सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

जयपुर राज्य स्तरीय पुलिस शहीद दिवस समारोह,शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्दांजलि

जयपुर राज्य स्तरीय पुलिस शहीद दिवस समारोह,शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्दांजलि 



जयपुर 21 अक्टूबर। महानिदेशक पुलिस श्री भूपेंद्र सिंह ने 60 वें पुलिस शहीद दिवस समारोह के अवसर पर अमर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्दांजलि दी। उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति श्रद्धभाव व्यक्त किया।
राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित शहीद दिवस समारोह में महानिदेशक पुलिस ने देश के सभी प्रान्तों, केन्द्र शासित प्रदेषों व अर्द्ध सैन्य बलों के 1 सितम्बर  2018 से 31 अगस्त, 2019 तक के विभिन्न संवर्ग के सभी शहीद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदनाम व उनके नाम का वाचन कर उन्हें सम्मान दिया।   

पुलिस सगठनों की परम्पराओं के अनुसार सबसे पहले महानिदेशक पुलिस श्री भूपेंद्र सिंह व रिटायर्ड महानिदेशक पुलिस श्री एम के देवराजन , महानिदेशक प्रशिक्षण राजीव दासोत , रिटायर्ड सहायक उप निरीक्षक श्री हरदयाल सिंह, संयुक्त निदेशक आईबी के सी मीणा, सीबीआई के नवज्योति गोगोई , आरपीए निदेशक हेमंत प्रियदर्शी व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लाम्बा ने शहीद स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

परेड में भाग ले रहे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने शोक शस्त्र करके सिर झुका कर दो मिनिट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । परेड में शामिल पुलिस बैण्ड ने ’’लास्ट पोस्ट’’ व ’’राउज/रिवेली’’ की धुन बजायी।  शहीद दिवस परेड में शामिल पुलिस कर्मियों ने तीन-तीन राउन्ड फायर किये।

उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर 1959 को सी.आर.पी.एफ. के पुलिस अधिकारी श्री करम सिंह के नेतृत्व में 20 जवानों की पुलिस टोली पर हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख में 16,000 फीट की ऊँचाई पर विषम परिस्थितियों में गष्त के दौरान चीन की सेना द्वारा घात लगाकर हमला किया गया। इस आक्रमण में पुलिस के 10 जवान वीर गति को प्राप्त हुए। इन वीरों के बलिदान को स्मरण करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 21अक्टूबर को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हुए पुलिस के शुरवीरों की स्मृति में सम्पूर्ण देश में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।
   
 इस अवसर पर महानिदेशक एसीबी आलोक त्रिपाठी, महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण राजीव दासोत, महानिदेशक कानून व्यवस्था एम एल लाठर,  अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सर्वश्री बी एल सोनी,  उमेश मिश्रा, श्रीमती नीना सिंह, भूपेंद्र कुमार दक, सुनील दत्त, संजय अग्रवाल राजीव शर्मा, गोविंद गुप्ता , यू आर साहू सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी शहीद पुलिस कर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी ओर कर्मचारीगण भी उपस्थित थे ।

रक्तदान शिविर का आयोजन

पुलिस पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी के पार्वती हॉस्टल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  महानिदेशक पुलिस श्री भूपेंद्र सिंह एवं महानिदेशक प्रशिक्षण श्री राजीव दासोत सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने रक्तदान शिविर में जाकर रक्तदान कर रहे पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाया।  इस अवसर पर 300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया।

महानिदेषक पुलिस श्री भूपेंद्र सिंह ने त्रिमूर्ति सर्किल स्थित शहीद स्मारक पर पहुॅंच कर वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

रविवार, 20 अक्टूबर 2019

जैसलमेर.मासूम बच्चो का अपहरण कर सिगरेटों से दागा बाल कल्याण समिति ने संभाल की

जैसलमेर.मासूम बच्चो का अपहरण कर सिगरेटों से दागा बाल कल्याण समिति ने संभाल की 


जैसलमेर. जैसलमेर जिले के बडोड़ा गांव में दो किशोर अवस्था के बच्चों को अगवा कर उनके साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की तथा सिगरेट से भी शरीर को दाग दिया। सदर पुलिस थाना ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा फरार चल रहा है। पुलिस ने बाल कल्याण समिति और  चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के जिला समन्वयक अर्जुनदेव की रिपोर्ट पर कार्रवाई की।  । दोनों किशोर अपने साथ हुई क्रूरता के बाद बुरी तरह से डरे और सहमे हुए हैं। दोनों बच्चों को जवाहर चिकित्सालय में कल्याण समिति के मांगीलाल सोलंकी ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया


जिला समन्वयक अर्जुनदेव ने बताया कि यह वाकया गत शनिवार का है। बडोड़ा गांव स्थित राउमावि में पढऩे वाला एक बच्चा जब छुट्टी के बाद घर के लिए निकला तो उसे तथा एक अन्य बच्चे को गांव के निवासी रामसिंह पुत्र नगसिंह तथा अजयपालसिंह पुत्र अभयसिंह जीप में बैठा कर गांव से दो किलोमीटर दूर ले जाकर उनके साथ मारपीट करने लगे। बताया जाता है कि करीब आधे घंटे तक उन्होंने चोरी का इल्जाम लगाते हुए दोनों बच्चों को बुरी तरह से मारा-पीटा और धमकाया तथा सिगरेट से भी दाग दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनने वाला वहां कोई नहीं था। गांव में रहने वाले उगमसिंह वहां बाइक पर पहुंचा तब उसने बच्चों को छुड़ाया और गांव लेकर आया। बताया जाता है कि एक पीडि़त बच्चे के माता-पिता मूक-बधिर है और वह भेड़-बकरी चराई का काम करता है।

 चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रभारी व उनकी टीम ने घटना की जानकारी मिलने के बाद संबंधित सदर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई और बाद में पुलिस अधीक्षक से जाकर मिले। संबंधित कोर्ट में मामला पेश करने पर वहां से बच्चों की चिकित्सा करवाने के आदेश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश थानाधिकारी को दिए गए। सदर थानाधिकारी भवानीसिंह ने बताया कि एक आरोपी रामसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

जैसलमेर.थार के रेगिस्तान में सेना का दो दिवसीय युद्धाभ्यास शुरू हुआ

जैसलमेर.थार  के रेगिस्तान में सेना का दो दिवसीय युद्धाभ्यास शुरू हुआ

जैसलमेर. जैसलमेर के फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र वाहिनी की ओर से सेना की अदम्य क्षमता का प्रदर्शन रविवार से शुरू हुआ। तेज धमाकों से जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज एक बार फिर गूंज उठी। एयरफोर्स और आर्मी के युद्ध के दौरान एक दूसरे के साथ बेहतरीन तालमेल को बनाए रखने के लिए भी यह युद्धाभ्यास महत्वपूर्ण माना जा रहा है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल संबित घोष ने बताया कि भारतीय सेना की क्षमता, कौशल व परिचालन संबंधी तैयारियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र कोर की ओर से किए जा रहे युद्धाभ्यास में रेगिस्तान में मुख्य आकर्षण में संयुक्त हथियार सामंजस्य एवं रॉकेटलांच सिस्टम का प्रदर्शन शामिल किया गया है। आॢटलरी, आम्र्ड और मैकेनाइज्ड फोर्स के बाद आर्मी एयर डिफेंस, आर्मी एविएशन और अटैक हेलिकॉप्टर के जरिए जमीन से आसमान तक के तालमेल और अचूक निशाने का प्रदर्शन किया जा रहा है। स्वदेशी हेलिकॉप्टर रूद्र और गन सिस्टम के-९ रूद्र का प्रदर्शन किया जा रहा है।

बाड़मेर विवाहिता ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, 6 माह पूर्व हुई थी शादी

बाड़मेर  विवाहिता ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, 6 माह पूर्व हुई थी शादी

कुएं में कूदकर की आत्महत्या

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के सिवाना  उपखंड क्षेत्र के पाऊं गांव में एक महिला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर दी प्राप्त जानकारी के अनुसार भाना राम पुत्र जोधा राम भील निवासी पाऊं ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा कर कहा कि सुबह 7 बजे रेखा देवी पत्नी  दिनेश कुमार  उम्र 19 साल ने  अपने पीहर में घर के आगे बने कुएं में सुबह 7:00 बजे कूदकर आत्महत्या कर ली। रेखा देवी की शादी 17 मई 2019 को सायला गांव जिला जालौर में हुई थी आत्महत्या के कारणों का कोई पता नहीं चला है मौके पर ससुराल पक्ष व  पीहर पक्ष के लोग भी मौजूद रहे। ग्रामीणों की सहायता से कुएं में से मृतका को बाहर निकाला गया मौके पर सिवाना तहसीलदार शंकरलाल गर्ग व थाना अधिकारी दाऊद खान  पहुंचें ।  शव को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लाया गया। जहा डॉक्टरों ने मृतका का पोस्टमार्टम कर लाश को परिवार को सुपुर्द किया।

जैसलमेर पच्चीस अक्टूबर को गड़ीसर पर ग्रुप फॉर पीपल करेगा दीपोत्सव

जैसलमेर  पच्चीस अक्टूबर को गड़ीसर पर ग्रुप फॉर पीपल करेगा दीपोत्सव 



जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर द्वारा दीपावली पूर्व ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर पर दीपोत्सव का आयोजन शुक्रवार पच्चीस अक्टूबर शाम पांच बजे आयोजित किया जायेगा ,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की गड़ीसर सरोवर पर दीपदान श्रृंखला में ग्रुप द्वारा भव्य दीपमाला का आयोजन होगा वहीँ बालिकाओ द्वारा रंगोली बनाकर सजाई जाएगी ,गड़ीसर के घाट और बंगली विशेष दीपों से सजाई जाएगी ,.दीपमाला स्वच्छता और पर्यटन को समर्पित होगी ,उन्होंने कहा की दीपमाला में  जैसलमेर के सभी नागरिको को उत्साह के  लेने का आह्वान किया ,उन्होंने युवाओ के साथ महिला शक्ति के लिए विशेष रूप से भाग लेने की अपील की हैं 

सोमवार पुलिस लाईन बाड़मेर मे आयोजित होगा पुलिस शहीद दिवस समारोह

 बाड़मेर आगामी त्यौहार ़ के मध्यनजर शाम को बाजारो मे रहेगी पुलिस की पैदल गष्त व चैकिग
         

  बाड़मेर  शरद चैधरी जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दीपावली के त्यौहार को बाजारो मे लोगो के खरीददारी को लेकर काफी भीड़-भाड़ होने के मध्यनजर जिले के समस्त वृत्ताधिकारी व थानाधिकारीगण को निर्देष प्रदान किये गये है कि दीपावली के त्यौहार तक  थाना क्षेत्र के बडे कस्बो मे सांय 05 बजे से रात्री 09 बजे ( बाजार मे रोनक रहने) तक अपने थाने के जाब्ते के साथ पैदल गस्त करेगे । उक्त पैदल गस्त के दोरान सम्बधित वृताधिकारी भी साथ रहते हुए पुर्ण सुपरवीजन रखेगे । बाडमेर एवम बालोतरा षहर मे मोहल्ले वाईज पुलिस मुलाजमान तैनात किये जायेगे । गस्त के दोरान आम रोड पर दुकानो के आगे अतिक्रमण नही हो एवं आमजन को आवागमन किसी प्रकार की बाधा नही हो यह सुनिष्चित किया जायेगा। अवैध व बिना लाईसेस पटाखे रखने व बेचने वालो के विरूद नियमानुसार कानुनी कार्यवाही की जायेगी। आमजन से अपील की जाती है कि पुलिस व प्रषासन का सहयोग करे, यातायात नियमो का पालन करे तथा संदिग्ध वस्तू या संदिग्ध व्यक्ति हो तो तुरन्त स्थानिय पुलिस व पुलिस नियत्रण कक्ष को सुचित करे।
             

  सोमवार पुलिस लाईन बाड़मेर मे आयोजित होगा पुलिस शहीद दिवस समारोह
           
दिनांक 21.10.19 सोमवार को पुलिस लाईन बाड़मेर में प्रातः 08.00 बजे पुलिस शहीद दिवस मनाया जायेगा जहां पर पुलिस व विभिन्न सुरक्षाबलों के शहीद हुए अधिकारी/जवानों को श्रद्वांजली दी जायेगी। कार्यक्रम में सेवानिवृत पुलिस अधिकारी/ जवानो, शहिदो के परिवारजनो, गणमान्य लोगो सहित मीडिया बन्धु इस समारोह मे प्रातः 7.45 बजे सादर आमंत्रित है।
           


जैसलमेर फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र वाहिनी करेगी काल्पनिक युद्ध अभ्यास

जैसलमेर  फील्ड फायरिंग  रेंज में भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र वाहिनी करेगी काल्पनिक युद्ध अभ्यास


जैसलमेर । भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र वाहिनी सीमावर्ती जिले जैसलमेर में स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अपनी मारक क्षमता का परीक्षण करने के लिए दो दिवसीय काल्पनिक युद्ध का अभ्यास करेगी। इस दो दिवसीय युद्धभ्यास के दौरान जवान युद्ध के आधुनिक हथियारों के साथ गोलाबारी क्षमताओं का एकीकृत प्रदर्शन करेगी। दक्षिणी कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल एस. के. सैनी के सानिध्य में आयोजित हो रहे इस युद्धाभ्यास में आर्टिलरी, आमर्ड और मैकेनाइज्ड फोर्सेज, आर्मी एयर डिफेंस, आर्मी एविएशन के प्रहारक अटैक हेलिकॉप्टर्स, तथा एयरफोर्स संसाधनों के साथ स्पेशल फोर्सेस के बीच सहज तालमेल का प्रदर्शन किया जाएगा। रक्षा प्रवक्ता कर्नल संबित घोष ने बताया कि रेगिस्तानी भूभाग में 48 घंटे तक चलने वाले इस अभ्यास में भारतीय सेना की क्षमता, कौशल और परिचालन संबंधी तैयारियों का प्रदर्शन होगा।

स्वदेशी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर “रुद्र” का भी प्रदर्शन किया जाएगा

घोष ने बताया कि इस युद्धभ्यास में आर्टलरी, आर्म्ड व मैकेनाइज्ड फोर्सेज, आर्मी एयर डिफेंस, आर्मी एविएशन के प्रहारक अटैक, हेलीकॉप्टर और एयरफोर्स संसाधनों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही स्पेशल फोर्सेज के बीच सहज तालमेल का भी प्रदर्शन होगा। संयुक्त हथियार सामंजस्य और कई रॉकेट लांच सिस्टम का एकीकृत प्रदर्शन इसका मुख्य आकर्षण होगा। युद्धाभ्यास में स्वदेशी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर रुद्र का भी प्रदर्शन किया जाएगा। थार के धोरों में सेना समय – समय पर युद्धाभ्यास करती रहती है।

करीब तीन माह पूर्व हुआ था वॉर गेम एक्सरसाइज का आयोजन

उल्लेखनीय है कि करीब तीन पहले थार के धोरों में वॉर गेम एक्सरसाइज का आयोजन किया गया था। इस एक्सरसाइज में भारत सहित 8 देशों के जाबांजों ने अंतरराष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता में अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया था। इस प्रतियोगिता के दूसरे चरण में भारतीय जाबांज चीन सहित सात देशों को पछाड़ कर पहले स्थान पर रहे थे। वहीं चीन सातवें नंबर पर रहा था। इस युद्ध कौशल प्रदर्शन में भारतीय जवानों का जोश और जुनून अन्य देशों के जवानों पर काफी भारी रहा था।

जैसलमेर साढ़े तीन सौ साल पुराना हे धार्मिक आस्था का प्रतिक रामकुंड स्थित श्रीराम मंदिर

जैसलमेर साढ़े तीन सौ साल पुराना हे धार्मिक आस्था का प्रतिक रामकुंड स्थित श्रीराम मंदिर

चंदन सिंह भाटी
















जैसलमेर शहर से 11 किमी की दूरी पर काक नदी के किनारे पर स्थित है। इस जगह का प्रमुख आकर्षण महाराजा अमर सिंह की रानी मनसुखी देवी द्वारा निर्मित एक प्राचीन श्री राम मंदिर है,मंदिर में श्री राम दरबार का सचित्र वर्णन हे तो मंदिर के बाहर स्तम्भों पर श्री हनुमान की मूर्तियां दोनों और स्थापित हैं ,। यह मंदिर हिंदू देवता श्री राम को समर्पित है, हालांकि पर्यटक यहां गणेश, महिषासुर, और भैरव की मूर्तियों को भी देख सकते हैं। मंदिर की दीवारें शिलालेखों से सजी हैं। मंदिर के बाहर एक गोवर्धन स्तंभ है जो 18वीं सदी का माना जाता है। यात्री यहां ऊंट की सवारी का भी आनंद ले सकते हैं।

रामकुंड में महारावल अमरसिंह द्वारा १६९९ ई. में निर्मित वैष्णव मंदिर है। यहाँ के शिलालेख के अनुसार अमरसिंह की रानी सोधी मानसुखदे ने यह मंदिर का निर्माण सीताराम के लिए करवाया था। इस शिलालेख को महारावल जसवंतसिंह द्वारा १७०३ ई. में स्थापित किया गया था। मुख्य मंदिर के बाहरी भाग में कुछ भित्ति-चित्र तथा पुरुष की रेखीय रचना है।राम कुण्ड को बेहद पवित्र मन जाता हें। इस कुण्ड में स्नान करने 
में इस  आस्था का ज्वर उमड़ता हें। इस कुण्ड से स्थानीय लोगो की धार्मिक भावनाए जुडी हें। चुंधि गणेश मंदिर के बाद इस कुण्ड के दर्शन कर लोग अपने आप को धन्य  मानते हें।

जैसलमेर के भाटी शासकों की जनहिताय की भावना, कला प्रियता एवं सौंदर्य प्रेम की अभिव्यक्ति स्वरुप जैसलमेर व उसके आसपास के क्षेत्र में अनेक सरोवर, बाग-बगीचे, महल व छत्रियों का निर्माण हुआ। वे स्थापत्य कला के अनूठे उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। जैसलमेर नगर के पूर्व में घङ्सीसर सरोवर का निर्माण महारावल, झङ्सी ने आरंभ करवाया था। यहाँ बङ्े सुंदर घाट, मंदिर व बगीचियाँ बनी हुई हैं। जब घ्ड.सीसर पूरा भर जाता है तो यह एक सुंदर झील का रुप ले लेती है। इस तालाब के मध्य में बनी इमारतें व छत्रियाँ पानी में तैरती हुई दिखाई देती हैं।

रामकुंडा में 1717 ईस्वी से 1760  पीठाधीस अनंतराम जी महाराज गद्दीनसीन रहे ,राममंदिर के बाहर  पहाड़ी पर अनंतराम जी की आज भी पीठ विद्यमान हैं ,अनंतराम जी वैष्णव धर्म से जुड़े संत थे जो दिल्ली के यमुना किनारे रहते थे ,इसी दौराम जैसलमेर के महारावल अमर सिंह अकबर के दरबार में , यमुना किनारे ही  की मुलाकात अनंत राम जी हुई ,उन्हें जैसलमेर आने का न्योता दिया ,महारावल  के न्योते पर ही  अनंत राम जी जैसलमेर आये ,आते ही अनंतराम जी  दरबार की  नाथ संप्रदाय की पीठ आसरी मठ पहुंचे तो नाथ संप्रदाय के संतो  धक्के देकर बाहर निकला ,उसके बाद शहर स्थित सूली  गए वहां भी उन्हें टिकने नहीं  डेडानसर तालाब किनारे उन्होंने अपनी धूणी जमा दी मगर सूली डूंगर मठ के   पांचो मठाधीश  पहुंचे ,अनंतराम को डेडानसर से जाने का बोला तब अनंतराम जी  शेर का रूप धारण कर उन्हें चमत्कार दिखाया तो पांचो मठाधीशों ने भैंसों का रूप धारण कर ,लिया तब अनंतराम ने उन पांचो को गधो के रूप में बदल दिया , महारावल  पहुंची तो अनंतराम  सम्मान के साथ साथ रामकुंडा में  250 बीघा जमीन देकर मंदिर उन्हें सुपुर्द कर  दिया ,अनंतराम की ख्याति सिंध प्रान्त तक फेल गयी ,रामकुंड में स्नान बहुत पवित्र माना जाता हैं ,कार्तिक पूर्णिमा को रामकुंडा में बहुत बड़ा मेला भी प्रति वर्ष लगता हैं जिसमे लाखो श्रद्धालु आस्था के साथ शिरकत करते हैं ,


जैसलमेर भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के द्वारा राजीव गांधी सेवा केन्द्र देवा में आयोजित योग शिविर संपन्न

जैसलमेर भारत स्वाभिमान  एवं पतंजलि योग समिति  के द्वारा राजीव गांधी सेवा केन्द्र देवा में आयोजित  योग शिविर संपन्न 

जैसलमेर । ग्राम पंचायत देवा में भारत स्वाभिमान  एवं पतंजलि योग समिति  के द्वारा योग शिक्षक चुन्नीलाल  पंवार के सानिध्य में राजीव गांधी सेवा केन्द्र देवा में दिनांक 7 अक्टूबर 2019 से 20 अक्टूबर  2019 तक आयोजित  योग शिविर का  रविवार को  विधिवत समापन हुआ । इस योग शिविर में देवा गाँव के नवयुवकों व बालकों द्वारा प्रतिदिन  विभिन्न आसनों एवं प्राणायामों का अभ्यास किया जाता था । योग शिविर मैं निरन्तर प्रतिदिन प्रातः 5रू30 बजे से 7रू30 बजे तक साधकों को पूर्ण अनुशासित रहते हुए योगाभ्यास करवाया जाता था । शिविर के समापन के अवसर पर प्रकाश परिहार,गोपुराम सरपंच बांकलगढ,गुमानाराम  कच्छावा,प्रतापाराम पंवार,चुतराराम पंवार,नरपत कच्छावा सहित  गांव के कई मोजिज लोग उपस्थित थे शिविर में योग शिक्षक चन्नी लाल के माग॔दश॔न में विभिन्न आसनों एवं प्राणायामों का अभ्यास करवाया जाता था साथ ही शारीरिक व्याधियों के निराकरण के बारे में सविस्तार माग॔दश॔न  किया जाता  था । शिविर के समापन के अवसर पर योग शिक्षक चुन्नीलाल ने कहा कि  प्रातः कालीन योग करने से व्यक्ति को  शरीर की शारीरिक व्याधियों निजात मिल सकती है ।शिविर के समापन के अवसर पर बांकलसर सरपंच गोपूराम पंवार ने पतंजलि योग समिति जैसलमेर के जिलाप्रभारी चूनीलाल पंवार का  साफा बंधाकर प्रकाश परिहार ने शाल औढाकर गुमान कच्छावा ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया  कार्यक्रम में मंच संचालन प्रतापाराम पंवार ने किया

ब्लाइंड मर्डर / किसी को शक न हो इसलिए लूट के बाद कर देता था हत्या

ब्लाइंड मर्डर / किसी को शक न हो इसलिए लूट के बाद कर देता था हत्या
प्रतीकात्मक फोटो।

भरतपुर. पिछले करीब 24 दिन के दौरान जिले में हुई दो हत्याओं और लूट के मामलों को पुलिस ने सुलझा लिया है। क्योंकि इनमें स्पष्ट तौर पर न तो कोई गवाह था और ना ही कोई सबूत। इसलिए ये दोनों ही मामले पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। लेकिन कहते हैं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और हर गुनाहगार कोई न कोई सबूत जरूर छोड़ता है। इसी थ्योरी पर काम करते हुए पुलिस ने उच्चैन तहसील के खरैरा निवासी मुख्य अभियुक्त प्रहलाद (21) पुत्र हजारी मीणा समेत 5 जनों को गिरफ्तार किया है।

इनमें चार अभियुक्त पुष्पेंद्र उर्फ पुस्सी पुत्र फतेह सिंह प्रजापत निवासी अनाह गेट, प्रदीप पुत्र सुखवीर जाट निवासी जहांगीरपुर लखनपुर, मनोज पुत्र विजय सिंह जाटव निवासी विजय नगर हीरादास और दिवाकर पुत्र कप्तान सिंह जाट निवासी नगला हैं। इनमें चार की आयु 20 से 22 साल और एक की 40 साल है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए टैंपो और ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी बरामद कर लिया है।

आशंका जताई जा रही है कि इन मुल्जिमों के किसी बड़े वाहन चोर गिरोह से भी तार जुड़े हो सकते हैं। एसपी हैदर अली जैदी ने बताया कि इन दोनों वारदातों का खुलासा करने और अपराधियों को पकड़ने के लिए 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। टीम ने खुलासा किया है। इसलिए टीम में शामिल पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को विशेष इनाम दिया जाएगा।

सादुलशहर (श्रीगंगानगर) बाप ने अपनी दो बेटियों की गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार दी जान

सादुलशहर (श्रीगंगानगर) बाप ने अपनी दो बेटियों की गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार दी जान
मौके पर मौजूद पुलिस व ग्रामीण।
सादुलशहर (श्रीगंगानगर)। श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में रविवार को एक बाप ने अपनी दोनों पुत्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवाया।

पंजाब बॉर्डर से सटे सादुलशहर थाना क्षेत्र के गांव अलीपुरा के पूर्व सरपंच गणपतराम के पुत्र हनुमानदास (45) अपनी पत्नी रजनी व चार बेटियों तथा एक बेटे के साथ रहता है। हनुमानदास रविवार को अपने साढू के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल होकर देर रात लौटा था। रात को वह छत पर सो गया।

रविवार अल सुबह वह नीचे उतरा और वहां सो रहीं दो पुत्रियों 20 वर्षीय अमनदीप एवं 22 वर्षीय रमनदीप को गोली मार दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा तीनों को लहूलुहान हालत में कार से सादुलशहर के सरकारी अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार हनुमानदास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमनदीप ने रास्ते में दम तोड़ दिया तथा रमनदीप ने अस्पताल में दम तोड़ा।

सूचना पर सीआई बलवंतराम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। लोगों ने बताया कि अमनदीप बीएड कर रही थी तथा रमनदीप एमए प्रीवियस में थी। दोनों ही बेटियां पढ़ाई में होशियार थीं। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

शनिवार, 19 अक्टूबर 2019

जैसलमेर 32 करोड़ से रोशन होगा शाहगढ़ बल्जके शिफ्टिंग सैंड ड्यून


जैसलमेर 32 करोड़ से रोशन होगा शाहगढ़ बल्जके  शिफ्टिंग सैंड ड्यून


जैसलमेर 32 करोड़ से रोशन होगा शाहगढ़ बल्ज के  शिफ्टिंग सैंड ड्यून 

जैसलमेर पाकिस्तान सीमा से सटे पश्चिमी सरहद पर जैसलमेर जिले  के शाहगढ़ बल्ज का 30 किमी का इलाका, जहां पर 80 से 100 फीट ऊंचे शिफ्टिंग सेंड्यूज (हवा के साथ जगह बदलने वाले रेत के टीले) अब रोशन होंगे। इस इलाके में पहली बार तारबंदी के पास 40 से 60 फीट ऊंची हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय व बीएसएफ की हाईलेवल एम्पावर्ड कमेटी (एचएलईसी) ने 15 दिन पहले ही 32 करोड़ रुपए का ड्रीम प्रोजेक्ट स्वीकृत किया है।

सूत्रानुसार राजस्थान से सटे 1037 किमी लंबे पाकिस्तान बॉर्डर पर सिर्फ 30 किमी के इस इलाके में बॉर्डर फ्लड लाइट नहीं लगी हैं। ऐसे में बीएसएफ रात में पेट्रोलिंग ड्रेंगन लाइट की रोशनी से करती हैं। प्रोजेक्ट स्वीकृत होने के बाद जल्द ही सीपीडब्ल्यूडी टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर सीमा पर काम शुरू करेगा। सीपीडब्ल्यूडी बीएफएल विंग जैसलमेर के एक्सईएन राम कुमार ने सीपीडब्ल्यूडी की इलेक्ट्रिक व सिविल विंग मिलकर काम करेगी। कम्पोजिट टेंडर तैयार किया जा रहा है।

सर्वे कराया गया: शाहगढ़ बल्ज में तारबंदी बार-बार धोरों के नीचे दबती हैं। ऐसे में रात में 10 से 12 घंटे तक पेट्रोलिंग करना बीएसएफ के जवानों के लिए चुनौती भरा होता है। 4 साल पहले गृह मंत्रालय ने पहले सीपीडब्लयूडी से सर्वे कराया। इसके बाद एक प्राइवेट एजेंसी ने आईआईटी दिल्ली के साथ सर्वे किया। पर स्थायी फ्लड लाइट लगाने का सुझाव नहीं मिला।

टीले ऐसे कि इंसान खो जाएं, कंकाल मिल चुके :  इलाका इतना खतरनाक है कि यहां पर सांप व बिच्छु तो मिलते ही हैं। 80 से 100 फीट ऊंचे धोरों में दिशा भटकने का डर रहता है। धोरों में कंकाल भी मिले हैं। पहले यहां रास्ता भटकने से इंसान खो जाते थे। हालांकि अब कम्पास और कम्युनिकेशन के साधन के कारण ऐसा नहीं होता है।

80 से 90 हाईमास्ट लाइट व पोल लगेंगे

 12 से 20 मीटर ऊंचाई के हाईमास्ट पोल लगेंगे यानी 60 फीट तक ऊंचा।
 2 से 4 मीटर की गहराई में पोल की फाउंडेशन होगी, जमीन के बाहर 10 से 16 मीटर तक।
 1 हाईमास्ट पर 4 से 5 लाइटें लगेगी, जो 500 मीटर तक एरिया कवर करेगी।
 150 से 300 वॉट क्षमता की एलईडी लगाई जाएगी।
 30 किमी में 80 से 90 हाईमास्ट लाइट व छोटे पोल लगेंगे।


शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

जयपुर रजवाड़ी घूमर का आयोजन आज

जयपुर  रजवाड़ी घूमर का आयोजन आज


जयपुर । स्वरुप बाईसा ग्रुप की और से सिरसी रोड जयपुर में रुकमण रजवाड़ी घूमर का आयोजन शनिवार को आयोजित होगा, भगवा क्रांति की प्रदेश महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) पूनम कंवर राठौड़, जिलाध्यक्ष पाली (महिला प्रकोष्ठ) प्रियंका कंवर राठौड़ ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हमारा भगवा क्रांति संगठन हिन्दू संस्कृति से जुड़ा हुआ है, हमारी रजवाड़ी शान घूमर है, इसी के तहत हमने रुक्मण रजवाड़ी घूमर का आयोजन रखा, इस रुक्मण रजवाड़ी घूमर महोत्सव में कई विशेष अतिथि होंगे और जोधपुर से विशेष रूप से करिश्मा हाड़ा (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्रांड अम्बेसडर),  फेमिना वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्षा रश्मि चौहान इसमे शिरकत करेगी, प्रियंका बाईसा, संगीता बाईसा, पूनम बाईसा, भावना बाईसा , शिल्पा मनु आदि ने रुक्मण रजवाड़ी घूमर के पोस्टर का विमोचन किया  डाॅ.अनिता राजपुरोहित के हाथो से किय गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भगवा क्रांति के कई सदस्य तैयारियों में लगे हुए है ।

जैसलमेर।विद्यालय में मनाया दीपोत्सव का त्यौहार

जैसलमेर।विद्यालय में मनाया दीपोत्सव का त्यौहार


जैसलमेर।
               अंधेरे पर उजाले की विजय का प्रतीक दीपावली का का त्यौहार जैसलमेर की कमला नेहरू विद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया। नन्हे मुन्हे बालक बालिकाए रंग बिरंगे नए नए वस्त्र धारण कर विद्यालय पहुंचे तथा बिना किसी जाति धर्म व सम्प्रदाय का भेद किये सबने मिलकर तरह तरह के फटाखे जिनमे मुख्यतः चकरी, फुलझड़ी, हुक्का, पटक फटाखा आदि थे फोड़कर दीपावली का वातावरण बना दिया। इस अवसर पर विद्यालय में सेवारत किरण बिस्सा, स्वेता और अनिता व्यास ने बच्चों का सहयोग किया। पुष्पा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सबसे सुंदर लगने वाले बालक बालिकाओ  को पुरस्कृत किया गया, वही नर्सरी व अपर किडन गार्डन के सभी बच्चों को उपहार दिए गए। इस अवसर पर आगामी दिनों में आ रहे दीपावली उत्सव में सावधानीपूर्वक एवम अपने माता पिता या बड़े भाई बहनों के साथ बैठकर ही  फटाखे फोड़ने की नसीहत दी गई।

बाड़मेर,- जिला कलक्टर अंशदीप ने अधिकारियांे के साथ पैदल चलकर किया विकास कार्याें का निरीक्षण।

जिला कलक्टर का दौरा,लाभार्थियांे से रूबरू,मिड डे मील की गुणवता परखी 

बाड़मेर,- जिला कलक्टर अंशदीप ने अधिकारियांे के साथ पैदल चलकर किया विकास कार्याें का निरीक्षण।

बाड़मेर,18 अक्टूबर। ग्रामीण इलाकांे के दौरे पर पहुंचे जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे पहुंचकर विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियांे से रूबरू होने के साथ मिड डे मील की गुणवत्ता को परखा। जिला कलक्टर ने गिड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे चिकित्सकी व्यवस्थाआंे का जायजा लिया।
जिला कलक्टर अंशदीप ने गिड़ा पंचायत समिति की हीरा की ढाणी ग्राम पंचायत मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के दो लाभार्थियांे के घर पर पहुंचकर उनको अपूर्ण आवास प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्हांेने लाभार्थियांे से आवास के किश्तांे के भुगतान के बारे मंे जानकारी ली। इसके अलावा मनरेगा मंे निर्मित खेल मैदान का अवलोकन किया। इससे पहले जिला कलक्टर अंशदीप ने अकदड़ा मंे टिडडी प्रभावित इलाके मंे पहुंचकर टिडडी नियंत्रण गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी लेने के साथ विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत मंे मॉडल तालाब हरियाली नाडी एवं श्मशान घाट विकास कार्य का निरीक्षण किया। उन्हांेने कार्य की लागत एवं अन्य पहलूआंे के बारे मंे तकनीकी अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर ने रामोणी महेचनोणियांे की ढाणी विद्यालय मंे शिक्षण व्यवस्था के बारे मंे जाना। खोखसर पश्चिम ग्राम पंचायत मंे जिला कलक्टर अंशदीप ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे मिड डे मील के बारे मंे विद्यालय स्टाफ से जानकारी ली। इस दौरान बायतू उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, तहसीलदार ममता लहूआ, विकास अधिकारी रामनिवास बावल, गिड़ा के उप तहसीलदार शिवजीराम बावरी, सहायक अभियंता भंवरलाल बेनिवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर अंशदीप का गिड़ा पंचायत समिति मुख्यालय पहुंचने पर प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी ने साफा पहनाकर स्वागत किया। जिला कलक्टर ने पंचायत समिति के नवनिर्मित भवन का अवलोकन करते हुए आमजन को अधिकाधिक विकास योजनाआंे से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए।
मिड डे मील की गुणवता परखीः जिला कलक्टर ने शुक्रवार को गिड़ा प्रवास के दौरान राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खोखसर पश्चिम मंे दूध तथा भोजन की गुणवता को परखा। जिला कलक्टर ने स्वयं दूध पीने के साथ रोटी एवं सब्जी की गुणवता को देखा।
चिकित्सकीय व्यवस्थाआंे की जानकारी ली: जिला कलक्टर अंशदीप ने गिड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध दवाइयांे एवं मरीजांे को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय सुविधाआंे के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के दवा वितरण केन्द्र मंे दवाइयांे की उपलब्धता जांचने के साथ अस्पताल परिसर का भ्रमण कर कार्मिकांे एवं ग्रामीणांे से सुविधाआंे मंे बारे मंे जाना।
कहीं पैदल तो कहीं दूसरे वाहन से पहुंचे जिला कलक्टरः नव नियुक्त जिला कलक्टर अंशदीप शुक्रवार को ग्रामीण इलाकांे के दौरे के दौरान लाभार्थियांे से मिलने तथा विकास कार्याें का जायजा लेने के लिए कहीं पैदल तो कहीं दूसरे वाहन से पहुंचे। कई स्थानांे पर कच्चा रास्ता होने के कारण जिला कलक्टर विभागीय अधिकारियांे के साथ पैदल कार्य स्थल पर पहुंचे। वहीं कुछ स्थानांे पर फोर बाई फोर वाहन के जरिए पहुंचे। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियांे को अधिकाधिक आमजन को ग्रामीण विकास योजनाआंे से लाभांवित करवाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने के लिए कहा। उन्हांेने विकास कार्याें मंे गुणवत्ता के साथ सामुदायिक प्रवृति के कार्याें को प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए।