जैसलमेर पैदल यात्रा महासंघ रामदेवरा के लिए कल होगा रवाना, 36 क़ौम के सैकड़ो यात्री पैदल करेंगे यात्रा : अर्जुन सिंह
श्री जय बाबा रामदेव सेवा समिति के संरक्षक एवं श्री हजूरी समाज़ सेवा संस्थान अध्यक्ष अर्जुन सिंह परिहार ने बताया कि पैदल यात्रा महासंघ रामदेवरा वरिष्ठ सदस्यों एंव युवा सक्ति के विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि जैसलमेर शहर का सबसे बड़ा पैदल यात्रा महासंघ रामदेवरा के लिये दिनांक 03.09.2019 को दोपहर 3.00 बजे श्री हजूरी समाज सेवा सदन तालरिया पाड़ा से प्रस्थान करेगा। संघ को विधायक रूपाराम, ज़िला प्रमुख अंजना तनेराम मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता कैलाश खत्री एवं पूर्व ज़िला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। श्रध्दालुओ का प्रथम रात्रि विश्राम बासनपीर पंचायत, दोपहर- चांधन दितीय रात्रि विश्राम सोढा कोर, दोपहर - गंगा राम की ढाणी, तृतीय रात्रि विश्राम चाचा स्कूल एंव सुबह कच्चे रास्ते नाड़िये के पास विश्राम पश्चात रूणेचा दरबार के दर्शन करेंगे । 12 वर्ष से छोटे बच्चों को व अधिक बीमार सदस्य को यात्रा की अनुमति नहीँ दी गई है। यात्री अपनी दिनचर्या की आवश्यक सामग्री, दवाई फाकी, टार्च, छोटी दरी, पुराने चप्पल साथ अवश्य रखे। निःशुल्क सेवा प्रदान करने के इच्छुक सेवाधारी सेवा सदन कार्यालय समय मेँ सम्पर्क कर सकते है।
श्री जय बाबा रामदेव सेवा समिति के संरक्षक एवं श्री हजूरी समाज़ सेवा संस्थान अध्यक्ष अर्जुन सिंह परिहार ने बताया कि पैदल यात्रा महासंघ रामदेवरा वरिष्ठ सदस्यों एंव युवा सक्ति के विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि जैसलमेर शहर का सबसे बड़ा पैदल यात्रा महासंघ रामदेवरा के लिये दिनांक 03.09.2019 को दोपहर 3.00 बजे श्री हजूरी समाज सेवा सदन तालरिया पाड़ा से प्रस्थान करेगा। संघ को विधायक रूपाराम, ज़िला प्रमुख अंजना तनेराम मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता कैलाश खत्री एवं पूर्व ज़िला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। श्रध्दालुओ का प्रथम रात्रि विश्राम बासनपीर पंचायत, दोपहर- चांधन दितीय रात्रि विश्राम सोढा कोर, दोपहर - गंगा राम की ढाणी, तृतीय रात्रि विश्राम चाचा स्कूल एंव सुबह कच्चे रास्ते नाड़िये के पास विश्राम पश्चात रूणेचा दरबार के दर्शन करेंगे । 12 वर्ष से छोटे बच्चों को व अधिक बीमार सदस्य को यात्रा की अनुमति नहीँ दी गई है। यात्री अपनी दिनचर्या की आवश्यक सामग्री, दवाई फाकी, टार्च, छोटी दरी, पुराने चप्पल साथ अवश्य रखे। निःशुल्क सेवा प्रदान करने के इच्छुक सेवाधारी सेवा सदन कार्यालय समय मेँ सम्पर्क कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें