मंगलवार, 3 सितंबर 2019

बाड़मेर,सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर्स की भर्ती के लिए गिड़ा मंे शिविर आज

बाड़मेर,सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर्स की भर्ती के लिए गिड़ा मंे शिविर आज


बाड़मेर, 03 सितंबर। जिला रोजगार कार्यालय एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण एवं शहरी युवाओं की सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर्स के पद पर कैंपस प्लेसमेंट शिविर के जरिए भर्ती की जा रही है।
वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि इसके लिए 4 सितंबर को गिडा, 5 को धोरीमन्ना, 6 को धनाऊ में कैंपस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों का भर्ती स्थल पर पंजीकरण करने के साथ दस्तावेजों की जांच एवं शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि मंगलवार को गडरारोड़ मंे आयोजित शिविर के दौरान 56 मंे से 33 अभ्यर्थियांे का चयन किया गया।
बुधवार को 17 ग्राम पंचायतांे में लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर
बाड़मेर ,03 सितंबर। बाड़मेर जिले में बुधवार को 17 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बुधवार को चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत जैसार, सिवाना में धारणा, शिव में कानासर, बालोतरा मंे जसोल, बायतू मंे कोलू, बाड़मेर मंे मीठडा, कगाऊ, धोरीमना में भीलों की ढाणी कला, सिणधरी मंे मोतीसरा, सेड़वा में सेड़वा, कुन्दनपुरा, धनाऊ में पवारिया तला, गुड़ामालानी मंे मंगले की बेरी, गिड़ा में परेउ, गडरारोड़ मंे गडरारोड, समदडी में मजल, पाटोदी में खन्नौडा, कल्याणपुर में छाछरलाई कला एवं रामसर में भाचभर ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें