गुरुवार, 1 अगस्त 2019

पाकिस्‍तान ने भारतीय जासूस को पकड़ने का किया दावा, अज्ञात स्‍थान पर हो रही पूछताछ

पाकिस्‍तान ने भारतीय जासूस को पकड़ने का किया दावा, अज्ञात स्‍थान पर हो रही पूछताछ

पाकिस्‍तान ने भारतीय जासूस को पकड़ने का किया दावा, अज्ञात स्‍थान पर हो रही पूछताछ



 कुलभूषण जाधव के मामले में विश्‍व के सामने बेनकाब हो चुके पाकिस्‍तान ने फिर एक नापाक हरकत की है। पाकिस्‍तान की ओर से दावा किया गया है कि उन्‍होंने एक भारतीय जासूस (India Spy) को गिरफ्तार किया है। यह भी दावा किया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए शख्‍स ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। पाकिस्‍तान की सुरक्षा एजेंसी ने इस कथित भारतीय जासूस को पाक के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया है। हालांकि, भारत की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारित बयान जारी नहीं किया गया है।

पाकिस्‍तान की स्‍थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, इस कथित जासूस ने पुलिस पूछताछ में यह कबूल कर लिया है कि वह भारत का रहने वाला है और पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में जासूसी के लिए उसे भेजा गया था। हालांकि, अभी तक इस शख्‍स को कोई फोटो या इसके बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी पाकिस्‍तान सरकार के अधिकारियों द्वारा जारी नहीं की गई है।

खबरों के अनुसार, पकड़े गए कथित भारतीय जासूस की पहचान राजू लक्ष्‍मण के रूप में की गई है। राजू को बुधवार को लाहौर से 400 किमी दूर डेरा गाजी खान जिले के राखी गज इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि घटना के समय राजू लक्ष्‍मण बलूचिस्‍तान से डेरा गाजी खान जिले में दाखिल रहा था। बताया जा रहा है कि राजू को किसी अज्ञात स्‍थान पर ले जाया गया है जहां पाकिस्‍तानी एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं।

गौरतलब है कि लंबे समय से भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पाकिस्‍तानी हिरासत में हैं। इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने अपने फैसले में पाकिस्तान को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को सुनाई गई फांसी की सजा पर फिर से विचार करने को कहा है। साथ की कोर्ट ने जाधव को कांउसलर एक्सेस देने का निर्देश भी पाकिस्‍तान को दिया है। कुलभूषण का मामला पाकिस्‍तान में फिर से चलाने की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई है, उससे पहले ही एक और भारतीय जासूस को गिरफ्तार करने का दावा सीमा पार से किया जा रहा है।

बुधवार, 31 जुलाई 2019

जैसलमेर*भारत माला जैसा महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पेटी कॉन्टेक्ट पर नोसिखिया ठेकेदारों के हवाले* *मूल ठेकेदार कौन है किसी को मालूम नहीं, घटिया निर्माण का जिम्मेदार कौन,विभाग चुप*

*भारत माला प्रोजेक्ट जेसलमेर बाडमेर में भरष्टाचार 3*

जैसलमेर*भारत माला जैसा महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पेटी कॉन्टेक्ट पर नोसिखिया ठेकेदारों के हवाले*

*मूल ठेकेदार कौन है किसी को मालूम नहीं, घटिया निर्माण का जिम्मेदार कौन,विभाग चुप*

*राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और  परिवहन मंत्रालय तक पहुंची भारत माला में भरष्टाचार की गूंज*

*बाडमेर न्यूज ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी*

जैसलमेर पश्चिमी राजस्थान के चार सरहदी जिलो में सड़कों को उच्चतम गुणवत्ता के निर्माण के लिए चल रहे भारत माला प्रोजेक्ट की जगह जगज भद्द पिट रही है।।भारत माला प्रोजेक्ट में भरष्टाचार की खबरों की गूंज राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और परिवहन विभाग तक पहुंच गई।।बाखासर से आरंभ हुई भारत माला की सड़कों के निर्माण में पहले पायदान पर ही  अनियमितता बरती गई।इस प्रोजेक्ट का मूल ठेकेदार कौन है किसी को पता नही।मूल ठेकेदार ने नियम विरुद्ध कार्य सबलेट किया।।सबलेट ठेकेदारों ने पेटी कॉन्टेक्ट के जरिये छोटे छोटे ब्लॉक नोसिखिये ठेकेदारों को दे दिए।जबकि भारत माला की गाइड लाइन में निविदा में मुख्य शर्त थी कि कार्य आगे सबलेट नहीं किया जाएगा।ऐसा होता है तो निविदा निरस्त की जा सकती है।अलबत्ता गुणवत्ता कार्य करवाने के लिए भारत माला प्रोजेक्ट के जगह जगह जिलो में कार्यालय खोले गए है।मगर इन कार्यालयों में कोई हलचल दिखाई नही देती।।साइट पर चल रहे कार्य के निरीक्षण समय समय पर करने की बजाय शहरी क्षेत्र में गाड़ी घोड़े दौड़ाए जा रहे है। सूत्रानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को शुरू से ही ग्रहत लगा है।।किसी भी क्षेत्र में गुणवत्ता का कार्य नही हो रहा।।इसका मुख्य कारण पेटी कॉन्टेक्ट पे कार्य कर रहे अनाधिकृत ठेकेदार है जिन्होंने कभी पी डब्यू डी की सड़कें नही बनाई उन्हें भारत माला जैसे महत्वपूर्ण सड़को का कार्य आवंटन कर दिया ।जिसके चलते सड़को के निर्माण की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।।मौके पर जाकर सक्षम अधिकारी सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता और तकनीकी देखे तो सारा माजरा समझ आ जायेगा।।भारत माला प्रोजेक्ट छोटे छोटे ठेकेदारों के पनपने में जरूर सहायक सिद्ध हो रही। जेसलमेर बॉर्डर पर चल रहे कार्यो में जमकर भरष्टाचार हो रहा। मोदी सरकार लाख भरष्टाचार रोकने की बात कहै मगर यह जेसलमेर बाडमेर के ठेकेदारों पर लागू नही होती।।यहां तक कि ठेकेदारों के पास साइट प्लान तक उपलब्ध नही है।।

*भारत माला प्रोजेक्ट लाइव लगातार*

जैसलमेर में होगी 9 पंचायत समिति, 192 ग्राम पंचायतें

 पुर्न सीमांकन के लिए प्रारूप का प्रकाशन

जैसलमेर में होगी 9 पंचायत समिति, 192 ग्राम पंचायतें
jaisalmer के लिए इमेज परिणाम
जैसलमेर, 31 जुलाई। जैसलमेर जिले मंे ग्राम पंचायतांे के पुर्नसीमांकन के लिए प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। आमजन 29 अगस्त तक अपनी आपत्ति उपखंड अधिकारी, तहसीलदार या जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि ग्राम पंचायतांे के पुर्नसीमांकन से संबंधित प्रकाशित किए गए प्रारूप को संबंधित ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील एवं जिला परिषद के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक प्रस्तावित ग्राम पंचायतांे के पुर्नगठन, पुर्नसीमांकन एवं नवसृजन संबंधित प्रारूप प्रकाशन के बाद जैसलमेर जिले मंे संभावित ग्राम पंचायतांे की संख्या 192 तथा पंचायत समितियां की संख्या 9 होगी जबकि  वर्तमान में 3 पंचायत समितियांे के साथ ग्राम पंचायतांे की संख्या 140 है। उन्हांेने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के अनुसार जैसलमेर पंचायत समिति में 20, मोहनगढ में 18, नाचना में 20, फतेहगढ में 28, रामगढ में 20, सम में 20, सांकडा में 23, भणियाणा में 21 तथा फलसूण्ड पंचायत समिति में 22 ग्राम पंचायतें शामिल होगी। जैसलमेर जिले मंे कुल 52 ग्राम पंचायतांे की तादाद बढ़ने की संभावना है।

----000----

सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को ओटीपी

आधारित वार्षिक सत्यापन की सुविधा

जैसलमेर, 31 जुलाई। सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को उनके आधार पोर्टल में रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से भी वार्षिक सत्यापन करवाये जाने की सुविधा प्रदान की गई है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवर मल वर्मा ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों के लिए सत्यापन की निर्धारित व्यवस्था के साथ वन टाईम पासवर्ड के माध्यम से भी सत्यापन हो सकेगा। उन्होने बताया कि वार्षिक सत्यापन के दौरान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर जाने पर किन्हीं कारणों से पेंशनर की अंगुली छाप से सत्यापन की कार्यवाही नहीं हो पाती है तो ऐसे मामलों में कियोस्क धारक यह प्रमाणित करेगा कि पेंशनर की कई बार अंगुली की छाप लेने के उपरान्त भी रजिस्टर्ड नहीं हो पा रहा है, तो वह पेंशनर की वेब कैमरा से फोटो लेने के बाद अप्रमाणित डाटा पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी को भिजवायेगा। ऐसे मामलों में पेंशनर के पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने पर,  पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी पेंशनर की अन्य उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर डाटा प्रमाणित करेगा। इसके पश्चात प्रमाणीकरण की कार्यवाही को पूर्ण माना जायेगा और डाटा में भी चिन्हित किया जायेगा।

उन्होने बताया कि इसके साथ ही ऐसे पेंशनर जो अत्यधिक वृृद्धावस्था अथवा शारीरिक अस्वस्थता के कारण वार्षिक सत्यापन हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर जाने में असमर्थ हो, तो स्वीकृृतकर्ता अधिकारी का दायित्व होगा कि उनका वार्षिक सत्यापन क्षेत्रीय सत्यापन अधिकारी के द्वारा करवाया जायेगा।

----000----

विधवा विवाह उपहार योजना की राशि में वृृद्धि

जैसलमेर, 31 जुलाई। विधवा महिलाओं के पुनर्विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए लागू विधवा विवाह उपहार योजना में पात्रता धारी महिलाओं को पुनर्विवाह करने पर दी जाने वाली उपहार राशि में वृृद्धि की गई है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव सांवरमल वर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत आवेदन करने पर नियमानुसार पात्रताधारी महिलाओं को दी जाने वाली सहयोग राशि बढाकर 51 हजार रुपए कर दी गई है। उन्होने बताया कि इससे पूर्व विधवा के पुनर्विवाह करने पर 30 हजार रुपए की सहायता राशि का भुगतान किया जाता था। उपहार राशि के लिए आवेदन एवं स्वीकृृति की प्रक्रिया की शेष शर्ते यथावत रहेंगी। बढ़ी हुई दर से भुगतान तुरन्त प्रभाव से किया जाएगा।

----000----

संभागीय आयुक्त आज लेंगे रामदेवरा मेला के संबंध में बैठक

जैसलमेर, 31 जुलाई। रामदेवरा मेला 2019 के संबंध मंे संभागीय आयुक्त बी.एल.कोठारी की अध्यक्षता में गुुरूवार, 1 अगस्त को दोपहर 3ः30 बजे रामदेवरा पंचायत भवन में रखी गई है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने इस संबंध मंे सभी जिलाधिकारियांे को निर्देषित किया है कि वे पिछली बैठक की एक्षन टेकन रिपोर्ट के साथ बैठक में आवष्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देष दिए है।

----000----

पुरोहित के सेवानिवृति पर दी विदाई

जैसलमेर, 31 जुलाई। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक मुख्य शाखा जैसलमेर के शाखा प्रबंधक अम्बालाल पुरोहित की सेवानिवृति पर उन्हंे विदाई दी गई। इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी रावतमल सांवल ने पुरोहित को साफा पहनाया व माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। इसके साथ ही एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक विक्रमसिंह राठौड, पंजाब नेषनल बैंक के शाखा प्रबंधक सुरेष मीणा, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा, गांधी काॅलोनी व आस-पास की सभी शाखाओं के बैंक अधिकारी व कर्मचारियों के साथ गणमान्य नागरिकों द्वारा पुरोहित का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। नवीन कुमार सैनी ने पुरोहित को स्मृति चिन्ह् व श्रीफल देकर विदाई दी।अन्त में अम्बालाल पुरोहित ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

जैसलमेर लम्बे समय से फरार वाहन लूट का मुख्य आरोपी गिरफतार’

जैसलमेर लम्बे समय से फरार वाहन लूट का मुख्य आरोपी गिरफतार’
पुलिस थाना फलसुण्ड द्वारा की कार्यवाही

          जिला पुलिस अधीक्षक डा. किरन कंग द्वारा जिले मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के निर्देशन एव मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी पोकरण के निकटतम सुपरविजन मे दिनांक 30.07.2019 को वृत स्तर पर टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची मे शामील वाहन लूट के मुख्य आरोपी जेठाराम पुत्र अमानाराम जाति मेघवाल निवासी जैमला पुलिस थाना सांकडा को गिरफतार करने में सफलता पाई।
          ज्ञात रहे कि दिनांक 04-04-2019 को हिमथराम पुत्र शेराराम मेघवाल निवासी कानासर शिव ने पुलिस थाना फलसूण्ड पर रिपोर्ट पेश की कि मेरी गाडी को जेठाराम वगैरा ने भीमडा गांव से मेरे ड्राईवर को किराये पर उण्डु जाने का कहकर गाडी बोलेरो किराये पर ली। उण्डु आने पर फलसूण्ड गांव तक जाने का कहकर फलसूण्ड लाये। फलसूण्ड में मेरी गाडी के ड्राईवर को मारपीट कर गाडी से उतार दिया तथा गाडी बोलेरो केम्पर को लूट कर ले गये। जिस पर पुलिस थाना फलसूण्ड पर प्रकरण दर्ज कर वाहन व मुल्जिमान की तलाश शुरु की गई। वाहन लूट में शामिल मुल्जिम गोविन्दाराम पुत्र अमानाराम निवासी जैमला को पूर्व में गिरफ्तार कर लूट कर ले जाई गई बोलेरो केम्पर को बरामद किया जा चुका था। शेष आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर वगतसिह उनि॰ के निर्देशन में गठित गणपतसिह मु॰आ॰, इंद्राराम कानि॰, बाबुलाल कानि॰, पुरखाराम कानि॰ की टीम द्वारा वाहन लूट में शामिल मुख्य आरोपी जेठाराम पुत्र अमानाराम मेघवाल निवासी जैमला को दिनांक 30-07-19 को घटना में प्रयुक्त वाहन सहित पोकरण से दस्तयाब किया गया। जिसे आज ऐसीजेएम कोर्ट पोकरण में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त लूट के प्रकरण में आरोपी शेम्भूराम, गणपतराम निवासी जैमला व चैखराम निवासी भणियाणा अभी भी फरार है जिनकी गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अपराधियो की धरपकड् का अभियान जारी रहेगा।

बाड़मेर बलात्कार के प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार



बाड़मेर  अवैघ शराब जब्त करने में सफलता
rape के लिए इमेज परिणाम

1. पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:- श्री सांवलराम हैड कानि. 265 पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम मोतिसिंह पुत्र नेणसिंह जाति राजपूत निवासी गेहू को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध व बिना लाईसेन्स के 25 बोतल बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


सार्वजनिक स्थान पर ध्वनि प्रदुषण करते पाये जाने पर कार्यवाही
1. श्री महेष कुमार उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा गस्त के दौरान नाहटा अस्पताल के पास जितेन्द्र पुत्र दयाराम गवारीया निवासी नीलम सिनेमा के पीछे बालोतरा को थ्री व्हीलर टेक्सी में ध्वनि विस्तारक यंत्र को तेज आवाज में बजाकर आम लोगों के कार्य में व्यवधान करते पाये जाने पर ध्वनि विस्तारण कयंत्र जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर ध्वनि अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


बाड़मेर बलात्कार के प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाखासर:- पुलिस थाना बाखासर पर दर्ज मुकदमा संख्या 35/07.7.2019 धारा 376डी भादसं मे फरार चल रहे मुलजिम पोकराराम पुत्र कानाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी डिडावा को थानाधिकारी बाखासर मय पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

शांति भंग करते पाये जाने पर गिरफ्तार
पुलिस थाना गुड़ामालानी:- गैरसायल टाबाराम पुत्र भाम्भूराम जाति मेगवाल निवासी सिंधासवा को उत्पात मचाकर शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना सदर:- गैरसायल राजूराम पुत्र श्री मोहनलाल जाति जटिया उम्र 29 साल  निवासी शिवनगर बाड़मेर को उत्पात मचाकर शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना गिड़ा:- गैर सायल मांगीलाल पुत्र तगाराम जाति सोनी निवासी हीरा की ढाणी व देवीलाल पुत्र छगनलाल जाति सोनी निवासी हीरा की ढाणी पुलिस थाना गिडा जिला बाडमेर को सरहद हीरा की ढाणी को उत्पात मचाकर शान्ति भंग करते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत शान्ति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया।



*बाडमेर कुपोषण से नामांकित बच्चो की मौतें,स्वास्थ्य विभाग बेखबर,आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन*

*बाडमेर कुपोषण से नामांकित बच्चो की मौतें,स्वास्थ्य विभाग बेखबर,आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन*

*न फॉलो अप चला,न बच्चो के अभिभावकों को मानदेय दिया*

*जिला कलेक्टर को जांच कमिटी बिठाकर हकीकत जाननी होगी,आखिर कुपोषण से जिले में कितनी मौत हुई*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी*
कुपोषण के लक्षण के लिए इमेज परिणाम
बाडमेर लम्बे समय से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में चल रहे करोड़ो के गड़बड़ झाले को सामने लाया गया।।जिले में सामुदायिक आधारित कुपोषण प्रबंधन योजना का संचालन बाडमेर ब्लॉक को छोड़ सभी ब्लॉक में किया जा रहा है।केंद्र सरकार ने बाडमेर जिले को कुपोषण योजना में शामिल कर योजना का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बाडमेर को दिया था।इस योजना में करोड़ो रुपयों का बजट जारी किया।।बाडमेर जिले को आठ हजार कुपोषित बच्चों को इस योजना में शामिल करने का टारगेट दिया गया।धोरीमन्ना ब्लॉक में किए सर्वे में 84 कुपोषित बच्चों को नामांकित किया गया।।इस बच्चो का muac ,ऊंचाई लम्बाई, वजन,एडिमा,भूख टेस्ट,कर उसकी रिपोर्ट निर्धारित फॉर्मेट में दर्ज करनी होती है।।इस रिपोर्ट को बाकायदा दर्ज भी किया।।इसी सूची में क्रमांक 25 और 26 पर उडासर ग्राम पंचायत के भीलों की ढाणी के दो बच्चे क्रमश संगीता और धर्माराम के नाम दर्ज है।।इनके नाम इसी साल मार्च माह में दर्ज किए गए।।इनके माता पिता इनको लेकर फॉलो अप शिविर में आये।प्रावधान है कि बच्चे के साथ आये माता पिता को यात्रा किराया मानदेय के रूप में शिविर के दौरान ही देना होता है।मगर इस ब्लॉक में आज तक किसी माता पिता को मानदेय नही दिया गया।।इस योजना में प्रावधान है कि कुपोषित बच्चे की प्रतिदिन मोनिटरिंग आशा सहयोगिनी को कर उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट प्रतिदिन देनी होती है।मगर यहां ऐसा कुछ नही हुआ।न तो परिचारिका न ही आशा सह्योगिनिया कुपोषित बच्चों को फॉलो करने पहुंची।जिसका नतीजा यह हुआ कि कुपोषित बच्चे पोष्टिक आहार के अभाव में दम तोड़ गए।।उडासर के दोनो बच्चे पिछले महीने दम तोड़ चुके है।संगीता और धर्माराम की मौत हो चुकी है।मगर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने कभी अपनी रिपोर्ट में इसे दर्ज ही नही किया।।स्वास्थ्य विभाग अपनी लापरवाही और योजना में हो रहे भरष्टाचार को छुपाने के चक्कर मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी ही नही दी।ऐसा हर ब्लॉक में हो रहा है।जिले में कितने बच्चे इस कार्यक्रम में कुपोषित की सूची में दर्ज हुए इसकी जानकारी मुख्य चिक्तिसा एवम स्वास्थ्य अधिकारी तक को नही।।अलबत्ता बाडमेर न्यूज़ ट्रैक को कुछ ब्लॉक के दस्तावेज हाथ लगे है।।जिससे साफ है कि जिले में चल रही इस महत्वपूर्ण योजना को भी भरस्टाचार से अछूता नही रखा।कुपोषित बच्चों तक के पैसे खा गए।।उडासर में मृतक बच्चो के दादा का फोन बाडमेर न्यूज़ ट्रैक को आया जिसमे उन्होंने बताया कि उन्हें शिविर में यह कह कर बुलाया था कि आपके बच्चों और आपको पैसे मिलेंगे।बच्चो को पोष्टिक आहार ओरतिदिन मिलेगा ।बच्चे ठीक हो जाएंगे मगर शिविर में हमे यात्रा भत्ते का भुगतान नही दिया।भुगतान के अभाव में हम बच्चो को लेकर दूसरी बार अस्पताल नहीं जा सके।।न ही बच्चो को चेक करने कोई अस्पताल का स्टाफ या आशा सहयोगिनी आई।पिछले महीने दोनो बच्चो की मौत हो गई।बच्चो की मौत के बाद धोरीमना सी एच सी पर यात्रा भुगतान लेने गया।मगर कोई जवाब नही देते।।अलबत्ता उडासर के अलावा कोजा ,खारी, मालपुरा में भी कुपोषित बच्चों के मौत की खबर है।मगर स्वास्थ्य विभाग इन मौतों पर पर्दा डालने में लगा है। जिला कलेक्टर को चाहिए कि जिले में इस योजना में शामिल कुपोषित बच्चों की  भौतिक उपस्थिति की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तो सच्चाई सामने आ जायेगी।।जिस तरह बाडमेर न्यूज टीक ने कलेवा योजना और सफाई वतावस्था में भरष्टाचार का भण्डा फोड़ किया।इनमें कलेक्टर द्वारा बिठाई जांच कमिटी की सिफारिश पर कलेवा योजना में भरष्टाचार के लिए डॉ विष्णु राम को चार्जशीट भी जारी की।जबकि दोषी वर्तमान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी है जो राजनीतिक पहुंच से बच निकला।खैर कुपोषण से हुई इन मौतों की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर को तय कर कार्यवाही अमल में लानी चाहिए ।

जैसलमेर। उन्नाव रेप पीडिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

जैसलमेर। उन्नाव रेप पीडिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर  महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
unnao case के लिए इमेज परिणाम
जैसलमेर। उत्तर प्रदेश के  बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के द्वारा उन्नाव रेप पीड़िता की एक्सीडेंट द्वारा हत्या करवाई जाने के प्रयास के विरोध में राजस्थान प्रदेश महिला  कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती रेहाना रियाज के निर्देशानुसार बुधवार  31 अगस्त 2019 को जैसलमेर में दोपहर 4  बजे हनुमान चौराहे पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता चौहान  के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर पीड़िता को न्याय दिलाने व दोषी विधायक के विरुद्ध कठोर  कार्यवाही करने की मांग की गई  विरोध प्रदर्शन के दौरान  महिला जिलाध्यक्ष  प्रेमलता चौहान ने कहा की  एक और  केंद्र में भाजपा सरकार  महिलाओं की सुरक्षा  की बात कर रही है  वही उत्तर प्रदेश में  भाजपा के विधायक द्वारा ही  ऐसे घिनौने कार्य किए जा रहे हैं  जिस पर  भाजपा द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है  उन्होंने कहां की भाजपा महिलाओं के लिए दोगली नीति अपना रही है उन्होंने भाजपा सरकार को महिला सुरक्षा विरोधी बताया  प्रदर्शन के दौरान महिला  कॉन्ग्रेस  की श्रीमतो संतोष,मदीना,कमला,गीता,मीना,शांति,मधु,श्रीमती छमिया,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रही।

बाडमेर,आदर्श स्टेडियम मंे रनिंग ट्रेक की होगी मरम्मत,बेडमिंटन कोर्ट बनेगा


 बाडमेर,आदर्श स्टेडियम मंे रनिंग ट्रेक की होगी मरम्मत,बेडमिंटन कोर्ट बनेगा
-जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आदर्श स्टेडियम एवं शिल्पग्राम का निरीक्षण किया।


बाडमेर, 31 जुलाई। आदर्श स्टेडियम मंे शुरूआती दौर मंे रनिंग ट्रेक की मरम्मत करने के साथ बेडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा। इसके अलावा फाउंटेन शुरू करने के साथ पार्क का विकास किया जाएगा। इसको लेकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने यूआईटी एवं नगर परिषद के अधिकारियांे के साथ बुधवार को आदर्श स्टेडियम का दौरा कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा ने गुरूवार को आदर्श स्टेडियम का दौरा कर व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। उन्हांेने स्टेडियम मंे रनिंग ट्रेक एवं पार्क, फाउंटेन तथा वाकिंग ट्रेक का अवलोकन किया। इस दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने शुरूआती दौर मंे रनिंग ट्रेक की मरम्मत करवाने के साथ बेडमिटन कोर्ट बनाने के निर्देश दिए। उन्हांेने यूआईटी एवं नगर परिषद के अधिकारियांे को आदर्श स्टेडियम मंे आने वाले आमजन की सुविधाआंे एवं पार्क के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने तथा अब तक की प्रस्तावित कार्य योजना से अवगत कराने के लिए कहा। उन्हांेने आदर्श स्टेडियम में स्थित पार्क मंे क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने, लाइटंे लगवाने तथा सुबह एवं शाम के समय भजन प्रसारण की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्हांेने शिल्पग्राम का निरीक्षण कर इसके विकास के लिए विभागीय अधिकारियांे से विचार-विमर्श किया। इस दौरान अधिशाषी अभियंता दिलीप माथुर एवं प्रमोद माथुर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर मंे
 242 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन
बाडमेर, 31 जुलाई। जिला प्रशासन एवं कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के तत्वाधान में बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र परिसर में एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि इस शिविर में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, जिला उद्योग केन्द्र, नगर निगम एनयूएलएम, आरसेटी के अलावा एजु.जोब एकेडमी प्रा.लि. कोलकता, एसआईएस रिजनल ट्रेनिंग सेन्टर उदयपुर, अल्प संख्यक मामलात विभाग, कैयर्न एन्टरप्राइजेज सेन्टर सहित 12 संस्थानों, विभागों ने भाग लिया। शिविर में लगभग 800 आशार्थियों ने भाग लिया। इसमंे से 242 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया। इसके अलावा एसआईएस द्वारा 10 आशार्थियों का शिविर स्थल पर चयन किया गया। शिविर में जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने आशार्थियों को मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना से संबंधित जानकारी कराई। वहीं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा उद्योग प्रसार अधिकारी चण्डीदान चारण ने उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।

मंगलवार, 30 जुलाई 2019

बाडमेर सुसाइड रेलवे पॉइंट चिन्हित , लगेंगे संकेत बोर्ड, ग्रुप फ़ॉर पीपल लगाएगा*

बाडमेर सुसाइड रेलवे पॉइंट चिन्हित , लगेंगे संकेत बोर्ड, ग्रुप फ़ॉर पीपल लगाएगा*

*बाडमेर जिला प्रशासन द्वारा जिले में आत्महत्याओ के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आरंभ किया जीवन अनमोल है में सहयोग करते हुए ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर बाडमेर शहर के सुसाइड पॉइंट्स पर संकेत साईंन  बोर्ड लगाएगा।।।   ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर जेसलमेर संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि  बाड़मेर जिले में आत्महत्या के बढ़ते मामलो  में कमी लाने और  जिंदगी के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रुप फॉर पीपल ने जिला प्रशासन का सहयोग करने का निर्णय लिया ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बाडमेर शहर में रेल लाइन सीमा जन कल्याण छात्रावास ,जसदेर तालाब रेलवे पटरियों के समीप ,पुराना जाटावास फाटक से आगे ,चोहटन की चिपल नाड़ी के पास ,बालोतरा रेलवे फाटक सहित ऐसे पॉइंट \चिन्हित किये हे जंहा सर्वाधिक आत्महत्याए होती हे  वहां यह संकेत बोर्ड लगाए जाएंगे।।ग्रुप फ़ॉर पीपल की प्रेरणा से समाज सेवी धन सिंह मौसेरी के सहयोग से यह कार्य किया जाएगा।इस संबंध में जिला कलेक्टर श्री हिमांशु गुप्ता और सीईओ मोहनदान  रतनु से ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य के डी चारण ने आज मुलाकात कर चर्चा की।।

सोमवार, 29 जुलाई 2019

जैसलमेर*पोकरण फायरिंग रेंज से सेना के पीने की पाइप लाइन चुराने की कोशिश

जैसलमेर*पोकरण फायरिंग रेंज से सेना के पीने की पाइप लाइन चुराने की कोशिश को सजग आर्मी इंटलीजेंस की लाइजन यूनिट ने किया नाकाम, 6 चोर मोके से हुए फरार*

*
जैसलमेर में सेना की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज क्षेत्र में रविवार देर रात जवानों के लिए पेयजल की जा रही पाइप लाइन को बीच में तोड़ कर चुराकर ले जाने की कोशिश कर रहे 7 चोरो के एक गैंग को आर्मी इंटलीजेंस यूनिट के सजग जवानों ने रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश के दौरान 6 चोर भागने में हुए सफल

एक चोर आया हाथ ,,पकड़े गए चोर ने अपना नाम उमर फारुख 25 साल निवासी लाठी बताया
आर्मी इंटलीजेंस ने उसे किया लाठी पुलिस के हवाले, तथा फरार हुए बाकी चोरो की तलाश हुई शुरू
फरार चोर लाठी क्षेत्र के है

*बालोतरा* *नाड़ी में डूबने से दो की मौत*

*बालोतरा*
*नाड़ी में डूबने से दो की मौत*

दो छात्र हुए अचेत, तीन छात्र उतरे थे नाड़ी में नहाने के लिए,
प्रत्यक्षदर्शी युवक बचाने पहुंचा, दो को बचाया, तीसरे को निकालने के चक्कर मे श्रवणराम खुद डूबा,
डूबने से श्रवण राम की हुई मौत

झालावाड़ मजदूर के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती - मीनाक्षी चन्द्रावत

झालावाड़ मजदूर के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती
- मीनाक्षी चन्द्रावत


झालावाड़ 29 जुलाई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत ‘‘मजदूर और विकास‘‘ विषय पर आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ मजदूरों के कर-कमलों से सोमवार को मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की जिला संयोजक मीनाक्षी चन्द्रावत, सह संयोजक आमिर खान एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।

संगोष्ठी की शुरूआत में सौरभ सोनी ने ‘‘साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’’ गीत सुनाया वहीं साहित्यकार सुरेश निगम, श्रीकृष्ण हाड़ा, शिवचरण शिवा, राकेश नैय्यर, चेतन्य शर्मा चेतन एवं रघुराज सिंह हाड़ा, राजेश गुप्ता करावन, फरीद चौधरी इत्यादि ने देश के विकास में मजदूर के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके पश्चात् तीन दिवसीय जयंती समापन समारोह के प्रारंभ में नन्हीं बालिका मीठी शर्मा द्वारा देशभक्ति गीत ‘‘छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी’’ गीत प्रस्तुत किया गया।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं जिला संयोजक मीनाक्षी चन्द्रावत ने कहा कि महात्मा गांधी किसी व्यक्ति का नाम नहीं, बल्कि एक विचार है। जिसे प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मजदूर विकास की बहुत बड़ी कड़ी है इसके बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा ‘‘मोहन से महात्मा’’ प्रदर्शनी में महात्मा गांधी का पूरा जीवनवृत्त दर्शाया गया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रमोद शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से गांधीजी के विचारों को गांव, ढाणी तक पहुंचाने के प्रयास सरकार द्वारा नियमित रूप से किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जन-जागरूकता के लिए गांधी दर्शन सबसे बड़ा हथियार है।
कार्यक्रम के सह संयोजक आमिर खान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच, समझ से पूरा राजस्थान अभिभूत है। उनके मार्गदर्शन में गांधी दर्शन समिति द्वारा विगत दस वर्षों से महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सत्य-अहिंसा व धर्म निरपेक्षता आज देश का मूल मंत्र है। इस दौरान सुरेश गुर्जर ने भी मजदूर और विकास से संबंधित महात्मा गांधी के विचारों को व्यक्त किया।
समापन समारोह में ब्लॉक एवं जिला स्तर पर आयोजित निबंध, चित्रकला, भाषण एवं गांधी बनो प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान सहयोग प्रदान करने वाले निर्णायक गणों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह पूनिया, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मोहनलाल प्रतिहार, नगर परिषद् के सभापति मनीष शुक्ला, उप सभापति मोहम्मद शफीक खान, नगर पालिका झालरापाटन के अध्यक्ष अनिल पोरवाल, उपाध्यक्ष लाला राठौर, ओम पाठक, सैय्यद इमरान अली, हेमन्त बैरवा, विष्णु दांगी, जयन्त मेहता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का संचालन नरेन्द्र दुबे, पूनम रौतेला तथा गोपाल कृष्ण दुबे ने किया। कार्यक्रम के दौरान राउमावि वृन्दावन की प्रधानाध्यापिका योगिता मिश्रा एवं शिक्षिका प्रितिमा पूलक का सहयोग रहा।
गागरोन दुर्ग एवं राजकीय संग्रहालय में जाना झालावाड़ का ऐतिहासिक स्वरूप
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में झालावाड़ जिले के नागरिकों को 27 से 29 जुलाई के मध्य ‘‘मजदूर और विकास’’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत निदेशालय पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग राजस्थान, जयपुर द्वारा विभाग के संरक्षित स्मारक गागरोन दुर्ग व राजकीय संग्रहालय झालावाड़ में पर्यटकों एवं आमजन के लिए निःशुल्क प्रवेश किया गया।
राजकीय संग्रहालय झालावाड़ के संग्रहाध्यक्ष महेन्द्र कुमार निर्मल ने बताया कि उक्त दिवसों के दौरान जल दुर्ग गागरोन में 978 तथा राजकीय संग्रहालय में 835 पर्यटकों ने झालावाड़ के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्वरूप को जाना।
---00---

बाड़मेर,धैर्य एवं पोजिटिव सोच जरूरी,बाड़मेर के किसानों से प्रेरणा : गुप्ता

जीवन अनमोल है, धैर्य के साथ सकारात्मक सोच रखें
-जीवन अनमोल है,जागरूकता अभियान के जरिए आत्महत्या रोकने की पहल।

बाड़मेर, 29 जुलाई। जीवन अनमोल है। इस पर सिर्फ आपका ही नहीं, बल्कि समाज के साथ देश का भी अधिकार है। क्षणिक आवेश मंे आकर आत्महत्या करना किसी समस्या का समाधान नहीं है। धैर्य के साथ सकारात्मक सोच बनाए रखंे। आमजन एवं विशेषकर युवा पीढ़ी तक यह सकारात्मक संदेश पहुंचाने के लिए बाड़मेर जिले की 489 ग्राम पंचायतांे मंे सोमवार को जागरूकता अभियान जीवन अनमोल है, की शुरूआत हुई।
आत्महत्या की घटनाआंे की रोकथाम के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की अनूठी पहल के तहत जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी पूर्व मंे निर्धारित विद्यालयांे मंे पहुंचे। उन्हांेने विद्यार्थियांे, अभिभावकांे एवं गणमान्य नागरिकांे से रूबरू होकर किसी तरह की समस्या होने पर उसको साझा करने तथा पोजिटिव सोच रखते हुए समाज एवं देश के विकास मंे भागीदारी निभाने आहवान किया। बाड़मेर जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयांे मंे विशेष शिक्षक अभिभावक बैठकांे के दौरान बड़ी तादाद मंे उपस्थित अभिभावकांे, गणमान्य नागरिकांे एवं विद्यार्थियांे ने आत्महत्या की रोकथाम के लिए इस अभियान मंे सहयोग करने का भरोसा दिलाया। जिला स्तर से पहुंचे नोडल अधिकारियांे ने बैठक के दौरान बताई गई जानकारी को अधिकाधिक लोगांे तक पहुंचाने का अनुरोध किया। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मारूड़ी मंे आयोजित विशेष शिक्षक अभिभावक बैठक मंे शिरकत कर आमजन को जीवन के विविध सकारात्मक पहलूआंे से रूबरू कराया।

बाड़मेर,धैर्य एवं पोजिटिव सोच जरूरी,बाड़मेर के किसानों से प्रेरणा : गुप्ता

बाड़मेर, 29 जुलाई। मौजूदा समय मंे विशेषकर नौजवान पीढ़ी में धैर्य नहीं है। आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। उनको बाड़मेर के किसानांे से प्रेरणा लेनी चाहिए। जो लगातार तीन साल तक अकाल के बावजूद अगले साल अच्छी बारिश होने की उम्मीद रखते है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मारूड़ी मंे जीवन अनमोल है, जागरूकता अभियान के तहत आयोजित विशेष शिक्षक अभिभावक बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जीवन मंे आने वाली किसी भी समस्या से घबराने की जरूरत नहीं है। उसके समाधान का प्रयास करने के साथ सकारात्मक सोच रखें, निसंदेह इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। इस दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने अपने जीवन से जुड़े विभिन्न पहलूआंे की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हांेने आईएएस की तैयारी करने के लिए अपनी पहली इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ी। इस दौरान नौकरी छोड़ने के साथ नियुक्ति की शर्ताें के अनुरूप बांड की राशि भी जमा करानी पड़ी। लेकिन उनको विश्वास था कि उनका आईएएस मंे चयन होगा, जिसका परिणाम सामने है। उन्हांेने कहा कि कोई समस्या है तो उसको साझा करें। समस्या का कोई न कोई अवश्य समाधान निकलेगा। अगर सुख को साझा करेंगे तो वह बढ़ेगा, उसी तरह दुःख को साझा करने पर वह कम होगा। जिला कलक्टर गुप्ता ने उपस्थित जन समुदाय एवं विद्यार्थियांे से कहा कि अगर किसी व्यक्ति मंे असामान्य लक्षण दिखाई दे तो उसकी समस्या को साझा करें। उन्हांेने कार्यक्रम के दौरान बताई गई जानकारी को अधिकाधिक लोगांे तक पहुंचाने की अपील की। व्याख्याता कमला चौधरी, ग्रामीण माधुसिंह के साथ विभिन्न विद्यालयांे के शिक्षकांे एवं विद्यार्थियांे ने अपनी प्रस्तुतियांे के जरिए आत्महत्या रोकने के बारे मंे सुझाव दिए। प्रधानाध्यापक पुरूषोतमदास बोहरा ने आभार जताया। कार्यक्रम के उपरांत जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने पौधारोपण किया। उन्हांेने ग्रामीणांे से अधिकाधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान किया। इस दौरान सरपंच पूनम कंवर, पदमसिंह, गोपसिंह, कानसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मानव जीवन ईश्वर का उपहार, अभियान बने जन क्रांति : मीणा

बाड़मेर,29 जुलाई। मानव जीवन ईश्वर का उपहार है। इस पर समाज एवं देश का भी अधिकार है। आत्महत्या की रोकथाम के जागरूकता अभियान को जन क्रांति बनाने की जरूरत है। इसके लिए हम सबको अपना दायित्व समझते हुए कार्य करना होगा। पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने सोमवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मारूड़ी मंे जीवन अनमोल है जागरूकता अभियान संबंधित कार्यक्रम के दौरान कही।
पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने कहा कि हम किसी आदमी की जान बचा पाते है, तो समाज के लिए इससे बड़ा कुछ भी योगदान नहीं हो सकता। उन्हांेने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि यह अभियान मात्र औपचारिकता नहीं होकर वास्तविक रूप से धरातल पर क्रियान्वित हो। उन्हांेने गणमान्य नागरिकांे एवं मीडिया से इस अभियान मंे अपेक्षित सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी सोशियल मीडिया एवं आधुनिक विचारांे के चलते नैतिक शिक्षा से दूर होती जा रही है। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे जरूरत है कि आधुनिकता की हौड़ नहीं की जाएं। विचारांे मंे नकारात्मक पक्ष को हावी नहीं होने दें। उन्हांेने नैतिकता की ओर सोचने की जरूरत जताते हुए कहा कि विवाह के उपरांत आने वाली नई बहु को अच्छा माहौल देने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने विद्यार्थियांे से घर जाने के बाद इस कार्यक्रम के बारे मंे अभिभावकांे एवं अन्य लोगांे तक जानकारी पहुंचाने का अनुरोध किया।

गोचर भूमि पर बसे परिवारों की सूचना एकत्र की जाएगी : चौधरी

बाड़मेर, 29 जुलाई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में गोचर भूमि पर बसे गरीब परिवारों की सूचना एकत्र की जा रही हैं। उनको न्यायालय के आदेश की भावना का ध्यान रखते हुए आवासीय पट्टे दिए जाने के विषय में राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक गिरधारीलाल के मूूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ की तहसील श्रीडूंगरगढ़ के 39 ग्रामों में 180.9079 है0 गोचर भूमि में 2054 परिवार बसे हुए हैं तथा तहसील नोखा के 5 ग्रामों में 28.89 है0 गोचर भूमि पर 271 परिवार बसे हुए हैं। उन्होंने इन परिवारों की तहसीलवार, ग्रामवार सूची सदन के पटल पर रखी। उन्होंने कहा कि चारागाह पर अतिक्रमण को हटाने के लिए विभिन्न न्यायालयों की ओर से निर्देश दिए गए हैं, किन्तु फिर भी 20 मई 2019 एवं 10 जुलाई 2019 के पत्र के जरिए समस्त जिला कलक्टरों से चारागाह पर आवासीय प्रयोजनार्थ अतिक्रमण के संबंध में सूचना मंगवाई गई है। ताकि समस्या के कोई समाधान के लिए गुणावगुण के आधार पर उचित निर्णय लिया जा सके। 

बाड़मेर, जीवन अनमोल है अभियान, 489 ग्राम पंचायतांे मंे पहुंचे अधिकारी,जीवन का दूसरा नाम संघर्ष,

बाड़मेर, जीवन अनमोल है अभियान, 489 ग्राम पंचायतांे मंे पहुंचे अधिकारी,जीवन का दूसरा नाम संघर्ष,


बाड़मेर, 29 जुलाई। आत्महत्या की रोकथाम के लिए सोमवार को शुरू हुए जीवन अनमोल है जागरूकता अभियान के तहत 489 ग्राम पंचायतांे के विद्यालयांे मंे प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। उन्हांेने उपस्थित जन समुदाय से जागरूकता अभियान मंे सहभागिता का अनुरोध किया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने जूनापतरासर, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने महाबार, बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूली, बाड़मेर तहसीलदार जगदीशपालसिंह ने राउमावि सरणू पनजी मंे आयोजित विशेष शिक्षक अभिभावक बैठकांे में शिरकत की। उन्हांेने जीवन को संघर्ष का पर्याय बताते हुए कहा कि किसी भी समस्या से भागने के बजाय उसका मुकाबला किया जाए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूली में आयोजित विशेष पीटीए बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने कहा कि जीवन ईश्वर की देन है एवं इसे यूं ही व्यर्थ नहीं खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कुछ उदाहरण बताते हुए कहा कि जीवन खत्म होने की चीज नहीं है। यह संघर्ष का दूसरा नाम है संघर्ष ही जीवन है अतः व्यक्ति को संघर्षशील होना चाहिए तथा अपने लक्ष्य के प्रति अटल रहना चाहिए। उन्हांेने कहा कि इसमें अगर कहीं असफलता भी मिल जाए तो भी निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि उनकी दिनचर्या व्यवस्थित एवं संस्कारों से युक्त होनी चाहिए। प्रातः काल से लेकर सोने तक माता-पिता गुरुजनों एवं भगवान को निरंतर याद करते हुए अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ते रहना चाहिए। प्रधानाचार्य राजन शर्मा ने कहा कि जीवन अनमोल है और इसकी महता को मनुष्य जीवन में आए है तो साबित करना चाहिए। उन्हांेने बच्चों को कई उदाहरणों के माध्यम से सकारात्मक बातें बताई। इस दौरान ग्रामीणों से सलाह मशविरा कर इस विषय की गंभीरता पर चिंतन करने एवं ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कई प्रबुद्धजनों ने आधुनिक मोबाइल युग के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। सगतसिंह ने मर्यादित जीवन जीने तथा संस्कारों की परिवार में महता के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में व्याख्याता जोगाराम चौधरी एवं श्रीमती मनीषा यादव एवं मॉडल स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक बगताराम जाखड़ ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए छात्रों को सकारात्मक एवं स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा दी। इस दौरान स्थानीय विद्यालय के अलावा स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल चुली के छात्र भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवराजसिंह जान सिंह की बेरी ने किया। इसी तरह बालोतरा, सिवाना, पाटोदी, सिणधरी पंचायत समिति समेत जिले के विभिन्न स्थानांे पर आयोजित कार्यक्रमांे मंे विभागीय अधिकारियांे ने शिरकत करते हुए विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणांे को सकारात्मक जीवन के विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी दी।

जैसलमेर अनूठी पहल बच्चो के जन्मदिन पर चरण पादुकाएं और पोशाक वितरित

जैसलमेर अनूठी पहल बच्चो के जन्मदिन पर चरण पादुकाएं और पोशाक वितरित 




जैसलमेर बच्चो के जन्मदिन मनाने की संस्कृति में भी अब बदलाव आने लगा हैं ,विभिन समाजो में अब जन्मदिन की फिजूल खर्ची को रोक जरुरतमंदो की मदद करने हैं लोग यह सकारात्मक सोच आजकल नई पीढ़ी के लोगो में देखि जा रही है,ऐसी ही अनूठी पहल पुलिस विभाग में कार्यरत अतिरिक्त सहायक निरीक्षक अर्जुन सिंह चौहान ने अपने पोते प्रज्ज्वल सिंह के जन्मदिन पर फिजूल खर्ची करने की बजाय राजकीय प्राथमिक विद्यालय जियाई में सभी छात्र छात्राओं को चरण पादुकाएं और पोशाके वितरित कर मनाया,इसी तरह पर्यटन व्यवसाई नितेश पाऊ के पिता स्व ’kSysUnzflag पाऊ और समाज सेवी अतुल जैन ने भी छात्र छात्राओं को चरण पादुकाएं और स्कूल बेग वितरित किये ,विद्यालय के अध्यापक अभिषेक चौहान ने बताया की भामाशाहो द्वारा बच्चो के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गयी ,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भगवानाराम ने सभी भामाशाहो को धन्यवाद ज्ञापित किया ,अर्जुन सिंह प्रति वर्ष अपने पोते के जन्मदिन पर सपत्नीक स्कूल में बच्चो के किये ड्रेस ,कॉपी किताबे या अन्य सामग्री भेंट करते हैं ,