जैसलमेर ओएलएक्स पर फाईनेंस कम्पनी बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
ठग फाईनंेस कम्पनी का मुखिया गिरफतार
जैसलमेर प्रार्थी श्री सुनिल गिरी पुत्र जगदीश गिरी जाति गोस्वामी उम्र 24 साल निवासी वार्ड 02 पोकरण ने एक लिखित रिपोर्ट न्यायालय मे पेश की कि दिनांक 13.11.2018 को ओएलएक्स पर को विशाल फाईनेस का एड था तथा उसके साथ मुल्जिम संख्या एक विशाल के मोबाईल नम्बर थे तथा एड में बिजनेस लोनए एज्युकेशन लोन व पर्सनल लोन का लिखा हुआ था। एड देखकर के परिवादी ने मुल्जिम संख्या एक के दिये हुए नम्बरों पर कॉल किया तो विशालसिंह ने बात की व पहचान दस्तातेजों पर 80,000 रू का लोन 2 प्रतिशत बयाज की दर से देना बताया तथा परिवादी से दस्तावेज व्हाटसएप पर दस्तावेज भेजने हेतु कहा जिस पर परिवादी ने अपना आधार कार्ड परिचय पत्र व सम्पूर्ण दस्तावेज वाटस एप्प पर मुल्जिम संख्या एक को भेजेक मुल्जिम संख्या एक ने परिवादी के दस्तावेज देखकर कहा कि तुम्हारे दस्तावेज अधुरे है लोन नहीं हो सकता जिस पर परिवादी ने कहा ठीक है दिनांक 14ण्11ण्2018 बाद मुल्जिम संख्या एक ने परिवादी को फोन किया तथा फोन पर कहा कि मेरे बोस से बात करो तथा मुल्जिम संख्या दो अमरजीत सिंह से बात करवाई तथा कहा कि इन दोनों ने कहा कि हम आपकों 3,50,000 रू का लोन दे देगें आपको 3 प्रतिशत कमीशन देना पडेगा तथा वापिस पूरे दस्तावेज मांगे फिर दोनों मुल्जिमानों ने दस्तावेज कमी पूर्ति के नाम पर 2000 पूरे खाते में डालने के लिये कहा जिस पर मुझ परिवादी ने मुल्जिम विशालसिंह के खाता मुल्जिम के दिये खाते पर 2000 रू जमा करवाये इस प्रकार मुल्जिम फाईल तैयार करने व दस्तावेज पूर्ति के नाम पर कभी 500 कभी 2000 कभी 1000 रू तथा कभी 3000 रू डालने के लिए कहने लगे जिस पर मुझ परिवादी ने उनके कहे अनुसार फाईल तैयार करने व कमी पूर्ति करने के नाम पर पैसे डाले तथा एक और खाता धारक मानसी ठाकुर के नम्बर दिये तथा 3000 रू डालने के लिये कहा जिस पर 3000 रू परिवादी ने जमा करवाये इस प्रकार तीनों मुल्जिमान ने आपराधिक षडयन्त्र रचकर लोन के नाम पर 80,000 अक्षरे अस्सी हजार रूण् परिवादी से ठग लिये। परिवादी ने 80,000 रू जमा करवाये । वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर माल मुल्ज्मि पतारसी शुरू की गयी।
टीम का गठन
घटना की गभीरता से देखते हुवे ठगी के प्रकरणों पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष कुमार बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम चैधरी के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे उनि दलपतसिह उनि कानि सुभाष विष्नोई, सुखराम व साईबर सेल जैसलमेर से हैड कानि मुकेश बीरा की टीम गठित की गयी।
टीम द्वारा कार्यवाही
टीम द्वारा मुल्जिमानो की तलाश जोधपुर षहर मे जगह बजगह की साइबर सैल से लगातार तकनीकी सहायता व सुत्रो की मदद से नजर रखी गयी व इसी दौरान दिनांक 05.11.2019 के दिन मे गठित टीम द्वारा उक्त मुल्जिम विषालसिह पुत्र तेजसिह जाति सिख निवासी 1 ग 11 ए मधुबन हाउसिग बौर्ड पुलिस थाना बासनी जोधपुर को दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की तो ओएलएक्स पर अपनी विशाल फाईनेस के नाम से एक साईट बनाकर लोगो को लोन दिलवाने का झासा देकर लोन देने व लोन की फाईल तैयार करवाने के नाम पर फर्जीवाडा कर लोगो से पैसे ऐठता है। उक्त मुल्जिम द्वारा सुनीलगिरी के साथ धोखाधडी करना स्वीकार किया गया जिनसे गहन पुछताछ जारी है और भी वारदात का खुलासा हो सकता हैं।
ठग फाईनंेस कम्पनी का मुखिया गिरफतार
जैसलमेर प्रार्थी श्री सुनिल गिरी पुत्र जगदीश गिरी जाति गोस्वामी उम्र 24 साल निवासी वार्ड 02 पोकरण ने एक लिखित रिपोर्ट न्यायालय मे पेश की कि दिनांक 13.11.2018 को ओएलएक्स पर को विशाल फाईनेस का एड था तथा उसके साथ मुल्जिम संख्या एक विशाल के मोबाईल नम्बर थे तथा एड में बिजनेस लोनए एज्युकेशन लोन व पर्सनल लोन का लिखा हुआ था। एड देखकर के परिवादी ने मुल्जिम संख्या एक के दिये हुए नम्बरों पर कॉल किया तो विशालसिंह ने बात की व पहचान दस्तातेजों पर 80,000 रू का लोन 2 प्रतिशत बयाज की दर से देना बताया तथा परिवादी से दस्तावेज व्हाटसएप पर दस्तावेज भेजने हेतु कहा जिस पर परिवादी ने अपना आधार कार्ड परिचय पत्र व सम्पूर्ण दस्तावेज वाटस एप्प पर मुल्जिम संख्या एक को भेजेक मुल्जिम संख्या एक ने परिवादी के दस्तावेज देखकर कहा कि तुम्हारे दस्तावेज अधुरे है लोन नहीं हो सकता जिस पर परिवादी ने कहा ठीक है दिनांक 14ण्11ण्2018 बाद मुल्जिम संख्या एक ने परिवादी को फोन किया तथा फोन पर कहा कि मेरे बोस से बात करो तथा मुल्जिम संख्या दो अमरजीत सिंह से बात करवाई तथा कहा कि इन दोनों ने कहा कि हम आपकों 3,50,000 रू का लोन दे देगें आपको 3 प्रतिशत कमीशन देना पडेगा तथा वापिस पूरे दस्तावेज मांगे फिर दोनों मुल्जिमानों ने दस्तावेज कमी पूर्ति के नाम पर 2000 पूरे खाते में डालने के लिये कहा जिस पर मुझ परिवादी ने मुल्जिम विशालसिंह के खाता मुल्जिम के दिये खाते पर 2000 रू जमा करवाये इस प्रकार मुल्जिम फाईल तैयार करने व दस्तावेज पूर्ति के नाम पर कभी 500 कभी 2000 कभी 1000 रू तथा कभी 3000 रू डालने के लिए कहने लगे जिस पर मुझ परिवादी ने उनके कहे अनुसार फाईल तैयार करने व कमी पूर्ति करने के नाम पर पैसे डाले तथा एक और खाता धारक मानसी ठाकुर के नम्बर दिये तथा 3000 रू डालने के लिये कहा जिस पर 3000 रू परिवादी ने जमा करवाये इस प्रकार तीनों मुल्जिमान ने आपराधिक षडयन्त्र रचकर लोन के नाम पर 80,000 अक्षरे अस्सी हजार रूण् परिवादी से ठग लिये। परिवादी ने 80,000 रू जमा करवाये । वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर माल मुल्ज्मि पतारसी शुरू की गयी।
टीम का गठन
घटना की गभीरता से देखते हुवे ठगी के प्रकरणों पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर राकेष कुमार बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम चैधरी के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे उनि दलपतसिह उनि कानि सुभाष विष्नोई, सुखराम व साईबर सेल जैसलमेर से हैड कानि मुकेश बीरा की टीम गठित की गयी।
टीम द्वारा कार्यवाही
टीम द्वारा मुल्जिमानो की तलाश जोधपुर षहर मे जगह बजगह की साइबर सैल से लगातार तकनीकी सहायता व सुत्रो की मदद से नजर रखी गयी व इसी दौरान दिनांक 05.11.2019 के दिन मे गठित टीम द्वारा उक्त मुल्जिम विषालसिह पुत्र तेजसिह जाति सिख निवासी 1 ग 11 ए मधुबन हाउसिग बौर्ड पुलिस थाना बासनी जोधपुर को दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की तो ओएलएक्स पर अपनी विशाल फाईनेस के नाम से एक साईट बनाकर लोगो को लोन दिलवाने का झासा देकर लोन देने व लोन की फाईल तैयार करवाने के नाम पर फर्जीवाडा कर लोगो से पैसे ऐठता है। उक्त मुल्जिम द्वारा सुनीलगिरी के साथ धोखाधडी करना स्वीकार किया गया जिनसे गहन पुछताछ जारी है और भी वारदात का खुलासा हो सकता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें