बाड़मेर पुणे से सेल्फ ड्राईव पर किराये पर ली कार राजस्थान में बेची, कार सहित दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार अवैध एवं संदिग्ध वाहनों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत सिणधरी पुलिस द्वारा पुणे (महाराष्ट्र) से सेल्फ ड्राईव बेसिस पर वाहन किराये पर लेकर वाहन का गबन करने पर चोरी का वाहन खरीदने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपीगण के कब्जे से वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।
श्री जेठाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी ने बताया कि दिनांक 20.11.2019 को प्रार्थी श्री षिवमसिंह सिटी हैड ।ै श्रनेजतपकम ज्वनते ंदक ज्तंअमसे च्अज स्जक पुणे ने थाना पर उपस्थित होेकर बताया कि हमारी कम्पनी मोबाईल एप्प एवं वेबसाईट द्वारा सेल्फ ड्राईव कार रेंटल सर्विस प्रोवाईड करती है। इसी सर्विस के तहत हमारी कम्पनी के वाहन को दिनांक 05.11.2019 को पुणे से बुक करने के बाद वाहन को वापिस कम्पनी में जमा नहीं करवाया गया है। तथा मुलजिमान द्वारा वाहन को गबन कर लिया गया है। वाहन की तलाष करावें। जिस पर थाना से श्री निम्बाराम हैड कानि 708 के नेतृत्व में विषेष टीम का गठन कर वाहन की तलाष पतारसी की गई तथा वाहन में लगे जीपीएस एवं मुखबिर सूचना की सहायता से दिनांक 20.11.2019 को सांय वाहन को दस्तयाब कर मुलजिमान 1. हंसाराम पुत्र तुलछाराम जाति जाट निवसी केरला प्याउ टापरा पुलिस थाना बालोतरा एवं 2. नेमाराम पुत्र मांगाराम जाति देवासी निवासी खारडा धोरा टापरा को गिरफ्तार किया गया है। मुलजिमान द्वारा वाहन पर लगी मूल नम्बर प्लेट हटाकर फर्जी नम्बर प्लेट का इस्तेमाल किया जा रहा था ताकि वाहन स्थानीय क्षेत्र में घूमने पर किसी को शक नहीं हो। इस सम्बंध में थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार मुलजिम
1.हंसाराम पुत्र तुलछाराम जाति जाट निवसी केरला प्याउ टापरा पुलिस थाना बालोतरा
2.नेमाराम पुत्र मांगाराम जाति देवासी निवासी खारडा धोरा टापरा
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम
श्री जेठाराम निपु थानधिकारी सुपरविजन अधिकारी, श्री निम्बाराम हैड कानि., श्री आईदानराम कानि, श्री रामाराम कानि., श्री उदाराम कानि., श्री नारायण कानि.,
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार अवैध एवं संदिग्ध वाहनों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत सिणधरी पुलिस द्वारा पुणे (महाराष्ट्र) से सेल्फ ड्राईव बेसिस पर वाहन किराये पर लेकर वाहन का गबन करने पर चोरी का वाहन खरीदने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपीगण के कब्जे से वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।
श्री जेठाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी ने बताया कि दिनांक 20.11.2019 को प्रार्थी श्री षिवमसिंह सिटी हैड ।ै श्रनेजतपकम ज्वनते ंदक ज्तंअमसे च्अज स्जक पुणे ने थाना पर उपस्थित होेकर बताया कि हमारी कम्पनी मोबाईल एप्प एवं वेबसाईट द्वारा सेल्फ ड्राईव कार रेंटल सर्विस प्रोवाईड करती है। इसी सर्विस के तहत हमारी कम्पनी के वाहन को दिनांक 05.11.2019 को पुणे से बुक करने के बाद वाहन को वापिस कम्पनी में जमा नहीं करवाया गया है। तथा मुलजिमान द्वारा वाहन को गबन कर लिया गया है। वाहन की तलाष करावें। जिस पर थाना से श्री निम्बाराम हैड कानि 708 के नेतृत्व में विषेष टीम का गठन कर वाहन की तलाष पतारसी की गई तथा वाहन में लगे जीपीएस एवं मुखबिर सूचना की सहायता से दिनांक 20.11.2019 को सांय वाहन को दस्तयाब कर मुलजिमान 1. हंसाराम पुत्र तुलछाराम जाति जाट निवसी केरला प्याउ टापरा पुलिस थाना बालोतरा एवं 2. नेमाराम पुत्र मांगाराम जाति देवासी निवासी खारडा धोरा टापरा को गिरफ्तार किया गया है। मुलजिमान द्वारा वाहन पर लगी मूल नम्बर प्लेट हटाकर फर्जी नम्बर प्लेट का इस्तेमाल किया जा रहा था ताकि वाहन स्थानीय क्षेत्र में घूमने पर किसी को शक नहीं हो। इस सम्बंध में थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार मुलजिम
1.हंसाराम पुत्र तुलछाराम जाति जाट निवसी केरला प्याउ टापरा पुलिस थाना बालोतरा
2.नेमाराम पुत्र मांगाराम जाति देवासी निवासी खारडा धोरा टापरा
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम
श्री जेठाराम निपु थानधिकारी सुपरविजन अधिकारी, श्री निम्बाराम हैड कानि., श्री आईदानराम कानि, श्री रामाराम कानि., श्री उदाराम कानि., श्री नारायण कानि.,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें