सोमवार, 29 जुलाई 2019

बाड़मेर, जीवन अनमोल है अभियान, 489 ग्राम पंचायतांे मंे पहुंचे अधिकारी,जीवन का दूसरा नाम संघर्ष,

बाड़मेर, जीवन अनमोल है अभियान, 489 ग्राम पंचायतांे मंे पहुंचे अधिकारी,जीवन का दूसरा नाम संघर्ष,


बाड़मेर, 29 जुलाई। आत्महत्या की रोकथाम के लिए सोमवार को शुरू हुए जीवन अनमोल है जागरूकता अभियान के तहत 489 ग्राम पंचायतांे के विद्यालयांे मंे प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। उन्हांेने उपस्थित जन समुदाय से जागरूकता अभियान मंे सहभागिता का अनुरोध किया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने जूनापतरासर, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने महाबार, बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूली, बाड़मेर तहसीलदार जगदीशपालसिंह ने राउमावि सरणू पनजी मंे आयोजित विशेष शिक्षक अभिभावक बैठकांे में शिरकत की। उन्हांेने जीवन को संघर्ष का पर्याय बताते हुए कहा कि किसी भी समस्या से भागने के बजाय उसका मुकाबला किया जाए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूली में आयोजित विशेष पीटीए बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने कहा कि जीवन ईश्वर की देन है एवं इसे यूं ही व्यर्थ नहीं खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कुछ उदाहरण बताते हुए कहा कि जीवन खत्म होने की चीज नहीं है। यह संघर्ष का दूसरा नाम है संघर्ष ही जीवन है अतः व्यक्ति को संघर्षशील होना चाहिए तथा अपने लक्ष्य के प्रति अटल रहना चाहिए। उन्हांेने कहा कि इसमें अगर कहीं असफलता भी मिल जाए तो भी निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि उनकी दिनचर्या व्यवस्थित एवं संस्कारों से युक्त होनी चाहिए। प्रातः काल से लेकर सोने तक माता-पिता गुरुजनों एवं भगवान को निरंतर याद करते हुए अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ते रहना चाहिए। प्रधानाचार्य राजन शर्मा ने कहा कि जीवन अनमोल है और इसकी महता को मनुष्य जीवन में आए है तो साबित करना चाहिए। उन्हांेने बच्चों को कई उदाहरणों के माध्यम से सकारात्मक बातें बताई। इस दौरान ग्रामीणों से सलाह मशविरा कर इस विषय की गंभीरता पर चिंतन करने एवं ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कई प्रबुद्धजनों ने आधुनिक मोबाइल युग के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। सगतसिंह ने मर्यादित जीवन जीने तथा संस्कारों की परिवार में महता के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में व्याख्याता जोगाराम चौधरी एवं श्रीमती मनीषा यादव एवं मॉडल स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक बगताराम जाखड़ ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए छात्रों को सकारात्मक एवं स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा दी। इस दौरान स्थानीय विद्यालय के अलावा स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल चुली के छात्र भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवराजसिंह जान सिंह की बेरी ने किया। इसी तरह बालोतरा, सिवाना, पाटोदी, सिणधरी पंचायत समिति समेत जिले के विभिन्न स्थानांे पर आयोजित कार्यक्रमांे मंे विभागीय अधिकारियांे ने शिरकत करते हुए विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणांे को सकारात्मक जीवन के विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें