गुरुवार, 21 नवंबर 2019

बाड़मेर पुणे से सेल्फ ड्राईव पर किराये पर ली कार राजस्थान में बेची, कार सहित दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर पुणे से सेल्फ ड्राईव पर किराये पर ली कार राजस्थान में बेची, कार सहित दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार अवैध एवं संदिग्ध वाहनों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत सिणधरी पुलिस द्वारा पुणे (महाराष्ट्र) से सेल्फ ड्राईव बेसिस पर वाहन किराये पर लेकर वाहन का गबन करने पर चोरी का वाहन खरीदने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपीगण के कब्जे से वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।

       श्री जेठाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी ने बताया कि दिनांक 20.11.2019 को प्रार्थी श्री षिवमसिंह सिटी हैड ।ै श्रनेजतपकम ज्वनते ंदक ज्तंअमसे च्अज स्जक   पुणे ने थाना पर उपस्थित होेकर बताया कि हमारी कम्पनी मोबाईल एप्प एवं वेबसाईट द्वारा सेल्फ ड्राईव कार रेंटल सर्विस प्रोवाईड करती है। इसी सर्विस के तहत हमारी कम्पनी के वाहन को दिनांक 05.11.2019 को पुणे से बुक करने के बाद वाहन को वापिस कम्पनी में जमा नहीं करवाया गया है। तथा मुलजिमान द्वारा वाहन को गबन कर लिया गया है। वाहन की तलाष करावें। जिस पर थाना से श्री निम्बाराम हैड कानि 708 के नेतृत्व में विषेष टीम का गठन कर वाहन की तलाष पतारसी की गई तथा वाहन में लगे जीपीएस एवं मुखबिर सूचना की सहायता से दिनांक 20.11.2019 को सांय वाहन को दस्तयाब कर मुलजिमान 1. हंसाराम पुत्र तुलछाराम जाति जाट निवसी केरला प्याउ टापरा पुलिस थाना बालोतरा एवं 2. नेमाराम पुत्र मांगाराम जाति देवासी निवासी खारडा धोरा टापरा को गिरफ्तार किया गया है। मुलजिमान द्वारा वाहन पर लगी मूल नम्बर प्लेट हटाकर फर्जी नम्बर प्लेट का इस्तेमाल किया जा रहा था ताकि वाहन स्थानीय क्षेत्र में घूमने पर किसी को शक नहीं हो। इस सम्बंध में थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार मुलजिम 
1.हंसाराम पुत्र तुलछाराम जाति जाट निवसी केरला प्याउ टापरा पुलिस थाना बालोतरा
2.नेमाराम पुत्र मांगाराम जाति देवासी निवासी खारडा धोरा टापरा
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम
श्री जेठाराम निपु थानधिकारी सुपरविजन अधिकारी, श्री निम्बाराम हैड कानि., श्री आईदानराम कानि, श्री रामाराम कानि., श्री उदाराम कानि., श्री नारायण कानि.,

बाड़मेर पीएचईडी के अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई ड्राॅप - बाड़मेर एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान पाई थी अनियमितता - जिला कलक्टर ने मामले की पूरी सुनवाई के बाद दी राहत

  बाड़मेर पीएचईडी के अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई ड्राॅप
- बाड़मेर एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान पाई थी अनियमितता
- जिला कलक्टर ने मामले की पूरी सुनवाई के बाद दी राहत


बाड़मेर, 21.11.2019
बाड़मेर एसडीएम द्वारा 18 सितंबर को बाड़मेर मगरा में एक फाॅर्म हाउस में निरीक्षण के दौरान सरकारी पानी की बड़े पैमाने पर की जा रही चोरी के मामले में जिला कलक्टर ने जन एवं स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बाड़मेर के अधिशासी अभियंता के खिलाफ प्रस्तावित कार्रवाई को ड्राॅप करने के आदेश दिए हैं। जिला कलक्टर ने जारी किए गए आदेश में उल्लेख किया कि संबंधित अधिशासी अभियंता हंजारीराम बालवा की ओर से अवैध जल कनेक्शन धारकों के खिलाफ की गई कार्रवाई को ध्यान में रखते हुए उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई को ड्राॅप कर दी। साथ ही संबंधित अधिकारी को भविष्य में अवैध जल कनेक्शनों के मामले में अधिक सतर्क रहने की भी चेतावनी दी।
दरअसल, बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने 18 सितंबर को बाड़मेर मगरा में स्थित जीएलआर से पानी की चोरी के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच करने के लिए जीवाराम पुत्र सूजाराम माली के फाॅर्म हाउस का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान जीवाराम अपने फाॅर्म हाउस में होली एंजिल स्कूल के सामने स्थित पीएचईडी की जीएलआर से 2 इंच के पीवीसी पाइप से अवैध कनेक्शन लेकर मोटर के जरिए फाॅर्म हाउस में बने एक बड़े टैंक में पानी को एकत्र करता हुआ पाया गया। आरोपी इस पानी को टैंकरों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर बेचता था और फाॅर्म हाउस में बने बगीचे में भी पानी का उपयोग करता था। ऐसे में एसडीएम ने संबंधित अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की थी। इस मामले में सुनवाई करते हुए जिला कलक्टर अंशदीप ने  अधिशासी अभियंता हंजारीराम बालवा के खिलाफ कार्रवाई को ड्राॅप करने के आदेश जारी किए। 

बाड़मेर अवैध खनन पर एक्सवेटर जब्त,1.45 लाख का जुर्माना वसूला

 बाड़मेर अवैध खनन पर एक्सवेटर जब्त,1.45 लाख का जुर्माना वसूला




बाड़मेर   रामसर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध खनन की शिकायतें मिलने पर कार्रवाई करते हुए एक्सवेटर जब्त करने के साथ 1 लाख 45 हजार 520 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

खनि अभियंता गोरधनराम ने बताया कि रामसर तहसील क्षेत्र के बूठिया, झेलून, मापूरी में खनिज मूर्रम के अवैध खनन से संबंधित प्राप्त हो रही शिकायतों पर कार्रवाई के लिए रामसर पुलिस जाब्ते के साथ तकनीकी कार्मिकों ने सोमवार को सुबह 11.30 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान झैलून में खातेदारी खेत में एक्सवेटर सेनी 210 सी खनिज मूर्रम का अवैध खनन करते हुए पाया गया। इस पर मौके पर पटवारी को बुलाया गया एवं खातेदारी भूमि की जानकारी देने पर पाया कि यह अवैध खनन खसरा न. 468/295 में हो रहा है। जिसके खातेदार घमूराम, हरलाल, धनाराम , मदनलाल वगैरह की सयुंक्त खातेदार है। अवैध खनन में चैन मोउटेंड एक्सवेटर का प्रयोग किया जा रहा था। विभागीय टीम एवं पुलिस को देखकर मौके से आपरेटर चाबी समेत भाग गया। उन्होंने बताया कि इस पर मशीन को विभागीय नियमों के जब्त कर निकटतम पुलिस थाना गडरा रोड पर ले जाने के लिए ट्रोला की व्यवस्था कर मौके पर अन्य मशीन के आपरेटर को बुलाया गया। लेकिन मशीन में इलेक्ट्रॉनिक एवं हाइड्रोलिक सिस्टम होने से चालू नहीं हो पाई। जिस पर पुलिस थाना गडरा रोड एंव उपखंड अधिकारी रामसर को सूचित कर पुलिस थाना गडरा रोड का जाब्ता बुलाया गया। तत्पश्चात मशीन के मालिक दायम खान एंव उसका भाई रहमान खान मौके पर उपस्थिति होकर मौके पर ही मशीन की जुर्माना राशि जमा करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस पर नियमानुसार जुर्माना 1 लाख 45 हजार 250 रुपए वसूल कर मशीन को मुक्त किया गया। साथ ही हिदायत दी गई कि भविष्य में मशीन अवैध खनन स्थल पर नहीं लगाए। तहसील रामसर में खनिज मूर्रम के अवैध खनन के रोकथाम के लिए विकास अधिकारी रामसर से खनिज मूर्रम के उपयोग करने वाले समस्त ठेकेदारों एवं निर्माण कार्यों की जानकारी के लिए पत्र लिखा गया है।

गुजरात का सुंदर शहर है गढ़वाली पूर्व राजधानी पाटन

गुजरात का सुंदर शहर है गढ़वाली पूर्व राजधानी पाटन

रानी की वाव
गुजरात की गढ़वाली पूर्व राजधानी, पाटन एक ऐसा शहर है जिसकी स्थापना 745 ईस्वी में की गई थी। तत्कालीन राजा वनराज चावड़ा द्वारा निर्मित यह पुरातन ऐतिहासिक शहर अपनी उत्कृष्ट ऐतिहासिक सम्पदाओं और प्राकृतिक भव्यता के लिए प्रसिद्ध है। अहमदाबाद के नज़दीक स्थित ये शहर घूमने के लिए बेहतरीन स्‍थलों में से एक है। अहमदाबाद में या इस शहर के आसपास रहने वाले लोग पाटन घूमने आ सकते हैं। अपनी उत्कृष्ट प्राचीन वास्तुकला और प्राचीन सौंदर्य के लिए मशहूर पाटन में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण पर्यटक स्‍थल मौतूद हैं। ये स्‍थल इतिहास और एडवेंचर प्रेमी दोनों के लिए ही महत्‍वपूर्ण हैं। पाटन कैसे पहुंचे वायु मार्ग द्वारा: पाटन पहुंचने के लिए निकटतम हवाई अड्डा अहमदाबाद में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डा है, जो इस ऐतिहासिक शहर से लगभग 120 किमी दूर है। रेल मार्ग द्वारा: पाटन रेलवे स्टेशन शहर के केंद्र में स्थित है और देश के विभिन्न प्रमुख मार्गों से ट्रेनों द्वारा जुड़ा हुआ है। 
जैन मंदिर
सड़क मार्ग द्वारा: पाटन नियमित बसों के माध्यम से भारत के अन्य प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। शहर के केंद्र में स्थि‍त इसके बस टर्मिनल पाटन बस जंक्शन से नियमित बसें उपलब्ध हैं। पाटन आने का सही समय पाटन की यात्रा का सबसे अच्छा समय सितंबर से फरवरी में सर्दियों के महीनों में रहता है। इस समय यहां का तापमान औसतन 15 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। सहस्त्रलिंग तलाव   सहस्त्रलिंग तलाव शहर के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित है। यह सरस्वती नदी के तट पर कृत्रिम रूप से निर्मित एक टैंक है। गुजरात के महान शासक सिद्धराज जयसिंह द्वारा निर्मित यह पानी की टंकी अब सूखी है और इसके बारे में कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं। बताया जाता है कि तलाव जैस्मीन ओडेन नामक एक महिला द्वारा शापित है जिसने सिद्धराज जयसिंह से शादी करने से इनकार कर दिया था। इस पंचकोणीय पानी की टंकी में लगभग 4,206,500 क्यूबिक मीटर पानी और लगभग 17 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए पानी हो सकता है। ये टैंक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है एवं इस स्‍थाल पर भगवान शिव को समर्पित असंख्य मंदिरों के खंडहर मौजूद हैं।   रानी की वाव  पाटन में रानी के वाव को देश की सबसे सुंदर और जटिल नक्काशीदार बावड़ी में से एक माना जाता है। ये बावड़ी शिल्प कौशल की प्रतिभा का एक अद्भुत नमूना है एवं इसे भूमिगत वास्तुकला के एक महान उदाहरण के रूप में जाना जाता है।

 सोलंकी राजवंश की रानी उदयमती द्वारा निर्मित इस बावड़ी की दीवारें भगवान गणेश और अन्य हिंदू देवताओं की जटिल विस्तृत मूर्तियों से सजी हुई हैं। ये बावड़ी वास्‍तुकला से सजी की एक उत्कृष्ट कृति है और इसकी दीवारों पर शानदार नक्काशी की गई है। जैन मंदिर  80 पाटन शहर में सौ से अधिक जैन मंदिर हैं। सोलंकी युग के इन मंदिरों में से एक सबसे महत्वपूर्ण पंचसारा पार्श्वनाथ जैन दरेसर है, जो भव्यता और बेहतरीन शिल्प कौशल का प्रतीक है। इस पूरे मंदिर को पत्थर से बनाया गया है और इसका प्राचीन सफेद संगमरमर का फर्श इसकी भव्यता को और अधिक बढ़ा देता है।  खान सरोवर  1886 से 1890 के आसपास खान सरोवर को गुजरात के तत्कालीन गवर्नर खान मिर्ज़ा अज़ीज़ कोका द्वारा कृत्रिम रूप से बनवाया गया था। कई इमारतों और संरचनाओं के खंडहरों के पत्थरों से निर्मित यह पानी की टंकी एक विशाल क्षेत्र में फैली हुई है और इसकी ऊंचाई 1273 फीट से लेकर 1228 फीट तक है। टैंक के चारों तरफ पत्थर की सीढियां हैं और असाधारण चिनाई से खान सरोवर को अलग किया गया है।

बुधवार, 20 नवंबर 2019

बाडमेर दीपक माली बाडमेर के नए सभापति होंगे

बाडमेर दीपक माली बाडमेर के नए सभापति होंगे

बाडमेर नगर परिषद बाडमेर के नए सभापति दीपक माली होंगे।।दीपक माली दूसरी बार पार्षद बने है ।मिलनसर और कुशल व्यवहार के धनी दीपक माली से बाडमेर को बड़ी उम्मीदें होगी।।

-बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन गुरूवार को।

लोक सूचना जारी,अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 26 को
-बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन गुरूवार को।  

बाड़मेर, 20 नवंबर। बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बुधवार को लोक सूचना जारी कर दी गई है। अध्यक्ष पद के लिए 26 एवं उपाध्यक्ष पद के लिए 27 नवंबर को चुनाव होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है। इसके उपरांत 22 नवंबर को नामांकन पत्रांे की संवीक्षा होगी और 23 नवंबर को अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। इसी दिन अभ्यर्थिता वापस लेने का समय समाप्त होने के तुरंत बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। उनके मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए मतदान 26 नवंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद के उप सभापति पद के लिए निर्वाचन की तिथि 27 नवंबर है। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए बैठक प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगी। नामांकन पत्रांे का प्रस्तुतिकरण प्रातः 11 बजे, संवीक्षा प्रातः 11.30 बजे, अभ्यर्थिता वापसी अपराह्न 2 बजे तक एवं आवश्यक होने पर मतदान दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक और मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। बालोतरा नगर परिषद के रिटर्निंग अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि बालोतरा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए लोक सूचना जारी की जा चुकी है। यह पद अनारक्षित वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है। उनके मुताबिक रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को बालोतरा नगर परिषद कार्यालय मंे गुरूवार को प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थी अथवा उसके प्रस्थापक की ओर से प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा नगर परिषद कार्यालय बालोतरा मंे शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे होगी। अभ्यर्थिता शनिवार 23 नवंबर को कार्यालय समय के दौरान दोपहर तीन बजे तक वापिस ली जा सकेगी। निर्वाचन की स्थिति मंे निर्वाचित सदस्यांे की बैठक बालोतरा नगर परिषद के सभा भवन मंे होगी। बाड़मेर नगर परिषद के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को लोक सूचना जारी कर दी गई है।
अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारीः राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशांे के मुताबिक संशोधित राजस्थान नगरपालिका (निर्वाचन) नियम, 1994 के अनुसार अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए नगरपालिका सदस्य के लिए निर्धारित योग्यता होना आवश्यक है एवं निर्योग्य नहीं होना चाहिए। कोई निर्वाचित सदस्य भी अध्यक्ष के रूप में चुने जाने एवं उसका पद धारण करने का पात्र होगा। अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र किसी निर्वाचित सदस्य की ओर से प्रस्तावक के रूप में सम्यक रूप से हस्ताक्षरित होना आवश्यक है। कोई व्यक्ति जो संसद या राज्य विधानसभा का सदस्य है या वह किसी पंचायती राज संस्था का अध्यक्ष या सदस्य है अध्यक्ष के रूप में चुने जाने या उसका पद धारण करने का पात्र नहीं होगा। अध्यक्ष का पद जिस जाति एवं वर्ग (यथा अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिला, जाति, जनजाति या पिछड़ा वर्ग महिला) के लिए आरक्षित है, उसी जाति एवं वर्ग का अभ्यर्थी ही अध्यक्ष के रूप में चुने जाने या उसका पद धारण करने के योग्य होगा। इसके लिए अभ्यर्थी को नाम निर्देशन पत्र के साथ राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकारी की ओर से जारी जाति प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। मतदान निर्वाचित सदस्यों की ओर से ही किया जाना है, किन्तु चुनाव लड़ने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया देखने के लिए उपस्थित रह सकता है, चाहे वह निर्वाचित सदस्य हो या नहीं।
शपथ पत्र देना होगाः दोषसिद्धि एवं विचाराधीन आपराधिक मुकदमों, संतानों की सूचना, घर में कार्यशील स्वच्छ शौचालय तथा खुले में शौच नहीं जाने के संबंध में निर्धारित घोषणा पत्र या अंडरटेकिंग 50 रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र एवं सांख्यिकी सूचना के लिए फॉर्म भरकर प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
दस्तावेज संलग्न नहीं होने पर जारी होगा मीमोः किसी अभ्यर्थी की ओर से नाम निर्देशन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न नहीं किए जाने की स्थिति में इन उप बिन्दुओं में वर्णित आयोग के पत्रों में अंकित निर्देशों के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी की ओर से कमी की पूर्ति के लिए मीमो जारी किया जाएगा। निर्धारित समयावधि के पश्चात् भी अभ्यर्थी की ओर से कमी की पूर्ति नहीं की जाती है तो संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की ओर से उसका नाम निर्देशन अस्वीकार किया जा सकेगा।
अमानत राशि जमा करानी होगीः सभापति पद निर्वाचन में सामान्य वर्ग के लिए 20 हजार एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवार के लिए 10 हजार रुपए अमानत राशि जमा करानी होगी। आयोग के निर्देशों एवं राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए नियमों में किसी प्रकार की विसंगति पाई जाती है तो नियमों में विद्यमान उपबंधों को ही अंतिम माना जाएगा।

बाड़मेर, रोजगार प्रशिक्षण मंे पंजीयन के लिए कौशल मेले आज से

बाड़मेर,  रोजगार प्रशिक्षण मंे पंजीयन के लिए कौशल मेले आज से

बाड़मेर, 20 नवंबर। केयर्न एंटरप्राइजेज बाड़मेर के तत्वावधान मंे आईएलएंडएफएस स्किल्स के सहयोग से दो माह का निःशुल्क आवासीय रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम मंे युवाआंे के चयन के लिए 21 नवंबर से आठ पंचायत समिति मुख्यालयांे पर कौशल मेलांे का आयोजन होगा।
केयर्न एंटरप्राइजेज सेंटर के केन्द्राधीक्षक संयोग यादव ने बताया कि बेसिक इलेक्ट्रिशियन के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा उत्तीर्ण, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं मोबाइल हैडसेट रिपेयरिंग के प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी का बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उनके मुताबिक यह प्रशिक्षण दो माह आवासीय एवं एक माह ऑन जोब ट्रेनिंग आधारित होगा। उन्हांेने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे युवाआंे के चयन के लिए 21 नवंबर को सिणधरी, 22 को शिव, 23 को बाड़मेर, 25 को गिड़ा, 26 को धनाउ, 27 को चौहटन, 28 को सेड़वा एवं 29 नवंबर को बायतू पंचायत समिति मुख्यालय पर कौशल मेलांे का आयोजन होगा। इस दौरान अभ्यर्थियांे को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड अथवा मूल निवास प्रमाण की प्रतिलिपि लानी होगी।

बाडमेर, 20 नवंबर। जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान सोमवार को बाडमेर आएंगी। इस दौरान प्रभारी सचिव विभागीय योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान 25 नवंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं, बजट घोषणाओं, मुख्यमंत्री घोषणा पत्र इत्यादि की प्रगति की समीक्षा करेगी। उन्हांेने बताया कि विभागीय अधिकारियांे को प्रगति रिपोर्ट एवं अन्य सूचनाएं 22 नवंबर को प्रातः 10 बजे तक निर्धारित प्रारूप मंे भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

केन्द्रीय संयुक्त सचिव सुधांश पंत ने जैसलमेर अस्पताल का निरीक्षण किया,

केन्द्रीय संयुक्त सचिव सुधांश पंत ने जैसलमेर अस्पताल का निरीक्षण किया,

उपयुक्त साफ-सफाई बनाए रखने के लिए दिए कड़े निर्देश


जैसलमेर, 20 नवम्बर/ आकांक्षी कार्यक्रम के जिला प्रभारी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुधांश पंत ने बुधवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहिर राजकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और विभिन्न प्रबन्धों की जानकारी ली।

इस दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय के अधिकारीगण साथ थे।

उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की और चिकित्सा सेवाओं तथा सुविधाओं के बारे में फीडबेक लिया।

पंत ने अस्पताल की प्रयोगशाला को देखा तथा विभिन्न वार्डों के पुरुष व महिला सुविधालयों का अवलोकन किया एवं इनमें बदबू पर नाराजगी जाहिर करते हुए अस्पताल प्रबन्धन को निर्देश दिए कि नियमित एवं उपयुक्त साफ-सफाई की इस प्रकार व्यवस्था सुनिश्चित करें कि कहीं भी बदबू नहीं आनी चाहिए। उन्हाेंने अस्पताल परिसर में संचालित सुलभ सुविधालय का भी अवलोकन किया।

उन्होंने इस बारे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

केन्द्रीय संयुक्त सचिव ने जैसलमेर में ली आकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक,

केन्द्रीय संयुक्त सचिव ने जैसलमेर में ली आकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक,

अधिकारियों को दिए उच्चतम लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश,

समग्र विकास का सुनहरा स्वरूप दर्शाएँ, जिले को दिलाएं अग्रणी पहचान- सुधांश पंत

जैसलमेर, 20 नवम्बर/आकांक्षी कार्यक्रम के जिला प्रभारी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुधांश पंत ने जैसलमेर जिले के समग्र बुनियादी विकास के साथ ही आम जन को लोक सेवाओं तथा सुविधाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण समन्वय के साथ समर्पित भागीदारी निभाने के निर्देश दिए हैं।

संयुक्त सचिव सुधांश पंत ने बुधवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में आकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में यह आह्वान किया।

बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नीति आयोग के एडीपी गौरव द्विवेदी, सहायक निदेशक (लोक सेवा) भारतभूषण गोयल सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी तथा आकांक्षी कार्यक्रम की सहभागी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पीपीपी से सभी बिन्दुओं में प्रगति को आँकड़ों तथा छायाचित्रों के माध्यम से आकांक्षी कार्यक्रम की गतिविधियों को दर्शाया गया। खासकर स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, पशुपालन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, आधारभूत संरचना आदि पर विस्तार से समीक्षा की।

भरसक प्रयास करें, सभी मानदण्डों पर खरे उतरें

जिला प्रभारी सुधांश पंत ने आकांक्षी कार्यक्रम को बहुद्देश्यीय तरक्की के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि समग्र विकास की दृष्टि से यह कारगर भूमिका में सिद्ध होगा। सभी संबंधितों को चाहिए कि वे इस कार्यक्रम में सभी मानदण्डों पर खरे उतरते हुए जैसलमेर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल लाएं और इसके लिए भरसक प्रयास करें।

टीम जैसलमेर की सराहना

पंत ने इस कार्यक्रम से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विभागवार चर्चा करते हुए प्रगति की समीक्षा की और कहा कि जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में टीम जैसलमेर बेहतर कार्य कर रही है। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि सभी श्रेणियों में जैसलमेर देश में अपना नाम रोशन करने का गौरव हासिल करेगा।

पूर्ण समन्वय और सतत सम्पर्क पर जोर

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, विभाग और संबंधित संस्थाएं आपस में गहरा समन्वय और सतत सम्पर्क रखते हुए विभिन्न गतिविधियों का प्रभावी संचालन इस प्रकार करें कि व्यापक स्तर पर उपलब्धियां सामने आ सकें और परिवेश में बहुआयामी विकास का सुनहरा स्वरूप दृष्टिगोचर हो।

उन्होंने पूर्ववर्ती छमाही प्रगति और वर्तमान स्थिति की तुलनात्मक समीक्षा की और कहा कि आगामी समय में तरक्की का बेहतर ग्राफ दर्शाने के लिए लक्ष्यों के प्रति समर्पित होकर काम करें।

जिला कलक्टर ने दी प्रगति की जानकारी

जिला कलक्टर नमित मेहता ने संयुक्त सचिव सुधांश पंत का स्वागत किया और  जैसलमेर के समग्र विकास की योजनाओं, जिला प्रशासन के नवाचारों और गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ‘समृद्ध जैसाण’ से संबंधित प्रगति और कार्यक्रमों की जानकारी दी। नीति आयोग के एडीपी गौरव द्विवेदी ने जिले में आकांक्षी कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों व प्रगति पर जानकारी दी।

---000---

कृृषि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना 30 नवम्बर तक

कृृषि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना 30 नवम्बर तक 

जोधपुर, 19 नवम्बर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा कृृषि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए व कृृषि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में वृद्धि व राजस्व हानि को रोकने के लिए कृृषि कनेक्शन के अनाधिकृृत बढे हुए भार की स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना लागू की है । यह योजना 30 नवम्बर तक लागू रहेगी।
प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने बताया कि ऐसे कृृषक जो उसी कुएं पर दूसरी मोटर लगाकर भार वृद्धि करते है या दूसरे कुएं पर जो उसी खसरा, खेत, परिसर, मुरब्बा में हों, दूसरी मोटर चलाने के लिए भार बढाते है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा। पूर्व में दो मोटर स्वीकृत है व कृृषक उनके भार में वृद्धि करना चाहता है तो वह इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना के तहत यदि कृषि उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढा हुआ पाया जावे तो उनसे कोई पैनल्टी राशि नहीं ली जायेगी, उनके द्वारा धरोहर राशि 15 रूपये प्रति एचपी प्रतिमाह की दर से दो माह के लिए जमा करवाने पर भार नियमित कर दिया जायेगा।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि उपभोक्ता इस योजना का लाभ नहीं उठाते है तो इस योजना की अवधि समाप्ति पर चैकिंग के दौरान उनका भार स्वीकृृत भार से अधिक पाये जाने पर ऐसे उपभोक्ताओं से बढे हुए भार पर कृषि नीति के अनुसार राशि वसूली जायेगी।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि दो वर्ष तक कटे हुए कनेक्शनों को यदि उपभोक्ता भार वृद्धि के साथ जुड़वाना चाहता है तो वह इस योजना का लाभ ले सकता है। योजना अवधि में योजना का लाभ उठाने वाले कृषि उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक होने पर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि व नई 11 केवी लाइन एवं सब स्टेशन का खर्चा निगम द्वारा वहन किया जायेगा। यह योजना 31 अगस्त 2019 तक जारी कृषि कनेक्शन पर लागू होगी। उन्होंने बताया कि योजना लागू होने के दौरान किसी उपभोक्ता की बढे हुए भार की वीसीआर भरी जा चूकी है तो वह भी इस योजना के प्रावधान के अनुसार नियमित की जायेगी। उन्होंने बताया कि योजना की समाप्ति के बाद भार सत्यापन के लिए विषेष अभियान चलाया जायेगा।


जोधपुर डिस्काॅम प्रबंध निदेषक विभिन्नवृतों में 
6 दिन जनसुनवाई करेंगे

जोधपुर, 19 नवम्बर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेषक श्री अविनाष सिंघवी डिस्काॅम के विभिन्न वृतों में 20 नवम्बर से 6 दिवसीय दोरे पर जनसुनवाई करेंगे।
प्रावैधिक सहायक, प्रबंध निदेषक बीएल दहिया ने बताया कि प्रबंध निदेषक 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे जालोर वृत, 21 को प्रातः 10 बजे हनुमानगढ़ वृत, 22 व 23 को प्रातः 10 बजे जिलावृत बीकानेर, 26 को प्रातः 10 बजे बाड़मेर वृत व 27 नवम्बर को प्रातः 10 बजे जैसलमेर में जन सुनवाई करेंगे व फीडर इंचार्ज से फीडबैक लेगें एवं वृत के कार्यो की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित अधीक्षण अभियंता नोडल अधिकारी होंगे।

जयपुर 5000 रूपये इनामी व टॉप 10 में शुमार बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफतार*

जयपुर 5000 रूपये इनामी व टॉप 10 में शुमार बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफतार*

जयपुर 20 नवम्बर। सीकर जिले की थाना रानोली पुलिस ने नीमकाथाना एसएचओ की सूचना पर वारदात की फिराक में अपने साथियों का इंतजार कर रहे 5000 रूपये इनामी व टॉप 10 में शुमार बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफतार किया है।
       पुलिस अधीक्षक सीकर डॉ गगनदीप सिंगला ने बताया कि अति पुलिस अधीक्षक सीकर श्री देवेन्‍द्र शर्मा के निर्देशन में सी आे ग्रामीण सीकर श्री राजेश आर्य के नेतृत्‍व मे वांछित व ईनामी अपराधीयों को पकङने के लिए चलाए जा रहे अभियान के लिए रानोली थाने से थानाधिकारी श्री पवन कुमार चौबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
       डॉ सिंगला ने बताया कि मंगलवार को सांयकालिन गश्‍त के दौरान थानाधिकारी रानोली श्री चौबे को एसएचओ सदर नीमकाथाना श्री मनीष कुमार ने बताया कि भादूसर थाना लक्ष्‍मणगढ निवासी 5000 रुपये ईनामी अपराधी अनुज जाट (27) खण्डेला रोड तहसील के पास किसी वारदात की फिराक में अपने दोस्‍तो का इंन्‍तजार कर रहा है।
       उन्होंने बताया कि सूचना पर थानाधिकारी रानोली ने टीम के साथ खण्‍डेला तहसील के पास पहुॅचकर अभियुक्त अनुज जाट को एक देशी कट्टा 315 बोर के गिरफ्तार किया गया।
    डॉ सिंगला ने बताया कि हार्डकोर व सक्रिय बदमाश्‍ा अनुज जाट हरियाणा की अवैध शराब तस्‍करी का शराब कारोबारिया है। आरोपी के विरुद्ध सीकर व झुंझुनू जिले के विभिन्न थानों में 15 मामले दर्ज हुए है। 

बाडमेर पिछले सभापति के कार्यकाल से सबक लेकर तय करना होगा सभापति विधायक को* *विकास की सोच और निर्णय क्षमता लेने वाला हो सभापति*

*बाडमेर पिछले सभापति के कार्यकाल से सबक लेकर तय करना होगा सभापति विधायक को*

*विकास की सोच और निर्णय क्षमता लेने वाला हो सभापति*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*बाडमेर विधायक मेवाराम जैन का यह बयान बाडमेर के  लोग भूले नही है की मेने निकृष्ट व्यक्ति को सभापति बनाया ।बाडमेर की जनता मुझे माफ़ करे।।अब चूंकि तीसरी बार कांग्रेस का बोर्ड बनने जा रहा है।।

इस बार भी सभापति के चयन की जिम्मेदारी विधायक मेवाराम जैन पे रहेगी।पिछले दो बोर्डो में उनके लोग ही सभापति बने।उषा जैन और लूणकरण बोथरा।।उषा जैन का कार्यकाल कोई विशेष राहत देने वाला नही रहा।विधायक और जैन के बीच छतीस का आंकड़ा रहा।मसलन शहर का विकास अवरुद्ध हुआ फिर आये विधायक के खास माने जाने वाले लूणकरण बोथरा।।इनकी नकारात्मक कार्यशैली ने शहर का भट्टा बिठा दिया।पार्षदों से लेकर आयुक्त, परिषद कर्मचारी तक दुखी हो गए।मगर पांच सालों में विधायक ने न पार्षदों की सुनी न पब्लिक की।।विधायक चाहते तो सभापति की नकारात्मक कार्यशैली को लेकर उन्हें हटा सकते थे।मगर गुरु चेले का प्रेम था कि बोथरा जी ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया।।विधायक को अंत मे कहना पड़ा कि मेरे से गलती हो गई जो ऐसे निकृष्ट व्यक्ति को सभापति बनाया।।खैर अब तीसरा अवसर आन पड़ा है सभापति का फिर विधायक के खास माने जाने वाले दावेदारों की सूची में सबसे ऊपर है।।फिर योग्यता कोई मायने रखेगी या नही यह आने वाला वक़्त बताएगा। विधायक शहर का विकास और जनता की समस्याओं का सकारात्मक निराकरण चाहते है तो उन्हें दबंग,निर्णय लेने की क्षमता वाला,साफ सुथरी छवि,सकारात्मक सोच वाले योग्य व्यक्ति को जजिम्मेदारी देनी चाहिए।।विधायक राजनीति में परिपक्व है।।चाणक्य नीति और चलते है।।अब्दुल हादी और वृद्धि चंद जैन सरीखे नेताओ की राजनीति के समकक्ष अभी वे नहीं पहुंचे मगर उनके आसपास जरूर है।।राजनीति सोच के साथ उन्हें बाडमेर की जनता की भावनाओ का भी ख्याल रखना होगा।यस मेन को सभापति बनाने से अच्छा होगा इस बार बाडमेर को विकास पुरुष सभापति के रूप में दे।साथ ही सभापति को कार्य करने की भी छूट दे।।ताकि जनता का कार्य आसानी से हो।।नगर परिषद में दलाली प्रथा भी खत्म करनी होगी।जो गिरोह लम्बे समय से नगर परिषद में भरष्टाचार की जड़े जमाए बेठे है उनसे भी मुक्ति दिलानी होगी ताकि कार्मिक अपना काम सही तरीके से करे। नगर परिषद बाडमेर राजस्थान भर में भरस्टाचार को लेकर बदनाम है।।इस दागी छवि से भी मुक्ति दिलानी होगी।साथ ही अद्धिकारियो पर काम थोपने की परिपाटी बन्द करनी होगी।।यह जनता की आवाज़ है बाकी निर्णय विधायक को करना है कि जनता को कैसा सभापति देना है।

जेसलमेर संगठन प्रभारी विश्नोई के जेसलमेर आगमन पर कांग्रेस कार्यकार्रता करेंगे विरोध*

जेसलमेर संगठन प्रभारी विश्नोई  के जेसलमेर आगमन पर कांग्रेस कार्यकार्रता करेंगे विरोध*

*जेसलमेर जैसलमेर कांग्रेस के संगठन प्रभारी हीरालाल विश्नोई के गुरुवार को जेसलमेर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया जाएगा।।सूत्रों ने बताया कि जेसलमेर नगर परिषद चुनावो में जिस तरह कांग्रेस को हराया गया विश्नोई के मनमाने फैसले भी उत्तरदायी है।।उन्होंने बताया कि विश्नोई संगठन में गुटबाजी को बढ़ावा देने के साथ संगठन को तहस नहस कर रहे है।।इसी के चलते गुरुवार को उनके जेसलमेर आने पर जोरदार विरोध प्रकट किया जाएगा।।कार्यक्रताओं ने बताया को विश्नोई का बिशेष स्वागत होगा*

टैंक के नीचे दबने से एक जवान की मौत एक अन्य घायल

टैंक के नीचे दबने से एक जवान की मौत एक अन्य घायल

जैसलमेर जिले के पोकरण में जारी सेना के युद्धाभ्यास के दौरान हादसे में सेना के एक जवान को अपनी जान गंवानी पड़ी वंही एक और जवान घायल है. फलसुंड गाँव के किसी इलाके में ये हादसा हुवा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को फलसुंड में सेना द्वारा टैंकों की एक्सरसाइज के दौरान लोडिंग के दौरान टैंक के नीचे दबने से एक जवान का निधन हो गया, इस हादसे में एक अन्य जवान गंभीर घायल हो गया जिसे जोधपुर रैफर किया गया है.

मृतक जवान का नाम यादव परमेश्वर और घायल का आर.डी. दीक्षित बताया जा रहा है.

गौरतलब है कि जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाके में कई जगहों पर सेना का युद्धाभ्यास जारी है, जिसमें हादसों के दौरान सेना के जवान चोटिल होते रहते है और कई बार जान भी गंवाते है.

फलसुंड थानाधिकारी देवकिशन ने बताया कि फलसुंड में टैंक को वाहन में लोड करते समय हादसा हुवा और दोनों जवान चपेट में आ गए.

सेना पुलिस भी मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

मंगलवार, 19 नवंबर 2019

जैसलमेर सभापति को लेकर दोनो दलों में फंसा गुटबाज़ी का पेंच* *कांग्रेस के पास दावेदारों की फौज,भाजपा में दो नामों की चर्चा*

जैसलमेर सभापति को लेकर दोनो दलों में फंसा गुटबाज़ी का पेंच*

*कांग्रेस के पास दावेदारों की फौज,भाजपा में दो नामों की चर्चा*

*सभापति पद के चुनाव पर पहला रियेक्सन बाडमेर न्यूज़ ट्रैक का*

जैसलमेर नगर परिषद चुनावो के नतीजों ने भाजपा और कांग्रेस दोनो को टेंशन में डाल दिया।।सभापति पद के लिए दोनो दलों में कशमकश चल रही है। कांग्रेस के पास सभापति दावेदारों की फौज खड़ी है।तो भाजपा में दो नाम प्रमुखता से चल रहे है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि भाजपा में पूर्व विधायको का एक गुट  वार्ड तीन से विजयी हजूरी समाज के चरनजीत सिंह पर तो पूर्व विधायक का दूसरा गुट वार्ड 15 से विजयी श्रीमती सरला शर्मा पर दांव खेलना चाहते है।।एक गुट का मानना है कि हजूरी समाज के उम्मीदवार के नाम पर कांग्रेस में सेंध आसानी से लगाई जा सकती है।निर्दलीय उम्मीदवार भी समाज के नाम साथ आ सकता है।तो दूसरा गुट श्रीमती सरला शर्मा के नाम पर कांग्रेस में सेंधमारी का दावा कर रहा है।।किसके नाम का पिटारा खुलेगा यह आने वाले दो तीन दिन में ही तय होगा।।इधर कांग्रेस के पास हरि वल्लभ कल्ला,पवन सुदा, सुमार खान,निर्मल रियानी,विक्रम सिंह ,कमलेश छंगाणी सभापति के प्रबल दावेदार है।।विधायक गुट के सभापति के दावेदार लाइन से जीते है।इन सब पर सहमति सम्भव नही।इनमें से एक का नाम तय करने का सीधा मतलब पार्टी में फाड़।।विधायक गुट फिलहाल इन दावेदारों को एक एक बुलाकर सभापति बनाने का बोल रहे है तो फ़क़ीर गुट के साथ साथ प्रभारी मंत्री बी डी कल्ला की एकमात्र पसन्द हरिवल्लभ कल्ला है। कांग्रेस में सर्वसम्मति के आसार नजर नही आ रहे।।ऐसे में कांग्रेस में सभापति का नाम हाई कमान द्वारा तय किये जाने की पूरी संभावना है।।हाई कमान नाम तय करने के साथ सर्वसम्मति के निर्देश दे सकते है।।पार्टी पर्यवेक्षक के बुधवार को जेसलमेर पहुंचने की संभावना है।।बहरहाल सभापति के संभावित नामो को लेकर चर्चा शहर में जोरो पर है।समस्या दोनो दलों के सामने एक ही है कि बहुमत दोनो के पास नही। निर्दलीय प्रत्यासी सभापति के भाग्य का पिटारा खोलेगी।इसके अलावा क्रोस वोटिंग ही सभापति तय करेगी।।विधायक गुट के पास एक निर्दलीय आ चुका है तो दूसरे गुट के पास पांच से सात पार्षद निर्णायक है।।पूर्व सभापति अशोक तंवर की अहम भूमिका रहेगी।।उनके जीते समर्थक जिनके पक्ष में जाएंगे वो ही सभापति होगा ऐसी चर्चा भी है।।गुटबाज़ी में फंसे दोनो दलों की सर्व सम्मति किसी एक एक नाम पर बनने की संभावना कम लग रही है।।समाजों के नाम पर कौनसा दल दूसरे दल में सेंधमारी करती है यह भी महत्वपूर्ण रहेगा।।