मंगलवार, 3 सितंबर 2019

जैसलमेर,द्वितीय विष्व युद्व की विधवाआंे की पेंषन 4 हजार से बढकर 10 हजार रूपये की सरकार ने

 जैसलमेर,द्वितीय विष्व युद्व की विधवाआंे की पेंषन 4 हजार से बढकर 10 हजार रूपये की सरकार ने

जैसलमेर, 03 सितम्बर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराजसिंह राठौड ने बताया कि सरकार द्वारा द्वितीय विष्व युद्व की विधवाओं की पेंषन को 4 हजार रूपये से बढाकर 10 हजार रूपये कर दी गई है। उन्होंने जिले के सभी द्वितीय विष्व युद्व की विधवाओं को सूचित किया है कि वे अपनी बढी हुई पेंषन राषि को प्राप्त करने के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जैसलमेर में अपना जीवन्त प्रमाण पत्र देंवे ताकि उन्हें बढी हुई दर से पेंषन का भुगतान किया जा सकें।

----000----

रामगढ में बुधवार को लगेगा षिविर

जैसलमेर, 03 सितम्बर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराजसिंह राठौड ने बताया कि रामगढ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ में सेना भर्ती के लिए बच्चांे एवं युवाओं को प्रोत्साहन करने के लिए षिविर बुधवार, 4 सितम्बर को प्रातः 10ः30 बजे रखा गया है। इसके बाद वे पूर्व सैनिकों की सुनवाई के लिए एसबीआई बैंक रामगढ में रहेंगे। उन्हांेने रामगढ के आस-पास के सभी पूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों की समस्याआंे का समाधान करेंगे। इसके साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी  देंगे।

----000----


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें