बुधवार, 6 नवंबर 2019

एसीबी की टीम ने नगरपालिका के जेईएन को रिश्वत लेते पकड़ा है

 नागौर  एसीबी की टीम ने नगरपालिका के जेईएन को रिश्वत लेते पकड़ा 


नागौर एसीबी के एडिशनल एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि अजमेर चौकी पर परिवादी महावीर प्रसाद जैन और अभिषेक जैन निवासी सरवाड़ ने शिकायत दी थी कि उनके द्वारा नगरपालिका सनवाड़ में निर्माण कार्य कराया गया था , जिसकी एमबी पर हस्ताक्षर करने के एवज में तत्कालीन जेईएन और सरवाड़ नगर पालिका के अन्य कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी । इसका सत्यापन 29 सितंबर 19 को हो गया था । रिश्वत में 55,000 रुपए के एवज में सेल्फ का चेक दिया , जिसका भुगतान होने के पश्चात बुधवार को बस स्टैंड पर चेक लेकर नकद भुगतान करना था । इस पर परिवादी ने जेईएन हरिसिंह पुत्र जगदीश प्रसाद प्रजापत को बस स्टैंड बुलाया और रिश्वत के पैसे दिए । तुरंत ही एसीबी ने जेईएन को दबोच लिया , उसके एसीबी टीम द्वारा जेईएन को निंबाहेड़ा कोतवाली में लाया गया कार्यवाही जारी है । एसीबी के एडिशनल एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि अजमेर चौकी पर परिवादी महावीर प्रसाद जैन और अभिषेक जैन निवासी सरवाड़ ने शिकायत दी थी कि उनके द्वारा नगरपालिका सनवाड़ में निर्माण कार्य कराया गया था , जिसकी एमबी पर हस्ताक्षर करने के एवज में तत्कालीन जेईएन और सरवाड़ नगर पालिका के अन्य कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी । इसका सत्यापन 29 सितंबर 19 को हो गया था । रिश्वत में 55,000 रुपए के एवज में सेल्फ का चेक दिया , जिसका भुगतान होने के पश्चात बुधवार को बस स्टैंड पर चेक लेकर नकद भुगतान करना था । इस पर परिवादी ने जेईएन हरिसिंह पुत्र जगदीश प्रसाद प्रजापत को बस स्टैंड बुलाया और रिश्वत के पैसे दिए । तुरंत ही एसीबी ने जेईएन को दबोच लिया , उसके एसीबी टीम द्वारा जेईएन को निंबाहेड़ा कोतवाली में लाया गया कार्यवाही जारी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें