बाड़मेर अवैध देषी षराब के साथ एक आरोपी व सप्लायर स्थायी वारंटी गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर शरद चैघरी पुलिस अधीक्षक द्वारा निकाय चुनावों के मध्यनजर अवैध षराब की बिक्री व परिवहन की रोकथाम व वांछित अपराधियो की धरपक्कड़ हेतु चलायें जा रहे विषेष अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में थानाधिकारी सिवाना श्री दाउद खान मय पुलिस टीम द्वारा सरहद नाल गांव में एक बाडे मे छुपाकर रखे गये अवैध देषी शराब से भरे 167 पव्वे बरामद कर आरोपी जोधाराम पुत्र पाबूराम जाति भील निवासी नाल पुलिस थाना सिवाना को गिरफ्तार किया। आरोपी ने दौराने पूछताछ उक्त देषी षराब षेरसिंह पुत्र कालूसिंह जाति राजपूत निवासी सिनेर पुलिस थाना सिवाना द्वारा सप्लाई करना बताया। सप्लाई करने वाला आरोपी पुलिस थाना सिवाना का स्थायी वारंटी होने से मुखबीर ईतला व तकनीकी आधार पर गिरफ्तारी के भरसक प्रयास कर देर रात गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। उक्त कार्यवाही में थानाधिकारी सिवाना के साथ कानि. धर्मपाल नं 855, कानि. भरत नं. 1666, कानि. कुलदीपसिह 336, कानि. चंद्रपालसिंह 869,कानि. चंपालाल 44, कानि. रेषमाराम 1819,रमेषचंद कानि 1822 व महिला कानि. उषा 735 का योगदान रहा।
बाड़मेर शरद चैघरी पुलिस अधीक्षक द्वारा निकाय चुनावों के मध्यनजर अवैध षराब की बिक्री व परिवहन की रोकथाम व वांछित अपराधियो की धरपक्कड़ हेतु चलायें जा रहे विषेष अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में थानाधिकारी सिवाना श्री दाउद खान मय पुलिस टीम द्वारा सरहद नाल गांव में एक बाडे मे छुपाकर रखे गये अवैध देषी शराब से भरे 167 पव्वे बरामद कर आरोपी जोधाराम पुत्र पाबूराम जाति भील निवासी नाल पुलिस थाना सिवाना को गिरफ्तार किया। आरोपी ने दौराने पूछताछ उक्त देषी षराब षेरसिंह पुत्र कालूसिंह जाति राजपूत निवासी सिनेर पुलिस थाना सिवाना द्वारा सप्लाई करना बताया। सप्लाई करने वाला आरोपी पुलिस थाना सिवाना का स्थायी वारंटी होने से मुखबीर ईतला व तकनीकी आधार पर गिरफ्तारी के भरसक प्रयास कर देर रात गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। उक्त कार्यवाही में थानाधिकारी सिवाना के साथ कानि. धर्मपाल नं 855, कानि. भरत नं. 1666, कानि. कुलदीपसिह 336, कानि. चंद्रपालसिंह 869,कानि. चंपालाल 44, कानि. रेषमाराम 1819,रमेषचंद कानि 1822 व महिला कानि. उषा 735 का योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें