जैसलमेर, जिला कलक्टर के निर्देषांे पर मूलसागर में शराब की दुकान का हटाया अतिक्रमण
जैसलमेर, 03 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देषांे की पालना करते हुए नगर विकास न्यास द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाकर ग्राम मूलसागर में सम रोड पर अतिक्रमण रूप से बनाई गई शराब की दुकान के साथ ही एक कमरा, कच्चा झोंपा, आस-पास अवैध रूप से रखें गए पत्थरांे से किए जा रहें अतिक्रमण के प्रयास को भी ध्वस्त कर दिया गया एवं उस क्षेत्र को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त किया गया।
सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा, तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट, अधिषाषी अभियंता नगर विकास न्यास राजीव कष्यप के निर्देषन में यह अभियान चलाया गया। इसके साथ ही बडाबाग में मुख्य सडक के समीप बनाएं गए पानी के टांके को भी ध्वस्त किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को समझाईष की वे नगर विकास न्यास की भूमि पर किसी भी सूरत में अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा उनके भी अतिक्रमण ध्वस्त किए जाएगें। अतिक्रमण अभियान में कोतवाली पुलिस थाने का भी पूरा सहयोग रहा एंव पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
----000----
जैसलमेर, 03 सितम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देषांे की पालना करते हुए नगर विकास न्यास द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाकर ग्राम मूलसागर में सम रोड पर अतिक्रमण रूप से बनाई गई शराब की दुकान के साथ ही एक कमरा, कच्चा झोंपा, आस-पास अवैध रूप से रखें गए पत्थरांे से किए जा रहें अतिक्रमण के प्रयास को भी ध्वस्त कर दिया गया एवं उस क्षेत्र को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त किया गया।
सचिव नगर विकास न्यास चंचल वर्मा, तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट, अधिषाषी अभियंता नगर विकास न्यास राजीव कष्यप के निर्देषन में यह अभियान चलाया गया। इसके साथ ही बडाबाग में मुख्य सडक के समीप बनाएं गए पानी के टांके को भी ध्वस्त किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को समझाईष की वे नगर विकास न्यास की भूमि पर किसी भी सूरत में अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा उनके भी अतिक्रमण ध्वस्त किए जाएगें। अतिक्रमण अभियान में कोतवाली पुलिस थाने का भी पूरा सहयोग रहा एंव पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें