बाड़मेर अवैध बजरी परिवहन करते हुए 03 डम्पर जब्त
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध बजरी खनन व परिवहन पर रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक, वृत गुड़ामालानी के सुपरविजन तथा थानाधिकारी श्री जेठाराम नि.पु. पुलिस थाना सिणधरी के निर्देशन में दिनांक 05.11.2019 की रात्रि में श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि 854 प्रभारी पुलिस चैकी पायलाकंला द्वारा दौराने गश्त अवैध बजरी खनन कर बिना रवन्ना/राॅयल्टी रसीद के परिवहन करते हुए पाये जाने व कागजात के अभाव में धारा 207 एमवी एक्ट में 03 डम्पर अवैध बजरी से भरे हुए को डिटेन कर पुलिस थाना सिणधरी परिसर में खड़े करवाये जाकर वाहनों में अवैध बजरी भरी होने बाबत खनन विभाग, बाड़मेर को अग्रीम कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है।
बाड़मेर शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध बजरी खनन व परिवहन पर रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक, वृत गुड़ामालानी के सुपरविजन तथा थानाधिकारी श्री जेठाराम नि.पु. पुलिस थाना सिणधरी के निर्देशन में दिनांक 05.11.2019 की रात्रि में श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि 854 प्रभारी पुलिस चैकी पायलाकंला द्वारा दौराने गश्त अवैध बजरी खनन कर बिना रवन्ना/राॅयल्टी रसीद के परिवहन करते हुए पाये जाने व कागजात के अभाव में धारा 207 एमवी एक्ट में 03 डम्पर अवैध बजरी से भरे हुए को डिटेन कर पुलिस थाना सिणधरी परिसर में खड़े करवाये जाकर वाहनों में अवैध बजरी भरी होने बाबत खनन विभाग, बाड़मेर को अग्रीम कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें