बाड़मेर पशु चोर गिरोह का पर्दाफाष, अन्तर्राज्जीय गैंग के तीन अभियुक्तो गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर गुमनाराम पुत्र भीयांराम जाति जाट निवासी लोहीडा, ग्राम पंचायत नाकोडा पीएस सिणधरी जिला बाडमेर हाल जेठाराम पुत्र दुदाराम जाति जाट निवासी सियोलो का बेरा डेर वाला की एवड मे से दिनांक 04.09.2019 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा 30 भेड़, 20 बकरीयां व 10 बकरों को चोरी कर ले गये व उसी रात्रि में अमराराम पुत्र वरधाराम मेघवाल निवासी पिपराली पीएस गुडामालानी वाले के बाडे से भी करीबन 30-32 भेडें व बकरीयां चोरी कर ले जाने के संबंध में पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रकरण संख्या 220 दिनांक 05.09.2019 धारा 379 भादस में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसध्ंाान शुरू किया गया।
पुलिस टीम का गठन व प्रकरण का खुलासा:- उक्त घटना को जिला पुलिस अधीक्षक श्री शरद चैधरी ने गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री खीवसिंह भाटी बाडमेर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपत सिह के निर्देषन में वृताधिकारी वृत गुडामालानी श्री देवाराम व थानाधिकारी श्री सुरेन्द्रसिह नि.पु. के सुपरविजन मे एक टीम का गठन किया गया, जिसमे श्री तेजुसिह उनि मय पुलिस जाब्ता की टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा गहन प्रयास करते हुए सुत्र व तकनीकी सहायता से उक्त प्रकरण मे चोरी में सम्मिलित तीन अभियुक्तों गुलजार खां पुत्र गुलाब खां जाति मुसलमान उम्र 32 वर्ष पेषा ड्राईवरिंग निवासी जसलेणी पीएस पालनपुर जिला बनासकांठा गुजरात, गणेषराम पुत्र रतनाराम जाति जाट उम्र 32 साल पेषा ड्राइवरिंग निवासी धनाणियों का तला धनाउ पीएस चैहटन हाल निवासी हडमातिया पीएस बडगांव जिला बनासकांठा गुजरात व अब्दुल अजिज उर्फ बाबुखान पुत्र सलीम भाई जाति मुसलमान उम्र 32 साल पेषा ड्राईवरिंग निवासी नवोवास पीएस बडगांव जिला बनासकांठा गुजरात को गुजरात से गिरफतार करने मे सफलता हासिल की। पुछताछ के दौरान पुर्व में रेकी कर रात्रि मे सुनसान जगह से चोरी कर भेड बकरीयां ले जाना स्वीकार किया। इनसे कई ओर वारदातों के खुलासा होने की संभावना है। शेष आरोपीयो की गिरफतारी व चोरी किये गये माल की बरामदगी के प्रयास जारी है।
बाड़मेर गुमनाराम पुत्र भीयांराम जाति जाट निवासी लोहीडा, ग्राम पंचायत नाकोडा पीएस सिणधरी जिला बाडमेर हाल जेठाराम पुत्र दुदाराम जाति जाट निवासी सियोलो का बेरा डेर वाला की एवड मे से दिनांक 04.09.2019 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा 30 भेड़, 20 बकरीयां व 10 बकरों को चोरी कर ले गये व उसी रात्रि में अमराराम पुत्र वरधाराम मेघवाल निवासी पिपराली पीएस गुडामालानी वाले के बाडे से भी करीबन 30-32 भेडें व बकरीयां चोरी कर ले जाने के संबंध में पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रकरण संख्या 220 दिनांक 05.09.2019 धारा 379 भादस में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसध्ंाान शुरू किया गया।
पुलिस टीम का गठन व प्रकरण का खुलासा:- उक्त घटना को जिला पुलिस अधीक्षक श्री शरद चैधरी ने गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री खीवसिंह भाटी बाडमेर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपत सिह के निर्देषन में वृताधिकारी वृत गुडामालानी श्री देवाराम व थानाधिकारी श्री सुरेन्द्रसिह नि.पु. के सुपरविजन मे एक टीम का गठन किया गया, जिसमे श्री तेजुसिह उनि मय पुलिस जाब्ता की टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा गहन प्रयास करते हुए सुत्र व तकनीकी सहायता से उक्त प्रकरण मे चोरी में सम्मिलित तीन अभियुक्तों गुलजार खां पुत्र गुलाब खां जाति मुसलमान उम्र 32 वर्ष पेषा ड्राईवरिंग निवासी जसलेणी पीएस पालनपुर जिला बनासकांठा गुजरात, गणेषराम पुत्र रतनाराम जाति जाट उम्र 32 साल पेषा ड्राइवरिंग निवासी धनाणियों का तला धनाउ पीएस चैहटन हाल निवासी हडमातिया पीएस बडगांव जिला बनासकांठा गुजरात व अब्दुल अजिज उर्फ बाबुखान पुत्र सलीम भाई जाति मुसलमान उम्र 32 साल पेषा ड्राईवरिंग निवासी नवोवास पीएस बडगांव जिला बनासकांठा गुजरात को गुजरात से गिरफतार करने मे सफलता हासिल की। पुछताछ के दौरान पुर्व में रेकी कर रात्रि मे सुनसान जगह से चोरी कर भेड बकरीयां ले जाना स्वीकार किया। इनसे कई ओर वारदातों के खुलासा होने की संभावना है। शेष आरोपीयो की गिरफतारी व चोरी किये गये माल की बरामदगी के प्रयास जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें