रविवार, 20 अक्टूबर 2019

सोमवार पुलिस लाईन बाड़मेर मे आयोजित होगा पुलिस शहीद दिवस समारोह

 बाड़मेर आगामी त्यौहार ़ के मध्यनजर शाम को बाजारो मे रहेगी पुलिस की पैदल गष्त व चैकिग
         

  बाड़मेर  शरद चैधरी जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दीपावली के त्यौहार को बाजारो मे लोगो के खरीददारी को लेकर काफी भीड़-भाड़ होने के मध्यनजर जिले के समस्त वृत्ताधिकारी व थानाधिकारीगण को निर्देष प्रदान किये गये है कि दीपावली के त्यौहार तक  थाना क्षेत्र के बडे कस्बो मे सांय 05 बजे से रात्री 09 बजे ( बाजार मे रोनक रहने) तक अपने थाने के जाब्ते के साथ पैदल गस्त करेगे । उक्त पैदल गस्त के दोरान सम्बधित वृताधिकारी भी साथ रहते हुए पुर्ण सुपरवीजन रखेगे । बाडमेर एवम बालोतरा षहर मे मोहल्ले वाईज पुलिस मुलाजमान तैनात किये जायेगे । गस्त के दोरान आम रोड पर दुकानो के आगे अतिक्रमण नही हो एवं आमजन को आवागमन किसी प्रकार की बाधा नही हो यह सुनिष्चित किया जायेगा। अवैध व बिना लाईसेस पटाखे रखने व बेचने वालो के विरूद नियमानुसार कानुनी कार्यवाही की जायेगी। आमजन से अपील की जाती है कि पुलिस व प्रषासन का सहयोग करे, यातायात नियमो का पालन करे तथा संदिग्ध वस्तू या संदिग्ध व्यक्ति हो तो तुरन्त स्थानिय पुलिस व पुलिस नियत्रण कक्ष को सुचित करे।
             

  सोमवार पुलिस लाईन बाड़मेर मे आयोजित होगा पुलिस शहीद दिवस समारोह
           
दिनांक 21.10.19 सोमवार को पुलिस लाईन बाड़मेर में प्रातः 08.00 बजे पुलिस शहीद दिवस मनाया जायेगा जहां पर पुलिस व विभिन्न सुरक्षाबलों के शहीद हुए अधिकारी/जवानों को श्रद्वांजली दी जायेगी। कार्यक्रम में सेवानिवृत पुलिस अधिकारी/ जवानो, शहिदो के परिवारजनो, गणमान्य लोगो सहित मीडिया बन्धु इस समारोह मे प्रातः 7.45 बजे सादर आमंत्रित है।
           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें