बुधवार, 4 सितंबर 2019

बाड़मेर जिले मंे 7 से 13 सितंबर तक लागू रहेगी धारा 144


बाड़मेर जिले मंे 7 से 13 सितंबर तक लागू रहेगी धारा 144 

बाड़मेर ,04 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे मोहर्रम के अवसर पर सांप्रदायिक सदभाव एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 7 से 13 सितंबर तक धारा 144 लागू रहेगी। इसको लेकर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी किए है।
जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक इस दौरान बाड़मेर जिले की सीमा मंे कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थानांे पर विचरण नहीं करेगा एवं न ही ऐसे अस्त्र, शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्रांे का किसी भी प्रकार से प्रदर्शन करेगा। लेकिन यह प्रतिबंध शस्त्र अनुज्ञापत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधी एवं थाने मंे जमा करवाने के लिए विचरण पर लागू नहीं होगा। सिक्ख समुदाय के व्यक्तियांे को धार्मिक परंपरा के अनुसार नियमान्तर्गत निर्धारित कृपाण रखने की छूट होगी। आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चलेगा और न ही इसका प्रयोग करेगा या प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगा। विस्फोटक बंद डिब्बों, कांच की बोतलांे मंे भी लेकर नहीं चलेंगे और न ही इनका प्रयोग करेंगे। बाड़मेर जिले के बाजारांे एवं सड़कांे पर कोई व्यक्ति ऐसी कोई नारेबाजी नहीं करेंगे, जिसके कारण किसी अन्य समुदाय या वर्ग के व्यक्तियांे को ठेस पहुंचे एवं न ही कोई व्यक्ति किसी की व्यवसाय मंे किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न करेंगे। यह आदेश सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र सरकार के कर्मचारियांे पर लागू नहीं होगा, जो कि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने पास हथियार रखने के लिए अधिकृत किए गए है। यह आदेश 7 सितंबर को प्रातः 7 बजे से लागू होकर 13 सितंबर को रात्रि 10 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक प्रभावशील रहेगा।

मोहर्रम के दौरान मजिस्ट्रेट नियुक्त

बाड़मेर, 04 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे मोहर्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने दंड संहिता प्रक्रिया 1973 की धारा 22 मंे प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए पांच मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक उपखंड मजिस्ट्रेट बाड़मेर को बाड़मेर शहर मंे मोहर्रम ताजिया निकलने के स्थल से लेकर करबला स्थल तक, बालोतरा उपखंड मजिस्ट्रेट को बालोतरा शहर, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पचपदरा को पाटोदी ग्राम, उपखंड मजिस्ट्रेट सिवाना को सिवाना कस्बे, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट समदड़ी को समदड़ी कस्बे मंे ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक कानून एवं शांति व्यवस्था रखने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इनको 08 सितंबर से पूर्व ताजिया निकलने के स्थान से करबला तक रास्ते का भ्रमण करने एवं रास्ते संबंधित कोई विवाद होने पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल जिला मुख्यालय पर स्थित नियंत्रण कक्ष 02982-222226 पर देने के निर्देश दिए गए है। संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अपर जिला मजिस्ट्रेट होंगे।

मोहर्रम की व्यवस्थाआंे संबंधित बैठक 6 को

बाड़मेर, 04 सितंबर। मोहर्रम की व्यवस्थाआंे के संबंध मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मंे 6 सितंबर को सांय 5.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक मंे विभागीय अधिकारियांे एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधियांे तथा गणमान्य नागरिकांे को आमंत्रित किया गया है।
शिव में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 17 को
बाड़मेर, 04 सितंबर। औद्योगिक विकास एवं अभिप्रेरणा के लिए उद्योग विभाग, राज. वित्त निगम एवं बैंकर्स के सहयोग से 17 सितंबर को पंचायत समिति कार्यालय शिव तथा 24 सितंबर को पंचायत समिति कार्यालय चौहटन में प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि इन शिविरांे में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, उद्यम आधार मेमोरेण्डम के ऑन लाईन आवेदन पत्रों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों की ओर से अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

15 ग्राम पंचायतांे में आज लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर
बाड़मेर, 04 सितंबर। बाड़मेर जिले में गुरूवार को 15 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि गुरूवार को चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत कापराऊ, सिवाना में मिठौडा, शिव में बलाई, बालोतरा मंे कालूडी, बायतू मंे कोसरिया, बाड़मेर मंे गंगासरा सांजटा, धोरीमना में रोहिला पूर्व, सिणधरी मंे पायला खुर्द, सेड़वा में बाखासर, धनाऊ में पोकरासर, गुड़ामालानी मंे खुडाला, गिड़ा में खा.भारतसिंह, गडरारोड़ मंे खबडाला, पाटोदी में नवोडाबेरा एवं कल्याणपुर में डोली कला ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।



बाडमेर अवैध शराब से भरे 2 ट्रको में 2524 कार्टन अंग्रेजी शराब कीमतन करीब 1 करोड़ की जब्त करने में सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार

बाडमेर  अवैध शराब से भरे 2 ट्रको में 2524 कार्टन अंग्रेजी शराब कीमतन करीब 1 करोड़ की जब्त करने में सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार 

         श्री षिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निर्देषन में तथा श्री प्यारेलाल मीणा वृताधिकारी वृत गुडामालानी के सुपरविजन में श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी मय टीम द्वारा तथा श्री मोहनलाल उ.नि. पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब से भरे 2 ट्रको में 2524 कार्टन अंग्रेजी शराब कीमतन करीब 1 करोड़ की जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।

पुलिस थाना गुड़ामालानी द्वारा कार्यवाही
          दिनांक 03, 04.09.2019 को रात्रि में श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी गुड़ामालानी को सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा रात्रि में मेगा हाईवे रामजी का गोल पर खड़े ट्रक नंबर आरजे 19 जीए 4171 को दस्तयाब कर चैक किया तो वाहन में हरियाणा निर्मित शराब से भरे 1260 कार्टून ब्त्र्।ल् त्व्डम्व् ॅभ्प्ैज्ञल् थ्व्त् ै।स्म् प्छ ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् अंग्रेजी शराब से भरे हुए पाये गये। जिसपर वाहन व शराब को जब्त कर चालक सुखराम पुत्र बालूराम विष्नोई निवासी खारा डेर आगोला पुलिस थाना सेडवा जिला बाडमेर को गिरफतार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:- 1. श्री प्रेमाराम नि.पु. 2. हर्षाराम कानि. 3. ओमप्रकाष कानि. 4. मूलाराम कानि. 5. श्रीराम कानि. 6. उदयवीर कानि. 7. श्यामदान कानि.   

पुलिस थाना धोरीमन्ना द्वारा कार्यवाही
दिनांक 03, 04.09.2019 की रात्रि में श्री प्रदीप डांगा के सुपरवीजन में श्री मोहनलाल उ.नि. को दौराने गष्त मुखबीर से सूचना मिली कि एक ट्रेलर नंबर ळश्र120।ज्6331 जो अवैध शराब से भरा हुआ बाड़मेर, धोरीमन्ना होता हुआ सांचोर की तरफ जा रहा था, जो आगे रामजी का गोल में पुलिस नाकाबंदी की भनक लगने पर वापिस धोरीमन्ना की तरफ आ रहा हैं तथा उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई हैं। जिस पर श्री मोहनलाल उनि मय पुलिस थाना धोरीमन्ना की टीम द्वारा सरहद बाछड़ाउ में नेषनल हाईवे पर नाकाबंदी की जाकर ट्रेलर नंबर ळश्र120।ज्6331 को दस्तयाब कर तलाषी ली गई तो वाहन में 1264 कार्टून अग्रेंजी शराब ब्त्र्।ल् त्व्डम्व् ॅभ्प्ैज्ञल् थ्व्त् ै।स्म् प्छ ।त्न्छ।ब्भ्।स् च्त्।क्म्ैभ् व्छस्ल् के भरे हुए पाये गये। जिसपर वाहन व शराब को जब्त कर चालक भोमाराम पुत्र भागीरथराम जाति विष्नोई, उम्र 31 साल, निवासी धोरीमन्ना पुलिस थाना धोरीमन्ना को गिरफतार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना धोरीमन्ना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:- 1. श्री मोहनलाल उ.नि. 2. श्री महेषाराम हैड कानि  3. श्री पूनमचंद कानि  4. श्री वीरमखां कानि  5. श्री लाभूराम कानि  6. श्री जबराराम कानि  7. श्री नाथूसिंह कानि चालक  8. श्री महावीर दुगेर कानि. तथा तकनीकी सहायता में श्री पन्ना राम स.उ.नि, श्री ओमप्रकाष कानि. व श्री भूपेन्द्रसिंह कानि. कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, बाडमेर का योगदान रहा।


              आरोपियों द्वारा आरंभिक पूछताछ में शराब हरियाणा से भरकर आगे सप्लायर द्वारा मोबाईल पर बताये अनुसार सप्लाई देना बताया हैं। दोनो वाहनों में बरामद शराब की कीमत करीबन 01 करोड़ रूपये आंकी गई हैं। गिरफ्तारसुदा मुलजिमान से अवैध शराब लाने व सप्लाई करने के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
               इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा एक ही दिन में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के 2524 कार्टन कीमतन 1 करोड़ की शराब जब्त करने में महत्वूपर्ण सफलता हासिल की गई।

breaking राजस्थान सरकार के खनिज विभाग के संयुक्त सचिव चार लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

breaking राजस्थान सरकार के खनिज विभाग के संयुक्त सचिव चार लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार 


जयपुर राजस्थान सरकार के खनिज विभाग के संयुक्त सचिव चार लाख की रिश्वत लेते भरषटाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्यवाही क्र गिरफ्तार किया ,खनिज विभाग के संयुक्त सचिव डी  डी कुमावत गिरफ्तार हो गए,ए सी बी की आज की सबसे बड़ी कार्यवाही से सरकारी हलकों में हड़कंप मच गया,रिश्वत की यह राशी उन्होंने चिताड़ की एक माइंस पर साढ़े चार करोड़ की पेनल्टी ड्राप करने की एवज में ली,दलाल ओमसिंघ और विक्रम दांगी भी गिरफ्तार



मंगलवार, 3 सितंबर 2019

बाड़मेर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा

बाड़मेर  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  सचिन पायलट के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा 

बाड़मेर के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़  ने बताया कि 7 सितम्बर को बाड़मेर स्थित पी॰डबल्यू॰डी॰ डाक बंगला में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपमुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  सचिन पायलट के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

राठौड़ ने बताया कि राजकीय अस्पताल ब्लड बैंक में ब्लड की सुचारू व्यवस्था बनी रहे इसका कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है। प्रदेशाद्यक्स सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर इस की शुरूआत उनकी लम्बी आयु की कामना कर की जायेगी। उन्होंने बताया कि इससे किसी भी जरूरत मंद को बल्ड की आवश्यकता होने पर उनकी मदद की जा सकेगी। रक्तदान ज़रूरतमंद व्यक्ति को एक नयी जिंदगी दे सकता है, इसलियें प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से सेहत में सुधार ,वजन नियंत्रण और बेहतर सेहत जैसे कई लाभ मिलते है ,रक्तदान रक्तदाता के शरीर व मन दोनो पर बहुत अच्छा प्रभाव डालता है । रक्तदान करके आप केवल किसी को जिंदगी देने का महान कार्य ही नही कर रहे होते है ,बल्कि यह आपकी अपनी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है ।राठौड़ ने कहा कि हम में से ज्यादातर लोगों को रक्तदान के फायदों के बारे में पता ही नही है , इस बारे में जागरूकता फैला कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित किया जायेगा है । सचिन पायलट के जन्मदिन पर रक्तदान के साथ जनसरोकार से जुड़े विभिन कार्यक्रम भी किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों मे स्थानीय जन प्रतिनिधी, छात्र नेता, पार्टी पदाधिकारी ,विभिन्न सामाजिक संस्थाएं व जिले भर से युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।

जैसलमेर, जिला कलक्टर के निर्देषांे पर मूलसागर में शराब की दुकान का हटाया अतिक्रमण

जैसलमेर, जिला कलक्टर के निर्देषांे पर मूलसागर में शराब की दुकान का हटाया अतिक्रमण



जैसलमेर, 03 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देषांे की पालना करते हुए नगर विकास न्यास द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाकर ग्राम मूलसागर में सम रोड पर अतिक्रमण रूप से बनाई गई शराब की दुकान के साथ ही एक कमरा, कच्चा झोंपा, आस-पास अवैध रूप से रखें गए पत्थरांे से किए जा रहें अतिक्रमण के प्रयास को भी ध्वस्त कर दिया गया एवं उस क्षेत्र को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त किया गया।



सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा, तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट, अधिषाषी अभियंता नगर विकास न्यास राजीव कष्यप के निर्देषन में यह अभियान चलाया गया। इसके साथ ही बडाबाग में मुख्य सडक के समीप बनाएं गए पानी के टांके को भी ध्वस्त किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को समझाईष की वे नगर विकास न्यास की भूमि पर किसी भी सूरत में अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा उनके भी अतिक्रमण ध्वस्त किए जाएगें। अतिक्रमण अभियान में कोतवाली पुलिस थाने का भी पूरा सहयोग रहा एंव पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।



----000----

जैसलमेर,द्वितीय विष्व युद्व की विधवाआंे की पेंषन 4 हजार से बढकर 10 हजार रूपये की सरकार ने

 जैसलमेर,द्वितीय विष्व युद्व की विधवाआंे की पेंषन 4 हजार से बढकर 10 हजार रूपये की सरकार ने

जैसलमेर, 03 सितम्बर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराजसिंह राठौड ने बताया कि सरकार द्वारा द्वितीय विष्व युद्व की विधवाओं की पेंषन को 4 हजार रूपये से बढाकर 10 हजार रूपये कर दी गई है। उन्होंने जिले के सभी द्वितीय विष्व युद्व की विधवाओं को सूचित किया है कि वे अपनी बढी हुई पेंषन राषि को प्राप्त करने के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जैसलमेर में अपना जीवन्त प्रमाण पत्र देंवे ताकि उन्हें बढी हुई दर से पेंषन का भुगतान किया जा सकें।

----000----

रामगढ में बुधवार को लगेगा षिविर

जैसलमेर, 03 सितम्बर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराजसिंह राठौड ने बताया कि रामगढ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ में सेना भर्ती के लिए बच्चांे एवं युवाओं को प्रोत्साहन करने के लिए षिविर बुधवार, 4 सितम्बर को प्रातः 10ः30 बजे रखा गया है। इसके बाद वे पूर्व सैनिकों की सुनवाई के लिए एसबीआई बैंक रामगढ में रहेंगे। उन्हांेने रामगढ के आस-पास के सभी पूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों की समस्याआंे का समाधान करेंगे। इसके साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी  देंगे।

----000----


जैसलमेर,राष्ट्रीय पोषण अभियान का जिला स्तरीय शुभारम्भ

जैसलमेर,राष्ट्रीय पोषण अभियान का जिला स्तरीय शुभारम्भ

पोषण अभियान को जन आंदोलन का रूप देकर पोष्टिक पोषण की व्यवस्था करावंे-विधायक

आंगनवाडी केन्द्रों को क्रियाषील कर समय पर बच्चांे व

धात्री महिलाओं को पोष्टिक पोषाहार दें-जिला कलक्टर

जिला कलक्टर ने पोषण अभियान की दिलाई शपथ, सुचारू रूप से हों अभियान का संचालन

जैसलमेर, 03 सितम्बर। राष्ट्रीय पोषण अभियान माह सितम्बर के तहत पोषण माह का जिला स्तरीय शुभारम्भ जिला कलक्टर नमित मेहता, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष के आतिथ्य में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय पोषण अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी के साथ ही महिला एवं बाल विकास के अधिकारी, सुपरवाईजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि पोषण अभियान का मुख्य उद्देष्य यहीं है कि आंगनवाडी केन्द्रांे पर आने वाले 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के साथ ही गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सरकार द्वारा देय पोष्टिक पोषाहार समय पर मिले एवं वे स्वस्थ्य एवं तंदुरूस्त हो तभी इस अभियान की सफलता है। उन्होंने उप निदेषक महिला एवं बाल विकास को कहा कि वे पोषण माह के दौरान आंगनवाडी केन्द्रों मंे नियमित रूप से पात्र बच्चांे व महिलाआंे को पोष्टिक पोषण आवष्यक रूप से प्रदान करें एवं यह सुनिष्चित करें कि इसके लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता अपने आदत में डाल दें एवं वे आगे नियमित रूप से पोषण का वितरण सुचारू रूप से करें। उन्हांेने यह भी निर्देष दिए कि माह के दौरान जो कार्यक्रम निर्धारित किए गए है उनका सुचारू रूप से धरातल स्तर पर आयोजन करवाकर पोषण अभियान को जन-जन का अभियान बनावंे। उन्हांेने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को सीख दी कि वे इस पुण्य के कार्य मंे अपनी अहम भूमिका अदा करें तभी हम स्वस्थ्य राष्ट्र के सपने को पूरा कर सकेंगे। उन्हांेने बताया कि आंकाक्षी जिले के तौर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक आदर्ष आंगनवाडी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाना प्रस्तावित है इसमंे वे विषेष प्रयास करंेगे।

जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने कहा कि सरकार बच्चों एवं गर्भवती एवं धात्री महिलाआंे के स्वास्थ्य के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाता है लेकिन उसका धरातल स्तर पर संचालन नहीं होने से उसका लाभ नहीं मिलता है। उन्हांेने कहा कि पोषण अभियान बच्चों एवं धात्री एवं गर्भवती महिलाआंे के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को यह संकल्प लेना होगा कि वे केन्द्रांे पर आने वाले बच्चांे एवं गर्भवती एवं धात्री महिलाआंे को नियमित रूप से खिलायेंगे। उन्हांेने कहा कि जिले में आंगनवाडी केन्द्रांे की स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए हमें विषेष प्रयास करने होंगे एवं इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग करनी होगी। उन्होंने इस अभियान को जन-जन का अभियान बनाकर इतना सफल बनावें कि बच्चें एवं महिलाएं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होे।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण अभियान सामाजिक विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है एवं इसमें विषेष रूप से आंगनवाडी केन्द्रों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्हांेने आंगनवाडी कार्यकर्ता से आह्वान किया कि वे इस कार्य को तन-मन व सेवा के साथ करके उनके केन्द्रांे पर पंजीकृत बच्चांे, धात्री व गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक पोषाहार नियमित रूप से देंगे तो इस अभियान मे ंअवष्य ही सफलता मिलेगी। उन्हांेने कहा कि सरकार ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6 हजार से बढाकर 7 हजार 500 रूपये किया है तो उनका भी दायित्व है कि वे अपने कर्तव्यांे का निवर्हन जिम्मेदारी से करते हुए बच्चांे को समय पर पोषाहार एवं टीकाकरण के साथ ही अन्य स्वास्थ्य सेवाएं एवं पूर्व स्कूल षिक्षा प्रदान करें ताकि यह जिला इस क्षेत्र मंे अव्वल रहें।

उप निदेषक महिला एवं बाल विकास राजेन्द्र चैधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय पोषण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही इस अभियान के तहत सितम्बर माह के अन्तर्गत किए जाने वाले गतिविधियों की भी जानकारी  दी। एसबीपी, एनएनएम डाॅ. चेतन यादव ने पाॅवर पाईन्ट प्रजेन्टेषन के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं पोषण माह के बारे में विस्तार से संभागियों को जानकारी प्रदान की। समारोह के अवसर पर विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, हीरालाल कलबी, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी सतेन्द्र व्यास, सहायक प्रोफेसर अषोक दलाल उपस्थित थंे।

जिला कलक्टर ने दिलाई शपथ

इस मौके पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने संभागियों को पोषण अभियान संबंधी शपथ दिलाई।

बाड़मेर,सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर्स की भर्ती के लिए गिड़ा मंे शिविर आज

बाड़मेर,सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर्स की भर्ती के लिए गिड़ा मंे शिविर आज


बाड़मेर, 03 सितंबर। जिला रोजगार कार्यालय एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण एवं शहरी युवाओं की सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर्स के पद पर कैंपस प्लेसमेंट शिविर के जरिए भर्ती की जा रही है।
वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि इसके लिए 4 सितंबर को गिडा, 5 को धोरीमन्ना, 6 को धनाऊ में कैंपस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों का भर्ती स्थल पर पंजीकरण करने के साथ दस्तावेजों की जांच एवं शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि मंगलवार को गडरारोड़ मंे आयोजित शिविर के दौरान 56 मंे से 33 अभ्यर्थियांे का चयन किया गया।
बुधवार को 17 ग्राम पंचायतांे में लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर
बाड़मेर ,03 सितंबर। बाड़मेर जिले में बुधवार को 17 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बुधवार को चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत जैसार, सिवाना में धारणा, शिव में कानासर, बालोतरा मंे जसोल, बायतू मंे कोलू, बाड़मेर मंे मीठडा, कगाऊ, धोरीमना में भीलों की ढाणी कला, सिणधरी मंे मोतीसरा, सेड़वा में सेड़वा, कुन्दनपुरा, धनाऊ में पवारिया तला, गुड़ामालानी मंे मंगले की बेरी, गिड़ा में परेउ, गडरारोड़ मंे गडरारोड, समदडी में मजल, पाटोदी में खन्नौडा, कल्याणपुर में छाछरलाई कला एवं रामसर में भाचभर ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

बाड़मेर, जोधपुर डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक ने बाड़मेर वृत की बैठक ली -कार्य के लापरवाही पर डिस्काम के सहायक अभियंता मीणा को एपीओ किया।

बाड़मेर, जोधपुर डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक ने बाड़मेर वृत की बैठक ली
-कार्य के लापरवाही पर डिस्काम के सहायक अभियंता मीणा को एपीओ किया।


बाड़मेर, 03 सितंबर। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अविनाश सिंघवी ने मंगलवार को बाड़मेर में बाड़मेर वृत के अधिकारियों की बैठक ली। उन्हांेने इस दौरान कार्य मंे लापरवाही बरतने पर एक सहायक अभियंता को एपीओ करने के आदेश जारी किए।
इस दौरान प्रबन्ध निदेशक सिंघवी ने कहा कि टीएंडडी लॉसेज कम करने के पूरे प्रयास किए जाए। उन्होंने कहा कि घरेलू एवं कृषि कनेक्शन जारी करने के पेडेंसी को खत्म करने के लिए तत्परता से कार्य करे,ताकि अधिकाधिक कनेक्शन जारी किए सके। प्रबन्ध निदेशक ने मीटर रीडिंग लाने पर पूरा जोर देते हुए कहा कि इस संबंध में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही फीडर इंचार्ज, मीटर रीडर के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ जिले से बाहर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि एआरओ इस कार्य की पूरी मॉनिटरिंग करे। साथ ही लापरवाही करने वाले मीटर रीडर के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे।
सहायक अभियंता मीणा को किया एपीओः प्रबंध निदेशक ने सहायक अभियंता शिवराम मीणा को टेलिफोन अटेंड नहीं करने, बिना अनुमति कार्यालय से अनुपस्थित रहने एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एपीओ किया। बैठक में संभागीय मुख्य अभियंता गोपाराम सीरवी, मुख्य अभियंता एमएल मेघवाल, अधीक्षण अभियंता बाड़मेर मांगलाल चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर,आरपीएफ ने लावारिस बालक को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया

बाड़मेर,आरपीएफ ने लावारिस बालक को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया


बाड़मेर,03 सितंबर। आरपीएफ ने उतरलाई रेलवे स्टेशन मंे मिले लावारिस बालक को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया। चाइल्ड लाइन बालक के परिजनांे का पता लगवाकर उनको सुपुर्द करेगी।
रेलवे सुरक्षा बल के थानाधिकारी फूलसिंह मीणा ने बताया कि मंगलवार को उत्तरलाई रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मूलाराम ने सूचना दी कि सवारी गाड़ी 74844 मंे यात्रियांे की ओर से बताया गया कि एक लावारिस बच्चा रो रहा है। इस पर उससे पूछताछ मंे उसने अपनी मां का नाम रेखा एवं बाड़मेर रेलवे स्टेशन से गाड़ी मंे चढ़ नहीं पाना बताया। ऐसे मंे इस बालक को उतरलाई रेलवे स्टेशन उतारा गया। इस आशय की सूचना मिलने पर वे मय स्टाफ उतरलाई रेलवे स्टेशन पहुंचे। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि आन डयूटी स्टेशन मास्टर बिजेन्द्र चौधरी से बच्चे को लेकर बाड़मेर आए। आठ वर्षीय इस बच्चे ने अपना नाम अंकुश पुत्र सुनील एवं मां का नाम रेखा निवासी गांव-पोस्ट- अमरावती, आकोला महाराष्ट्र होना बताया। इसके उपरांत बच्चे के बताए अनुसार रेलवे स्टेशन बाड़मेर के मुसाफिर खाना, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया एवं राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर मंे इस बच्चे की मां श्रीमती रेखा की तलाश की। लेकिन उसके कहीं पर नहीं मिलने पर चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचित किया। चाइल्ड हेल्प लाइन के प्रशांत शर्मा मय स्टाफ के पहुंचने पर उनको थानाधिकारी फूलसिंह मीणा, रेलवे पुलिस थानाधिकारी राउराम गर्ग एवं एसएस मदनलाल मय स्टाफ की मौजूदगी मंे बच्चे को सुपुर्द किया गया।

बाडमेर पंवार व सोढा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

बाडमेर पंवार व सोढा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

दिनांक -3-9-2019

अखिल भारतीय रावणा राजपूत समाज का दो दिवसीय सेमीनार गुजरात प्रदेश के वापी शहर में हुआ आयोजित

जिला युवा अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पंवार ने बताया कि कार्यक्रम में बाडमेर जिले से जिलाध्यक्ष ईश्वरसिह जसोल के नेत्रत्व मे 55 कार्यकर्ताओ ने भाग लिया ,
कार्यक्रम आईएएस मदन सिंह इंदा,एडिशनल एसपी पुर्ण सिंह भाटी,प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला,विश्व हिंदू परिषद गुजरात संगठन मंत्री विक्रम सिंह भाटी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह सोलंकी,प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल,प्रदेश महामंत्री श्याम सिंह राठौड़ ,के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में समाज उत्थान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें शिक्षा नशा पर्वती ओबीसी आरक्षण आदि विषयों पर चर्चा की गई सम्मेलन में पूरे भारतवर्ष से 75 लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया जिसमें बाड़मेर जिले से रक्तदान शिविर एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के सराहनीय कार्य को देखते हुए मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार को सम्मानित किया इसी तरह भाखर सिंह सोनडी जिन्होंने कुछ समय पूर्व विशाला में आए नदी के बाहाव मे कूदकर 30 लोगों की जान बचाने पर सम्मानित किया गया इसी तरह समाज में रचनात्मक कार्य को लेकर तग सिंह सिणेर विक्रम सिंह जसोल धर्मेंद्र सिंह मवडी एवं वीर सिंह चौहान को भी सम्मानित किया गया इस मौके पर बाड़मेर जिला अध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल महिला जिला अध्यक्ष शर्मिला चौहान ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह राजावत, वैलसिह चौहान, दिलीप सिंह गोगादेव, सवाई सिंह सोढा,मनोहर सिंह मेड़तिया, पूर्व सरपंच बलवंत सिंह भाटी, नाथू सिंह राठौड़ सुरेंद्र सिंह दईया मुकन सिंह परमार धन सिंह मौसेरी नरपत सिंह धारा मग सिंह दईया ,राण सिह जसोल, सहित कई  पदाधिकारियों ने भाग लिया

सोमवार, 2 सितंबर 2019

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने रामगढ में मुख्य द्वार के किए लोकर्पण

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने रामगढ में मुख्य द्वार के किए लोकर्पण

       जैसलमेर, 02 सितम्बर। अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ एवं जनअभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने रामगढ में शहीद रमणलाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय व मदरसा अहले सुन्नत गौसिंया रामगढ के मुख्य द्वार का अपने कर कमलों से फीता काटकर एवं लोकर्पण पट्टिका का अनावरण कर विधिवत् उद्घाटन किया। उन्होंने रामगढ में मोहम्मद पीर सा जिलानी की दरगाह पर छायागृह एवं प्याउ का भी लोकर्पण किया। इस मौके पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पंचायत समिति जैसमलेर के प्रधान अमरदीन फकीर, समाजसेवी एवं सरपंच रामगढ गोविन्द भार्गव अतिथि के रूप में उपस्थित थंे।

       अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री शाले मोहम्मद के साथ ही अन्य अतिथियांे का ग्रामीणों द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया। अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने कहा कि शहीद रमणलाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं मदरसे के मुख्य द्वार बनने से यहां आने वाले विद्यार्थियों को अच्छा सुकुन मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास के कार्यो में कोई कमी नहीं रहने देगी। उन्होंने कहा कि मोहम्मद पीरसा जिलानी की दरगाह पर छायागृह एवं प्याउ का निर्माण होने से यहां आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने यहां पर आयोजित उर्स मुबारक कार्यक्रम में भी षिरकत की एवं दरगाह पर चादर चढाई।

       जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने कहा कि शहीद रमणलाल प्राथमिक विद्यालय में जो सुन्दर मुख्य द्वार बनाया है इसके लिए ग्राम पंचायत बधाई की पात्र है।

बाड़मेर हमारी विधानसभा हरित विधानसभा महाभियान ग्राम पंचायत बांदरा में कार्यक्रम आयोजित किया ।

बाड़मेर हमारी विधानसभा हरित विधानसभा महाभियान ग्राम पंचायत बांदरा में कार्यक्रम आयोजित किया ।



बाड़मेर हमारी विधानसभा हरित विधानसभा महाभियान के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत बांदरा में कार्यक्रम आयोजित किया ।
        हरित विधानसभा कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट के पर्यावरण संरक्षण के सन्देश को हर ग्राम स्तर तक पहुँचाया जाएगा ।
      बांदरा ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे पार्टी के मुखिया सचिन पायलट के सपने को साकार करते हुए हमें हरित विधानसभा कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेना होगा । जिससे हम हमारी विधानसभा को हरा भरा बना सके और पर्यावरण को सरंक्षित कर सके ।
     राठौड़ ने कार्यक्रम में आए युवाओ से अपील करते हुए कहा कि हमे घर घर जाकर लोगो को पर्यावरण बचाने के प्रति जागरूक करना होगा जिससे प्रकृति की रक्षा करने में मदद मिलेगी ।
 इस दौरान बांदरा ग्राम पंचायत के प्रबुद्धजन एवं भारी संख्या में युवा तरुणाई उपस्थित रही ।

जैसलमेर पैदल यात्रा महासंघ रामदेवरा के लिए कल होगा रवाना, 36 क़ौम के सैकड़ो यात्री पैदल करेंगे यात्रा : अर्जुन सिंह

जैसलमेर  पैदल यात्रा महासंघ रामदेवरा के लिए कल होगा रवाना,  36 क़ौम के सैकड़ो यात्री पैदल करेंगे यात्रा : अर्जुन सिंह 


श्री जय बाबा रामदेव सेवा समिति के संरक्षक एवं श्री हजूरी समाज़ सेवा संस्थान अध्यक्ष अर्जुन सिंह परिहार ने बताया कि पैदल यात्रा महासंघ रामदेवरा वरिष्ठ सदस्यों एंव युवा सक्ति के विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि जैसलमेर शहर का सबसे बड़ा पैदल यात्रा महासंघ रामदेवरा के लिये  दिनांक 03.09.2019 को दोपहर 3.00 बजे श्री हजूरी समाज सेवा सदन तालरिया पाड़ा से प्रस्थान करेगा। संघ को विधायक रूपाराम,  ज़िला प्रमुख अंजना तनेराम मेघवाल,  नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता कैलाश खत्री एवं पूर्व ज़िला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।  श्रध्दालुओ का प्रथम रात्रि विश्राम बासनपीर पंचायत, दोपहर- चांधन दितीय रात्रि विश्राम सोढा कोर, दोपहर - गंगा राम की ढाणी, तृतीय रात्रि विश्राम चाचा स्कूल एंव सुबह कच्चे रास्ते नाड़िये के पास विश्राम पश्चात रूणेचा दरबार के दर्शन करेंगे ।  12 वर्ष से छोटे बच्चों को व अधिक बीमार सदस्य को यात्रा की अनुमति नहीँ दी गई है। यात्री अपनी दिनचर्या की आवश्यक सामग्री, दवाई फाकी, टार्च, छोटी दरी, पुराने चप्पल साथ अवश्य रखे।  निःशुल्क सेवा  प्रदान करने के इच्छुक सेवाधारी सेवा सदन कार्यालय समय मेँ सम्पर्क कर सकते है।

रविवार, 1 सितंबर 2019

जैसलमेर*भामाशाह अशौक तँवर ने बाबा जी भंवरलाल जी की मूर्ति मुक्तेश्वर मन्दिर परिसर में स्थापित करवाई*

जैसलमेर, भामाशाह अशोक तँवर ने बाबा जी भंवरलाल जी की मूर्ति मुक्तेश्वर मन्दिर परिसर में स्थापित करवाई*

*साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती ने किया मूर्ति का अनावरण*




जैसलमेर पूर्व सभापति भामाशाह अशोक तंवर द्वारा जन आस्था केंद्र मुक्तेश्वर मन्दिर के संस्थापक बाबा जी भँबर लाल जी की मूर्ति रविवार को शुभ मुहूर्त में स्थापित करवाई।मूर्ति का अनावरण साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती द्वारा किया गया।।मुक्तेश्वर मन्दिर जेसलमेर वासियो के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है जिसकी स्थापना बाबा भंवरलाल जी ने की थी।पूर्व सभापति अशोक तंवर की बाबा जी के प्रति आस्था ने उन्हें बाबा जी की प्रतिमा स्थापित करने को प्रेरित किया।।आज रविवार को साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती द्वारा मूर्ति का विधिवत पूजा अर्चना के बाद अनावरण किया गया।इस अवसर पर विधायक रूपाराम धनदे,राणजी चौधरी ,चन्द्र प्रकाश,उम्मेद आचार्य,त्रिलोक खत्री,नटवर लाल व्यास,नवल व्यास,धनराज सोनी,उपेंद्र ,कमलेश ,राजकुमार,ब्रिज रतन छंगाणी,आनंद व्यास,नटवर जंगा,बृजेश आचार्य,पवन सुदा, आज़ाद बिस्सा,जुगल भाटिया,रसाल पुरोहित,शरद व्यास,जगदीश बिस्सा,देवेंद्र परिहार,खीम सिंह,अमित व्यास,अरुण पुरोहित,मानव व्यास,मुरलीधर खत्री,भँबर लाल जोशी,अरविंद,वचनाराम,मनु बिस्सा,कालूराम पुरोहित,प्रदीप भाटिया,राजेश शर्मा,संजय सहित मुक्तेश्वर धाम के समस्त सदस्य उपस्थित थे।।इस अवसर पर साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती ने कहा कि धर्म की रक्षा करने वालो की याद चिरस्थाई बनाने के लिए उनकी प्रतिमा स्थापित पर पुनीत कार्य किया है।उन्होंने तंवर का साधुवाद करते हुए आशीर्वाद दिया।।विधायक रूपराम धनदे ने कहा कि महान व्यक्तित्व के धनी बाबा भंवरलाल जी मूर्ति स्थापना नेक कार्य है।।मुक्तेश्वर मन्दिर आज जन जन की आस्था का केंद्र है।।