जैसलमेर*भामाशाह अशौक तँवर ने बाबा जी भंवरलाल जी की मूर्ति मुक्तेश्वर मन्दिर परिसर में स्थापित करवाई*

जैसलमेर, भामाशाह अशोक तँवर ने बाबा जी भंवरलाल जी की मूर्ति मुक्तेश्वर मन्दिर परिसर में स्थापित करवाई*

*साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती ने किया मूर्ति का अनावरण*




जैसलमेर पूर्व सभापति भामाशाह अशोक तंवर द्वारा जन आस्था केंद्र मुक्तेश्वर मन्दिर के संस्थापक बाबा जी भँबर लाल जी की मूर्ति रविवार को शुभ मुहूर्त में स्थापित करवाई।मूर्ति का अनावरण साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती द्वारा किया गया।।मुक्तेश्वर मन्दिर जेसलमेर वासियो के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है जिसकी स्थापना बाबा भंवरलाल जी ने की थी।पूर्व सभापति अशोक तंवर की बाबा जी के प्रति आस्था ने उन्हें बाबा जी की प्रतिमा स्थापित करने को प्रेरित किया।।आज रविवार को साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती द्वारा मूर्ति का विधिवत पूजा अर्चना के बाद अनावरण किया गया।इस अवसर पर विधायक रूपाराम धनदे,राणजी चौधरी ,चन्द्र प्रकाश,उम्मेद आचार्य,त्रिलोक खत्री,नटवर लाल व्यास,नवल व्यास,धनराज सोनी,उपेंद्र ,कमलेश ,राजकुमार,ब्रिज रतन छंगाणी,आनंद व्यास,नटवर जंगा,बृजेश आचार्य,पवन सुदा, आज़ाद बिस्सा,जुगल भाटिया,रसाल पुरोहित,शरद व्यास,जगदीश बिस्सा,देवेंद्र परिहार,खीम सिंह,अमित व्यास,अरुण पुरोहित,मानव व्यास,मुरलीधर खत्री,भँबर लाल जोशी,अरविंद,वचनाराम,मनु बिस्सा,कालूराम पुरोहित,प्रदीप भाटिया,राजेश शर्मा,संजय सहित मुक्तेश्वर धाम के समस्त सदस्य उपस्थित थे।।इस अवसर पर साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती ने कहा कि धर्म की रक्षा करने वालो की याद चिरस्थाई बनाने के लिए उनकी प्रतिमा स्थापित पर पुनीत कार्य किया है।उन्होंने तंवर का साधुवाद करते हुए आशीर्वाद दिया।।विधायक रूपराम धनदे ने कहा कि महान व्यक्तित्व के धनी बाबा भंवरलाल जी मूर्ति स्थापना नेक कार्य है।।मुक्तेश्वर मन्दिर आज जन जन की आस्था का केंद्र है।।

टिप्पणियाँ