रविवार, 20 अक्टूबर 2019

जैसलमेर भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के द्वारा राजीव गांधी सेवा केन्द्र देवा में आयोजित योग शिविर संपन्न

जैसलमेर भारत स्वाभिमान  एवं पतंजलि योग समिति  के द्वारा राजीव गांधी सेवा केन्द्र देवा में आयोजित  योग शिविर संपन्न 

जैसलमेर । ग्राम पंचायत देवा में भारत स्वाभिमान  एवं पतंजलि योग समिति  के द्वारा योग शिक्षक चुन्नीलाल  पंवार के सानिध्य में राजीव गांधी सेवा केन्द्र देवा में दिनांक 7 अक्टूबर 2019 से 20 अक्टूबर  2019 तक आयोजित  योग शिविर का  रविवार को  विधिवत समापन हुआ । इस योग शिविर में देवा गाँव के नवयुवकों व बालकों द्वारा प्रतिदिन  विभिन्न आसनों एवं प्राणायामों का अभ्यास किया जाता था । योग शिविर मैं निरन्तर प्रतिदिन प्रातः 5रू30 बजे से 7रू30 बजे तक साधकों को पूर्ण अनुशासित रहते हुए योगाभ्यास करवाया जाता था । शिविर के समापन के अवसर पर प्रकाश परिहार,गोपुराम सरपंच बांकलगढ,गुमानाराम  कच्छावा,प्रतापाराम पंवार,चुतराराम पंवार,नरपत कच्छावा सहित  गांव के कई मोजिज लोग उपस्थित थे शिविर में योग शिक्षक चन्नी लाल के माग॔दश॔न में विभिन्न आसनों एवं प्राणायामों का अभ्यास करवाया जाता था साथ ही शारीरिक व्याधियों के निराकरण के बारे में सविस्तार माग॔दश॔न  किया जाता  था । शिविर के समापन के अवसर पर योग शिक्षक चुन्नीलाल ने कहा कि  प्रातः कालीन योग करने से व्यक्ति को  शरीर की शारीरिक व्याधियों निजात मिल सकती है ।शिविर के समापन के अवसर पर बांकलसर सरपंच गोपूराम पंवार ने पतंजलि योग समिति जैसलमेर के जिलाप्रभारी चूनीलाल पंवार का  साफा बंधाकर प्रकाश परिहार ने शाल औढाकर गुमान कच्छावा ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया  कार्यक्रम में मंच संचालन प्रतापाराम पंवार ने किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें