बुधवार, 6 नवंबर 2019

जैसलमेर ओएलएक्स पर फाईनेंस कम्पनी बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश ठग फाईनंेस कम्पनी का मुखिया गिरफतार

जैसलमेर   ओएलएक्स पर फाईनेंस कम्पनी बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
ठग फाईनंेस कम्पनी का मुखिया गिरफतार

olx के लिए इमेज परिणाम

 जैसलमेर  प्रार्थी श्री सुनिल गिरी पुत्र जगदीश गिरी जाति गोस्वामी उम्र 24 साल निवासी वार्ड 02 पोकरण ने एक लिखित रिपोर्ट न्यायालय मे पेश की कि दिनांक 13.11.2018 को ओएलएक्स पर को विशाल फाईनेस का एड था तथा उसके साथ मुल्जिम संख्या एक विशाल के मोबाईल नम्बर थे तथा एड में बिजनेस लोनए एज्युकेशन लोन व पर्सनल लोन का लिखा हुआ था। एड देखकर के परिवादी ने मुल्जिम संख्या एक के दिये हुए नम्बरों पर कॉल किया तो विशालसिंह ने बात की व पहचान दस्तातेजों पर 80,000 रू का लोन 2 प्रतिशत बयाज की दर से देना बताया तथा परिवादी से दस्तावेज व्हाटसएप पर दस्तावेज भेजने हेतु कहा जिस पर परिवादी ने अपना आधार कार्ड परिचय पत्र व सम्पूर्ण दस्तावेज वाटस एप्प पर मुल्जिम संख्या एक को भेजेक मुल्जिम संख्या एक ने परिवादी के दस्तावेज देखकर कहा कि तुम्हारे दस्तावेज अधुरे है लोन नहीं हो सकता जिस पर परिवादी ने कहा ठीक है दिनांक 14ण्11ण्2018 बाद मुल्जिम संख्या एक ने परिवादी को फोन किया तथा फोन पर कहा कि मेरे बोस से बात करो तथा मुल्जिम संख्या दो अमरजीत सिंह से बात करवाई तथा कहा कि इन दोनों ने कहा कि हम आपकों 3,50,000 रू का लोन दे देगें आपको 3 प्रतिशत कमीशन देना पडेगा तथा वापिस पूरे दस्तावेज मांगे फिर दोनों मुल्जिमानों ने दस्तावेज कमी पूर्ति के नाम पर 2000 पूरे खाते में डालने के लिये कहा जिस पर मुझ परिवादी ने मुल्जिम विशालसिंह के खाता मुल्जिम के दिये खाते पर 2000 रू जमा करवाये इस प्रकार मुल्जिम फाईल तैयार करने व दस्तावेज पूर्ति के नाम पर कभी 500 कभी 2000 कभी 1000 रू तथा कभी 3000 रू डालने के लिए कहने लगे जिस पर मुझ परिवादी ने उनके कहे अनुसार फाईल तैयार करने व कमी पूर्ति करने के नाम पर पैसे डाले तथा एक और खाता धारक मानसी ठाकुर के नम्बर दिये तथा 3000 रू डालने के लिये कहा जिस पर 3000 रू परिवादी ने जमा करवाये इस प्रकार तीनों मुल्जिमान ने आपराधिक षडयन्त्र रचकर लोन के नाम पर 80,000 अक्षरे अस्सी हजार रूण् परिवादी से ठग लिये। परिवादी ने 80,000 रू जमा करवाये । वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर माल मुल्ज्मि पतारसी शुरू की गयी।
टीम का गठन
           घटना की गभीरता से देखते हुवे ठगी के प्रकरणों पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष कुमार बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम चैधरी के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे उनि दलपतसिह उनि कानि सुभाष विष्नोई, सुखराम व साईबर सेल जैसलमेर से हैड कानि मुकेश बीरा की टीम गठित की गयी।

टीम द्वारा कार्यवाही
टीम द्वारा मुल्जिमानो की तलाश जोधपुर षहर मे जगह बजगह की साइबर सैल से लगातार तकनीकी सहायता व सुत्रो की मदद से नजर रखी गयी व इसी दौरान दिनांक 05.11.2019 के दिन मे गठित टीम द्वारा उक्त मुल्जिम विषालसिह पुत्र तेजसिह जाति सिख निवासी 1 ग 11 ए मधुबन हाउसिग बौर्ड पुलिस थाना बासनी जोधपुर को दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की तो ओएलएक्स पर अपनी विशाल फाईनेस के नाम से एक साईट बनाकर लोगो को लोन दिलवाने का झासा देकर लोन देने व लोन की फाईल तैयार करवाने के नाम पर फर्जीवाडा कर लोगो से पैसे ऐठता है। उक्त मुल्जिम द्वारा सुनीलगिरी के साथ धोखाधडी करना स्वीकार किया गया जिनसे गहन पुछताछ जारी है और भी वारदात का खुलासा हो सकता हैं।

जैसलमेर हाफिज सईद के पश्चिमी राजस्थान की सीमा से आंतकवादियो की घुसपैठ की सुचना के बाद ,सीमा सुरक्षा बल को 10 अतिरिक्त बटालियन बॉर्डर पर भेजने के दिए निर्देश


 जैसलमेर  हाफिज सईद के पश्चिमी राजस्थान की सीमा से आंतकवादियो की घुसपैठ की सुचना के बाद ,सीमा सुरक्षा बल को 10 अतिरिक्त बटालियन बॉर्डर पर भेजने के दिए निर्देश


पाकिस्तान के साथ लगातार तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल को 10 अतिरिक्त बटालियन बॉर्डर पर भेजने के दिए निर्देश

जैसलमेर पाकिस्तान के साथ लगातार तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल को 10 अतिरिक्त बटालियन बॉर्डर पर भेजने के निर्देश दिए हैं। एक बटालियन में एक हजार सैनिक होते हैं। ये 10 हजार अतिरिक्त सीमा प्रहरी जम्मू-कश्मीर से गुजरात से सटी अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात होंगे। इसके अलावा पाकिस्तान से सटी सरहद के कुछ स्थानों पर ड्रोन और अन्य निगरानी उपकरणों के जरिए नजर रखी जा रही है। इनसे मिल रहे फीडबैक के आधार पर भी सीमा प्रबंधन की कवायद शुरू की गई है। सीमा पर तारबंदी पर कई जगह ऑटोमेटिक इलेक्ट्रोनिक डिवाइस लगाए हैं। इनकी मॉनिटरिंग के लिए बॉर्डर के समीप कंट्रोल रूम स्थापित किया है। सूत्रों का कहना है कि जम्मू – कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद बौखलाई पाक सेना बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या बढ़ाने के साथ चरमपंथियों के समूह भी इकठ्ठा कर रही है। पाक खुफिया एजेंसी आइएसआइ और बलूच रेजिमेंट ने आर्मी बेस कैंप के पास बंकर बनाने शुरू कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ बढ़ाने के लिए पाकिस्तानी सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर आतंकियों को फायरिंग कवर देकर घुसपैठ करवाने की कोशिश में लगी है। भारतीय एजेंसयिों ने पाकिस्तान से लगती सीमा पर करीब एक हजार ‘लूप होल’ चिह्नित किए हैं, जहां से घुसपैठ या तस्करी की आशंका बनी रहती है।

लश्कर ने शुरू किया रिक्रूटमेंट

लश्कर-ए-तैयबा ने पाकिस्तान – अफगानिस्तान सीमा से लगते स्वात वैली, पेशावर, क्वेटा के जनजातीय इलाके में चरमपंथियों की भर्ती शुरू की है। आइएसआइ और चरमपंथी संगठन पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कश्मीरी जिहाद नाम से कंट्रोल रूम स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। चरमपंथी संगठन अपने संसाधन और आतंकियों को अफगानिस्तान के जनजातीय इलाकों से जम्मू कश्मीर में शिफ्ट करने की योजना पर भी काम कर रहे हैं। लश्कर के मीरपुर और सियालकोट स्थित आंतकवादी कैंप को फिर से सक्रिय किया गया है। लश्कर का ‘सैकंड इन कमांड’ और हाफिज सईद का बेटा तलहा सईद इनका नेतृत्व कर रहा है,हाफिज सईदकी स्वयं सेवी संस्था के इन क्षेत्रो में हर गांव में केंद्र खोले हुए हे ,हाफिज सईद अक्सर सिंध प्रान्त के इन क्षेत्रो में आता रहता हैं,इन केन्द्रो के माध्यम से सईद आंतकवादी केम्पों का संचालन करता हैं , मुम्बई बम कांड की तर्ज पर इसी पश्चिमी राजस्थान के रास्ते प्रशिक्षित आंतकवादियो की घुसपैठ करवा सकता हैं


chandan singh bhati 
7597450029

जैसलमेर*भारतीय सेना का जवान सैन्य सूचनाऐं लीक करने के आरोप में गिरफ्तार*



जैसलमेर*भारतीय सेना का जवान सैन्य सूचनाऐं लीक करने के आरोप में गिरफ्तार*

जैसलमेर  7 नवम्बर। सरहदी जिले जैसलमेर में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में परमाणु नगरी पोकरण से सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया ,सीआईडी इन्टेलिजेन्स द्वारा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई.एस.आई. की लेडी एजेंट के हनीट्रेप में फंसकर भारतीय सेना की सामरिक महत्व की सूचनाऐं साझा करने वाले पोकरण आर्मी ऐरिया में तैनात विचित्र बेहरा को गिरफ्तार किया गया।

      विचित्र बेहरा की गतिविधियां संदिग्ध होना जानकारी में आने पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, इन्टेलिजेन्स के निर्देशन में सीआईडी इन्टेलिजेन्स द्वारा विचित्र की गतिविधियों पर सतत निगरानी प्रारम्भ की गई। निगरानी के दौरान जानकारी में आया कि विचित्र बेहरा पाकिस्तान एजेंट से फेसबुक एवं वाट््सअप के माध्यम से निरन्तर सम्पर्क में है एवं सूचनाएं साझा कर रहा है। विचित्र बेहरा इन सूचनाओं के एवज में पाकिस्तानी एजेंट से धनराशि की मांग करता है एवं वांछित राशि अपने बैंक खातें में ट्रांसफर करवाता है। इसें पूछताछ हेतु केन्द्रीय पूछताछ केन्द्र जयपुर बुलाया गया।
     पूछताछ के दौरान विचित्र ने बताया कि महिला एजेंट ने फेसबुक के माध्यम से लगभग दो वर्ष पूर्व दोस्ती की थी। यह महिला प्रारम्भ में फेेसबुक चैट करती थी एवं पिछले एक वर्ष से व्हाट्सअप विडियों काॅल के माध्यम से सम्पर्क करती थी। काॅल के दौरान यह महिला अंतरंग बातों में उलझाकर सैन्य जानकारी प्राप्त करती थी। विचित्र द्वारा प्रेषित सूचनाएं सही होने व इसके बैंक खाते में पैसे जमा होने की तस्दीक होने पर विचित्र के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम के तहत स्पेशल पुलिस स्टेशन जयपुर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया तथा बाद अनुसंधान विचित्र बेहरा को धारा 3 शासकीय गुप्त बात अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
                                          ---------

बाड़मेर अवैध बजरी परिवहन करते हुए 03 डम्पर जब्त

बाड़मेर अवैध बजरी परिवहन करते हुए 03 डम्पर जब्त


बाड़मेर     शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध बजरी खनन व परिवहन पर रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक, वृत गुड़ामालानी के सुपरविजन तथा थानाधिकारी श्री जेठाराम नि.पु. पुलिस थाना सिणधरी के निर्देशन में दिनांक 05.11.2019 की रात्रि में श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि 854 प्रभारी पुलिस चैकी पायलाकंला द्वारा दौराने गश्त अवैध बजरी खनन कर बिना रवन्ना/राॅयल्टी रसीद के परिवहन करते हुए पाये जाने व कागजात के अभाव में धारा 207 एमवी एक्ट में 03 डम्पर अवैध बजरी से भरे हुए को डिटेन कर पुलिस थाना सिणधरी परिसर में खड़े करवाये जाकर वाहनों में अवैध बजरी भरी होने बाबत खनन विभाग, बाड़मेर को अग्रीम कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है।

बाड़मेर शादी करवाने के नाम पर ठगी कर रूपये हडपने वाला मुख्य दलाल गिरफ्तार

बाड़मेर   शादी करवाने के नाम पर ठगी कर रूपये हडपने वाला मुख्य दलाल गिरफ्तार
लुटेरी दुल्हन के लिए इमेज परिणाम
बाड़मेर   पुलिस अधीक्षक बाडमेर   षरद चैधरी के निर्देषानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड व पेंडिंग प्रकरणों के त्वरित निस्तारण बाबत् चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपत सिंह व वृताधिकारी वृत बालोतरा श्री सुभाष चंद्र के सुपरविजन में प्रकरण सं. 200 दिनांक 19.9.2019 धारा 420,406,495,384,504,506,120 बी भादस पीएस सिवाना में दलाल मुख्य आरोपी दिलीप कुमार पुत्र मूलचंद जाति जैन उम्र 35 साल निवासी भंडारियों का वास पचपदरा पुलिस थाना पचपदरा जिला बाडमेर को आज गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण 

  परिवादी श्री सुरेष कुमार पुत्र धनराज जाति जैन निवासी ललवाणियों का वास, सिवाना जिला बाडमेर ने इस आषय की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी कि दलाल दिलीप कुमार ने प्रार्थी को अच्छे घर में षादी करवाने का झूठा आष्वासन देकर एलिस उर्फ टीना पुत्री राजेष कुमार के साथ उनके माता पिता के साथ मिलकर षडयंत्र बनाकर षादी करवा दी। दलाल व टीना के परिवार वालों ने परिवादी सेे कुल 2.5 लाख रूपये लिये तथा कोर्ट में षादी करवायी। कुछ समय तक टीना सुरेष के साथ रही। फिर वापस झालरापाटन चली गयी। बाद में परिवादी को पता चला कि टीना उर्फ एलिस की षादी तो पूर्व में बालोतरा हो रखी है तथा सगाई की रस्म पादरू में हो रखी हैं। इसकी जानकारी होने पर परिवादी की पत्नि पुनः ससुराल नहीं आयी। उक्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस थाना सिवाना में मुकदमा सं. 200 दिनांक 19.9.2019 धारा 420, 406, 495, 384, 504, 506, 120बी भादसं में दर्ज कर अनुसंधान किया गया।

तरीका वारदात 


गिरफ्तारषुदा मुलजिम दिलीप कुमार ने दौराने पूछताछ बताया कि आज से करीब मेरी 02 साल उसकी मुलाकात राकेष षर्मा निवासी जोधपुर से बालोतरा से जोधपुर जाने वाली बस के सफर के दौरानं हुयी। राकेष षर्मा षादी करवाने का काम करवाता था। वह लडकियाॅ लाता था। मुझे उसने ऐसे कुंवारे तथा इच्छुक लडके ढंूढकर लाने को कहा जो अच्छे पैसे दे सके तथा फिर कोई कार्यवाही नहीं कर सके। मुलजिम ने राकेष षर्मा के कहने पर 02 लडकों की षादी पैसे लेकर करवायी थी। उसके बाद मुलजिम दिलीप कुमार ने स्वयं ही लडकी व लडका ढूंढकर षादी करवाना षुरू कर दी। मुलजिम ने परिवादी सुरेष कुमार की षादी जिस टीना नाम की लडकी से करवायी थी, उसकी षादी उसने स्वयं पहले बालोतरा में करवायी थी। बालोतरा वालों से कुल 3.5 लाख व परिवादी से 2.50 लाख रूपये लिये थे। इसके अलावा मुलजिम ने सिवाना व  मोकलसर से व्यक्तियों से भी फर्जी षादी करवाकर लाखों रूपये हडप लिये। मुलजिम करीब डेढ दो साल अपने कपडों का धंधा छोडकर षादी की दलाली का काम ही कर रहा है।  मुलजिम दिलीप कुमार से अन्य वारदातांे के बारे मे तथा षरीक मुलजिमानों के बारे में गहनता से अनुसंधान जारी है।  मुलजिम को दस्तयाब करने में थानाधिकारी श्री दाउद खान, बाबूराम एएसआई, कानि. कुलदीपसिंह व जामीन खान का योगदान रहा।












बाड़मेर अवैध देषी षराब के साथ एक आरोपी व सप्लायर स्थायी वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर अवैध देषी षराब के साथ एक आरोपी व सप्लायर स्थायी वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता 

          बाड़मेर  शरद चैघरी पुलिस अधीक्षक द्वारा निकाय चुनावों के मध्यनजर अवैध षराब की बिक्री व परिवहन की रोकथाम व वांछित अपराधियो की धरपक्कड़ हेतु चलायें जा रहे विषेष अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में थानाधिकारी सिवाना श्री दाउद खान मय पुलिस टीम द्वारा सरहद नाल गांव में एक बाडे मे छुपाकर रखे गये अवैध देषी शराब से भरे 167 पव्वे बरामद कर आरोपी जोधाराम पुत्र पाबूराम जाति भील निवासी नाल पुलिस थाना सिवाना को गिरफ्तार किया। आरोपी ने दौराने पूछताछ उक्त देषी षराब षेरसिंह पुत्र कालूसिंह जाति राजपूत निवासी सिनेर पुलिस थाना सिवाना द्वारा सप्लाई करना बताया। सप्लाई करने वाला आरोपी पुलिस थाना सिवाना का स्थायी वारंटी होने से मुखबीर ईतला व तकनीकी आधार पर गिरफ्तारी के भरसक प्रयास कर देर रात गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। उक्त कार्यवाही में थानाधिकारी सिवाना के साथ कानि. धर्मपाल नं 855, कानि. भरत नं. 1666, कानि. कुलदीपसिह 336, कानि. चंद्रपालसिंह 869,कानि. चंपालाल 44, कानि. रेषमाराम 1819,रमेषचंद कानि 1822 व महिला कानि. उषा 735 का योगदान रहा।




बाड़मेर पशु चोर गिरोह का पर्दाफाष, अन्तर्राज्जीय गैंग के तीन अभियुक्तो गिरफ्तार करने में सफलता

  बाड़मेर पशु चोर गिरोह का पर्दाफाष, अन्तर्राज्जीय गैंग के तीन अभियुक्तो गिरफ्तार करने में सफलता     

बाड़मेर  गुमनाराम पुत्र भीयांराम जाति जाट निवासी लोहीडा, ग्राम पंचायत नाकोडा पीएस सिणधरी जिला बाडमेर हाल जेठाराम पुत्र दुदाराम जाति जाट निवासी सियोलो का बेरा डेर वाला की एवड मे से दिनांक 04.09.2019 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा 30 भेड़, 20 बकरीयां व 10 बकरों को चोरी कर ले गये व उसी रात्रि में अमराराम पुत्र वरधाराम मेघवाल निवासी पिपराली पीएस गुडामालानी वाले के बाडे से भी करीबन 30-32 भेडें व बकरीयां चोरी कर ले जाने के संबंध में पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रकरण संख्या 220 दिनांक 05.09.2019 धारा 379 भादस में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसध्ंाान शुरू किया गया।
पुलिस टीम का गठन व प्रकरण का खुलासा:- उक्त घटना को जिला पुलिस अधीक्षक श्री शरद चैधरी ने गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री खीवसिंह भाटी बाडमेर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपत सिह के निर्देषन में वृताधिकारी वृत गुडामालानी श्री देवाराम व थानाधिकारी श्री सुरेन्द्रसिह नि.पु. के सुपरविजन मे एक टीम का गठन किया गया, जिसमे श्री तेजुसिह उनि मय पुलिस जाब्ता की टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा गहन प्रयास करते हुए सुत्र व तकनीकी सहायता से उक्त प्रकरण मे चोरी में सम्मिलित तीन अभियुक्तों गुलजार खां पुत्र गुलाब खां जाति मुसलमान उम्र 32 वर्ष पेषा ड्राईवरिंग निवासी जसलेणी पीएस पालनपुर जिला बनासकांठा गुजरात, गणेषराम पुत्र रतनाराम जाति जाट उम्र 32 साल पेषा ड्राइवरिंग निवासी धनाणियों का तला धनाउ पीएस चैहटन हाल निवासी हडमातिया पीएस बडगांव जिला बनासकांठा गुजरात व अब्दुल अजिज उर्फ बाबुखान पुत्र सलीम भाई जाति मुसलमान उम्र 32 साल पेषा ड्राईवरिंग निवासी नवोवास पीएस बडगांव जिला बनासकांठा गुजरात को गुजरात से गिरफतार करने मे सफलता हासिल की। पुछताछ के दौरान पुर्व में रेकी कर रात्रि मे सुनसान जगह से चोरी कर भेड बकरीयां ले जाना स्वीकार किया। इनसे कई ओर वारदातों के खुलासा होने की संभावना है। शेष आरोपीयो की गिरफतारी व चोरी किये गये माल की बरामदगी के प्रयास जारी है।

एसीबी की टीम ने नगरपालिका के जेईएन को रिश्वत लेते पकड़ा है

 नागौर  एसीबी की टीम ने नगरपालिका के जेईएन को रिश्वत लेते पकड़ा 


नागौर एसीबी के एडिशनल एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि अजमेर चौकी पर परिवादी महावीर प्रसाद जैन और अभिषेक जैन निवासी सरवाड़ ने शिकायत दी थी कि उनके द्वारा नगरपालिका सनवाड़ में निर्माण कार्य कराया गया था , जिसकी एमबी पर हस्ताक्षर करने के एवज में तत्कालीन जेईएन और सरवाड़ नगर पालिका के अन्य कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी । इसका सत्यापन 29 सितंबर 19 को हो गया था । रिश्वत में 55,000 रुपए के एवज में सेल्फ का चेक दिया , जिसका भुगतान होने के पश्चात बुधवार को बस स्टैंड पर चेक लेकर नकद भुगतान करना था । इस पर परिवादी ने जेईएन हरिसिंह पुत्र जगदीश प्रसाद प्रजापत को बस स्टैंड बुलाया और रिश्वत के पैसे दिए । तुरंत ही एसीबी ने जेईएन को दबोच लिया , उसके एसीबी टीम द्वारा जेईएन को निंबाहेड़ा कोतवाली में लाया गया कार्यवाही जारी है । एसीबी के एडिशनल एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि अजमेर चौकी पर परिवादी महावीर प्रसाद जैन और अभिषेक जैन निवासी सरवाड़ ने शिकायत दी थी कि उनके द्वारा नगरपालिका सनवाड़ में निर्माण कार्य कराया गया था , जिसकी एमबी पर हस्ताक्षर करने के एवज में तत्कालीन जेईएन और सरवाड़ नगर पालिका के अन्य कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी । इसका सत्यापन 29 सितंबर 19 को हो गया था । रिश्वत में 55,000 रुपए के एवज में सेल्फ का चेक दिया , जिसका भुगतान होने के पश्चात बुधवार को बस स्टैंड पर चेक लेकर नकद भुगतान करना था । इस पर परिवादी ने जेईएन हरिसिंह पुत्र जगदीश प्रसाद प्रजापत को बस स्टैंड बुलाया और रिश्वत के पैसे दिए । तुरंत ही एसीबी ने जेईएन को दबोच लिया , उसके एसीबी टीम द्वारा जेईएन को निंबाहेड़ा कोतवाली में लाया गया कार्यवाही जारी है ।

हनुमानगढ़ बच्ची का शव छिपाने का प्लान बनाने वाली आरोपी की मां कांता सोनी को पांच साल की सजा

हनुमानगढ़  बच्ची का शव छिपाने का प्लान बनाने वाली आरोपी की मां कांता सोनी को पांच साल की सजा


श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के अाराेपी हेमंत साेनी काे कोर्ट ने अाजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही बच्ची का शव छिपाने का प्लान बनाने वाली आरोपी की मां कांता सोनी को पांच साल की सजा दी है। उस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। पॉक्सो कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश मसरूर आलम खान ने मंगलवार को फैसला सुनाया। विशिष्ट लोक अभियोजक विनोद डूडी ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने 22 दिसंबर 2015 को सादुलशहर थाने में मासूम के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दो दिन बाद मासूम का शव पड़ोसी के घर में कूलर के अंदर मिला था। इस पर पुलिस ने पड़ोसी हेमंत सोनी व उसकी मां कांता सोनी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी हेमंत मासूम को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी और शव कूलर के अंदर छुपा दिया। आरोपी की मां कांता को हत्या का पता चला तो उसने मकान के पास गड्ढा खोदकर शव को दफनाने का प्लान बनाया। इसी बीच पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पहले तो वे पुलिस को गुमराह करते रहे। बाद में आरोप कबूल कर लिए।

भीलवाड़ा/जालोर आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड से जुड़े सिराेही के 14 अधिकारियों अाैर कर्मचारियाें के खिलाफ मुकदमे दर्ज

भीलवाड़ा/जालोर   आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड से जुड़े सिराेही के 14 अधिकारियों अाैर कर्मचारियाें के खिलाफ मुकदमे दर्ज 


नाै हजार कराेड़ रुपए से ज्यादा के घाेटाले में फंसी आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड से जुड़े सिराेही के 14 अधिकारियों अाैर कर्मचारियाें के खिलाफ शहर के सुभाषनगर थाने में 17 अलग-अलग एफअाईअार दर्ज हुई है। आरोप है कि साेसायटी में बचत खाताें अाैर एफडी के जरिये निवेश करवाए गए करीब एक कराेड़ रुपए की ठगी की गई है।
सुभाषनगर सीअाई नवनीत व्यास ने बताया कि 17 निवेशकाें ने कोर्ट में इस्तगासे पेश किए थे। इसमें सुभाषनगर थानांतर्गत अारके काॅलाेनी के सुदर्शन देव साेलंकी, कृष्णकुमार विजयवर्गीय, अारसी व्यास काॅलाेनी के दिनेशचंद्र अार्य, महिला आश्रम रोड निवासी शकुंतला मेहता, संजय कॉलोनी के हरिराम, विजयसिंह पथिक नगर के बाबूलाल प्रजापत, माेतीनगर ई सेक्टर के सत्येन्द्र कुमार अाैर अलाउद्दीन समेत 17 निवेशकाें ने अारके काॅलाेनी में स्थित अादर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी शाखा में जमा करवाए गए लाखाें रुपए अाैर ब्याज की राशि के गबन के आरोप लगाए।
पुलिस के अनुसार निवेशकाें ने सिराेही स्थित पैलेस राेड अादर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी से जुड़े मुकेश माेदी, राहुल माेदी, दमयंती भंडारी, वैभव लाेढ़ा, समीर माेदी, राेहित माेदी, वीरेन्द्र माेदी, कमलेश चाैधरी, ईश्वर सिंह, प्रियंका माेदी, ललिता राजपुराेहित, भारत माेदी, भारत दास अाैर विवेक पुराेहित के खिलाफ मामले दर्ज करवाए हैं। निवेशकाें ने अाराेप लगाया कि घाेटाले में लिप्त अाराेपियाें ने उनकी खून-पसीने की कमाई से अपने रिश्तेदाराें अाैर परिचिताें काे जमकर फायदा पहुंचाया। राशि काे रियल एस्टेट अाैर शेयर बाजार में लगा दिया। बिना किसी उचित प्रक्रिया के शैल कंपनियां बनाकर कराेड़ाें रुपए के माेरगेज लाेन बांट दिए।
घाेटाले का पता चला ताे सकते में अाए निवेशक
बताया कि उन्हें जून 2018 में साेसायटी के संस्थापक-संचालक मुकेश माेदी, राहुल माेदी के खिलाफ नाै हजार कराेड़ रुपए के घाेटाले का पता चला ताे वे सकते में अा गए। उन्हाेंने अारके काॅलाेनी में स्थित अादर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी शाखा में संपर्क किया ताे अधिकारी-कर्मचारी कहते थे कि अागे से 10-15 दिन में फंड अाने पर उन्हें भुगतान कर दिया जाएगा। बार-बार चक्कर काटने के बावजूद टालमटाेल किया जाता रहा।

बाड़मेर बकाया राशि जमा नहीं कराई तो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे पंचायत राज के

बाड़मेर बकाया राशि जमा नहीं कराई तो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे पंचायत राज के 

बाड़मेर | पंचायती राज संस्थाओं के पूर्व या वर्तमान सरपंचों, सदस्यों, प्रधानों, प्रमुखों द्वारा उनके कार्यकाल में इन संस्थाओं से प्राप्त अग्रिम, ऑडिट वसूली, जांच में प्रस्तावित वसूली, कार्य के मूल्यांकन से अधिक प्राप्त राशि अथवा मूल्यांकन करवाए बिना ही प्राप्त की गई राशि 20 नवंबर तक संबंधित संस्था में जमा करवानी होगी। वसूली की यह राशि संबंधित संस्था में जमा नहीं करवाने पर उन्हें डिफॉल्टर घोषित करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। एेसा करने से वे अगले साल होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। जिले की पंचायती राज संस्थाओं के प्रभारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अोर से ऐसे लोगों को मांग का नोटिस जारी किया जाएगा। मांग के इस नोटिस में बकाया तिथि से 18 प्रतिशत ब्याज की राशि भी शामिल की जाएगी। यह नोटिस जारी होने के 2 माह बाद अर्थात 20 जनवरी तक वसूली योग्य राशि जमा नहीं करवाने पर जनवरी के अंत में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए ऐसे व्यक्ति को अधिनियम के तहत चुनाव नामांकन के लिए अपात्र माना जाएगा और उन्हें चुनाव लड़ने की प्रक्रिया से बाहर किया जाएगा। सभी पंचायतों व पंचायत समितियों से 15 नवंबर तक सूची मंगवाई गई है।

बाड़मेर दो राजमार्गों पर अलग-अलग हुए हादसों में तीन लोगों की मौत

बाड़मेर दो राजमार्गों पर अलग-अलग हुए हादसों में तीन लोगों की मौत 

दो राजमार्गों पर अलग-अलग हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। एक हादसा बाड़मेर-जैसलमेर हाइवे पर बोथिया के पास गोलिया में कार व सेना के ट्रक के बीच हुआ। जिसमें कार में सवार एक जने की मौत हो गई और दो घायल हो गए। इसी तरह दूसरे हादसा बालोतरा-सिवाना राजमार्ग पर मूठली के पास दो कारों के बीच हुई भिड़ंत में दो की मौत हो गई, छह लोग गंभीर घायल हो गए।
बाड़मेर ग्रामीण थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया कि बोथिया के पास पुलिए की गोलाई में सेना के ट्रक और एक कार के बीच भीषण हादसे में एक जने की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि उसमें सवार दो घायल हो गए। कार में सवार वीरेंद्रसिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका रिश्तेदार धर्मेंद्रसिंह पुत्र राजेंद्रसिंह निवासी देवास मध्यप्रदेश, रवि चौधरी व विजय केवट निवासी देवासी एमपी कार में सवार होकर तनोट माता के दर्शन के लिए गए थे। मंगलवार को वापिस लौटते समय बोथिया के पास ट्रक -कार की भिड़ंत में कार में सवार धर्मेंद्रसिंह की मौत हो गई, जबकि रवि व विजय घायल हो गए।

मूठली गांव के पास हाइवे पर दो कारों की भिड़ंत में दो की मौत, 6 घायल

सिवाना | समीपवर्ती राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूठली गांव की सरहद में मंगलवार सुबह दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं लोग उछलकर सड़क व रोड के किनारे गिर गए। इस पर महिला सहित दो जनों की मौत हो गई। वहीं 6 जने घायल हो गए। सूचना पर बालोतरा व सिवाना की 108 एंबुलेंस से घायलों को नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से दो गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचंद्र खोजा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार चितलवाना (जालोर) व हाल बेंगलुरू निवासी विजय लूनिया मंगलवार सुबह 10 बजे परिवार सहित नाकोड़ा तीर्थ पर दर्शन कर वापस घर जा रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूठली सरहद में सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए, वहीं वाहनों में सवार लोग सड़क व इसके समीप बने गड्ढे में गिर गए। हादसे में विजयराज (60) पुत्र किशनलाल लूनिया निवासी बेंगलुरु व शांतादेवी (65) पत्नी तेजाराम पुरोहित निवासी सिवाना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं रमेश कुमार राजपुरोहित महिलावास, प्रकाशचंद (60) पुत्र छगनलाल जैन, इंद्रा (55) पत्नी प्रकाशचंद जैन, निर्मला (50) पत्नी विजयराज लूनिया निवासी बेंगलुरु, बिल्लू (30) पुत्र चुन्नीलाल निवासी उदयपुर, कांता उर्फ कविता पुत्र शंकरसिंह राजपुरोहित निवासी सिवाना घायल हो गए। घायलों को नाहटा अस्पताल पहुंचाया, जहां से जोधपुर रेफर कर दिया।

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

जैसलमेर: हनीट्रैप में पकड़े सेना के दो जवान, गुप्त जानकारी भेजने का आरोप

जैसलमेर: हनीट्रैप में पकड़े सेना के दो जवान, गुप्त जानकारी भेजने का आरोप

जैसलमेर . जयपुर CID BI ने हनीट्रैप के मामले में सेना के दो जवानों को गिरफ्तार किया है. इन पर सोशल मीडिया के जरिए सेना की गोपनीय सूचनाएं भेजने का आरोप लगा है. दोनों को खुफिया एजेंसियां जयपुर ले जा रही है. यहां इनसे पूछताछ की जाएगी.

जयपुर CID BI ने कार्रवाई करते हुए लांस नायक रवि वर्मा और सिपाही विचित्र बोहरा को पकड़ा है. दोनों पोखरण में तैनात थे. बताया जा रहा है कि सोशल साइट के जरिए यह एक युवती के संपर्क में थे. इन दोनों पर संवेदनशील जानकारी युवती को देने का संदेह है. छुट्टी पर जाने के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने इन्हें पकड़ लिया. दोनों जवानों को जयपुर ले जाया जा रहा है.

जनवरी में गिरफ्तार हुआ था एक जवान

राजस्थान इंटेलिजेंस शाखा ने हनी ट्रैप मामले में जैसलमेर से सेना के जवान सोमवीर सिंह को जनवरी में गिरफ्तार किया था. सूत्रों की मानें तो सेना का जवान सोमवीर लंबे समय से राजस्थान इंटेलिजेंस और आर्मी इंटेलिजेंस की रडार पर था. दरअसल, राजस्थान इंटेलिजेंस और आर्मी इंटेलिजेंस शाखा को सेना के जवान सोमवीर द्वारा सेना की आंतरिक जानकारी सोशल मीडिया के जरिए एक महिला के साथ साझा करने की जानकारी मिली थी. सूचना को पुख्ता करते हुए आरोपी सोमवीर को गिरफ्तार किया गया.

सूत्रों की मानें तो सोमवीर फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एक एजेंट को सेना की खुफिया जानकारी उपलब्ध करा रहा था. जिसकी एवज में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी सोमवीर को धनराशि भी दे रही थी. ट्रेनिंग के समय से ही सोमवीर पाकिस्तानी महिला से संपर्क में था. फिलहाल सोमवीर से राज्य की इंटेलीजेंस शाखा पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि जल्द पूरे प्रकरण में बड़ा खुलासा हो सकता है.

बाड़मेर हत्या के प्रकरण में 2 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी को दस्तयाब करने में सफलता

बाड़मेर  हत्या के प्रकरण में 2 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी को दस्तयाब करने में सफलता 

          बाड़मेर  शरद चैघरी पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधियो की धरपक्कड़ हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री नरपतसिंह अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री सुभाषचंद खोजा वृताधिकारी बालोतरा के सुपरविजन में श्री मीठाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा आज दिनांक 05.11.19 को श्रीमान जे.एम. साहब सीवाना के कोर्ट केस नं0 83/2009 सरकार बनाम जेठुसिंह धारा 341,323,324,325,452,354/34 भादस पुलिस थाना समदड़ी में स्थायी वारंटी व मु0नं0 24/2007 धारा 449,325,307,302 भादस व एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना समदड़ी में वांछित वर्ष 2018 से फरार व श्रीमान जे. एम. साहब सीवाना के न्यायालय से फरार होने पर पुलिस थाना सिवाना के मु0नं0 152/2018 धारा 224 भा.दं.स. तथा व मु0नं0 177/2019 धारा 452, 323, 504, 354 भादस व एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना समदड़ी में वांछित अपराधी जेठुसिंह पुत्र मदनसिंह जाति राजपुत निवासी खेजड़ीयाली को सरहद खेजडीयाली मे दबिष देकर दस्तयाब किया जाकर गिरफतार कर आज दिनांक 05.11.2019 को श्रीमान जे. एम. साहब सिवाना के न्यायालय मे पेष किया गया।

बाड़मेर पशु चोर गिरोह का पर्दाफाष, एक अभियुक्त गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर  पशु चोर गिरोह का पर्दाफाष, एक अभियुक्त गिरफ्तार करने में सफलता 



बाड़मेर घटना का विवरण:-  दिनांक 18.10.2019 को प्रार्थी श्री सवाईसिंह पुत्र श्री अणदसिंह राजपूत निवासी आगोरीया पुलिस थाना षिव ने थाना पर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 17 व 18.10.2019 की मध्यरात्री में मेरे पषुओं के बाड़े में से अज्ञात चोरों द्वारा कुल 39 भेडे़ं एक गाडी में भरकर चोरी कर ले गये हैं वगैरा घटना पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात मुलजिमान की तलाष पतारसी शुरु की गई।

पुलिस टीम का गठन व प्रकरण का खुलासा:- जिले में पशु चोरी की घटनाओं को गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री शरद चैधरी के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक बाङमेर श्री खींवसिंह भाटी व वृताधिकारी श्री विजयसिंह चारण के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री विक्रम सांदू नि.पु. मय थाना से प्रहलादराम हैड कानि 609 मय स्टाफ की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ आसुनाओं व सीडीआर के आधार पर भेड़ बकरियों की गैंग का पर्दाफाष करते हुऐ आज दिनांक 05.11.2019 को अभियुक्त मुष्ताक भाई पुत्र कालु भाई सुमरा उम्र 20 साल निवासी बेवटा पुलिस थाना थराद जिला बनासकांठा गुजरात को बेवटा से दस्तयाब किया जाकर थाना लाकर अभियुक्त मुष्ताक से पूछताछ की गई तो उक्त वारदात में इसके साथ अन्य मुलजिमान द्वारा भेड़ बकरियों की चोरी करने की गैंग में लिप्त होना बताया है। अभियुक्त मुष्ताक को गिरफतार किया जाकर प्रकरण में गहनता से पूछताछ जारी हैं।
टीम में शामिल मुलाजमान
1. श्री विक्रम सांदू नि.पु. थानाधिकारी 2. पहलादराम हैड कानि 609 3. ताजाराम कानि 103
4. ओमप्रकाष कानि 655 5. हनुमानराम कानि 1485 6. भंवरसिंह कानि. ड्रा.1159
हत्या के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार
घटना का विवरण:- दिनांक 02.11.2019 को प्रार्थी श्री शंकरराम पुत्र नवाबराम जाति भील निवासी शहीद का तला पुलिस थाना बीजराड ने एक लिखित रिपोर्ट बमुकाम एमडीएम अस्पताल जोधपुर में पेष कि की मेरी पुत्री को मेरे गांव का महेषाराम पुत्र पुनमाराम जाति भील निवासी शहीद का तला चैहटन ने दिनांक 01.11.2019 को सुबह 8-9 बजे मेरे घर से मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी करने की नियत से उठाकर ले गया बाद में उसको गांव से निकाल कर गौड का तला गांव की सरहद मैं चाकु मार कर घायल कर दिया जिस पर ईलाज हेतु मथुरादास माथुर अस्पताल मे भर्ती करवाई। दौराने ईलाज मेरी पुत्री की दिनांक 02.11.2019 को मौत हो गई। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 89 तारीख 03.11.2019 धारा 363, 366ए, 302 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
टीम का गठन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता:- उक्त प्रकरण की घटना को गम्भीरता से लेते हुए श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक जिला बाडमेर के आदेषानुसार एंव श्री खींवसिह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री अजीतसिह वृताधिकारी वृत चैहटन के निर्देषन में थानाधिकारी श्री कैलाषदान उनि मय जाब्ता पुलिस थाना बीजराड मय टीम द्वारा प्रकरण में मुलजिम महेषाराम पुत्र पुनमाराम जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी शहीद का तला पुलिस थाना बीजराड की तलाष शुरू की गई। विषेष टीम द्वारा आज दिनांक 05.11.2019 को मुलजिम महेषाराम को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई।