बाड़मेर दो राजमार्गों पर अलग-अलग हुए हादसों में तीन लोगों की मौत
दो राजमार्गों पर अलग-अलग हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। एक हादसा बाड़मेर-जैसलमेर हाइवे पर बोथिया के पास गोलिया में कार व सेना के ट्रक के बीच हुआ। जिसमें कार में सवार एक जने की मौत हो गई और दो घायल हो गए। इसी तरह दूसरे हादसा बालोतरा-सिवाना राजमार्ग पर मूठली के पास दो कारों के बीच हुई भिड़ंत में दो की मौत हो गई, छह लोग गंभीर घायल हो गए।
बाड़मेर ग्रामीण थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया कि बोथिया के पास पुलिए की गोलाई में सेना के ट्रक और एक कार के बीच भीषण हादसे में एक जने की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि उसमें सवार दो घायल हो गए। कार में सवार वीरेंद्रसिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका रिश्तेदार धर्मेंद्रसिंह पुत्र राजेंद्रसिंह निवासी देवास मध्यप्रदेश, रवि चौधरी व विजय केवट निवासी देवासी एमपी कार में सवार होकर तनोट माता के दर्शन के लिए गए थे। मंगलवार को वापिस लौटते समय बोथिया के पास ट्रक -कार की भिड़ंत में कार में सवार धर्मेंद्रसिंह की मौत हो गई, जबकि रवि व विजय घायल हो गए।
मूठली गांव के पास हाइवे पर दो कारों की भिड़ंत में दो की मौत, 6 घायल
सिवाना | समीपवर्ती राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूठली गांव की सरहद में मंगलवार सुबह दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं लोग उछलकर सड़क व रोड के किनारे गिर गए। इस पर महिला सहित दो जनों की मौत हो गई। वहीं 6 जने घायल हो गए। सूचना पर बालोतरा व सिवाना की 108 एंबुलेंस से घायलों को नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से दो गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचंद्र खोजा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार चितलवाना (जालोर) व हाल बेंगलुरू निवासी विजय लूनिया मंगलवार सुबह 10 बजे परिवार सहित नाकोड़ा तीर्थ पर दर्शन कर वापस घर जा रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूठली सरहद में सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए, वहीं वाहनों में सवार लोग सड़क व इसके समीप बने गड्ढे में गिर गए। हादसे में विजयराज (60) पुत्र किशनलाल लूनिया निवासी बेंगलुरु व शांतादेवी (65) पत्नी तेजाराम पुरोहित निवासी सिवाना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं रमेश कुमार राजपुरोहित महिलावास, प्रकाशचंद (60) पुत्र छगनलाल जैन, इंद्रा (55) पत्नी प्रकाशचंद जैन, निर्मला (50) पत्नी विजयराज लूनिया निवासी बेंगलुरु, बिल्लू (30) पुत्र चुन्नीलाल निवासी उदयपुर, कांता उर्फ कविता पुत्र शंकरसिंह राजपुरोहित निवासी सिवाना घायल हो गए। घायलों को नाहटा अस्पताल पहुंचाया, जहां से जोधपुर रेफर कर दिया।
दो राजमार्गों पर अलग-अलग हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। एक हादसा बाड़मेर-जैसलमेर हाइवे पर बोथिया के पास गोलिया में कार व सेना के ट्रक के बीच हुआ। जिसमें कार में सवार एक जने की मौत हो गई और दो घायल हो गए। इसी तरह दूसरे हादसा बालोतरा-सिवाना राजमार्ग पर मूठली के पास दो कारों के बीच हुई भिड़ंत में दो की मौत हो गई, छह लोग गंभीर घायल हो गए।
बाड़मेर ग्रामीण थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया कि बोथिया के पास पुलिए की गोलाई में सेना के ट्रक और एक कार के बीच भीषण हादसे में एक जने की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि उसमें सवार दो घायल हो गए। कार में सवार वीरेंद्रसिंह ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका रिश्तेदार धर्मेंद्रसिंह पुत्र राजेंद्रसिंह निवासी देवास मध्यप्रदेश, रवि चौधरी व विजय केवट निवासी देवासी एमपी कार में सवार होकर तनोट माता के दर्शन के लिए गए थे। मंगलवार को वापिस लौटते समय बोथिया के पास ट्रक -कार की भिड़ंत में कार में सवार धर्मेंद्रसिंह की मौत हो गई, जबकि रवि व विजय घायल हो गए।
मूठली गांव के पास हाइवे पर दो कारों की भिड़ंत में दो की मौत, 6 घायल
सिवाना | समीपवर्ती राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूठली गांव की सरहद में मंगलवार सुबह दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं लोग उछलकर सड़क व रोड के किनारे गिर गए। इस पर महिला सहित दो जनों की मौत हो गई। वहीं 6 जने घायल हो गए। सूचना पर बालोतरा व सिवाना की 108 एंबुलेंस से घायलों को नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से दो गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचंद्र खोजा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार चितलवाना (जालोर) व हाल बेंगलुरू निवासी विजय लूनिया मंगलवार सुबह 10 बजे परिवार सहित नाकोड़ा तीर्थ पर दर्शन कर वापस घर जा रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूठली सरहद में सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए, वहीं वाहनों में सवार लोग सड़क व इसके समीप बने गड्ढे में गिर गए। हादसे में विजयराज (60) पुत्र किशनलाल लूनिया निवासी बेंगलुरु व शांतादेवी (65) पत्नी तेजाराम पुरोहित निवासी सिवाना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं रमेश कुमार राजपुरोहित महिलावास, प्रकाशचंद (60) पुत्र छगनलाल जैन, इंद्रा (55) पत्नी प्रकाशचंद जैन, निर्मला (50) पत्नी विजयराज लूनिया निवासी बेंगलुरु, बिल्लू (30) पुत्र चुन्नीलाल निवासी उदयपुर, कांता उर्फ कविता पुत्र शंकरसिंह राजपुरोहित निवासी सिवाना घायल हो गए। घायलों को नाहटा अस्पताल पहुंचाया, जहां से जोधपुर रेफर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें