मंगलवार, 3 सितंबर 2019

बाड़मेर,आरपीएफ ने लावारिस बालक को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया

बाड़मेर,आरपीएफ ने लावारिस बालक को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया


बाड़मेर,03 सितंबर। आरपीएफ ने उतरलाई रेलवे स्टेशन मंे मिले लावारिस बालक को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया। चाइल्ड लाइन बालक के परिजनांे का पता लगवाकर उनको सुपुर्द करेगी।
रेलवे सुरक्षा बल के थानाधिकारी फूलसिंह मीणा ने बताया कि मंगलवार को उत्तरलाई रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मूलाराम ने सूचना दी कि सवारी गाड़ी 74844 मंे यात्रियांे की ओर से बताया गया कि एक लावारिस बच्चा रो रहा है। इस पर उससे पूछताछ मंे उसने अपनी मां का नाम रेखा एवं बाड़मेर रेलवे स्टेशन से गाड़ी मंे चढ़ नहीं पाना बताया। ऐसे मंे इस बालक को उतरलाई रेलवे स्टेशन उतारा गया। इस आशय की सूचना मिलने पर वे मय स्टाफ उतरलाई रेलवे स्टेशन पहुंचे। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि आन डयूटी स्टेशन मास्टर बिजेन्द्र चौधरी से बच्चे को लेकर बाड़मेर आए। आठ वर्षीय इस बच्चे ने अपना नाम अंकुश पुत्र सुनील एवं मां का नाम रेखा निवासी गांव-पोस्ट- अमरावती, आकोला महाराष्ट्र होना बताया। इसके उपरांत बच्चे के बताए अनुसार रेलवे स्टेशन बाड़मेर के मुसाफिर खाना, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया एवं राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर मंे इस बच्चे की मां श्रीमती रेखा की तलाश की। लेकिन उसके कहीं पर नहीं मिलने पर चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचित किया। चाइल्ड हेल्प लाइन के प्रशांत शर्मा मय स्टाफ के पहुंचने पर उनको थानाधिकारी फूलसिंह मीणा, रेलवे पुलिस थानाधिकारी राउराम गर्ग एवं एसएस मदनलाल मय स्टाफ की मौजूदगी मंे बच्चे को सुपुर्द किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें