शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

जैसलमेर में तीन दिवसीय ‘वर्ष एक, फैसले अनेक’ प्रदर्शनी शुरू, प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने किया शुभारंभ, जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन

जैसलमेर में तीन दिवसीय ‘वर्ष एक, फैसले अनेक प्रदर्शनी शुरू,
प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने किया शुभारंभ, जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन,
प्रदर्शनी और विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का किया अवलोकन, कहा - बेस्ट एक्जीबिशन


जैसलमेर, 20 दिसम्बर/वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जैसलमेर डीआरडीए हॉल व परिसर में ‘वर्ष एक, फैसले अनेक शीर्षक से तीन दिवसीय जिलास्तरीय भव्य प्रदर्शनी लगाई गई।
जिले के प्रभारी मंत्री, ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, कला साहित्य एवं संस्कृति तथा पुरातत्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक रूपाराम, जिलाप्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल,  जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिले के  प्रभारी सचिव डॉ. के. के. पाठक,  जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारतभूषण गोयल, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, समाजसेवी गोविन्द भार्गव के साथ ही जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, कार्मिक, गणमान्य नागरिक तथा प्रबुद्धजनों आदि ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला सहित सभी अतिथियों एवं आगन्तुकों ने कलक्ट्री परिसर तथा डीआरडीए हॉल में आयोजित बहुआयामी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसकी सराहना करते हुए प्रदर्शनी को बेस्ट बताया।
प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने प्रदर्शनी में समाहित प्रदेश सरकार के नीतिगत निर्णयों, प्रदेश की विभिन्न विकासकारी गतिविधियों, महत्वपूर्ण आयोजनों, योजनाओं व कार्यक्रमों आदि के साथ ही जैसलमेर जिले में पिछले एक वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों, खास गतिविधियों, नवाचारों आदि पर बहुरंगी फोटो एवं विवरण के बारे में जिला कलक्टर एवं विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली।
अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाएं जन कल्याण योजनाएँ
प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स पर प्रदर्शित प्रचार सामग्री और दी जा रही सेवाओं के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों से जानकारी ली और अधिक से अधिक लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
----000----
प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने जैसलमेर जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री, ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू जल, कला साहित्य एवं संस्कृति तथा पुरातत्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने शुक्रवार को जैसलमेर डीआरडीए हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जैसलमेर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया।
इस अवसर पर विधायक रूपाराम, जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, प्रभारी सचिव डॉ. के.के. पाठक, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, सहायक निदेशक (लोक सेवाएँ) भारतभूषण गोयल, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित जिलाधिकारी, जन प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने सराही जैसलमेर जिला दर्शन पुस्तिका
प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने समाहित महत्वपूर्ण सामग्री, कलेवर, चित्रों, एक वर्षीय कार्यकाल के दौरान प्राप्त उपलब्धियों आदि की समेकित जानकारी के साथ प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका की सराहना की और कहा कि इससे जन-जन तक उपलब्धियों, योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी संवहित होगी और इसका लाभ पाकर जन कल्याणकारी गतिविधियों को सम्बल प्राप्त होगा।
इस पुस्तिका का प्रकाशन जिला प्रशासन तथा जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय जैसलमेर द्वारा कराया गया है। इसमें प्रदेश की वर्तमान सरकार के एक वर्षीय कार्यकाल में प्राप्त उपलब्धियों व विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों पर बहुरंगी चित्रात्मक जानकारी का समावेश किया गया है।
---000---
जैसलमेर में विभिन्न विभागों ने लगाई अपनी-अपनी स्टॉल,
आमजन को दी योजनाओं की जानकारी
जैसलमेर, 20 दिसम्बर/वर्तमान सरकार के एक वर्ष के उपलक्ष्य में जैसलमेर में कलक्ट्री परिसर में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल्स लगाकर इनके माध्यम से विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा प्रचार साहित्य का वितरण किया ।
प्रदर्शनी में जिला परिषद द्वारा स्वच्छ भारत ग्रामीण विकास के साथ ही ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा महिला अधिकारिता विभाग, समग्र शिक्षा अभियान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रम कल्याण, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम  आदि द्वारा स्टॉल्स लगाई गई। इन विभागों ने जरूरतमन्दों को जानकारी देकर मौके पर ही विभिन्न योजनाओं में आवेदन पत्र भरवाए।
---000---
फोटो केप्शन - प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला शुक्रवार को जैसलमेर में ‘वर्ष एक, फैसले अनेक’ तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन/ अवलोकन/जिला दर्शन जैसलमेर पुस्तिका का विमोचन करते हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें