हरीश पुरोहित कमल सिंह मुकेश पुरोहित दुर्गाराम स्वरूप सिंह जीआई शिवलाल दीपेंद्र सिंह सहित 25 केमिस्टो ने रक्तदान किया तथा अन्य कैमिस्टो ने रक्त ग्रुप देकर रक्तदान करने की शपथ ली
फोटो 01
............................000..............................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें