बुधवार, 6 नवंबर 2019

बाड़मेर शादी करवाने के नाम पर ठगी कर रूपये हडपने वाला मुख्य दलाल गिरफ्तार

बाड़मेर   शादी करवाने के नाम पर ठगी कर रूपये हडपने वाला मुख्य दलाल गिरफ्तार
लुटेरी दुल्हन के लिए इमेज परिणाम
बाड़मेर   पुलिस अधीक्षक बाडमेर   षरद चैधरी के निर्देषानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड व पेंडिंग प्रकरणों के त्वरित निस्तारण बाबत् चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपत सिंह व वृताधिकारी वृत बालोतरा श्री सुभाष चंद्र के सुपरविजन में प्रकरण सं. 200 दिनांक 19.9.2019 धारा 420,406,495,384,504,506,120 बी भादस पीएस सिवाना में दलाल मुख्य आरोपी दिलीप कुमार पुत्र मूलचंद जाति जैन उम्र 35 साल निवासी भंडारियों का वास पचपदरा पुलिस थाना पचपदरा जिला बाडमेर को आज गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण 

  परिवादी श्री सुरेष कुमार पुत्र धनराज जाति जैन निवासी ललवाणियों का वास, सिवाना जिला बाडमेर ने इस आषय की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी कि दलाल दिलीप कुमार ने प्रार्थी को अच्छे घर में षादी करवाने का झूठा आष्वासन देकर एलिस उर्फ टीना पुत्री राजेष कुमार के साथ उनके माता पिता के साथ मिलकर षडयंत्र बनाकर षादी करवा दी। दलाल व टीना के परिवार वालों ने परिवादी सेे कुल 2.5 लाख रूपये लिये तथा कोर्ट में षादी करवायी। कुछ समय तक टीना सुरेष के साथ रही। फिर वापस झालरापाटन चली गयी। बाद में परिवादी को पता चला कि टीना उर्फ एलिस की षादी तो पूर्व में बालोतरा हो रखी है तथा सगाई की रस्म पादरू में हो रखी हैं। इसकी जानकारी होने पर परिवादी की पत्नि पुनः ससुराल नहीं आयी। उक्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस थाना सिवाना में मुकदमा सं. 200 दिनांक 19.9.2019 धारा 420, 406, 495, 384, 504, 506, 120बी भादसं में दर्ज कर अनुसंधान किया गया।

तरीका वारदात 


गिरफ्तारषुदा मुलजिम दिलीप कुमार ने दौराने पूछताछ बताया कि आज से करीब मेरी 02 साल उसकी मुलाकात राकेष षर्मा निवासी जोधपुर से बालोतरा से जोधपुर जाने वाली बस के सफर के दौरानं हुयी। राकेष षर्मा षादी करवाने का काम करवाता था। वह लडकियाॅ लाता था। मुझे उसने ऐसे कुंवारे तथा इच्छुक लडके ढंूढकर लाने को कहा जो अच्छे पैसे दे सके तथा फिर कोई कार्यवाही नहीं कर सके। मुलजिम ने राकेष षर्मा के कहने पर 02 लडकों की षादी पैसे लेकर करवायी थी। उसके बाद मुलजिम दिलीप कुमार ने स्वयं ही लडकी व लडका ढूंढकर षादी करवाना षुरू कर दी। मुलजिम ने परिवादी सुरेष कुमार की षादी जिस टीना नाम की लडकी से करवायी थी, उसकी षादी उसने स्वयं पहले बालोतरा में करवायी थी। बालोतरा वालों से कुल 3.5 लाख व परिवादी से 2.50 लाख रूपये लिये थे। इसके अलावा मुलजिम ने सिवाना व  मोकलसर से व्यक्तियों से भी फर्जी षादी करवाकर लाखों रूपये हडप लिये। मुलजिम करीब डेढ दो साल अपने कपडों का धंधा छोडकर षादी की दलाली का काम ही कर रहा है।  मुलजिम दिलीप कुमार से अन्य वारदातांे के बारे मे तथा षरीक मुलजिमानों के बारे में गहनता से अनुसंधान जारी है।  मुलजिम को दस्तयाब करने में थानाधिकारी श्री दाउद खान, बाबूराम एएसआई, कानि. कुलदीपसिंह व जामीन खान का योगदान रहा।












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें