शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

जयपुर रजवाड़ी घूमर का आयोजन आज

जयपुर  रजवाड़ी घूमर का आयोजन आज


जयपुर । स्वरुप बाईसा ग्रुप की और से सिरसी रोड जयपुर में रुकमण रजवाड़ी घूमर का आयोजन शनिवार को आयोजित होगा, भगवा क्रांति की प्रदेश महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) पूनम कंवर राठौड़, जिलाध्यक्ष पाली (महिला प्रकोष्ठ) प्रियंका कंवर राठौड़ ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हमारा भगवा क्रांति संगठन हिन्दू संस्कृति से जुड़ा हुआ है, हमारी रजवाड़ी शान घूमर है, इसी के तहत हमने रुक्मण रजवाड़ी घूमर का आयोजन रखा, इस रुक्मण रजवाड़ी घूमर महोत्सव में कई विशेष अतिथि होंगे और जोधपुर से विशेष रूप से करिश्मा हाड़ा (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्रांड अम्बेसडर),  फेमिना वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्षा रश्मि चौहान इसमे शिरकत करेगी, प्रियंका बाईसा, संगीता बाईसा, पूनम बाईसा, भावना बाईसा , शिल्पा मनु आदि ने रुक्मण रजवाड़ी घूमर के पोस्टर का विमोचन किया  डाॅ.अनिता राजपुरोहित के हाथो से किय गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भगवा क्रांति के कई सदस्य तैयारियों में लगे हुए है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें